Fri. Oct 11th, 2024

उज्जैन में पत्नी ने अपने ही पति की 6 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

पति-पत्नी के बीच अक्सर नोक झोंक और छोटी मोटी लड़ाई होती रहती है लेकिन उज्जैन के सोमवारिया क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि पत्नी ने अपने ही पति की 6 लाख की सुपारी देकर हत्या करवा दी। ये हत्या अवैध संबंध और संपत्ति विवाद के चलते पत्नी ने ही सुपारी देकर करवाई थी। इस हत्या की साजिए में उसकी भांजी और परिचित भी शामिल थे। मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

सुबह टहालते वक्त कराई हत्या

दरअसल मिश्रीलाल राठौर के घर में शनिवार सुबह 9 बजे घुसते ही वहां छुपे हुए अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में राठौर की मौत हो गई थी। ये मार्निंग वॉक करके घर वापस आ रहे थे। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हडकंप मच गया था। इस मामले में पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला की राठौर के अन्य महिलाओ से अवैध संबंध थे। इस कारण काफी समय सर उसका पत्नी कृष्णा बाई से विवाद चल रहा था। इसलिए कृष्णा बाई अपनी भांजी माया के साथ क्षेत्र में ही राठौर के दूसरे मकान में रह रही थीं, लेकिन राठौर उन्हें यहां से निकालना चाहता था।

चाकू से किए कई वार

यही वजह है कि कृष्णाबाई और माया ने परिचित गोपाल चौधरी निवासी मोहनपुरा को राठौर की हत्या के लिए 6 लाख रुपए की सुपारी देकर एक लाख रुपए एडवांस दिए थे। गोपाल ने यह काम बड़नगर रोड़ स्थित ग्राम कुलावदा के करण सोलंकी को दो लाख रूपए में देकर राठौर के मकान की एक चाबी भी दे दी। यही वजह है कि राठौर के मॉर्निंग वॉक से लौटने से पहले करण ताला खोलकर घर में छुप गया और जैसे ही राठौर घर में घुसा उस पर चाकू के कई वार कर दिए जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *