Wed. Oct 16th, 2024

SRH VS PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, हैदराबाद ने नंबर 2 किया फिनिश

SRH VS PBKS – IPL में 69वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और पंजाब किंग्स(PBKS) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने आईपीएल का लीग स्टेज नम्बर 2 पर समाप्त किया। वही पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने अपने इस सीजन का अंत एक और हार के साथ किया। यह टीम की इस सीजन 9वीं हार रही।

PBKS के लिए प्रभसिमरन सिंह ने खेली तूफानी पारी

मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम मुकाबले में केवल एक विदेशी के साथ मैदान पर उतरी। टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह और अर्थव तायडे ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। PBKS का पहला विकेट अर्थव तायडे के रूप में गिरा। जो 27 गेदों पर 47 रन की तूफानी पारी खेली। इसके प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक पूरा किया और वें 45 गेदों पर 75 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए।

राइली रासो ने भी 49 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद PBKS के लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन अंत में कप्तान जितेश शर्मा ने 15 गेदों पर 32 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बदौलत पंजाब किंग्स(PBKS) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन ने 2 विकेट हासिल किए।

SRH ने हासिल किया चेस

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की शुरुआत खराब रही। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए ट्रेविस हेड अर्शदीप सिंह को गोल्डन डक पर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। राहुल त्रिपाठी 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने एन के रेड्डी के साथ 57 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा 28 गेदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली।

एन के रेड्डी ने भी 37 रन की पारी खेली।अंत में हेनारिक क्लासेन ने 26 गेदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए। टीम ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

RR VS PBKS : राजस्थान राॅयल्स को मिली लगातार चौथी हार, घर में Punjab kings ने दी 5 विकेट से शिकस्त

RR VS PBKS : बुधवार को IPL में राजस्थान राॅयल्स(RR) को PUNJAB KINGS से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह राजस्थान राॅयल्स(RR) की इस सीजन में लगातार चौथी हार है।। हालांकि टीम पहले ही प्लेआॅफ में पहुंच गई है। मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स(RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में Punjab kings की टीम ने 5 विकेट खोकर 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कप्तान सैम करन ने 2 विकेट लिए और 63 रन की नाबाद पारी।

RR की बल्लेबाजी रही फ्लाॅप

मुकाबले में मेजबान राजस्थान राॅयल्स(RR) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल के साथ इस मैच में टी कोल्हर ओपनिंग करने आए। जायसवाल पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन और कोल्हर ने 36 रन जोड़े। सैमसन और कोल्हर दोनों ने 18-18 रन की पारी खेली। इसके बाद आर आश्विन के साथ रियान पराग ने 50 रन की साझेदारी की।

आश्विन 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पराग एक छोर पर खडे लेकिन दूसरी ओर विकेट गिरते रहे। लेकिन अंत में भी पराग 48 रन बनाकर हर्शल पटेल का शिकार बने और पूरी RR की टीम ने 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। पंजाब की ओर से सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Punjab kings ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

जवाब में Punjab kings की शुरुआत भी रही। प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो और जाॅनी बेयरस्टो ने 30 रन जोड़े। इसके बाद रिली रासो 22 रन और फिर जाॅनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शंशाक सिंह शून्य रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जितेश शर्मा और कप्तान सैम करन ने पारी को संभाला।

दोनों ने चौथे पांचवे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके बाद जितेश शर्मा 22 रन बनाकर चहल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान सैम करन और आशुतोष शर्मा ने 34 रन की साझेदारी की। सैम करन ने सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया। वें 63 रन बनाकर नाबाद रहे और आशुतोष शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

PBKS VS MI : मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब बनी आईपीएल से बाहर होने वाली टीम, धर्मशाला में बेंगलुरु से 60 रन से जीती

PBKS VS MI : गुरुवार को IPL में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 60 रनों से हरा दिया। इस हार के पंजाब किंग्स(PBKS) IPL के इस सीजन से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का विशाल स्कोर बनाया था जवाब में PBKS टीम 20 ओवर खेले बिना 181 रन पर आलॅआउट हो गई। मैच में RCB के लिए विराट कोहली ने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

RCB के विराट कोहली और रजत पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए। लेकिन शुरूआत अच्छी नहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों ने 76 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रजत पाटीदार ने 23 गेदों पर 55 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने भी 92 रनों की धुआंधार पारी खेली। अंत में कैमरून ग्रीन ने 27 गेदों पर 46 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए। PBKS की ओर से हर्शल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

अच्छी शुरूआत के बाद हारी PBKS

जवाब में पंजाब(PBKS) की शुरुआत खराब रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो और जाॅनी बेयरस्टो ने 65 रन की साझेदारी की। इसके बदौलत पंजाब(PBKS) ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 75 रन बनाए। बेयरस्टो 27रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो एक छोर पर खडे रहे। उन्होंने 27 गेदों पर 61 रन बनाए।

उनका साथ शंशाक सिंह बखूबी निभाया और 19 गेदों पर 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद पंजाब(PBKS) की टीम लड़खड़ा गई। कप्तान सैम करन ने 22 रन की पारी खेली। पूरी टीम 17 ओवर में 181 रन पर आलॅआउट हो गई और टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई। RCB की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

PBKS VS KKR : पंजाब ने चेस किया टी20 क्रिकेट के इतिहास सबसे बड़ा स्कोर, 262 रन चेस कर घर में KKR को 8 विकेट से हराया

PBKS VS KKR : पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने शुक्रवार को IPL में इतिहास रच दिया। टीम ने KKR के खिलाफ खेलते हुए टी20 इतिहास में 262 रनों का सबसे बड़ा स्कोर चेस किया। टीम ने 8 विकेट शेष रहते IPL के भी इतिहास सबसे बड़ा रन चेस किया। PBKS की ओर से जाॅनी बेयरस्टो ने शतक लगाया जबकि प्रभसिमरन सिंह और शंशाक सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। वही इस मुकाबले में 42 छक्के भी लगे। जो भी IPL इतिहास में सबसे छक्का का रिकार्ड रहा।

KKR ने बनाया 261 रन का विशाल स्कोर

मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को एक फिर धाकड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। जिन्होंने सुनील नारायण को 71 रन पर आउट किया। इसके बाद फिल साॅल्ट भी 77 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने 23 गेदों पर 39 रनों की पारी खेली। वही आंद्रे रसेल ने 24 रन और श्रेयस अय्यर ने 28 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत केकेआर की टीम ने 261 रनों का विशाल स्कोर बनाया। PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

PBKS ने आसानी से किया चेस

जवाब में पंजाब(PBKS) की टीम ने भी तूफानी शुरुआत की। PBKS की ओर से जाॅनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवर में 93 रन जोड़े डाले। प्रभसिमरन सिंह 20 गेदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने रिलीज रूसो के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 85 रन जोड़े। रूसो 26 रन बनाकर नारायण का शिकार बने।

इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक पूरा किया। अंत में शंशाक सिंह और जाॅनी बेयरस्टो ने 84 रनों की नाबाद साझेदारी की। शंशाक सिंह ने आईपीएल इतिहास का दूसरा अर्धशतक लगाया और वें 28 गेदों पर 68 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। दोनों ने PBKS को 18.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते जीत दिला दी।

PBKS VS GT : अंतिम ओवर में पंजाब को गुजरात ने 3 विकेट से हराया, Rahul Tewatia ने खेली मैच जिताऊ पारी

PBKS VS GT : रविवार को IPL में गुजरात टाइटन्स(GT) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 3 विकेट से हरा दिया। यह टीम की चार मैचों में चौथी जीत रही। इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स(GT) ने पंजाब किंग्स(PBKS) से अपनी घर में मिली हार का बदला भी ले लिया। मुकाबले में PBKS की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) ने अंतिम ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। GT की ओर से राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।

अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाया PBKS

मैच में PBKS की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। PBKS के लिए एक बार फिर कप्तान सैम करन के प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रन जोड़े। टीम का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा। जो 21 गेदों पर 31 रन बनाए। इसके बाद सैम करन 20 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए। पंजाब(PBKS) की टीम का स्कोर 99 रन पर 7 विकेट हो गया। इसके बाद हरप्रीत सिंह और हरमनप्रीत भाटिया ने 40 रन जोड़े। इसके बाद हरप्रीत बरांर 29 रन हो गए। पूरी टीम 20 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। गुजरात की ओर से साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

GT ने अंतिम ओवर में हासिल किया लक्ष्य

जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से कप्तान शुभमन गिलऔर रिध्दिमान साहा ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। इसके बाद साहा 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुदर्शन और गिल ने पारी को संभाला। दोनों ने 41 रन जोड़े। इसके बाद लिविंगस्टोन ने गिल को 35 रन के स्कोर पर आउट दिया। लिविंगस्टोन ने डेविड मिलर को भी 4 रन पर आउट कर दिया।

इसके बाद सुदर्शन ने 31 रनों की पारी खेली। अंत में राहुल तेवतिया ने शाहरुख खान के साथ टीम को जीत के करीब ले गए। शाहरुख खान ने 8 रन बनाए। अंत में राहुल तेवतिया ने 18 गेदों पर 38 रन की नाबाद पारी खेली और GT को 3 विकेट से जीत दिलाई।

PBKS VS SRH : अंतिम ओवर में पंजाब को हैदराबाद से 2 रन से मिली हार, अंतिम ओवर में आशुतोष और शंशाक ने बनाए 26 रन

