Fri. Oct 11th, 2024

MP ATS की सूरत में बड़ी छापामार कार्रवाई, 360 बैरल जब्त तीन गिरफ्तार

MP ATS (आंतकवाद निरोधक दस्ते) ने गुजरात (Gujrat) सूरत (Surat) में बड़ी छापेमार कार्रवाई कर 360 बैरल जब्त किए हैं। एटीएस ने यह कार्रवाई सेंधवा में पकड़े हथियार तस्करों द्वारा दी गयी जानकारी के बाद कि थी। अभी इस मामले को लेकर एटीएस की पड़ताल जारी है।

सीमा वर्ती जिलों में चल रहे अवैध धंधों पर नजर

एमपी में सीमा व्रती जिलों में अवैध हथियारों के निर्माण करने वालों और तस्करों पर एटीएस का शिकंजा कसता जा रहा है। बड़वानी जिले में हाल ही में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए एक सिकलीगर की निशानदेही की गई है। एटीएस ने पहली बार यह भी खुलासा किया है कि प्रदेश के बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और धार जिलों के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण में कच्चा माल दूसरे राज्यों से मंगवाया जा रहा है। इस पूरे मामले में एटीएस कड़ी से कड़ी जोड़कर हथियारों के अवैध निर्माताओं, उनकी तस्करी करने वालों और रॉ मटेरियल सप्लाई करने वालों का पता लगा रही है।

आरोपी के निशानदेही पर की सूरत में कार्रवाई

एमपी एटीएस ने बड़वानी जिले के खेतिया थाना के ग्राम धावड़ी निवासी सरनाम सिंह पिता धीर सिंह (32 वर्ष) को हाल ही में अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े होने के मामले में सेंधवा से ही गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अस्थायी रूप से सूरत के प्रभुनगर क्षेत्र में रहकर अवैध हथियारों के निर्माण में उपयोग होने वाले रॉ मटेरियल और बैरल की सप्लाई मध्य प्रदेश तक करता हूँ। उसकी निशानदेही पर एटीएस ने टीम गठित कर सूरत के हरिनगर उधना में चल रहे योगेश इंजीनियरिंग वर्क्स पर दबिश दी।

मप्र में और भी जगहों से बरामद हो चुके है अवैध हथियार

एमपी एटीएस ने करीब 19 मार्च 2024 को खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र के सिग्नूर में चल रही अवैध आर्म्स फैक्ट्री पर दबिश देकर अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एटीएस ने खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम सरवल देवला को खंडवा व सिग्नूर निवासी गुरुबख्त सिकलीगर को खरगोन से पकड़ा था। एमपी एटीएस की पड़ताल अभी इस मामले पर जारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *