Sat. Apr 27th, 2024

मोदी के रोड शो के लिए दुल्हन सा सझा भोपाल, सीएम मोहन यादव ने पीएम को लेकर कही ये बड़ी बात

24 अप्रैल को भोपाल पहुँचे BJP के फायर ब्रांड नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.2 किमी का रॉड शो किया, शो के दौरान दोनों ही तरफ भारी मात्रा में पहुँचे लोगों ने मोदी का स्वागत किया। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का यह मध्य प्रदेश का दूसरा रोड शो है। इससे पहले जबलपुर में रोड शो हुआ था। भोपाल में बुधवार को हुए रोड शो प्रधानमंत्री मोदी खुले वाहन में सवार थे और उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु शर्मा और भोपाल के उम्मीदवार आलोक शर्मा भी थे।

400 पार के नारे, दोनों तरफ सड़कें भगवामय

जनता का अभिवादन कर रहे प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश भाजपा ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने एक दिन पहले सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम तीसरी बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं। उनके स्वागत के लिए हम कोई कमी नहीं रखेंगे भोपाल दुल्हन से सझेगा।

रोड शो देखने उमड़ी भीड़ के हाथ में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर मोदी-मोदी और अब की बार 400 पार के नारे लगा रही थी। जिस सड़क से रोड शो गुजर रहा था, वह पूरी तरह भगवा मय नजर आया। इस दौरान सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुति भी दी गई। कई स्थानों पर तो महिलाएं हाथ में आरती लिए भी नजर आईं।

रोड शो से पहले हरदा में कई जनसभा

भोपाल के रोड शो से पहले बैतूल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी डीडी उईके के समर्थन में जनसभा के लिए हरदा पहुँचे थे। मोदी ने कहा कि मैं हर बार कुछ न कुछ देने आता हूँ लेकिन इस बार मे आपसे लेने आया हूँ। मध्यप्रदेश भारत के दिल मे बस्ता है और ह्रदय से दिया हुआ आशीर्वाद खाली नहीं जाता, आप एक बार फिर हमें आशीर्वाद दें और देश मे भाजपा की सरकार बनाए।

MP में एक बार फिर हुई डिजिटली अरेस्ट से ठगी, व्हाट्सएप कॉल के जरिये डिजिटली अरेस्ट कर ठगे 2 करोड़ 40 लाख

Ujjain: इंदौर (Indore) में हुई डिजिटली गुत्थी सुलझी भी नहीं थी वैसा ही ठगी का मामला उज्जैन (ujjain) से सामने आया है। शहर के स्टील व्यापारी को व्हाट्सएप के जरिए कॉल करके डिजिटली अरेस्ट कर 2 करोड़ की ठगी की है। धोखेबाजों ने ठगी की रकम को 40 बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया। व्यापारी ने जब माधवनगर थाने में शिकायत की तो पुलिस भी दंग रह गई।।

जेट एयरवेज के मालिक तक जुड़े तार

ठगों ने व्यापारी को फ़ोन कर बताया कि जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के द्वारा किये गए फ़्रॉड का पैसा आपके एकाउंट में आया है। आरोपियों ने सीबीआई के लेटर हेड भी भेजे ताकि व्यापारी को विश्वास हो सके, जिसके बाद व्यापारी घबरा गया और उसने ठगों के कह अनुसार 2 करोड़ की राशि उनके एकाउंट में ट्रांसफर कर दी।

घटना के 4 दिन बाद समझ आया कि ठगी हुई

घटना के 4 दिन बाद स्टील व्यापारी को आभास हो गया की उनके साथ ठगी हुई है तो उन्होंने तत्काल माधवनगर थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत की। सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आते ही एसपी प्रदीप शर्मा ने सीएसपी दीपिका शिंदे के नेतृत्व में सायबर सेल और क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर 5 टीमें बनाई गईं।

सभी ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए और व्हाट्सएप कॉलिंग के साथ जिस बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए उनकी जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस की टीम यूपी और बिहार पहुंची, जहां पर बैंक शाखा में जाकर जिस खाते में रुपए गए थे। उसकी जानकारी निकाली तो पुलिस अधिकारी भी दंग रहे गए। उक्त 2 करोड़ रुपए 40 खातों में ट्रांसफर कर दिए गए थे।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुकेश पिता रामचंद्र सॉ 35 साल निवासी ग्राम भैंसासुर नालंदा बिहार, अमरेन्द्र कुमार पिता ब्रजनंदन प्रसाद 23 साल निवासी ग्राम बारापुर नालंदा बिहार, अनिल पिता भेरुसिंह यादव 31 साल निवासी नवादा मैनपुरी यूपी, शरद पांडे पिता अमोद पांडे 30 साल निवासी ग्राम कुशमरा मैनपुरी और शाहनवाज पिता मुन्ना आलम 18 साल निवासी ग्राम किंजर अरबल बिहार को गिरफ्तार किया।

