Sat. Apr 27th, 2024

PBKS VS GT : अंतिम ओवर में पंजाब को गुजरात ने 3 विकेट से हराया, Rahul Tewatia ने खेली मैच जिताऊ पारी

PBKS VS GT : रविवार को IPL में गुजरात टाइटन्स(GT) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 3 विकेट से हरा दिया। यह टीम की चार मैचों में चौथी जीत रही। इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स(GT) ने पंजाब किंग्स(PBKS) से अपनी घर में मिली हार का बदला भी ले लिया। मुकाबले में PBKS की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) ने अंतिम ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। GT की ओर से राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।

अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाया PBKS

मैच में PBKS की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। PBKS के लिए एक बार फिर कप्तान सैम करन के प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रन जोड़े। टीम का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा। जो 21 गेदों पर 31 रन बनाए। इसके बाद सैम करन 20 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए। पंजाब(PBKS) की टीम का स्कोर 99 रन पर 7 विकेट हो गया। इसके बाद हरप्रीत सिंह और हरमनप्रीत भाटिया ने 40 रन जोड़े। इसके बाद हरप्रीत बरांर 29 रन हो गए। पूरी टीम 20 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। गुजरात की ओर से साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

GT ने अंतिम ओवर में हासिल किया लक्ष्य

जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से कप्तान शुभमन गिलऔर रिध्दिमान साहा ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। इसके बाद साहा 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुदर्शन और गिल ने पारी को संभाला। दोनों ने 41 रन जोड़े। इसके बाद लिविंगस्टोन ने गिल को 35 रन के स्कोर पर आउट दिया। लिविंगस्टोन ने डेविड मिलर को भी 4 रन पर आउट कर दिया।

इसके बाद सुदर्शन ने 31 रनों की पारी खेली। अंत में राहुल तेवतिया ने शाहरुख खान के साथ टीम को जीत के करीब ले गए। शाहरुख खान ने 8 रन बनाए। अंत में राहुल तेवतिया ने 18 गेदों पर 38 रन की नाबाद पारी खेली और GT को 3 विकेट से जीत दिलाई।

KKR VS RCB : KKR से अंतिम गेंद पर 1 रन से हारी RCB, अंतिम गेंद पर लाॅकी फर्ग्यूसन से नहीं बने 3 रन

Rcb vs KKR : IPL में रविवार को डबल हेडर मुकाबले हुए। जहां दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बीच खेला गया। जहां अंतिम गेंद पर KKR की टीम ने RCB को 1 रन से शिकस्त दी। अंतिम गेंद पर RCB को तीन रन की जरूरत थी। लेकिन टीम 1 रन ही बना सकी और यह मैच 1 रन से हार गई। KKR ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए। जवाब में RCB की टीम 221 रन ही बना सकी।

KKR ने बनाया 200 से ज्यादा का स्कोर

मैच में RCB ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और होम टीम KKR को बल्लेबाजी कू लिए आमंत्रित किया। KKR की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग करने आए। सुनील नारायण 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी 3 और वेकेंटश अय्यर ने 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिल साॅल्ट 14 गेदों पर 48 रनों कघ ताबड़तोड़ पारी खेली।

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली और 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंत में रिकू सिंह 24 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में रमनदीप सिंह 24 रन और आंद्रे रसेल 27 रन बनाकर नाबाद रहे। इसकी दौरान KKR ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए।

अंतिम गेंद पर हारी RCB

जवाब में RCB की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग करने आए। विराट कोहली ने 2 छक्के और 1 चौके की बदौलत 7 गेदों पर 18 रन बनाए। वें विवादित रूप से आउट हुए। इसके बाद फाफ डू प्लेसिस भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने तीसरे विकेट के 102 रन जोड़े। इसके बाद एक ही ओवर में आंद्रे रसेल ने पहले रजत पाटीदार को 52 रन और फिर विल जैक्स 55 रन पर आउट किया।

