Wed. May 15th, 2024

KKR VS MI : केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया, इस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

KKR VS MI : कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) ने मुंबई इंडियंस(MI) को 18 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाईट राइडर्स इस सीजन IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने वर्षा बाधित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) 139 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 18 रन से हार गई। इस हार के बाद MI अंक तालिका में नंबर 9 पर खिसक गई है।

KKR ने बनाया सम्माजनक स्कोर

बारिश के कारण मैच 20 ओवर का नहीं हो सका और 16-16 ओवर का मैच हुआ। जहां मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नरेन ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। फिल साॅल्ट 6 और नरेन शून्य रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी 7 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने नितीश राणा के पारी को संभाला और 37 रनों की साझेदारी की। इसके बाद वेकेंटश अय्यर 42 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने। इसके बाद नितीश राणा भी 33 रन बनाकर तिलक वर्मा का शिकार बने। अंत में आंद्रे रसेल ने 24 रन और रिंकू सिंह ने 20 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत KKR की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। MI की ओर से जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट हासिल किए।

MI के बल्लेबाज नहीं कर सकी चेस

जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) की ओर से ईशान किशन के साथ रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इसके बाद ईशान किशन 22 गेदों पर 40 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 19 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर बल्लेबाजी में अपनी छाप नही छोड पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अंत में तिलक वर्मा ने 17 गेदों पर 32 रन की पारी खेलकर किला लडाने की कोशिश की लेकिन MI की जीत के लिए नाकाफी रहा और पूरी 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 18 रन से हार गई। मुकाबले में KKR की ओर से हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।

PBKS VS MI : मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब बनी आईपीएल से बाहर होने वाली टीम, धर्मशाला में बेंगलुरु से 60 रन से जीती

PBKS VS MI : गुरुवार को IPL में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 60 रनों से हरा दिया। इस हार के पंजाब किंग्स(PBKS) IPL के इस सीजन से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का विशाल स्कोर बनाया था जवाब में PBKS टीम 20 ओवर खेले बिना 181 रन पर आलॅआउट हो गई। मैच में RCB के लिए विराट कोहली ने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

RCB के विराट कोहली और रजत पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए। लेकिन शुरूआत अच्छी नहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों ने 76 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रजत पाटीदार ने 23 गेदों पर 55 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने भी 92 रनों की धुआंधार पारी खेली। अंत में कैमरून ग्रीन ने 27 गेदों पर 46 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए। PBKS की ओर से हर्शल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

अच्छी शुरूआत के बाद हारी PBKS

जवाब में पंजाब(PBKS) की शुरुआत खराब रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो और जाॅनी बेयरस्टो ने 65 रन की साझेदारी की। इसके बदौलत पंजाब(PBKS) ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 75 रन बनाए। बेयरस्टो 27रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो एक छोर पर खडे रहे। उन्होंने 27 गेदों पर 61 रन बनाए।

उनका साथ शंशाक सिंह बखूबी निभाया और 19 गेदों पर 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद पंजाब(PBKS) की टीम लड़खड़ा गई। कप्तान सैम करन ने 22 रन की पारी खेली। पूरी टीम 17 ओवर में 181 रन पर आलॅआउट हो गई और टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई। RCB की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

SRH VS MI : हैदराबाद की जीत से मुंबई इंडियंस हुई IPL से बाहर, लखनऊ को घर में 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

SRH VS LSG : IPL में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने करो या मरो मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 165 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना किसी तकलीफ के और बिना कोई विकेट गंवाए बड़ी ही आसानी से ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद की इस जीत के बाद टीम के लिए प्लेआॅफ की राह थोड़ी आसान हो गई है। वही हैदराबाद की इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हुई।

LSG की ओर से बडोनी ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) के कप्तान के एल राहुल नज टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। LSG की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर क्विंटन डी काॅक 2 रन और इसके बाद स्टोनिस 3 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। इसके बाद के एल राहुल ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वें 29 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद कुणाल पंड्या ने 24 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वें कप्तान पैट कमिंस के एक शानदार थ्रो के कारण रनआउट हो गए। इसके बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 101 रन की नाबाद साझेदारी की। इस दौरान आयुष बडोनी ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। वें 30 गेदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि पूरन ने 26 गेदों पर 48 रन की पारी खेली। इन दोनों की बदौलत LSG ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए।

SRH ने आसानी से किया चेस

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने महज 4 ओवर में भी ही अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद भी लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 9.4 ओवर में 167 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। यह IPL इतिहास का सबसे तेज रन चेस रहा।

हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड 30 गेदों पर 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वही अभिषेक शर्मा ने 28 गेदों पर 75 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।

DC VS RR : अंपायर के एक गलत निर्णय के कारण हारी राजस्थान राॅयल्स, घर में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हासिल की टूर्नामेंट की छठवीं जीत

DC VS RR – मंगलवार को IPL में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने अपने घर में राजस्थान राॅयल्स(RR) को 20 रन से हरा दिया। यह DC की टूर्नामेंट में 6वी जीत हासिल की जबकि RR की तीसरी हार रही। इस मुकाबले में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान राॅयल्स(RR) 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। RR की टीम जब तक कप्तान संजू सैमसन खेलकर टीम मैच जीत रही थी लेकिन 86 रन के स्कोर पर वे कैच आउट हो गए। उनका कैच शे होप ने पकड़ा लेकिन उनका पैर बांउडी लाइन से टच हो गया था। उसके बाबजूद थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया और यही से राजस्थान राॅयल्स मैच हार गई।