GT VS DC : गुजरात टाइटन्स के लिए डेविड मिलर और राशिद खान की तूफानी पारी नहीं आयी काम, अंतिम ओवर में 4 रन से जीती दिल्ली

IPL में बुधवार को एक बार फिर अंतिम ओवर थ्रिलर देखने को मिला। जहां दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम ने गुजरात टाइटन्स(GT) को 4 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए। जबाव में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से राशिद खान ने 21 रन की पारी खेलकर किला लडाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य से 4 रन से दूर रह गए और मुकाबला गंवा दिया।

DC के लिए पंत ने खेली तूफानी पारी

मैच में मेहमान टीम गुजरात टाइटन्स(GT) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान DC को आमंत्रित किया। DC की ओर से पृथ्वी शाॅ और फ्रेशर ओपनिंग करने आए। पृथ्वी शाॅ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फ्रेशर भी 23 रध बनाकर आउट हो गए। शे होप भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल ने कप्तान पंत के साथ पारी को संभाला।

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और टीम को एक सम्माजनक स्कोर की ओर ले गए। जहां अक्षर पटेल 66 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। इसके बाद पंत ने स्टब्स के साथ 67 रन की साझेदारी की। पंत 43 गेदों पर 83 रनों की पारी खेली जबकि स्टब्स ने 7 गेदों पर 23 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत DC ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए।

अंतिम गेंद पर हारी GT

जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिध्दिमान साहा के साथ साई सुदर्शन ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इसके साहा 39 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ समय बाद सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 65 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

GT मुश्किल में दिख रही थी। उस समय डेविड मिलर ने नाखिया के ओवर में 26 रन बनाए और वें 23 गेदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। अंत में साई किशोर ने 6 गेदों पर 13 रन और टीम को मैच में जिंदा रखा। अंतिम ओवर में GT को 19 रन की जरूरत थी। राशिद ने पहली गेद पर एक छक्का लगाया। वें अंतिम ओवर में 15 रन ही बना सके और टीम 4 रन से हार गई। वें 21 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि दिल्ली की ओर से रशिख सलाम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

Result – राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं और 8वीं का रिजल्ट किया जारी, जानिए संभावार परिणाम

इंदौर | राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (आरएसकेएमपी) ने को एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के नतीजे घोषित कर दिए। पिछले साल, कक्षा 5 की परीक्षा में कुल 11,79,883 छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें 9,70,701 छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि, कक्षा 8 की परीक्षा में 10,66,405 छात्र उपस्थित हुए और 8,11,433 उत्तीर्ण हुए। आप अपना रिजल्ट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

कक्षा 5वी का रिजल्ट संभागवार

भोपाल संभाग में 90.18% बच्चे पास हुए. चंबल में 94.22, ग्वालियर में 9114, इंदौर में 94.31, जबलपुर 93.99, नर्मदापुरम 93.94, रीवा 89.12, सागर में सबसे कम 83.36, शहडोल में सबसे अधिक 94.74, उज्जैन संभाग में 88.21 बच्चे हुए पास हुए।

कक्षा 8वी का रिजल्ट इंदौर संभाग का रहा सबसे अधिक

भोपाल डिवीजन में 88.77%, चंबल में 90.28, ग्वालियर में 88.33, इंदौर में सबसे अधिक 92.80, जबलपुर 90.46, नर्मदापुरम 90.59, रीवा 83.79, सागर में सबसे कम 78.29, शहडोल 87.63, उज्जैन संभाग में 86.64% बच्चे पास हुए.

लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने BJP पर बोला जमकर हमला, कहा – ईडी, सीबीआई और इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट देश के नहीं बल्कि BJP के डिपार्टमेंट है

इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। इन चुनाव में भाजपा (BJP) – कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच भोपाल में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने BJP सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोमवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव आते ही BJP सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर देती है।

कांग्रेस 4 कैंडिडेट्स के खिलाफ लड़ रहे हैं

अनिल शास्त्री ने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा विपक्ष के नेताओं को परेशान करवाया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से यह हो रहा है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ ऐसा लगने लगा है कि जो BJP के साथ हैं वह स्वच्छ है। जो विरोध में है वो भ्रष्ट है। कांग्रेस प्रत्याशी को एक प्रत्याशी के खिलाफ नहीं चार-चार कैंडिडेट से लड़ना पड़ता है। एक BJP का कैंडिडेट, दूसरा ईडी, तीसरा सीबीआई और चौथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट। इस तरह की लड़ाई बराबर की लड़ाई नहीं है।

BJP में शामिल होते ही सब आरोप हट जाते हैं

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा यह है कि जब चुनाव होता है तो बिल्कुल फ्री और फेयर होना चाहिए। चुनाव आयोग को हमने देखा किस तरह से कमिश्नर्स का अपॉइंटमेंट हुआ। एक इलेक्शन कमिश्नर जिनको इस्तीफा देने को कहा गया। उसके बाद उनके चहेते को कमिश्नर नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कैंडिडेट को हराया गया। महाराष्ट्र में सरकार गिराकर BJP ने अपनी सरकार बनाई। अजीत पवार, छगन भुजबल, जिनके खिलाफ केसेस चल रहे थे। भाजपा में शामिल होते ही सारे मामले वापस ले लिए गए।

भतीजे हुए BJP में शामिल

शास्त्री ने भतीजे के भाजपा में शामिल होने पर कहा- उन पर एजेंसियों का प्रेशर नहीं था। विभाकर को ईडी का कोई फोन नहीं आया, न ही सीबीआई और इनकम टैक्स का फोन आया। शायद उनको ऐसा लगा कि कांग्रेस में उनका भविष्य नहीं है। काफी दिनों से उत्तर प्रदेश में लगे हुए हैं। जो उन्होंने किया वह गलत किया मैं उनका समर्थन नहीं करता।

आशुतोष की जुझारू पारी नहीं आयी पंजाब के काम, MI ने PBKS को अंतिम ओवर में 9 रन से हराया

Pbks vs MI : IPL में शुक्रवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब(PBKS) की ओर से आशुतोष शर्मा ने 61 रन की धुआंधार पारी खेली लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम अंतिम ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई।

MI के लिए सूर्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी

मुकाबले में पंजाब किंग्स(PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई इंडियंस(MI) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। MI की ओर से ईशान किशन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ 49 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक बनाने के बाद 78 रन पर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा खड़े लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। पूरी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए। पंजाब की ओर से हषल पटेल ने 3 विकेट हासिल किए।

अंतिम ओवर में हारी PBKS

जबाव में PBKS की ओर से कप्तान सैम करन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। प्रभसिमरन सिंह शून्य रन और सैम करन 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो को बुमराह ने एक याकर गेंद पर 1 रन पर और लिविंगस्टोन को भी 1 रन पर पवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद शंशाक सिंह और हरप्रीत भाटिया ने पांचवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इसके बाद भाटिया 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जितेश शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए। शंशका सिंह भी 41 रन की पारी खेली। फिर आशुतोष शर्मा ने हरप्रीत बरांर के साथ 57 रन जोड़े। इस दौरान आशुतोष ने IPL का पहला अर्धशतक लगाया। लेकिन 28 गेदों पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे। ओवर की पहली गेंद पर रबाडा रन आउट हो गए और PBKS 183 रन पर सिमट गया और यह मैच 9 रन से हार गई। मुंबई की ओर से कोईट्जे और बुमराह ने 3-3 विकेट हासिल किए।

LSG VS KKR : कोलकाता ने लखनऊ को IPL में पहली बार हराया, घर में दी 8 विकेट से शिकस्त

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने IPL इतिहास में पहली बार रविवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को 8 विकेट से हरा दिया। कोलकाता में खेले गए मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 15.4 ओवर में बड़ी आसानी से 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में KKR की ओर से फिल साॅल्ट ने 47 गेदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LSG नही बना सकी बड़ा स्कोर

मैच में घरेलू टीम KKR ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। LSG की ओर से क्विंटन डी काॅक और कप्तान के एल राहुल ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज ने 19 रन जोड़े। इसके बाद डी काॅक ने 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बडोनी और के एल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों ने 39 रन जोड़े।

इसके बाद के एल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बडोनी 29 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में निकोलस पूरन ने 32 गेदों पर 45 रनों की पारी खेली और टीम को 161 रन के सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। वही केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए।