इसके बाद RCB की टीम ने तीन विकेट महज 17 रन के अंदर गंवा दिया। अंत में दिनेश कार्तिक और सुयश प्रभुदेसाई ने 32 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद कार्तिक 25 रन और सूयप्रभुदेसाई 24 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में RCB को 20 रन की जरूरत थी। कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क को 3 छक्के भी लगाए लेकिन ओवर की पांचवी गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम गेंद पर तीन रन की जरूरत थी। लेकिन लाॅक फर्ग्यूसन 1 रन ही बना पाए और टीम 1 रन से मैच हार गई। मैच में KKR की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

RCB VS SRH : हैदराबाद ने 287 रन बनाकर तोड़ा आईपीएल के सबसे स्कोर का रिकार्ड, RCB को घर में दी 25 रन से शिकस्त

RCB VS SRH : सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने अपने ही सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड तोड़ दिया। टीम ने RCB के खिलाफ खेलते हुए 287 रन बनाए और IPL इतिहास का सबसे बड़ा बना डाला। साथ ही उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड 277 रन का तोड़ दिया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को रनों से शिकस्त दी।

SRH ने तोड़ा सबसे बड़े स्कोर रिकॉर्ड

मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बिछ आरसीबी के गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। SRH के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने आते ही बेंगलुरु की पिच का जमकर फायदा उठाया और RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 108 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा 22 गेदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 40 गेदों पर अपना शतक पूरा किया।

ट्रेविस हेड 41 गेदों पर 102 रन बनाकर आउट हो गए ।इसके बाद हेनारिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली। अंत में समद ने 10 गेदों पर 37 रन और एडम मार्क्रम 17 गेदों पर 32 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए।

RCB ने की जमकर लड़ाई

जवाब में RCB ने तूफानी शुरुआत की। RCB के विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 80 रन की साझेदारी की। RCB का पहला विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। जो 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वें 28 गेदों पर 62 रन बनाए।

इसके बाद RCB के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन दिनेश कार्तिक एक ओर चट्टान की तरह खड़े हो गए। उन्होंने लगातार तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को मैच में जिंदा रखा। उनको 19वें ओवर में टी नटराजन ने विकेट के पीछे क्लासेन को कैच कराया। वें 35 गेदों पर 83 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बना सकी। यह आईपीएल इतिहास का पांचवा सबसे बड़ा बनाया। हालांकि टीम यह मैच 25 रन से हार गई।

MI VS RCB : मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मुकाबले में RCB को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त , 15.3 ओवर में हासिल कर लिया 199 लक्ष्य

MI VS RCB : पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने एक फिर अपने पुराने अंदाज में खेलती हुई नजर आने लगी है। टीम ने गुरुवार को अपने घर में खेलते हुए RCB को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। RCB ने MI को 197 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम ने महज 15.3 ओवर में हासिल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। MI की ओर से ईशान किशन ने 69 रन और सूर्यकुमार यादव ने 52 रन बनाए। वही मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

MI की ओर से बुमराह ने झटके 5 विकेट 

मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दिग्गज ओपनर विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर छठवीं बार बुमराह का शिकार बने। इसके बाद डेब्यू कर रहे विल जैक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आकाश मधवाल का शिकार बने। इसके बाद रजत पाटीदार और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पारी को संभाला।

MI ने एकतरफा मुकाबले में RCB को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त , 15.3 ओवर में हासिल कर लिया 199 लक्ष्य
फाफ डू प्लेसिस और रजत पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इसके बाद रजत पाटीदार 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच फाफ डू प्लेसिस ने भी सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। वें 61 रन बनाकर आउट हुए। अंत में दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 53 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी बदौलत RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। MI की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। यह उनका आईपीएल करियर में दूसरा 5 विकेट हाॅल रहा।

MI ने 15.3 ओवर में किया चेस

जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) तूफानी शुरुआत की। टीम की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने आते ही बड़े शाॅट्स खेलना शुरू कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 101 रन जोड़ दिए। टीम का पहला विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा। जो 34 गेदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए।

ईशान किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी
ईशान किशन ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आते ही बडे-बडे छक्के लगाए। लेकिन दूसरी ओर रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन सूर्यकुमार यादव नहीं रूके और उन्होंने अपनी आतिशी पारी जारी रखी। उन्होंने महज 18 गेदों पर अर्धशतक पूरा किया और वें 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंत में हार्दिक पंड्या ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक 6 गेदों पर 21 रन और तिलक वर्मा 10 गेदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए।

