फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बांट रहा पैन कार्ड, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में एक बड़े धोखाधड़ी रैकेट का खुलासा हुआ है, जहां एक शातिर ठग खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर ग्रामीणों को फर्जी पैन कार्ड के जरिए ठगी कर रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस आरोपी को धर दबोचा है।
गांव के संतकुमार सनोडिया की शिकायत से हुआ भंडाफोड़
बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदग्वार निवासी संतकुमार सनोडिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गांव में एक व्यक्ति खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर फर्जी पैन कार्ड बांट रहा है। जब उसका नाम पूछा गया, तो उसने अपना नाम निवेश कुमार सुपले बताया, जो कान्हीवाड़ा के कामता थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
फर्जी पैन कार्ड से हो रही थी ठगी
निवेश कुमार सुपले गांव के लोगों को पैन कार्ड के महत्व के बारे में गुमराह कर पैसे ऐंठ रहा था। उसकी चाल का पर्दाफाश तब हुआ, जब उसके द्वारा दिए गए पैन कार्ड की जांच मोबाइल पर की गई और वे नकली पाए गए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
त्वरित कार्रवाई में पकड़ा गया आरोपी
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने संतकुमार सनोडिया द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर आरोपी निवेश कुमार सुपले को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह काफी समय से इस धोखाधड़ी में लिप्त था।
पुलिस को मिला बड़ा सबूत
पुलिस ने आरोपी के घर से एक लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, लेमिनेशन मशीन, 88 फर्जी पैन कार्ड, 4100 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की है। आरोपी अपने घर पर ही लैपटॉप के जरिए फर्जी पैन कार्ड बनाता था और उन्हें प्रिंट करके लेमिनेशन कर लोगों को बेचता था। वह लोगों को सरकारी कामों में इन पैन कार्डों की जरूरत का झूठा भरोसा दिलाकर उनसे पैसे वसूलता था।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
पुलिस का दावा है कि आरोपी लंबे समय से इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था और उसने कई लोगों को ठगा है। पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति से सावधान रहें और अगर उन्हें किसी भी तरह की धोखाधड़ी का संदेह हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस घटना से साफ है कि ठग लोगों को गुमराह करने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं, इसलिए जनता को सतर्क रहना बेहद जरूरी है।