देशभर की सरकारी university अपने लेट परिणाम के दुनियाभर में प्रसिद्ध है। लेकिन जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने चमत्कार कर दिया है। university ने बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा के 8 घंटे के अंदर ही परिणाम जारी कर दिया है। यह मध्य प्रदेश का पहली university है जिसने नई शिक्षा नीति के तहत ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष का पहला परीक्षा परिणाम जारी किया है।
University का 97% रहा परिणाम
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में सुबह परीक्षा का आयोजन किया गया और शाम 6 बजे तक परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा का कुल परिणाम 97% रहा। इस परीक्षा में लगभग 50 छात्र शामिल हुए थे। लगभग सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। university के कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए इस कारनामे पर खुशी जताई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में जहां अभी नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं हमारी university ने पहला परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इससे छात्र जल्द परिणाम प्राप्त कर अपनी आगे की शिक्षा के लिए योजना बना सकेंगे।
6 काॅलेजों के छात्र हुए शामिल
रानी दुर्गावती university ने जबलपुर और कटनी में परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए थे। बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा में 6 कॉलेजों के छात्र शामिल हुए थे। परिणामों को तेजी से लाने के लिए, उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा के तुरंत बाद कटनी परीक्षा केंद्र से जबलपुर लाया गया।
इस बीच विश्वविद्यालय ने मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को भी सूचित कर दिया था। उत्तर पुस्तिकाएं आते ही विश्वविद्यालय में तुरंत मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया। पांच घंटे के अंदर मूल्यांकन पूरा कर परिणाम तैयार कर लिया गया। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के दौरान ही प्रैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित की थी, इसलिए बिना देरी के शाम 6 बजे परिणाम जारी कर दिया गया।