PBKS VS SRH : अंतिम ओवर में पंजाब को हैदराबाद से 2 रन से मिली हार, अंतिम ओवर में आशुतोष और शंशाक ने बनाए 26 रन

PBKS VS SRH : मंगलवार को IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में अंतिम ओवर में पंजाब की टीम 2 रन से मुकाबला हार गई। PBKS को अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी। टीम के बल्लेबाज आशुतोष ने बड़े शाॅट्स लगाए और 26 रन बना भी दिए। लेकिन यह रन टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे और यह मुकाबला अंतिम ओवर में गंवा दिया।

SRH के एन के रेड्डी ने लगाया पहला अर्धशतक

मैच में मेजबान पंजाब किंग्स (PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद उसी ओवर भी मार्क्रम भी शून्य रन बनाकर आउट हो गए।

Last ओवर में SRH ने पंजाब 2 रन से हराया, अंतिम ओवर में PBKS ने बनाए 26 रन
एन के रेड्डी ने लगाया पहला अर्धशतक

टीम इन दोनों झटके से उभर पाते उसी समय टीम के दो और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 21 रन और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए 11 रन बनाकर आउट हो गए। क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 20 वर्षीय एन के रेड्डी ने अब्दुल समद के साथ पारी को संभाला। दोनों ने 50 रन जोड़े। समद 25 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रेड्डी टिके रहे। उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया और वें 64 रन बनाकर आउट हो गए। SRH ने 20 ओवर 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट हासिल किए।

PBKS के आशुतोष और शंशाक ने किया संघर्ष

जवाब में पंजाब (PBKS) की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर जाॅनी बेयरस्टो 0 के स्कोर पर पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद भुवनेश्वर ने प्रभसिमरन सिंह 4 रन और शिखर धवन को 14 रन के स्कोर पर आउट किया है। इसके बाद सैम करन और सिकंदर रजा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इसके बाद करन 29 और रजा 28 रन बनाकर आउट हो गए।

Last ओवर में SRH ने पंजाब 2 रन से हराया, अंतिम ओवर में PBKS ने बनाए 26 रन
शंशाक और आशुतोष ने खेली धुआंधार पारी

इसके बाद जितेश शर्मा भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच के हीरो शंशका सिंह और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों टीम को जीत के करीब ले गए। अंतिम ओवर में पंजाब को 29 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने जयदेव उनदाकड के खिलाफ 26 रन बनाए भी लेकिन टीम 2 रन पीछे रह गई और यह मुकाबला 2 रन से हार गई। टीम की ओर से शंशका सिंह 46 रन और आशुतोष शर्मा 15 गेदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

LSG ने GT के खिलाफ हासिल की IPL इतिहास की पहली जीत, घर में गुजरात को 33 रन से हराया

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को दूसरे मुकाबले में 33 रन से हरा दिया। यह लखनऊ (LSG) की गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली जीत है। मैच में लखनऊ (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाए। जवाब में गुजरात(GT) की टीम 130 रन पर आलॅआउट हो गई। लखनऊ (LSG) की ओर से यश ठाकुर ने 5 विकेट लिए। वें इस सीजन पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

LSG ने बनाया 163 रन का स्कोर

मैच में लखनऊ (LSG) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। LSG की ओर से कप्तान के एल राहुल और क्लिंटन डी काॅक ओपनिंग करने आए। लेकिन क्विंटन डी काॅक महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पाडिकल भी 7 रन बनाकर चलते बने। 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान के एल राहुल के साथ मार्कस स्टोनिस ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी दर्शन नालकंडे ने के एल राहुल को 33 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके बाद मार्कस स्टोनिस ज्यादा देर नहीं रूके। वें अपना अर्धशतक बनाने के बाद 58 रन बनाकर दर्शन का शिकार बने। इसके बाद अंत में निकोलस पूरन ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली। इनकी पारी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। गुजरात की ओर से दर्शन और उमेश यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।

