Thu. May 16th, 2024

उत्तराखंड के बाद अब मध्यप्रदेश में यूसीसी लागू होने वाली है, मंत्री कृष्णा गौर ने दिया बड़ा बयान

कृष्णा गौर का एक बयान सा,ने आया है जिस्म उन्होंने कहा है की प्रदेश में यूसीसी लागू होने पर प्रदेश सरकार चर्चा कर रही है। इस मामले में राज्य केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए हम बंधे हुए हैं।

UCC लागू होने की चर्चाएं हुई शुरू

उत्तराखण्ड राज्य के बाद अब मध्य प्रदेश में भी समान नागरिक संहिता यानी UCC लागू होने की चर्चाएं शुरु हो गई हैं। इस संबंध में मोहन सरकार की पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर का बडा बयान सामने आया है। राज्य शासन इस विषय में लगातार काम कर रहा है। कृष्णा गौर ने बयान देते हुए कहा की अल्पसंख्यको को भी यह बात समझ आ गई है की 75 वर्ष तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस ने उनका शोषण किया है और वोट बैंक की राजनीति के कारण उन्हें विकास की मुख्यधारा से दूर रखा है।

बालिका छात्रावास का भ्रमण

ग्वालियर दौरे के दौरान शुक्रवार को कृष्णा गौर बालक – बालिका छात्रावास भी पहुंची। जहां भ्रमण करने के दौरान कहा की प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है।

छात्रावास का तत्काल निरीक्षण

गौर ने शासकीय संभागीय पिछड़ा वर्ग महाविद्यालयीन बालक छात्रावास हुरावली एवं शासकीय संभागीय पिछड़ा वर्ग महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास शारदा विहार का तत्काल निरीक्षण किया। छात्रावास में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से विस्तार से चर्चा भी की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि छात्रावास में छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलें।

सिंधिया के गढ़ से राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रारंभ, अध्यक्ष के दायित्व के बाद जीतू पटवारी की पहली बार अग्नि परीक्षा

राहुल गांधी यात्रा के दौरान मुरैना से उज्जैन तक अलग-अलग समूहों में संवाद करेंगे। इनमें अग्निवीर योजना के उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों, किसानों, पटवारी परीक्षार्थियों, एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं, महिलाओं आदि से संवाद करेंगे…

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद पहली बार जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की अग्नि परीक्षा होने जा रही है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एमपी आ रही है। मार्च महीने के पहले सप्ताह में यह यात्रा एमपी में आएगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसके लिए पीसीसी चीफ पटवारी अलर्ट हैं और प्रदेश भर का दौरा कर चुके हैं। इसी क्रम में पटवारी मंगलवार से फिर प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे। राहुल अपनी इस यात्रा के जरिए सात लोकसभा सीटों को कवर करेंगे। इनमें मुरैना, ग्वालियर, रतलाम, देवास, गुना, राजगढ़ और उज्जैन सीट शामिल है। कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा के पूरे रूट पर हर स्थान के लिए एक नेता को जिम्मेदारी दी है। स्वागत, रोड शो, नुक्कड़ सभा, दोपहर भोजन, रात्रि विश्राम, संवाद और जनसभा के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोपहर 12 बजे बदनावर में ही राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे

कमलनाथ करेंगे राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत

सूत्रों के मुताबिक 2 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कमलनाथ ग्वालियर में स्वागत करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो मार्च से लगातार राहुल गांधी के साथ रहेंगे। कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल 2 मार्च को मुरैना से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। यह यात्रा भारत के सभी वर्गों को न्याय देने की यात्रा है। यह जन जागरण और नया भारत रचने के सपने की यात्रा है।

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आईएमए (इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन) का दो दिवसीय इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव

आईएमए (इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन) ने शुक्रवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव की शुरुआत की। इसमें देश के प्रमुख कॉर्पोरेट दिग्गजों ने India Power की जरूरी जानकारियां दी। और कई नई और अनोखी बाते बताई।

