Wed. May 15th, 2024

मतदान के दिन पुलिस ने की 5 लाख से ज्यादा की नकदी, कार पर दी दबिश

लोकसभा चुनाव के कारण पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है। वही मप्र में चौथे और अंतिम चरण के मतदान 13 मई को संपन्न हुए। इस दौरान पुलिस ने आगर मालवा जिले के बड़ौद में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां चेकिंग के दौरान एक कार से 5 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने पूरी नकदी को जब्त कर लिया है।

पुलिस ने कार से जब्त किए 5 लाख से ज्यादा की नकदी

दरअसल, एसएसटी की टीम को नाका महुडिया रोड दुर्गापुर चौकी पर से एक कार को रूकवाकर जांच की गई, जोकि भवानी मंडी से पिपलोन जा रही थी। जब शंकल लाल मालवीय से पूछताछ की गई तो उसमें से 5 लाख 90 हजार रूपए की नकदी बरामद हुई। हालांकि मौके से पुलिस ने रूपए को जब्त कर लिया है।

आगर मालवा जिले में 5 लाख से ज्यादा की नकदी पकड़ने की कार्रवाई एसएसटी और एसएएफ की टीम ने की। वहीं, जब्त की गई राशि को बड़ौद पुलिस थाना प्रभारी केके तिवारी को सौंप दी गई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन तफ्सील से आगे की कार्रवाई कर रही है।

RCB VS DC : आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया, अब चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच होगा वर्चुअल क्वार्टर फाइनल

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की टीम की जीत का सिलसिला जारी है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 47 रन से हरा दिया। यह आरसीबी(RCB) की IPL में लगातार चौथी जीत है। मुकाबले में आरसीबी(RCB) ने 187 रन बनाए जवाब में आरसीबी 140 रन ही बना सकी। अब शानिवार को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होगा। इन दोनों टीमों के बीच जो मैच जीतेगा। वह टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

RCB के लिए रजत पाटीदार ने लगाया अर्धशतक

मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। RCB की शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने कुछ अच्छे शाॅट्स लगाए। वें 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। दोनों ने 88 रन की साझेदारी की। इसके बाद विल जैक्स 41 रन बनाकर आउट हो गए।

रजत पाटीदार ने अपना अर्धशतकीय पारी खेली। वें 52 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद महिपाल लोमरोर ने 13 रन बनाए। अंत में कैमरून ग्रीन ने 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इसकी बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। दिल्ली की ओर से खलील अहमद और रसिक दार ने 2-2 विकेट हासिल किए।

DC नहीं कर सकी चेस

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स(DC) की शुरुआत खराब रही। टीम में वापसी कर रहे हैं 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगली गेंद पर फ्रेसर भी 21 रन बनाकर नाॅन स्ट्राइक एंड पर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। इसके बाद कुमार कुशाग्र भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। फिर शे होप और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला।

दोनों ने 56 रन की साझेदारी की। शे होप 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद DC के लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान अक्षर पटेल ने एक छोर संभालने की कोशिश की लेकिन वें भी 57 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने। इसके बाद DC 20 ओवर पूरे खेले बिना ही 140 रन पर ऑल आउट हो गई। यह मुकाबला DC ने 47 रन से गंवा दिया। RCB की ओर से यश दयाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

जबलपुर की University में हुआ चमत्कार, सुबह परीक्षा शाम को 8 घंटे बाद रिजल्ट

देशभर की सरकारी university अपने लेट परिणाम के दुनियाभर में प्रसिद्ध है। लेकिन जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने चमत्कार कर दिया है। university ने बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा के 8 घंटे के अंदर ही परिणाम जारी कर दिया है। यह मध्य प्रदेश का पहली university है जिसने नई शिक्षा नीति के तहत ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष का पहला परीक्षा परिणाम जारी किया है।

University का 97% रहा परिणाम

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में सुबह परीक्षा का आयोजन किया गया और शाम 6 बजे तक परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा का कुल परिणाम 97% रहा। इस परीक्षा में लगभग 50 छात्र शामिल हुए थे। लगभग सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। university के कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए इस कारनामे पर खुशी जताई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में जहां अभी नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं हमारी university ने पहला परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इससे छात्र जल्द परिणाम प्राप्त कर अपनी आगे की शिक्षा के लिए योजना बना सकेंगे।

6 काॅलेजों के छात्र हुए शामिल

रानी दुर्गावती university ने जबलपुर और कटनी में परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए थे। बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा में 6 कॉलेजों के छात्र शामिल हुए थे। परिणामों को तेजी से लाने के लिए, उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा के तुरंत बाद कटनी परीक्षा केंद्र से जबलपुर लाया गया।

इस बीच विश्वविद्यालय ने मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को भी सूचित कर दिया था। उत्तर पुस्तिकाएं आते ही विश्वविद्यालय में तुरंत मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया। पांच घंटे के अंदर मूल्यांकन पूरा कर परिणाम तैयार कर लिया गया। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के दौरान ही प्रैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित की थी, इसलिए बिना देरी के शाम 6 बजे परिणाम जारी कर दिया गया।

फिल्में देखकर आया फर्जी नोट छापने का आइडिया, पुलिस ने दो दबोचे करोड़ों के रुपये

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई फिल्मों में फर्जी नोट छापने दिखाया गया है। लेकिन भिंड में एक दोस्तों के गिरोह ने मिलकर फर्जी नोट छापना शुरू कर दिया और लाखों रूपये के नोट छाप दिए। इन नोटों को उन्होंने सभी को बांटना शुरू कर दिए थे। लेकिन पुलिस ने इसे दबोच लिया।

पुलिस ने दबोचा

झांसी एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक सीपरी बाजार थाना पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर कानपुर हाइवे पर स्थित बूढ़ा गांव के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी पर सवार चार युवकों को पकड़ा। इनमें भिंड जिले के लहार निवासी 27 वर्षीय पंकज कुमार मल्होत्रा, 22 वर्षीय आशिक उर्फ आशीष जाटव निवासी सरी, दतिया के ग्राम बरचोरी निवासी 30 वर्षीय मनीष जाटव एवं भांडेर निवासी 21 वर्षीय कमलकांत शिवहरे शामिल हैं।

तलाशी के दौरान पुलिस ने इनसे ढाई लाख रुपये के नकली के नोट, प्रिंटर, ए-4 साइज के पेपर, कुछ अधछपे नोट, ब्लेड कटर, हरे रंग की टेप, कैंची बरामद की। गिरोह का सरगना पंकज बीएससी पास है। पिता सुरेश कुमार मल्होत्रा ग्वालियर में हवलदार और भाई शिवपुरी में आरक्षक है। कमलकांत भी बीएससी कर रहा है। वह बिल्डिंग मटेरियल की शॉप चलाता था। उसे बिजनेस में घाटा हुआ था। इसके बाद उसने अपराध का रास्ता चुना।

जल्दी आमिर बनने के लिए उठाया कदम

पंकज और उसके दोस्तों ने जल्द अमीर बनने के लिए फरवरी से ही नकली नोट छापने का धंधा शुरू किया। यह लोग 35 हजार रुपये लेकर एक लाख के नकली नोट एजेंट को देते थे। यह लोग अभी तक लाखों रुपये के नकली नोट बनाकर एजेंट के माध्यम से बाजार में खपा चुके हैं। इस बार इन्होंने 5 लाख रुपये छापे थे, इनमें ढाई लाख रुपये पहले ही एजेंट को दे चुके हैं और ढाई लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए। यह रुपये वह झांसी की पाल कालोनी में एक एजेंट को देने जा रहे थे।

एसपी सिटी के अनुसार कहीं से बड़ी रकम की डिमांड होती थी तो चारों आरोपी अपने सामान के साथ वहां पहुंच जाते थे। साथ ही मौके पर ही नकली नोट प्रिंट कर दे देते थे। एक साथी जितेंद्र फिलहाल फरार है। जिसने इन्हें नकली नोट छापने सिखाया है उसे भी तलाश किया जा रहा है। एजेंट के माध्यम से गुटखा की दुकान, पान की दुकान, किराना की दुकानों पर ये नोट को चलाते थे।