यश के आगे सरेंडर हुआ GT

जवाब में गुजरात टाइटन्स की ओर से कप्तान शुभमन गिल के साथ इस पारी में साहा की जगह सुदर्शन ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम की ओर से पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसके बाद गिल 19 रन बनाकर यश ठाकुर का शिकार बने। इसके बाद रवि बिश्नोई ने अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच पकड़कर केन विलियम्सन को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद यश ने अच्छे दिख रहे सुदर्शन को 31 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अंत में गुजरात की ओर से राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाकर लड़ने की कोशिश की। लेकिन यश ने उन्हें भी आउट कर गुजरात की सारी उम्मीदें समाप्त कर दी और गुजरात की पूरी टीम 130 रन पर सिमट गई। मैच में लखनऊ ने 33 रन से जीत हासिल की। लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।

यह भी पढे – IPL के 17वें सीजन में मुंबई ने हासिल की पहली जीत, घर में दिल्ली को 29 रन से हराया

IPL के 17वें सीजन मे Mumbai Indians ने हासिल की पहली जीत, घर में Delhi Capitals को दी 29 रन से शिकस्त

पांच बार की IPL चैंपियन Mumbai Indians को आखिरकार टूर्नामेंट की पहली जीत मिल ही गई। टीम ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 29 रन से शिकस्त दी। यह टीम की चार मैचों में पहली जीत है। मुकाबले में Mumbai Indians पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 235 रन बनाए। जवाब में Delhi Capitals की टीम 205 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 29 रन से हार गई।

Mumbai Indians ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर


मैच में Delhi Capitals के कप्तान रिषभ पंत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और Mumbai Indians को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। Mumbai Indians की ओर से रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 80 रन जोड़ दिए। Mumbai Indians का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। जो 49 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हो गए। इसके बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव शून्य रन बनाकर आउट हो गए।

आईपीएल के 17वें सीजन मैं मुंबई इंडियंस ने हासिल की पहली जीत


Mumbai Indians का स्कोर 80 रन पर शून्य विकेट था। लेकिन Mumbai Indians 125 के स्कोर तक पहुंचने पर 4 विकेट गिरकर गए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने टिम डेविड पारी को संभाला और 60 रन की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या 39 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में शेफर्ड ने नाखिया के ओवर में 32 रन बनाए और Mumbai Indians का स्कोर 235 रन तक पहुंच दिया। Mumbai Indians की ओर से शेफर्ड 10 गेदों पर 39 रन और टिम डेविड 45 रन बनाकर नाबाद रहे। यह IPL इतिहास का बिना फिफ्टी के सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

Delhi Capitals नहीं कर सका चेस


जवाब में Delhi Capitals की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने डेविड वार्नर का बड़ा विकेट महज 22 रन के स्कोर गंवा दिए। वहां 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पृथ्वी शाॅ और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला। दोनों ने 88 रन जोड़े। इसके बाद पृथ्वी शाॅ 66 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक भी 41 रन बनाकर आउट हो गए।
फिर एक छोर ट्रिस्टन स्टब्स ने संभाला रखा। वें अपनी बैटिंग से टीम को जिंदा रखे रहे। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। जिसके कारण Delhi Capitals की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना पाई। Delhi Capitals की ओर से स्टब्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 71 रन बनाए। वही मुंबई की ओर से कोट्त्जे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए।

यह भी पढे – कोहली के शतक पर भारी पड़ा बटलर का शतक, RR ने घर में RCB को दी 6 विकेट से शिकस्त

विराट कोहली की पारी पर सुनील नारायण और वेकेंटश अय्यर ने फेरा पानी, KKR ने RCB को घर में लगातार 6वीं बार हराया

KKR VS RCB : कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनके घर में 7 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की। केकेआर (KKR) की इस जीत में सुनील नरेन (47 रन और 1 विकेट) ने अपने आलराउंडर प्रदर्शन से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी के साथ इस साल टूर्नामेंट में लगातार होम टीम के जीतने का सिलसिला भी थम गया। यह केकेआर (KKR) की आरसीबी (RCB) के खिलाफ बेंगलुरु में लगातार 6वीं जीत है। केकेआर (KKR) की टीम लगातार 2016 से बेंगलुरु में जीत रही है।

कोहली ने खेली 83 की नाबाद पारी

मैच में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से विराट कोहली के साथ कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और कप्तान फाफ डू प्लेसिस 8 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। इसके बाद कोहली ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। इस दौरान कैमरून ग्रीन को दो जीवनदान मिले। लेकिन वें 33 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल का शिकार बने।

