Thu. Apr 25th, 2024

चमत्कारिक अष्ट मूर्ति बताकर पीतल मूर्ति को 50 लाख में बेचा, खरीददार की समझदरी से गिरफ्तार हुए ठग

सागर में जैन भगवान की मूर्ति के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, व्यापारी ने अष्ट धातु की चमत्कारी मूर्ति बताकर 50 लाख में सौदा किया था, लेकिन खरीददार ने जब चेक करवाई तो मूर्ति पीतल की निकली, जिसके खरीददार ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दो धोखेबाज आरोपी कंछेदी पिता जूतेलाल कुर्मी (58) निवासी ग्राम रसूलपुर (विदिशा) और सूरत पिता सुकई (43) निवासी देवलचौरी को गिरफ्तार किया।

मूर्ति 10 हजार एडवांस लिए बाकि रकम बाद में देनी थी

पुलिस ने बताया कि जाँच में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है, आरोपी ने बताया कि हमने 10 हज़ार एडवांस में लिए थे और बाकि के पैसे मूर्ति चेक होने के बाद कि बात हुई थी।

अलीगढ़ से मंगवाते थे मूर्ति

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग यह पीतल की मूर्ति उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से मंगवाते थे, पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर, आरोपियों के कब्जे से एक मूर्ति और बाइक जब्त की है।

यह भी पढें – मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी भाटिया ने नरेंद्र सिंह और सिंधिया की ली क्लास, चुनाव कार्यालय के उद्धघाटन में आये थे मुरैना

MP ATS की सूरत में बड़ी छापामार कार्रवाई, 360 बैरल जब्त तीन गिरफ्तार

MP ATS (आंतकवाद निरोधक दस्ते) ने गुजरात (Gujrat) सूरत (Surat) में बड़ी छापेमार कार्रवाई कर 360 बैरल जब्त किए हैं। एटीएस ने यह कार्रवाई सेंधवा में पकड़े हथियार तस्करों द्वारा दी गयी जानकारी के बाद कि थी। अभी इस मामले को लेकर एटीएस की पड़ताल जारी है।

सीमा वर्ती जिलों में चल रहे अवैध धंधों पर नजर

एमपी में सीमा व्रती जिलों में अवैध हथियारों के निर्माण करने वालों और तस्करों पर एटीएस का शिकंजा कसता जा रहा है। बड़वानी जिले में हाल ही में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए एक सिकलीगर की निशानदेही की गई है। एटीएस ने पहली बार यह भी खुलासा किया है कि प्रदेश के बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और धार जिलों के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण में कच्चा माल दूसरे राज्यों से मंगवाया जा रहा है। इस पूरे मामले में एटीएस कड़ी से कड़ी जोड़कर हथियारों के अवैध निर्माताओं, उनकी तस्करी करने वालों और रॉ मटेरियल सप्लाई करने वालों का पता लगा रही है।

आरोपी के निशानदेही पर की सूरत में कार्रवाई

एमपी एटीएस ने बड़वानी जिले के खेतिया थाना के ग्राम धावड़ी निवासी सरनाम सिंह पिता धीर सिंह (32 वर्ष) को हाल ही में अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े होने के मामले में सेंधवा से ही गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अस्थायी रूप से सूरत के प्रभुनगर क्षेत्र में रहकर अवैध हथियारों के निर्माण में उपयोग होने वाले रॉ मटेरियल और बैरल की सप्लाई मध्य प्रदेश तक करता हूँ। उसकी निशानदेही पर एटीएस ने टीम गठित कर सूरत के हरिनगर उधना में चल रहे योगेश इंजीनियरिंग वर्क्स पर दबिश दी।

मप्र में और भी जगहों से बरामद हो चुके है अवैध हथियार

एमपी एटीएस ने करीब 19 मार्च 2024 को खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र के सिग्नूर में चल रही अवैध आर्म्स फैक्ट्री पर दबिश देकर अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एटीएस ने खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम सरवल देवला को खंडवा व सिग्नूर निवासी गुरुबख्त सिकलीगर को खरगोन से पकड़ा था। एमपी एटीएस की पड़ताल अभी इस मामले पर जारी है।