मप्र में लोकसभा चुनाव में दिख रहे हंगामे के रंग, कही सरेआम गोली चली तो कही मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार

मप्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान जारी है। प्रदेश के 6 जिलों में आज मतदान हो रहे हैं। इनमें भोपाल, विदिशा सहित कई जिले शामिल हैं। इन जिलों में चुनाव के दौरान कई घटनाएं हो रही है। जहां मुरैना में एक व्यक्ति को सरेआम गोली मार दी गई है तो वही राजगढ़ में शराब पीकर अभद्रता कर रहे पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया। मुरैना, शिवपुरी, राजगढ़, बैतूल, रायसेन सहित कई जिलों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। 

बाइक सवारों ने मारी गोली

भिंड के बीटीआई रोड पर पर वोट डालने जा रहे राघवेंद्र खटीक  (25) को दो बाइक सवारों ने गोली मारी। गोली पेट मे लगी है। आरोपी महावीर नगर से बाइक पर सवार होकर आए थे। घायल का इलाज ग्वालियर में चल रहा है। देहात थाना क्षेत्र के शिवहरे का पुरा में रहने वाले राघवेंद्र पुत्र महेंद्र खटीक (25) घर से वोट डालने जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने गोली चला दी। राघवेंद्र गोली लगते ही गिर पड़ा।

बताया गया कि हमलावरों का उससे पुराना विवाद चल रहा था। भतीजे सागर ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों के साथ विवाद हुआ था।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भिंड में गोली चलने के मामले में कहा कि जिस व्यक्ति को आरोपियों निक्की और विक्की ने गोली मारी है, वह घटनास्थल मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर है। इस घटना में पीछे की वजह चुनाव और मतदान नहीं, बल्कि पारिवारिक और आपसी विवाद है।

मूलभूत समस्याओं के कारण किया वोटिंग का बहिष्कार

सागर के शमशाबाद में एक गांव में अभी तक सिर्फ एक वोट डला। रायसेन के नटेरन के डाडोन में ग्रामीणों ने यहां की समस्याओं को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया। अशोकनगर के मुंगावली के ढिमरौली में कॉलोनी कटवाकर जगह दिलवाने और सड़क की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया।

राजगढ़ की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में खराबी आने से मतदान प्रभावित हुआ। भिंड-दतिया की लहार विधानसभा के खुर्द गांव आलमपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। राजगढ़ में शराब पीकर अभद्रता कर रहे पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया। मुरैना, शिवपुरी, राजगढ़, बैतूल, रायसेन सहित कई जिलों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। 

एक तरफा बागेश्वर बाबा कथा करते रहे दूसरी ओर चोर अपना हाथ साफ करते रहे, छह दिन में इतनी महिलाएं हुई चोरी का शिकार

इंदौर के कनकेश्वरी ग्राउंड में शानिवार आखिरी दिन सम्पन्न हुई पं. धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में चोरों का भी जमकर बोलबाला रहा। क्राइम ब्रांच की टीम तैनात रहने के बावजूद यहां लगातार चोरियां होती रहीं। उल्लेखनीय है कि लगातार बढ़ती चोरियों को देखते हुए विधायक रमेश मेंदोला ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने भी अपनी टीम को यहां तैनात किया था… बावजूद इसके लगातार चोरियां जारी रहीं। पुलिस के अनुसार, छह दिन में लगभग 10-12 महिलाएं चोरी का शिकार हुई।

बागेश्वर बाबा की कथा में गहनों से भरा बैग हुआ चोरी

परसों भी एक दम्पति का गहनों से भरा बैग चोरी हो गया था और अब पता चला कि एक और महिला के गले से सोने का हार उड़ा लिया गया। हीरा नगर पुलिस बताती है कि भाग्यश्री कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय लता मौर्य नामक महिला पं. शास्त्री की कथा सुनने कनकेश्वरी ग्राउंड पहुंची थी। इस दौरान कुछ महिलाओं ने चारों तरफ से धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिस वजह से महिला नीचे गिर गई।

इस बीच उनके गले का हार पैंडल उन धक्का-मुक्की करने वाली महिलाओं ने निकाल लिया। पुलिस सिर्फ इतना पता लगा पाई है कि चेन, हार, गहने आदि चुराने में महिलाओं की गैंग शामिल है… वहीं कथा स्थल पर बीते सात दिनों में अनेक अव्यवस्थाओं की खबरें भी सामने आती रही हैं..!

ग्वालियर हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक मामला, कहा – 15 साल से अधिक उम्र की पत्नी के साथ यौन संबंध स्थापित करना अपराध नहीं..

ग्वालियर में मप्र हाईकोर्ट ने एक फैसला सुनाया। जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। कोर्ट ने एक दंपति के मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि हाईकोर्ट जस्टिस जीएस आहलूवालिया ने अपने अहम फैसले में कहा है कि पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. एकलपीठ ने एक मामले में पति के खिलाफ दर्ज धारा 377 तथा 506 के तहत दर्ज की गयी एफआईआर को निरस्त करने के आदेश जारी भी जारी किए हैं।

पति ने की थी तलाक की मांग

याचिकाकर्ता पति की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि उसकी शादी मई 2019 में नरसिंहपुर निवासी युवती से हुई थी। उसकी पत्नी साल 2020 से अपने मायके में है. इस दौरान पत्नी ने उसके और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था, जो अभी लंबित है।

जिसके बाद उसने भी तलाक की मांग करते हुए कुटुम्ब न्यायालय जबलपुर में आवेदन दायर किया था। याचिका में कहा गया था कि पत्नी ने उसके खिलाफ जुलाई 2022 में अप्राकृतिक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए नरसिंहपुर में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

15 साल की पत्नी के साथ यौन संबंध स्थापित करना अपराध नहीं

नरसिंहपुर पुलिस ने शून्य के तहत प्रकरण दर्ज कर कोतवाली थाना जबलपुर स्थानांतरित कर दिया। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर उसके खिलाफ धारा 377 तथा 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था। एफआईआर में कहा गया था कि विवाद के बाद उसने कई बार महिला के साथ अप्राकृतिक तरीके से यौन शोषण किया। पत्नी द्वारा पूर्व में दर्ज कराई गई एफआईआर में इसका उल्लेख नहीं किया गया है।

एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि वयस्कों के बीच सहमति से स्थापित किये गए अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध नहीं है। एकलपीठ ने बलात्कार के संबंध में संशोधित नियमों का हवाला देते हुए कहा कि 15 साल से अधिक उम्र की पत्नी के साथ यौन संबंध स्थापित करना अपराध नहीं है। एकलपीठ ने पाया कि मामले में सहमति का अभाव नहीं होने के कारण मामला बलात्कार की श्रेणी में नहीं आता है.। एकलपीठ ने एफआईआर निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं।

कार को रोकने वाले ट्रैफिक हवलदार को ही 500 मीटर लेकर दौड़ी कार, पुलिस ने घेराबंदी कर की पकडने की कोशिश

शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिला। जहां एक पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रैफिक हवलदार ने एक कार को रोकने को कोशिश की। लेकिन कार वाला नही रूका और वो आरक्षक अपने बोनट पर बिठाकर काफी दूर तक घसीट कर ले गया था। इस दौरान कार ने एक बुजुर्ग को भी टक्कर मार दी। इसके बाद काफी देर बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है।

500  मीटर तक दौड़ी कार

पिपलानी पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता का पालन करवाने के लिए सड़क पर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहे पर ट्रैफिक के एएसआई और दो सिपाही भी रोजाना चैकिंग करते हैं। शाम के समय इस चौराहे पर वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालती है।

शुक्रवार की शाम करीब सवा छह बजे काले रंग की एक कार, जिसमें काली फिल्म चढ़ी हुई थी, वह पिपलानी से रत्नागिरी की तरफ जा रही थी। पुलिस की टीम को देखकर चालक ने रेड सिग्नल में चौराहे को पार करने का प्रयास किया तो ड्यूटी पर तैनात आरक्षक राहुल जायसवाल ने उसे रोकना चाहा। चालक ने कार रोकने के बजाए राहुल को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर उसी कार के बोनट पर जाकर गिरा। इसके बावजूद चालक ने कार रोकने के बजाए उसे रत्नागिरी तिराहे की तरफ दौड़ना शुरू कर दिया।