अपनी असली पहचान को समझें

उद्घाटन भाषण में आईआईएम इंदौर के निर्देशक डॉ. हिमांशु राय ने भारत के आशाजनक भविष्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने अत्तियाधिक कुशल कार्यबल के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने की भविष्यवाणी की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत कुशल कार्यबल में वैश्विक नेता बनेगा और मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन जल्द पूरा कर लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि खुद की खोज करें। अपनी असली पहचान को समझें। अपनी पहचान को अपने पदनाम से जोड़ना खतरनाक है। कभी पद के मोह में ना रहें।

अंतरिक्ष एक किशोर के प्रेम की तरह

कर्मवीर चक्र पुरस्कार विजेता और विश्व के सबसे युवा रॉकेट वैज्ञानिक डॉ. जतिन वाहने ने कहा कि रॉकेट साइंस के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण नियम सावधानी बरतना है। यह पहचानना कि गलतियां करना, सीखने की प्रक्रिया का एक स्वाभाविक हिस्सा है। आप 99 बार फेल होंगे लेकिन आप करते रहेंगे। उन्होंने कहा अंतरिक्ष एक किशोर के प्रेम की तरह है। कोई नहीं जानता कि क्या हो रहा है या आगे क्या होगा पर वह कार्य किया जा रहा है।

हमेशा सीखते रहना चाहिए

ग्लोबल सीएक्सओ और प्रतिष्ठित बोर्ड निदेशक एम बालासुब्रमण्यम ने तेजी से विकसित हो रही दुनिया में रोजगार और निरंतर सीखने के महत्व पर जोर दिया। भारत की अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने में छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अगले 3 वर्ष भारतीय परिदृश्य के परिवर्तन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। एआई और तकनीक की शुरूआत के संबंध में व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सीखते रहना जरुरी है।

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिया राजनीति से इस्तीफ़ा, पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करते हुए, नाड्डा से की ये अपील

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जानता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से इसीफ़ा दे दिया है, फ़िलहाल गंभीर पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद है। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है, गंभीर अब क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते है। 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराकर जीत था लोक सभा चुनाव।

सोशल मीडिया पर की पोस्ट

गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जिस्म उन्होंने लिखा- मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और ग्रहमंत्री शाह को टैग कृति हुए लिखा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं, मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए, धन्यवाद। जय हिन्द।

2016 में खेला था आख़िरी टेस्ट मैच

गौतम गंभीर ने भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच 2016 में राजकोट के स्टेडियम में खेला था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 41.95 के एवरेज से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं।

मध्यप्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के डिंडौरी से दिल देहला देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा होने के कारण 14 लोगो की मौत हो गई है और 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी अंतर्गत बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ है। मारे गए लोगो में 6 पुरुष और 8 महिलाएं बताई जा रही हैं।

हादसे के शिकार लोग एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। हादसे में घायलों का शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।

मौके पर पहुँची पुलिस

सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है की सभी ग्रामीण देवरी गांव के ही ।

MP को फिर “तेंदुआ स्टेट” का दर्जा, 2024 में देश में सबसे ज्यादा 3097 तेदुंआ

Delhi: केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change, Bhupender Yadav) ने गुरुवार 29 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली में भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट (Report on Status of Leopards in India) जारी की है। रिपोर्ट से पता चला है कि देश में तेंदुओं की सर्वाधिक संख्या 3907 मध्यप्रदेश में है। इसके बाद महाराष्ट्र में 1985, कर्नाटक में 1,879 और तमिलनाडु में 1,070 हैं। इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने वन विभाग और वन्यजीवों के प्रबंधन में लगे कर्मियों को बधाई दी।

मध्य प्रदेश ने बरकरार रखा तेंदुआ स्टेट का दर्जा

MP में तेंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी हुई है, जो 2018 में 3421 थी अब 2024 में 3907 हो गई है, मध्यप्रदेश में के दो टाइगर रिजर्व सतपुड़ा और पन्ना में बढ़ोतरी से शीर्ष 3 टाइगर रिजर्व में स्थान प्राप्त हुआ है। मप्र के वनमंत्री नागर ने वन्यजीवों के प्रबंधन और तेंदुआ स्टेट का दर्जा बरकरार रखने में अहम योगदान देने के लिए वनविभाग के सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।