होली के दिन यातायात पुलिस ने भरे कई जिंदगियों में रंग

होली के दौरान यातायात पुलिस पूरे इंदौर में सक्रिय रूप से नजर आईं। होली पर सुगम यातायात के उद्देश्य से डीसीपी यातायात अरविंद तिवारी ने पुलिस बल की ड्यूटी तय कर दी थी। चौराहों, बाजारों, चेकिंग पाइंट आदि पर पुलिस ने हुड़दंगियों पर नजर रखने के साथ जरूरतमंदों की मदद भी की।

पुलिस हमेशा मदद को है तैनात

इस दौरान कई जगह हुए हादसों में घायलों को पुलिस ने एमवाय अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा कुछ लोगों की इमरजेंसी स्थिति में मदद भी की। सोमवार सुबह रेडिसन चौराहे पर बाइक पर सवार मां-बेटे को एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार अमित यादव, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, भावना, निकिता ने तत्काल मां-बेटे को उठाया। बेटे जितेंद्र को सामान्य चोट थीं, वहीं मां सुशीला के बाएं पैर की हड्डी टूट गई थी। पुलिस बल ने तुरंत एक आटो में बैठाकर एमवाय अस्पताल भेजा। दोनों का इलाज शुरू करवाकर परिजनों को सूचित किया गया। आर्थिक तंगी के चलते पुलिस ने इलाज का खर्च भी उठाया।
दूसरी घटना में शाम को पलासिया चौराहे पर गीता भवन की ओर से आ रही एक कार के बोनट में से अचानक धुंआ निकलने लगा। ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक सीमा भण्डारी ने स्टाफ की मदद से तत्काल कार पर पानी डलवाकर उसमें बैठे बुजुर्ग पति-पत्नी को बाहर निकाला।

ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने सरकारी रायफल से की खुदख़ुशी, पुलिस तलाश कर रही करण

दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना में ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने सरकारी राइफल से गले में खोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग खून से लथपथ आरक्षक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से इंदरगढ़ थाने में सनसनी फैल गई है। मामले की जींच की जा रही है।

आत्महत्या के कर्म का नहीं हो पाया खुलासा

मामला दतिया के इंदरगढ़ थाने का है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर पहुंचे। आरक्षक के शव को अस्पताल ले लाया गया। आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की? कारण का पता लगाने पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार सुबह 7:00 बजे की है। जब इंदरगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा पहरे की ड्यूटी पर तैनात था और अपनी शासकीय राइफल बंदूक लेकर ड्यूटी कर रहा था। आरक्षक विवेक शर्मा ने एकाएक अपने आप को गोली मारकर खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। बंदूक से चली गोली आरक्षक विवेक शर्मा की गले में लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इंदरगढ़ पुलिस जब तक अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने मृत्य घोषित कर दिया। आरक्षक विवेक शर्मा ग्वालियर के निवासी हैं एवं उनकी दतिया में पोस्टिंग थी और वे विभिन्न स्थानों में पदस्थ रहकर सेवाएं दे रहे थे। वर्तमान में इंदरगढ़ थाने में पदस्थ थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबियत नाजुक, फिलहाल वेंटिलेटर का सहारा

पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे की तबियत बिगड़ी है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। ज्योतिरादित्य ने गुना के एक कार्यक्रम में राजमाता के बीमार होने की जानकारी दी।

गुना में ओला प्रभावित कृषकों से की मुलाकात

ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में ओला प्रभावित किसानों और उनके परिजनों से मुलाक़ात की। इस दौरान सिंधिया ने बताया कि राजमाता पिछले कुछ दिनों से बीमार है। आप लोगों में भी तो मेरा भाई, बहन, मां-पिता हैं। मैं परिवार को परेशानी में नहीं देख सकता। ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद किया है। ऐसे दुख के समय में मुझे भी आपसे मिलने आना ही था। बता दे की भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए 195 प्रत्याशियों की सूची दो मार्च को जारी की थी। इसमें सिंधिया को ग्वालियर राजपरिवार की पारंपरिक सीट गुना से उम्मीदवार बनाया गया है। नाम घोषित होने के तीन दिन बाद मंगलवार रात को गुना पहुंचे। और वे तीन दिन के गुना प्रवास पर हैं।