आरोपी की कार हुई जब्त

बोनट पर फंसा सिपाही चालक को कार रोकने के लिए आवाज लगाता रहा। इधर, चौराहे पर तैनात दूसरे पुलिस कर्मचारियों ने बाइक से उसका पीछा करना शुरू किया। राहुल के शोर मचाने पर राहगीरों ने भी कार रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। बाइक पर सवार एक बुजुर्ग राहगीर ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग गिरकर घायल हो गए। पीछा कर रहे पुलिस कर्मचारियों के शोर मचाने पर करीब 500 मीटर दूर चालक ने कार रोकी तो पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।

पिपलानी पुलिस ने घायल सिपाही की रिपोर्ट पर आरोपी कार चालक के खिलाफ हत्या का प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सुजय सिंह (29) निवासी लवकुश नगर अवधपुरी बताया गया है। वह एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है। आरोपी की अल्ट्रोज कार जब्त कर ली गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कार से किसी काम से निकला था। कार में काली फिल्म चढ़ी होने के कारण वह पुलिस को देख घबरा गया था। उसे लगा कि पुलिस पकड़ लेगी, इसलिए रेड सिग्नल में निकले का प्रयास कर रहा था।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के भाषण के दौरान टीआई ने किया माइक बंद, पूर्व मंत्री ने कहा – ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि याद रखोगे…

लोकसभा चुनाव को लेकर एमपी में राजनिति गरमाई हुई है। सभी राजनेता चुनाव के प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। इसी बीच मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक राजनितिक सभा में वें भाषण दे रहे थे। लेकिन वहा के टीआई ने बीच भाषण में ही माइक बंद कर दिया। जिसके बाद पूर्व सीएम ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि ऐसी जगह फिकवाऊंगा की मुझे जीवन भर याद रहेगा।

भाषण के दौरान टीआई ने किया माइक बंद

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 2 मई को राजधानी भोपाल से सटी औद्योगिक नगरी सतलापुर इलाके में जनता को संबोधित कर रहे थे। इतने में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने उनका माइक बंद कर दिया। माइक बंद होने पर पूर्व सीएम शिवराज नाराज हो गए। उन्होंने टीआई से कहा कि तुमने माइक कैसे बंद कर दिया। इसे चालू करो. इस पर टीआई ठाकुर ने उन्हें लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का हवाला दिया।

इधर, ये सब देख मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री और भोजपुर विधायक सुरंद्र पटवा ने आपा खो दिया। उन्होंने टीआई से कहा, मेरी घड़ी में अभी दस मिनट बाकी हैं। सुनो, इधर आओ. ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि याद रखोगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कांग्रेस ने की निंदा

दूसरी ओर, अब इस मामले में सिसायत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस घनटाक्रम की निंदा की है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, बीजेपी का अहंकार देखो। चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ बदतमीजी करते हुए धमकाया। शिवराज, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर ? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य है?

दो राजनीतिक दल ने इंदौर में ईवीएम को बताया गलत, पूरी मीडिया के सामने बटन दवाई केले के चिन्ह की, बीबीपैट से पर्ची निकली सेव के चिन्ह की

