Fri. Oct 11th, 2024

RR VS GT : राशिद खान ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को दिया ईद का तोहफा, गुजरात ने राजस्थान को घर में दी 3 विकेट से शिकस्त

By Amit Rajput Apr 10, 2024 #Eid #GT #GTVSRR #IPL #Rashid Khan #RR
राशिद खान ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को दिया ईद का तोहफा, गुजरात ने राजस्थान को घर में दी 3 विकेट से शिकस्त

आईपीएल में लगातार दूसरे दिन अंतिम गेंद पर मैच का परिणाम निकला और अवे टीम ने होम टीम को शिकस्त दी। इस बार अवे टीम गुजरात टाइटन्स (GT) ने होम टीम राजस्थान राॅयल्स (RR) को उसके घर में 3 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में गुजरात(GT) के लिए राशिद खान जीत के हीरो बने और अंतिम गेंद पर चौका लगाकर कर टीम को ईद (EID) के एक दिन पहले जीत का तोहफा दिया।

RR के संजू और रियान पराग ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान(RR) की ओर से जो बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। यशस्वी जायसवाल 24 रन और जोस बटलर 8 रन बनाकर आउट हो गए।

राशिद खान ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को दिया ईद का तोहफा, गुजरात ने राजस्थान को घर में दी 3 विकेट से शिकस्त
रियान पराग और संजू सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। रियान पराग 76 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिमराॅन हेटमायर और संजू सैमसन ने पारी को समाप्त किया और टीम को 196 तक ले गए। राजस्थान की ओर से सैमसन 68 रन और हेटमायर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

GT ने अंतिम गेंद पर हासिल किया लक्ष्य

जवाब में गुजरात टाइटन्स (GT) के ओपनर कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट सुदर्शन के रुप में गिरा। जो 34 रन बनाकर कुलदीप सेन का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप सेन ने जल्द ही टीम के दो विकेट मैथ्यू वेड और अभिनव मनोहर के रूप में झटके।

राशिद खान ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को दिया ईद का तोहफा, गुजरात ने राजस्थान को घर में दी 3 विकेट से शिकस्त
राशिद खान ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर दिलाई जीत

इसी बीच शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वें 72 रन बनाकर आउट हुए। अंत में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए शाहरुख खान ने 16 रनों की पारी खेली। इसके बाद अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को 3 ओवर में 40 से ज्यादा रन बनाकर अंतिम गेंद पर 3 विकेट से जीत दिलाई। राशिद खान 24 रन और राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *