Wed. May 15th, 2024

DC VS LSG : दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ को 19 रन से हराया, हार के बाद भी लखनऊ और दिल्ली प्लेऑफ की रेस में कायम

DC VS LSG :मंगलवार को IPL में करो या मरो मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने 19 रन से यह मुकाबला हरा दिया। यह LSG की सातवीं हार रही जबकि दिल्ली कैपिटल्स(DC) की सातवीं जीत रही। दिल्ली कैपिटल्स(DC) का यह इस सीजन का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला था। इस मुकाबले के बाद दोनों टीमें प्लेआॅफ की रेस में कायम है। लेकिन अब दोनों ही टीमें दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर है। वही दिल्ली की इस जीत के राजस्थान राॅयल्स इस सीजन प्लेआॅफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

DC के लिए अभिषेक पोरेल और स्टब्स ने लगाया अर्धशतक

मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स(DC) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। LSG की शुरुआत बेहद खराब रही। विस्फोटक ओपनर फ्रेजर पहले ही ओवर में दूसरी गेंद पर अरशद खान का शिकार बने। इसके बाद अभिषेक पोरेल और शे होप ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी।

शे होप 38 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। इसके बाद पोरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वें 58 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद कप्तान पंत ने 33 रन की पारी खेली। अंत में स्टब्स ने 25 गेदों पर 57 रन की धुआंधार पारी खेली। उनका साथ अक्षर पटेल ने 14 रन की पारी खेलकर निभाया। इसकी बदौलत DC ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। LSG की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

LSG के लिए अरशद और पूरन की पारी नहीं आयी काम

जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की शुरुआत बेहद खराब रही। LSG के कप्तान के एल राहुल 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद ईशांत ने डिकाॅक 12 रन और दीपक हुड्डा को शून्य पर पवेलियन लौटाया। इसी बीच स्टोनिस भी 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। आयुष बडोनी भी 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पूरन ने काउंटर अटैक शुरू किया और 27 गेदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी पर मुकेश कुमार ने विराम लगाया।

इसके बाद कुणाल पंड्या ने 18 रन की पारी खेली। अंत में एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन युवा बल्लेबाज अरशद खान ने एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और LSG का किला लडाते हे। वें 58 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन LSG को जीत नहीं दिला सके। LSG ने 9 विकेट खोकर 189 रन ही बनाए और यह मुकाबला 19 रन से गंवा दिया।

DC VS RR : अंपायर के एक गलत निर्णय के कारण हारी राजस्थान राॅयल्स, घर में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हासिल की टूर्नामेंट की छठवीं जीत

DC VS RR – मंगलवार को IPL में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने अपने घर में राजस्थान राॅयल्स(RR) को 20 रन से हरा दिया। यह DC की टूर्नामेंट में 6वी जीत हासिल की जबकि RR की तीसरी हार रही। इस मुकाबले में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान राॅयल्स(RR) 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। RR की टीम जब तक कप्तान संजू सैमसन खेलकर टीम मैच जीत रही थी लेकिन 86 रन के स्कोर पर वे कैच आउट हो गए। उनका कैच शे होप ने पकड़ा लेकिन उनका पैर बांउडी लाइन से टच हो गया था। उसके बाबजूद थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया और यही से राजस्थान राॅयल्स मैच हार गई।

DC के लिए फ्रेशर और अभिषेक पोरेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में RR ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान DC को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। DC की ओर से फ्रेसर और अभिषेक पोरेल ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस दौरान फ़्रेशर 20 गेदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद शे होप भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। अक्षर पटेल के साथ अभिषेक ने 48 रन जोड़े। पटेल 18रन बनाकर आउट हो गए।

अभिषेक ने अर्धशतकीय पारी खेली और वें 36 गेदों पर 61 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए। RR की ओर से आर आश्विन ने 3 विकेट हासिल किए।

RR नही कर सकी चेस

जवाब में RR की ओर से यशस्वी जायसवाल के साथ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए जोस बटलर ओपनिंग करने आए। लेकिन यशस्वी और पहले ओवर में पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद दूसरी गेंद पर खलील अहमद का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर ने सैमसन के साथ 63 रन जोड़े। फिर बटलर 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग के साथ 36 रन जोड़े। पराग 27 रन बनाकर रसिख सलाम का शिकार बने।

इसके बाद कप्तान सैमसन ने शुभम के साथ 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद सैमसन 46 गेदों पर 86 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच विवादस्पद रहा जिसके कारण मैदान पर गहमागहमी भी हुई। इसके बाद RR ने 34 रन के अंदर अपने अगले 5 विकेट गंवा दिए। जिसके कारण टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 20 रन से हार गई।

SRH VS RR : हैदराबाद ने तोड़ा राजस्थान राॅयल्स का लगातार 4 जीत का सिलसिला, अंतिम गेंद पर 1 रन से हारी राजस्थान राॅयल्स