चार साल के अंतराल में होती गणना

शिवालिक पहाडियों और गंगा के मैदानों में इनकी संख्या में 3.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। 2018 में इस क्षेत्र में 1253 तेंदुए पाए गए थे, जबकि 2022 में यहां 1109 तेंदुए ही पाए गए है। इसके साथ ही यह तेंदुओं की गणना की पांचवीं रिपोर्ट होगी। मंत्रालय की ओर से तेंदुओं की यह गणना प्रत्येक चार साल बाद कराई जाती है।

कहाँ कितने बड़े तेंदुए

राज्य 2018 2022

मप्र 3421 3907

महाराष्ट्र 1690 1985

कर्नाटक 1783 1879

उज्जैन में वैदिक घड़ी का पीएम मोदी ने वर्चुअल जुड़कर किया उद्घाटन, कहा – हमारी सरकार विकास और विरासत साथ लेकर चलती है

भोपाल(Bhopal): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को एमपी को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को 17,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी से साइबर तहसील के अलावा उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी लोकार्पण किया।

सरकार विरासत और विकास को साथ लेकर चलती हैं

कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए काल गणना की केंद्र थी। लेकिन इसके महत्त्व को भुला दिया गया था, इसीलिए हमारी सरकार ने वैदिक घड़ी को पुनः स्थापित किया है जो अब विकसित भारत के काल च्रक की साक्षी बनेंगी।

डिंडोरी हादसे को लेकर जताया दुःख

डिंडोरी में सड़क हादसे को लेकर मोदी ने पीड़ा व्यक्त की और पीड़ितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।सुशाशन को मोदी जी का पूरे विश्व में धमक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा जब सुशासन की बात होती है तो रामराज्य की बात आती है, 2000 साल पहले विक्रमादित्य के सुशासन की बात आती है। लेकिन आज इस बात का हर्ष है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सुशासन की धमक पूरी दुनिया देख रही है।

5 साल में कई दीदी बनेगी लखपति

कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों दीदियाँ लखपति बनकर सिर ऊँचा कर घूमेंगी, गांव की बहनें नमो ड्रोन दीदियां बनकर खेती में नई क्रांति का आधार बनेगी और बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

उज्जैन में लगेगा उद्योगपतियों का मेला, प्रदेश में सिंगापुर के उद्योगपति और कंपनियां करेंगे निवेश

लोकसभा चुनाव के सिंगापुर की कंपनी पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निंवेश के लिए मध्य प्रदेश आने की इच्छुक है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उन्होंने भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का भ्रमण किया है और स्किल के तकनीकी कोर्स में सिंगापुर भी एक सांझेदार है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग के प्रतिनिधिमंडल के साथ सौजन्य भेंट की।

प्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं : मुख्यमंत्री

सिंगापुर की कंपनी सैमकाम ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करती है। लोकसभा चुनाव के बाद यह कंपनी पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए मध्य प्रदेश आने की इच्छुक है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उन्होंने भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का भ्रमण किया है और स्किल के तकनीकी कोर्स में सिंगापुर भी एक साझेदार है। उच्चायुक्त वांग ने मुख्यमंत्री को सिंगापुर आने के लिए आमंत्रित भी किया। प्रतिनिधिमंडल में सिंगापुर के कान्सुलेट जनरल चियोंग मिंग फूंग, फर्स्ट सेक्रेटरी (पालिटिकल) सीन लिम, फर्स्ट सेक्रेटरी (इकोनामिक) विवेक रागुरामन, वाइस कोंसुल (पालिटिकल) जाकाउस लिम और पालिटिकल एक्सोनामिकल विशेषज्ञ एरिका मारिया साथ थी।

उच्चायुक्त वांग ने बताया कि वह पहली बार मध्य प्रदेश आए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का शाल और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। निवेश के लिए इच्छुक सभी संस्थाओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मध्यप्रदेश को मिला पीएम मोदी से मिला बड़ा तोहफा, प्रदेश को दी 17,500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी को बड़ी सौगात दी है। उन्होने वर्चुअली जुड़कर 17,500 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें पेयजल और सिचाईं की परियोजनाएं हैं। इनमें बिजली, सड़क, रेल, खेल परिसर सामुदायिक सभागार और अन्य उद्योगो में जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित भी किया।

