दमोह में युवक पर ऑनलाइन गेम से हुआ 7 लाख का कर्ज उतारने के लिए लूटा बैंक, तीन दोस्तों के साथ मिलकर की लूट
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में सहकारी बैंक से 7 लाख 50 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। इस वारदात का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है, जिसके अनुसार एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यह अपराध किया।
चोरी की योजना का मास्टरमाइंड
4 अक्तूबर की रात, तीनों आरोपियों—हिमांशु उर्फ निक्की दीक्षित, दीपक उर्फ दिप्पू और अंशुल—ने बैंक की दीवार में छेद करके लॉकर से पैसे चुराने की योजना बनाई। हिमांशु ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह कृत्य किया ताकि ऑनलाइन गेम के चलते बढ़े कर्ज को चुकाया जा सके।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
पांच अक्तूबर को जब बैंक कर्मचारी पहुंचे, तो उन्हें चोरी का पता चला और पुलिस को सूचित किया गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि हिमांशु ने अपनी योजनाबद्ध तरीके से चोरी की थी और वह बैंक के पास ही रहता था, जिससे उसे बैंक का पूरा ज्ञान था।
पैसों की बरामदगी
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि बैंक की तिजोरी में कुल 22 लाख 50 हजार रुपए थे, जिनमें से 7 लाख 50 हजार रुपए गायब थे। आरोपियों से चोरी की गई राशि भी बरामद कर ली गई है। न्यायालय में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।