KKR ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

जबाव में KKR की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग करने आए। नारायण ने पहले ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वें दूसरे ओवर में 6 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने। इसके बाद अंगकृष ने भी कुछ शाॅट्स लगाने की कोशिश की। लेकिन वें भी मोहसिन की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने पहले सधी बल्लेबाजी की और फिर कुछ बड़े शाॅट्स लगाए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की अविजित साझेदारी की। इस दौरान फिल साॅल्ट ने 47 गेदों पर 89 रनों की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 38 गेदों पर 38 रन की पारी खेली। दोनों ने टीम को 18.4 ओवर में चेस कर लिया और टीम को लखनऊ के खिलाफ आईपीएल इतिहास में पहली जीत दिलाई।

C21 माॅल के सामने टावर 61 में लगी आग, आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

गर्मियों में लगातार आगजनी घटनाएं इंदौर में बढती जा रही है। इसी बीच रविवार को इंदौर में एबी रोड पर स्थित C21 मॉल के सामने स्थित बिल्डिंग टावर 61 में आग लग गई। आग शाम करीब 5.15 बजे बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में लगी। थोड़ी ही देर में आग ने बिल्डिंग के नीचे के ऑफिस को भी चपेट में ले लिया।

कडी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

C21 मॉल से पाइप लाकर टावर 61 में आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक पानी नहीं पहुंच पाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किस कारण से लगी और इससे कितना नुकसान हुआ है, ये अभी सामने नहीं आ पाया है।

सड़क पर बनी जाम की स्थिति

जिस समय बिल्डिंग में आग लगी, तब वहां काफी लोग थे। हालांकि सभी को वक्त रहते सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग के कारण एबी रोड पर जाम की स्थिति बन गई है। दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई। आग के कारण लोटस चौराहे से विजय नगर की तरफ जाना वाला ट्रैफिक बंद कर दिया गया। बिल्डिंग के सामने वाली लेन का ट्रैफिक भमोरी चौराहे और लोटस चौराहे के बीच में बंद कर दिया है। फिलहाल ट्रैफिक को बीआरटीएस लेन से निकाला जा रहा है।

आग ने खड़े किए कई सवाल

यह आग शहर के बीचोंबीच लगी। लेकिन इसके बाद बाबजूद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड काफी देर से पहुंची। आग 5.15 पर लगी थी लेकिन फायर ब्रिगेड लगभग 40 मिनट बाद पहुंची। तब तक आग काफी ज्यादा फेल चुकी थी। इसी बीच सवाल उठ रहा है कि इंदौर में इतनी लगातार आग क्यों लग रही है। यही आग यदि सामने C21 माॅल में लगती तो और क्या तब ही इतनी लापरवाही होती और तब इतने कितनी जनहानि हताहत हो जाती है।उ

कांग्रेस ने अपने ही गढ़ में ऐसी मात खाई की 35 साल से अब तक चुनाव जीतने में विफल आजादी से ही कांग्रेस का गढ़ रहा

इंदौर लोकसभा क्षेत्र अब पूरी तरह से भाजपामय हो गया है, 1989 में पहली बार जीती सुमित्रा महाजन ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाशचंद्र सेठी को कड़ी शिकस्त दी थी, जिसके बाद ताई के नाम से मशहूर सुमित्रा महाजन 8 बार सांसद रही। वर्तमान में इंदौर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 9 विधानसभा भी भाजपा के कब्जे में है और 1983 में पहली बार इंदौर निगम जीतकर कांग्रेस का सफाया कर दिया।

देश एक मात्र शहर है इंदौर

मप्र के आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर पूरे देश मे एक मात्र शहर ऐसा है जहाँ आईआईएम और आईआईटी दोनों ही मौजूद हैं। विश्वप्रसिद्ध दोनों संस्थानों की स्थापना कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही गई। बीआरटीएस का प्रोजेक्ट भी यूपीए सरकार के समय शहर को मिला था, पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मुद्दा ना भुना पाने से नगर निगम तक हाथ से निकल गया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी हार गए चुनाव

2023 विधानसभा चुनावों में जहाँ कांग्रेस दम लगा रही थी कि 18 साल की एन्टी इनकम्बेंसी है पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा शुरू की गई योजना की लहर में लगातार अच्छे बहुमत से जीत रहे जीतू पटवारी को भी हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद कांग्रेस इंदौर की सभी विधानसभा से वर्चस्व खत्म हो गया।विजयवर्गीय जहाँ गए वहाँ जीते इंदौर के कद्दावर नेता और वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के लिए ऐसा कहा जाता है कि वे जिस विधानसभा से चुनाव लड़ ले उसके बाद वहां कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाती है, उन्होंने तीन नम्बर हो महू और इस विधानसभा क्रमांक 1 में लगातार कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से हराया है।