PBKS VS SRH : मंगलवार को IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में अंतिम ओवर में पंजाब की टीम 2 रन से मुकाबला हार गई। PBKS को अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी। टीम के बल्लेबाज आशुतोष ने बड़े शाॅट्स लगाए और 26 रन बना भी दिए। लेकिन यह रन टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे और यह मुकाबला अंतिम ओवर में गंवा दिया।

SRH के एन के रेड्डी ने लगाया पहला अर्धशतक

मैच में मेजबान पंजाब किंग्स (PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद उसी ओवर भी मार्क्रम भी शून्य रन बनाकर आउट हो गए।

Last ओवर में SRH ने पंजाब 2 रन से हराया, अंतिम ओवर में PBKS ने बनाए 26 रन
एन के रेड्डी ने लगाया पहला अर्धशतक

टीम इन दोनों झटके से उभर पाते उसी समय टीम के दो और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 21 रन और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए 11 रन बनाकर आउट हो गए। क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 20 वर्षीय एन के रेड्डी ने अब्दुल समद के साथ पारी को संभाला। दोनों ने 50 रन जोड़े। समद 25 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रेड्डी टिके रहे। उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया और वें 64 रन बनाकर आउट हो गए। SRH ने 20 ओवर 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट हासिल किए।

PBKS के आशुतोष और शंशाक ने किया संघर्ष

जवाब में पंजाब (PBKS) की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर जाॅनी बेयरस्टो 0 के स्कोर पर पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद भुवनेश्वर ने प्रभसिमरन सिंह 4 रन और शिखर धवन को 14 रन के स्कोर पर आउट किया है। इसके बाद सैम करन और सिकंदर रजा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इसके बाद करन 29 और रजा 28 रन बनाकर आउट हो गए।

Last ओवर में SRH ने पंजाब 2 रन से हराया, अंतिम ओवर में PBKS ने बनाए 26 रन
शंशाक और आशुतोष ने खेली धुआंधार पारी

इसके बाद जितेश शर्मा भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच के हीरो शंशका सिंह और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों टीम को जीत के करीब ले गए। अंतिम ओवर में पंजाब को 29 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने जयदेव उनदाकड के खिलाफ 26 रन बनाए भी लेकिन टीम 2 रन पीछे रह गई और यह मुकाबला 2 रन से हार गई। टीम की ओर से शंशका सिंह 46 रन और आशुतोष शर्मा 15 गेदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

जानिए कौन है Mayank Yadav, जिन्होंने पहले मैच में 156 की स्पीड गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरी

LSG VS PBKS : लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच Mayank Yadav ने सुर्खियां बटोरी। इस मुकाबले में डेब्यूटेंट मयंक यादव Mayank Yadav एक सुपरस्टार बनकर उभरे। जिन्होंने लगातार 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर सभी को हैरान और हर कोई यह उत्सुक हो गया है कि कौन है ये मयंक यादव Mayank Yadav, जो लगातार 150 से ज्यादा तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। आईये हम आपको बताते हैं कि मयंक यादव के बारे।

Mayank Yadav ने बोर्ड एग्जाम छोड़कर क्रिकेट पर दिया ध्यान

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने मंयक यादव दिल्ली के रहने वाले है। उनकी उम्र महज 21 साल है। वें दिल्ली की नारायणी क्रिकेट एकेडमी से उभरकर आए। इस एकेडमी शिखर धवन और गौतम गंभीर सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उभरकर आए। अब इन्हीं अगला नाम मयंक यादव का नाम शामिल हो सकता है।

जानिए कौन है Mayank Yadav, जिन्होंने पहले मैच में 156 की स्पीड गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरी

Mayank Yadav को शुरू से क्रिकेट खेलना पंसद था। उन्होंने काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया। जब उन्हें क्रिकेट या पढाई में से एक कुछ एक चुन्ना था। 10वी बोर्ड एग्जाम के समय उन्हें पढ़ाई या क्रिकेट में से एक चुन्ना था। उन्होंने क्रिकेट को चुना। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Mayank Yadav ने लगातार 150 की रफ्तार से फेंकी गेंद

इसके बाद Mayank Yadav ने सबसे पहले सुर्खियां अंडर 23 सीके नायडू ट्राॅफी में बटोरी थी। जहां उन्होंने 6 मैच में 15 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पदार्पण किया था। उन्होंने दिल्ली के कई मैचों में शानदार गेंदबाजी की और कई जीत दिलाई।

मयंक यादव ने पंजाब किंग्स की ओर से लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 145 से ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने अपने 10वें ओवर में 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की। इस ओवर में उन्होंने बेयरस्टो को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 156 की रफ्तार से भी गेंद की।

यह भीभी पढे – चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को दी 63 रनों से शिकस्त, घर में सबसे ज़्यादा जीत का बनाया रिकॉर्ड