RR VS SRH : IPL में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान राॅयल्स(RR) के बीच रोमांचक मुकाबले देखना को मिला। जहां अंतिम गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने राजस्थान राॅयल्स(RR) को 1 रन से हरा दिया। यह टीम की लगातार तीन हार के बाद पहली जीत है। मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  3 विकेट खोकर 201 रन का लक्ष्य दिया था। जबाव में RR की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।

SRH की ओर से रेड्डी ने खेली धुआंधार पारी

मैच में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और होम टीम की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज SRH को कुछ खास शुरुआत नही दिला सके। अभिषेक 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अनमोल प्रीत सिंह भी 5 रन बनाकर चलते बने। SRH का स्कोर 35 पर 2 विकेट हो गया। इसके बाद ट्रेविस हेड और एन के रेड्डी ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की।

इसके बाद ट्रेविस हेड 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। फिर एन के रेड्डी और हेनारिक क्लासेन ने पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान रेड्डी ने अपना इस सीजन दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वें 42 गेदों पर 78 रन की पारी खेली। उनका साथ हेनारिक क्लासेन ने दिया। जो 19 गेदों पर 42 रन की धुआंधार पारी खेलकर नाबाद रहे। इन दोनों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए।

अंतिम ओवर में 1 रन से हारी RR

जवाब में राजस्थान राॅयल्स(RR) की शुरुआत बेहद खराब रही। SRH के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में जोस बटलर और संजू सैमसन को 0 पर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और RR को संकट से निकाला।

इसके बाद यशस्वी जायसवाल 67 रन और रियान पराग 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद टीम RR के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन रोवमैन पाॅवेल ने 27 रन की पारी खेली लेकिन अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने एलबीड्लबयू कर दिया। जिसके कारण टीम RR 1 रन से मैच हार गई।

MI VS RR : यशस्वी और संदीप शर्मा के आगे मुंबई इंडियंस ने किया सरेंडर, जयपुर में एकतरफा मुकाबले में राजस्थान से 9 विकेट से जीता

MI VS RR : राजस्थान राॅयल्स(RR) की जीत टीम विजयी रथ पर जारी है। टीम ने सोमवार को अपने घर में खेलते हुए मुंबई इंडियंस(MI) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स(RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और संदीप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए। यह टीम की टूर्नामेंट में 8 मैचों में 7वीं जीत है जबकि MI की इस टूर्नामेंट में 5वीं हार है। अब RR को प्लेआॅफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है।

MI के लिए तिलक खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत RR के खिलाफ एक बार फिर खराब शुरुआत रही। ईशान किशन को शून्य पर संदीप शर्मा ने आउट किया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी 10 पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोहित शर्मा भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा के साथ मोहम्मद नबी ने 33 रन जोड़े। फिर नबी 23 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद आउट हो गए। वें चहल का 200वां शिकार बने। वें IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

इसके बाद तिलक वर्मा ने निहाल बढेरा ने पारी को आगे बढ़ाया और मुश्किल से निकालते हुए 99 रनों की साझेदारी की। तिलक वर्मा 65 रन बनाकर आउट हुए जबकि निहाल बेढरा भी अर्धशतक बना से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोई और बड़ी नही खेल पाए। मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जबकि राजस्थान राॅयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए।

RR के यशस्वी ने लगाया शतक

जवाब में राजस्थान राॅयल्स(RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बटलर 35 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने। नंबर 3 कप्तान संजू सैमसन ओपनिंग करने आए।

उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 109 रनों की अविजित साझेदारी की और RR को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई। जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ IPL का दूसरा शतक लगाया और 60 गेदों पर 104 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। जबकि संजू सैमसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

RR VS GT : राशिद खान ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को दिया ईद का तोहफा, गुजरात ने राजस्थान को घर में दी 3 विकेट से शिकस्त

आईपीएल में लगातार दूसरे दिन अंतिम गेंद पर मैच का परिणाम निकला और अवे टीम ने होम टीम को शिकस्त दी। इस बार अवे टीम गुजरात टाइटन्स (GT) ने होम टीम राजस्थान राॅयल्स (RR) को उसके घर में 3 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में गुजरात(GT) के लिए राशिद खान जीत के हीरो बने और अंतिम गेंद पर चौका लगाकर कर टीम को ईद (EID) के एक दिन पहले जीत का तोहफा दिया।

RR के संजू और रियान पराग ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान(RR) की ओर से जो बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। यशस्वी जायसवाल 24 रन और जोस बटलर 8 रन बनाकर आउट हो गए।

राशिद खान ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को दिया ईद का तोहफा, गुजरात ने राजस्थान को घर में दी 3 विकेट से शिकस्त
रियान पराग और संजू सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। रियान पराग 76 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिमराॅन हेटमायर और संजू सैमसन ने पारी को समाप्त किया और टीम को 196 तक ले गए। राजस्थान की ओर से सैमसन 68 रन और हेटमायर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

GT ने अंतिम गेंद पर हासिल किया लक्ष्य

जवाब में गुजरात टाइटन्स (GT) के ओपनर कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट सुदर्शन के रुप में गिरा। जो 34 रन बनाकर कुलदीप सेन का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप सेन ने जल्द ही टीम के दो विकेट मैथ्यू वेड और अभिनव मनोहर के रूप में झटके।

राशिद खान ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को दिया ईद का तोहफा, गुजरात ने राजस्थान को घर में दी 3 विकेट से शिकस्त
राशिद खान ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर दिलाई जीत

इसी बीच शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वें 72 रन बनाकर आउट हुए। अंत में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए शाहरुख खान ने 16 रनों की पारी खेली। इसके बाद अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को 3 ओवर में 40 से ज्यादा रन बनाकर अंतिम गेंद पर 3 विकेट से जीत दिलाई। राशिद खान 24 रन और राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए।

कोहली के शतक पर भारी पड़ा बटलर का शतक, RR ने घर में RCB को दी 6 विकेट से शिकस्त

शानिवार को राजस्थान राॅयल्स (RR) का सामना घर में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ। जहां RCB के बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली और 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने 183 रन बनाए। जवाब में RR की ओर से जो बटलर ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपना 6वां शतक पूरा किया और अपनी टीम को 6 विकेट से एक शानदार जीत दिलाई। यह RR की टूर्नामेंट में लगातार 6वीं जीत रही।

Rcb के लिए कोहली ने जड़ा आठवां शतक

मैच में मेजबान कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने RCB को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट फाफ डू प्लेसिस के रूप में गिरा। जो 33 गेदों पर 44 रनों की पारी खेली।

RR ने घर में RCB को दी 6 विकेट से शिकस्त

दूसरी ओर विराट कोहली एक छोर पर अंत तक खड़े रहे। उन्होंने अंत तक नाबाद रहकर 113 रनों की पारी खेली और अपनै आईपीएल करियर का आठवां शतक लगाया। इसी के साथ वें आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। दूसरी ओर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। अंत में RCB ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए।

बटलर ने खेली मैच जिताऊ पारी

जवाब में RR की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शून्य के स्कोर पर ही रईस टाॅप्ली का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ 148 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ ही RR की टीम जीत लगभग सुनिश्चित हो गई। सैमसन 42 गेदों पर 69 रन बनाए।

सैमसन के आउट होने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग कुछ नहीं कर सके और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धुव्र जोरेल भी RR के जीत के करीब जाकर 2 रन बनाकर टाॅप्ली का शिकार बने। अंत में 19वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर ने छक्का लगाकर अपना छठवां शतक पूरा किया और RR को 6 विकेट से जीत दिलाई। यह RR की चौथी लगातार जीत रही।

इंदौर के आवेश खान बने राजस्थान (RR) की जीत के हीरो बने, अंतिम ओवर में 17 रन बचाकर अपनी टीम को दिलाई जीत

RR VS DC : गुरुवार को आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हुई। जहां रोमांचक मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स (RR) ने अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। मुकाबले मे अंतिम ओवर में दिल्ली को 17 रन की जरूरत थी लेकिन राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 रन ही बनाने दिए और अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई। यह आईपीएल में इस सीजन का 9वा ऐसा मुकाबला रहा। जो होम टीम ने जीता।

RR के रियान पराग ने खेली जुझारू पारी

मैच में राजस्थान राॅयल्स ने पहले बल्लेबाजी की। लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोश बटलर भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग और आर आश्विन ने पारी को संभाला।

आर आश्विन ने 19 गेदों पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद रियान पराग ने भी जुझारू पारी खेली। उन्होंने अंत तक रूक कर 45 गेदौं पर 85 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अंत में धुव्र जोरेल ने 20 रन और हेटमायर ने 14 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने 5 विकेट के नुकसान 185 रन बनाए।

अंतिम ओवर में RR को आवेश ने जिताया

जवाब में दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर मिचेल मार्श 23 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गए। उन्हें नाद्रे बर्गर ने आउट किया। उन्होंने इसी ओवर में रिकी भुई को भी शून्य पर पैवेलियन लौटा दिया। इसके बाद रिषभ पंत और डेविड वार्नर ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को संदीप शर्मा ने तोड़ा। जिन्होंने 49 रन के स्कोर पर आवेश को कैच कराया। उन्होंने एक हाथ से बड़ा ही शानदार कैच किया।

इसके बाद पंत 28 रन बनाकर चहल का शिकार बने। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब ले गए। टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत थी। लेकिन राजस्थान राॅयल्स के आवेश ने 4 रन ही बनने दिए और अपनी टीम को 12 रन से जीत दिला दी। दिल्ली की टीम 173 रन ही बना सकी।