अपने नेताओं की सुस्ती और कामों को जनता तक ना पहुचना पड़ा भारी

इंदौर के सामाजिक कार्यकर्ता शिवाजी मोहिते का कहना है कि इंदौर में कांग्रेस एक समय काफी मजबूत थी, लेकिन 1989 के बाद संगठन पर बड़े नेतागणों ने ध्यान नहीं दिया। कई सालों तक कार्यकारिणी घोषित नहीं होती थी, जबकि भाजपा ने वार्ड और बूथ स्तर पर संगठन खड़ा करने में मेहनत की। इंदौर में कई बड़े काम कांग्रेस सरकार की देन हैं, लेकिन चुनाव के समय कांग्रेस उम्मीदवार उसे भुना नहीं पाए।

Digital Arrest कर इंदौर के डॉक्टर दम्पत्ति से ठगे 8 लाख, जानिए क्या है Digital Arrest, कैसे करते हैं इस तरह का फ्रॉड

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) नई और बेहद हाईटेक ऑनलाइन ठगी का मामला इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में दर्ज हुआ है। इंदौर के राजेन्द्र नगर निवासी डॉक्टर दम्पति को ठगों ने वीडियो कॉल के जरिए 53 घंटे डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर के रखा और बाद 8 लाख 36 हज़ार अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

मुंबई CBI की स्काइप आईडी से आया था कॉल

डॉक्टर दम्पति ने बताया कि उन्हें मुम्बई सीबीआई स्काईप आईडी से वीडियो कॉल आई थी। कॉल पर ठगों ने कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि इंटरनेशनल कुरियर कम्पनी के लिए पार्सल डिलीवर हुआ है। जिसमे एक लेपटॉप, 40 किलो कपड़े और एमडी एमए ड्रग जब्त हुई। फेक अधिकारी ने कहा कि इस डिलीवरी और कंपनी के जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं उसमें आपके आधारकार्ड और अन्य आईडी का प्रयोग हुआ है।

53 घंटे तक Digital Arrest रखा

ठगों ने कहा कि अभी आपके बयान लिए जाएंगे तो हमारे अधिकारी आपको एक वीडियो कॉल करेंगे जहाँ आपको अपने बयान दर्ज कराने होंगे। वीडियो कॉल वर्दी में ल सीबीआई अधिकारी और अन्य ऑफिसर दिखे जहाँ उन्होंने अलग अलग धाराओं में फ़साने को लेकर डराया। इसके बाद आरबीआई से एक कॉल आया तो डॉक्टर दम्पत्ति ने ठगों के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

क्या होता है Digital Arrest?

कानूनी तौर पर Digital Arrest नाम का कोई शब्द नहीं है। यह एक फ्रॉड करने का तरीका है,जो साइबर ठग अपनाते हैं। इसका सीधा मतलब होता है ब्लैकमेलिंग, जिसके जरिए ठग अपने टारगेट को ब्लैकमेल करता है। डिजिटल अरेस्ट में कोई आपको वीडियो कॉलिंग के जरिए घर में बंधक बना लेता है। वह आप पर हर वक्त नजर रख रहा होता है। डिजिटल अरेस्ट के मामलों में ठग कोई सरकारी एजेंसी के अफसर या पुलिस अफसर बनकर आपको वीडियो कॉल करते हैं। इसके बाद ठग आपको कहते हैं कि आपका आधार कार्ड सिम कार्ड या बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किसी गैरकानूनी गतिविधि के लिए हुआ। वह आपको फर्जी गिरफ्तारी का डर दिखाकर घर में ही कैद कर देते हैं। इसके बाद वह झूठे आरोप लगाते हैं और जमानत की बातें कह कर पैसे ऐंठ लेते हैं। अपराधी इस दौरान आपको वीडियो कॉल से हटने भी नहीं देते हैं और ना ही किसी को कॉल करने देते हैं। डिजिटल अरेस्ट के इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

साइबर ठगों को ट्रेस करना बहुत कठिन

हजारों किलोमीटर दूर बैठकर साइबर ठग आपको अपना शिकार बना लेते हैं। स्काइप आईडी, वीचैट और उन वीडियो कॉलिंग से आपसे संपर्क करते हैं ऐसे में पुलिस को 3 से 6 महीने तो आरोपियों का डाटा, यूआरएल जानकारी लेने के लिए समय लग जाता है। अधिकतर एप्लीकेशन्स के सर्वर विदेश में हैं, जहां से जानकारी जुटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ती है और कई महीनों तक जानकारी नहीं मिल पाती।