इसके बाद मैक्सवेल ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद मैक्सवेल 28 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वें अंत तक टिके रहे और 83 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। अंत में दिनेश कार्तिक ने 20 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत आरसीबी की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

नारायण ने खेली तूफानी पारी

जवाब में केकेआर (KKR) की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तूफानी शुरुआत की और पावरप्ले में 87 रन जोड़ डाले। सुनील नारायण ने 22 गेदों पर 47 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए। उनके अलावा फिल साॅल्ट ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाए।

इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 67 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मैच केकेआर की झोली में डाल दिया। वेकेंटश अय्यर अपना आईपीएल का 8वां अर्धशतक पूरा करने के बाद 50 रन के स्कोर पर यश दयाल का शिकार बने। कप्तान श्रेयस अय्यर 39 रन और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने 183 के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 16.5 ओवर में हासिल कर लिया।

इंदौर के आवेश खान बने राजस्थान (RR) की जीत के हीरो बने, अंतिम ओवर में 17 रन बचाकर अपनी टीम को दिलाई जीत

RR VS DC : गुरुवार को आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हुई। जहां रोमांचक मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स (RR) ने अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। मुकाबले मे अंतिम ओवर में दिल्ली को 17 रन की जरूरत थी लेकिन राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 रन ही बनाने दिए और अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई। यह आईपीएल में इस सीजन का 9वा ऐसा मुकाबला रहा। जो होम टीम ने जीता।

RR के रियान पराग ने खेली जुझारू पारी

मैच में राजस्थान राॅयल्स ने पहले बल्लेबाजी की। लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोश बटलर भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग और आर आश्विन ने पारी को संभाला।

आर आश्विन ने 19 गेदों पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद रियान पराग ने भी जुझारू पारी खेली। उन्होंने अंत तक रूक कर 45 गेदौं पर 85 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अंत में धुव्र जोरेल ने 20 रन और हेटमायर ने 14 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने 5 विकेट के नुकसान 185 रन बनाए।

अंतिम ओवर में RR को आवेश ने जिताया

जवाब में दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर मिचेल मार्श 23 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गए। उन्हें नाद्रे बर्गर ने आउट किया। उन्होंने इसी ओवर में रिकी भुई को भी शून्य पर पैवेलियन लौटा दिया। इसके बाद रिषभ पंत और डेविड वार्नर ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को संदीप शर्मा ने तोड़ा। जिन्होंने 49 रन के स्कोर पर आवेश को कैच कराया। उन्होंने एक हाथ से बड़ा ही शानदार कैच किया।

इसके बाद पंत 28 रन बनाकर चहल का शिकार बने। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब ले गए। टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत थी। लेकिन राजस्थान राॅयल्स के आवेश ने 4 रन ही बनने दिए और अपनी टीम को 12 रन से जीत दिला दी। दिल्ली की टीम 173 रन ही बना सकी।

अभिषेक शर्मा ने महज 20 मिनट में तोड़ा हेड का रिकॉर्ड, 16 गेदों पर लगाया सबसे तेज अर्धशतक

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जमकर रनों की बरसात हो रही है। हैदराबाद के बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं। साथ ही वें रिकार्ड की बरसात कर रहे हैं। मुकाबले में हैदराबाद की ओर से पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेदों पर अर्धशतक लगाया। इसके बाद महज 20 मिनट में अभिषेक शर्मा ने इस रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया और 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर नया रिकार्ड बना दिया।

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारियां

मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की और 25 गेदों पर 45 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन ट्रेविस हेड नहीं रूके। उन्होंने महज 18 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह हैदराबाद की ओर से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक था। वें 62 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर हेड का रिकॉर्ड तोड दिया और सबसे तैज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। वें 23 गेदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए।

वॉर्नर ने महज 20 गेदों पर लगाया था अर्धशतक

इसके पहले डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 20 गेदों पर दो बार अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा मोइजेज हेनरिक्स ने भी 20 गेदों पर अर्धशतक लगाया था। वही आईपीएल में ओवरऑल फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल 13 गेंदों पर लगाया था।