भाजपा सरकार यानी गति भी और प्रगति भी

मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि खेती, उद्योग और टूरिज्म पर फोकस कर रही है। मां नर्मदा पर बन रही तीन जल परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है। इनसे सिंचाई और पेयजल की समस्याओ का निराकरण होगा। मध्य प्रदेश में केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों परिवारों का जीवन बदलने वाला है। किसानों के खेत तक पानी पहुंचता है तो इससे बड़ी सेवा क्या हो सकती है? भाजपा सरकार और कांग्रेस की सरकार के बीच का क्या अंतर होता है, इसका उदाहरण सिंचाई परियोजना भी है। 2014 से पहले के दस वर्षों में देश में लगभग 40 लाख हैक्टेयर भूमि को सूक्ष्म सिंचाई के दायरे में लाया गया था। बीते दस वर्ष के हमारे सेवाकाल में हमने दोगुना लगभग 90 लाख हैक्टेयर खेती को सूक्ष्म सिंचाई से जोड़ा गया है। यह दिखाता है कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता क्या है, यह दिखाता है कि भाजपा सरकार यानी गति भी और प्रगति भी।

जिसे कोई नहीं पूछता है, उन्हें मोदी पूछता है

मध्यप्रदेश के युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके सपने को पूरा करना ही मोदी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया का मजबूत स्तंभ बनेगा। मुरैना के सीतापुर में मेगा लेजर एंड फुटवेयर क्लस्टर, इंदौर में रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री के लिए पार्क, मंदसौर में इंडस्ट्रियल पार्क का विस्तार, धार में इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण इसी दिशा में उठाए जा रहे कदम है। कांग्रेस की सरकारों ने मैन्युफैक्चरिंग की हमारी पारंपरिक ताकत को भी बर्बाद कर दिया था। खिलौना बनाने की हमारी बड़ी परंपरा रही है। स्थिति यह थी कि कुछ साल पहले तक हमारे बाजार और घर विदेशी खिलौनों से भरे पड़े थे। हमने देश के खिलौने बनाने वाले पारंपरिक परिवारों को विश्वकर्मा परिवार के तौर पर मान्यता दी। विदेशों से खिलौनों का आयात कम हो गया है। जितने खिलौने हम आयात कर रहे थे, उससे दोगुना हम निर्यात कर रहे हैं। बुधनी के खिलौना बनाने वालों के लिए अनेक अवसर मिलने वाले हैं। इससे खिलौना निर्माण को बल मिलेगा। जिन्हें कोई नहीं पूछता है, उन्हें मोदी पूछता है।

मध्य प्रदेश अजब है और गजब भी है

पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसका लाभ मध्य प्रदेश को भी मिल रहा है। मध्य प्रदेश अजब है और गजब भी है। ओंकारेश्वर और ममलेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ओंकारेश्वर में विकसित किए जा रहे एकात्म धाम की वजह से यह संख्या और बढ़ेगी। 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ होने वाला है। इच्छापुर से इंदौर तक फोन लेन बनने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। रेल परियोजनाओं से भी मध्य प्रदेश की कनेक्टिविटी भी सशक्त होगी।

शादी के बाद पति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने देती थी पत्नी, पति ने कोर्ट से लिया तलाक का आदेश

भोपाल। मंगलवार को एक प्रकरण में कोर्ट ने आदेश जारी किया। दरअसल मामला भोपाल का है जहां शादी के बाद भी पति को दांपत्य सुख से वंचित रखने के मामले में अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय ने आदेश जारी किया है। मामले में पति की ओर से तलाक के लिए न्यायालय के सामने आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदक की अधिवक्ता ने बताया की 2018 में शादी के बाद से ही पत्नी उसे अपने से दूर रखती थी।दोनों के बीच इस विवाद का मामला परिवार परामर्श केंद्र में भी चला था।

दिव्यांग बोलकर मजाक उड़ाती थी पत्नी

इस मामले में डॉक्टर से भी चेकअप कराया, जिसमे डॉक्टर ने पति को शारीरिक संबंध बनाने के लिए स्वस्थ पाया। पत्नी शारीरिक संबंध नहीं बनाने देती थी और पति का दिव्यांक बोलकर मजाक उड़ाती थी। मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने को क्रूरता मानकर पति को तलाक के लिए पात्र मानते हुए तलाक का आदेश दिया।