ज्योतिरादित्य अपने मां से है काफी करीब

मां की तबियत ठीक नहीं होने की वजह से ज्योतिरादित्य भी भाजपा के कार्यक्रमों से दूर ही रहे। सिर्फ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद से वे लगातार दिल्ली में ही बने हुए हैं और मां की सेहत पर नजर रखे हुए हैं। उनके करीबियों का कहना है कि मंत्रालय में भी वह कम ही समय दे रहे हैं। उनका अधिकांश समय अपनी मां के साथ गुजर रहा है। ज्योतिरादित्य अपने मां के काफी करीब हैं। माधवी राजे को सांस लेने में तकलीफ होने पर 15 फरवरी को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था। इसके बाद से उनकी सेहत नाजुक बनी हुई है।

माधवी राजे का नेपाल के राजघराने से संबंध

माधवी राजे सिंधिया मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं। उनका परिवार वहां के राजघराने से जुड़ा रहा है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं। विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था। मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया। पहले उन्हें महारानी कहा जाता था। माधवराव के निधन के बाद उन्हें राजमाता कहा जाने लगा। माधवी राजे के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया का 30 सितम्बर 2001 को यूपी के मैनपुरी के पास विमान हादसे में निधन हुआ था। उस समय उनकी उम्र महज 56 साल थी।

यूपी के योगी मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार, इन चार नए मंत्रियों ने ली शपथ

यूपी सरकार 2.0 के पहले मंत्री मंडल का विस्तार हो गया हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के द्वारा ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार और सुनील शर्मा को मंगलवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई।योगी आदित्यनाथ की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्री मंडल विस्तार हो गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार की शाम को चार नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

इन चार मंत्रियों ने ली शपथ

शपथ लेने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। इस खास मौके पर योगी आदित्यनाथ ने सभी नेताओं को बधाई दी। उन्होंने एक्स में मंत्री पद की शपथ लेने वालों को बधाई दी। आप सभी के उज्जवल कार्यकाल के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।

मंत्रियों ने जताया आभार

ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी को ध्यानवाद करता हूं। मेरे पिताजी ने जो संघर्ष किया है वो आज आप सभी के सामने है, हम छोटे और गरीब परिवार से निकल कर यहां तक पहुंचे है।

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति कर रहा है। हम 2024 में आने वाले चुनाव के लिए काम करेंगे और कोशिश करेंगे की हमारी जीत हो। ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री थे पर यूपी विधानसभा के चुनाव से पहले सपा गठबंधन में शामिल हो गए थे।

शिवपुरी के बदरवास की मोदी जैकेट ने मचाई धूम, 100 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार

शिवपुरी की बदरवास तहसील में कई दशकों से बन रही जैकेट की डिमांड पूरे देश मे 2014 के बाद बढ़ गई, की सूक्ष्म लघु उद्योग के रूप में शुरू हुए कारोबार का टर्नओवर आज 100 करोड़ से ज्यादा हो गया है।

बदरवास की मोदी जैकेट की डिमांड पूरे देश तेज़ी से बढ़ रही है, 25 साल पहले शुरू हुआ जैकेट के कारोबार अब नई ऊंचाई छू रहा है। 2014 के बाद से मोदी जैकेट के नाम पर इन्हें तैयार किया जा रहा हैं। कारोबार से सीधे तौर पर 2000 परिवार को रोजगार मिलता है।

2021 में मिला था एक जिला एक उत्पाद का दर्जा

राज्य सरकार ने जैकेट मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इसे एक जिला एक उत्पाद में शामिल किया था। जिससे कि ब्रांडिंग बेहतर ढंग से हुई और सप्लाई चैन में भी दिक्कत ना हो यह सरकार ने सुनिश्चित किया, इसी का परिणाम है कि उद्योग 100 करोड़ पार पहुँच चुका है।