इंदौर। सोशलिस्ट पार्टी इंडिया और राइट टू रिकॉल पार्टी की पत्रकार वार्ताई.वी.एम. भरोसेमंद नहीं, मतपत्र से ही मतदान होना चाहिएईवीएम से हो रही है मत पत्रों की लूट, वोट डाला किसे, मिला किसे इसे प्रत्यक्ष प्रदर्शित किया दोनों दलों के नताओं ने एक प्रेस वार्ता में सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव और मैग्सेसे अवार्ड संदीप पांडे ए सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री व ईवीएम हटाओ सेना व राइट टू रिकाल पार्टी के भीलवाड़ा, राजस्थान से आए पवन कुमार शर्मा ने एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन कर यह दिखाया कि दो बार लगातार केला चिन्ह पर बटन दबाने पर दोनों बार काले शीशे वाली वी.वी.पी.ए.टी. मशीन में दिखा तो केला ही लेकिन प्रिंटर के अंदर एक पर्ची केला की छपी और दूसरी सेब की। यह मशीन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के इंजीनियर और अमरीका से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल किए हुए अहमदाबाद के रहने वाले राहुल चिमनभाई मेहता ने बनाई है । जो खुद ई.वी.एम. हटाओ सेना व राइट टू रिकाल पार्टी से भी जुड़ हुए हैं।

ईवीएम का लाइव प्रदर्शन किया

पवन कुमार शर्मा ने इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों के सामने डमी ईवीएम मशीन का लाइव प्रदर्शन करते हुए बताया कि ईवीएम में किस तरह मत पत्रों की लूट हो रही है उन्होंने ईवीएम मशीन पर मतदान कर बताया कि वोट बनाना को दिया गया और बाद में जब पर्ची निकली तो चार वोट में से दो वोट सेवफल को और एक तरबूज को तथा एक वोट ही बनाना को मिला। उन्होंने इसकी पर्ची निकाल कर भी बताई।

उन्होंने कहा कि केवल बीवी पेट की परची को गिनने से ही मत पत्रों की लूट को रोका नहीं जा सकता, बल्कि मत पेपर से मतदान कराए जाने से ही मत पत्रों की लूट को रोका का जा सकता है। इसके लिए सोशलिस्ट पार्टी और राइट टू रिकॉल पार्टी मिलकर पूरे देश भर में अभियान चला रही है और जहां चुनाव आयोग को पोस्टकार्ड लिखे जा रहे हैं। वहीं मतदाताओं के लिए मत पत्र से या ईवीएम मशीन से वोट देने का अधिकार एच्छिक किए जाने की भी मांग की जा रही है।

वोट डालने के पहले ही पर्ची छ्प जाती है

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के इंजीनियर ने यह मशीन बनाई है और यह मशीन मत पत्रों की लूट को दिखाती है कि ई.वी.एम. से आसानी से मत लूटे जा सकते हैं। यदि दूसरा मतदाता भी केला को ही मत देता है तो उसे भी 7 सेकेंड के लिए वी.वी.पी.ए.टी. में पहले वाले ही मतदाता की केला की पर्ची दिखाई पड़ेगी। किंतु रोशनी बुझने पर तीसरे मतदाता के आने से पहले ही प्रिंटर सेब छाप देगा। यह न तो मतदाता को पता चलेगा न ही किसी वहां मौजूद अधिकारी को। अधिकारी भी काले शीशे वाली वी.वी.पी.ए.टीे. मशीन से अनभिज्ञ हैं।

नेताओं ने कहा कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य मात्र इतना है कि ई.वी.एम. के बारे में भारत का निर्वाचन आयोग जो दावे कर रहा है कि ई.वी.एम. में कोई गड़बडी नहीं हो सकती हम उसको गलत साबित कर रहे हैं। जो लोग वी.वी.पी.ए.टी. की 100 प्रतिशत पर्चियां गिनने की बात कर रहे हैं वे भी समझ लें कि उसमें भी गड़बड़ी की सम्भावना है। पर्चियां तो वी.वी.पी.ए.टी. की उतनी ही गिनी जाएंगी जितने ई.वी.एम. पर बटन दबे। लेकिन यह किसे मालूम कि किस निशान पर कितने मत पड़े?

वी.वी.पी.ए.टी. की पर्ची जबतक मतदाता के हाथ में नहीं दी जाती और वह उसे सादे डिब्बे में नहीं डालता जिसका कोई बिजली का कनेक्शन न हा,े और फिर ये पर्चियां गिनी जाएं तभी इस बात की गारंटी है कि कोई गड़बड़ी नहीं होगी। लेकिन ऐसा करने से बहुत आसान है मतपत्र से मतदान कर सीधे मतपत्र ही गिन लेना।