महिलाओं को मिला रोजगार

खास बात यह है कि जैकेट कारोबार से महिलाओं को सबसे ज्यादा रोजगार मिल रहा है। घर बैठे काम मिलने से महिलाओं की आमदनी बढ़ रही है। 13 से 18 फरवरी, 2024 तक बदरवास क्लस्टर की 19 महिला कारीगरों को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) परिसर में क्वालिटी, मार्केटिंग और वर्चुअल मर्चेंडाइजिंग पर एडवांस ट्रेनिंग दी गई। इस कोर्स में कपड़ा निर्माण की पेचीदगियां, बिक्री-मार्केटिंग की रणनीतियां और ब्रांड बनाने के पहलुओं को शामिल किया गया।

इंदौर-उज्जैन में लगने जा रहे है 17 उद्योग, 12 हज़ार लोगो को मिलेगा रोज़गार

उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शुक्रवार को दो दिवसीय क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन, 40 दिवसीय विक्रमोत्सव और व्यापार मेले का शुभारंभ हुआ। उज्जैन-इंदौर में लगने जा रहे खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मा, मेडिकल डिवाइस आदि से जुड़े 17 उद्योगों का भूमि पूजन, आठ उद्योगों का लोकार्पण और कोठी महल में खुलने जा रहे वीर भारत संग्रहालय का वर्चुअल शिलान्यास भी किया गया।

सीएम यादव ने उद्योगपतियों से की वन-टू-वन चर्चा

Ujjain Govt Engineering College पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने उद्यमियों से वन टू वन चर्चा की व उन्हें उज्जैन में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया।

12 हज़ार रोजगार का होगा सृजन

नए उद्योगों की स्थापना से उज्जैन-इंदौर में 12 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। औद्योगिक सम्मेलन स्थल पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों ने अपने उत्पादों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई है। सम्मेलन में 644.97 एकड़ भूमि पर 17 उद्योगों के लिए 8014 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला है।

लाडली बहनों के खातों में डाले 1576 करोड़

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस बार 10 तारीख से पहले ही लाड़ली बहनों के खाते में 1576 करोड़ की राशि भी ट्रांसफर की।

मध्यप्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के डिंडौरी से दिल देहला देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा होने के कारण 14 लोगो की मौत हो गई है और 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी अंतर्गत बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ है। मारे गए लोगो में 6 पुरुष और 8 महिलाएं बताई जा रही हैं।

हादसे के शिकार लोग एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। हादसे में घायलों का शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।

मौके पर पहुँची पुलिस

सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है की सभी ग्रामीण देवरी गांव के ही ।

शादी के बाद पति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने देती थी पत्नी, पति ने कोर्ट से लिया तलाक का आदेश

भोपाल। मंगलवार को एक प्रकरण में कोर्ट ने आदेश जारी किया। दरअसल मामला भोपाल का है जहां शादी के बाद भी पति को दांपत्य सुख से वंचित रखने के मामले में अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय ने आदेश जारी किया है। मामले में पति की ओर से तलाक के लिए न्यायालय के सामने आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदक की अधिवक्ता ने बताया की 2018 में शादी के बाद से ही पत्नी उसे अपने से दूर रखती थी।दोनों के बीच इस विवाद का मामला परिवार परामर्श केंद्र में भी चला था।

दिव्यांग बोलकर मजाक उड़ाती थी पत्नी

इस मामले में डॉक्टर से भी चेकअप कराया, जिसमे डॉक्टर ने पति को शारीरिक संबंध बनाने के लिए स्वस्थ पाया। पत्नी शारीरिक संबंध नहीं बनाने देती थी और पति का दिव्यांक बोलकर मजाक उड़ाती थी। मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने को क्रूरता मानकर पति को तलाक के लिए पात्र मानते हुए तलाक का आदेश दिया।