DC के लिए फ्रेशर और अभिषेक पोरेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में RR ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान DC को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। DC की ओर से फ्रेसर और अभिषेक पोरेल ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस दौरान फ़्रेशर 20 गेदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद शे होप भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। अक्षर पटेल के साथ अभिषेक ने 48 रन जोड़े। पटेल 18रन बनाकर आउट हो गए।

अभिषेक ने अर्धशतकीय पारी खेली और वें 36 गेदों पर 61 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए। RR की ओर से आर आश्विन ने 3 विकेट हासिल किए।

RR नही कर सकी चेस

जवाब में RR की ओर से यशस्वी जायसवाल के साथ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए जोस बटलर ओपनिंग करने आए। लेकिन यशस्वी और पहले ओवर में पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद दूसरी गेंद पर खलील अहमद का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर ने सैमसन के साथ 63 रन जोड़े। फिर बटलर 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग के साथ 36 रन जोड़े। पराग 27 रन बनाकर रसिख सलाम का शिकार बने।

इसके बाद कप्तान सैमसन ने शुभम के साथ 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद सैमसन 46 गेदों पर 86 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच विवादस्पद रहा जिसके कारण मैदान पर गहमागहमी भी हुई। इसके बाद RR ने 34 रन के अंदर अपने अगले 5 विकेट गंवा दिए। जिसके कारण टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 20 रन से हार गई।

MI VS SRH : सूर्या के तेज में जला हैदराबाद का सन, मुंबई ने घर में हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

MI VS SRH : सोमवार को IPL में 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस(MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) से हुआ। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। जिसे मुंबई इंडियंस(MI) ने बड़ी ही आसानी से 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिए। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी खेली। यह उनका इस सीजन का पहला और ओवरआॅल तीसरा शतक रहा।

SRH की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सकी

मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। SRH की ओर से अभिषेक शर्मा के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों टीम के लिए अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद अभिषेक शर्मा 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद इस मैच में डेब्यू कर रहे अंशुल कमाजो का शिकार मयंक अग्रवाल बने। जो 5 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद ट्रेविस हेड भी 48 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद SRH के बल्लेबाजों को शुरूआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अंत में कप्तान पैट कमिंस 17 गेदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट हासिल किए।

सूर्यकुमार यादव के शतक से जीती MI

जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) की शुरुआत खराब रही। MI के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके। रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नमन धीर शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 143 रन की नाबाद साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव तीसरा शतक बनाने के बाद 51 गेदों पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे और तिलक वर्मा 37 रन की पारी खेली।

KKR VS LSG : केकेआर ने लखनऊ को घर में 98 रन से हराया, लखनऊ को मिली आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार

LSG VS KKR : रविवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) और कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) के बीच मुकाबला खेला गया। जहां केकेआर की टीम ने लखनऊ को घर में 98 रन से शिकस्त दी। यह LSG की IPL इतिहास की सबसे बड़ी हार रही। मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए। जवाब में LSG की टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ केकेआर की अंक तालिका में नंबर 1 पर पहुंच गई है।

KKR के लिए सुनील नारायण ने खेली तूफानी पारी

मैच में मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। KKR की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नारायण ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद साॅल्ट 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और सुनील नारायण ने दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की।

रघुवंशी 32 रन बनाकर आउट हो गए। सुनील नारायण ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया और वें 39 गेदों पर 81 रनों की पारी खेली। इसके बाद KKR के विकेट लगातार गिरते रहे। अंत में रिंकू सिंह 25 रन और श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बदौलत KKR की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए।

LSG की टीम 137 रन पर ऑल आउट हुई

जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। अशिण कुलकर्णी 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान के एल राहुल के साथ मार्कस स्टोनिस ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद के एल राहुल 25 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे।

स्टोनिस 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पूरन 5 रन और टर्नर 16 रन बनाकर आउट हो गए। पूरी टीम 20 ओवर खेले बिना 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। इसके बदौलत केकेआर ने 98 रन से जीत हासिल की। केकेआर की ओर से इस मुकाबले में हर्षित राणा और वरूण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए।

RCB VS GT : RCB ने GT को 4 विकेट से हराकर हासिल की लगातार तीसरी जीत, पाइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग

RCB VS GT : IPL में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की खराब शुरुआत के बाद टीम ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है। टीम ने GT को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की। यह टीम की टूर्नामेंट में चौथी जीत रही। इस जीत के बाद टीम 10वें स्थान से उठकर 7वें स्थान पर आ गई। मैच में गुजरात टाइटन्स ने 147 रन बनाए। जबाव में RCB ने 6 विकेट खोकर 13.4 ओवर में हासिल कर लिया।

एक फिर फ्लाॅप हुई GT की बल्लेबाजी

मैच में मेजबान RCB ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात टाइटन्स(GT) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए। GT की शुरुआत बेहद खराब रही। GT के तीन बल्लेबाज महज 19 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शाहरुख खान और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। दोनों ने 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद शाहरुख खान 31 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद मिलर भी 30 रन बनाकर आउट हो गए।

राहुल तेवतिया ने 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद अंत में राशिद खान ने 18 रन की पारी खेली। इसके बाद GT का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पूरी टीम 20 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। RCB की ओर से सिराज, यश दयाल और विशांक कुमार ने 3-3 विकेट हासिल किए।

RCB ने आसानी से किया चेस

जबाव में RCB की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 92 रन जोड़े। इसके बाद फाफ डू प्लेसिस 23 गेदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। RCB ने 25 रन के अंदर महज 6 विकेट गिर गए।

इनमें विराट कोहली का विकेट भी शामिल रहा। जो 41 रन बनाकर आउट हो आउट हो गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने 40 रन की साझेदारी कर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक 21 रन और स्वप्निल सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट हासिल किए।

वोटिंग से कम होने से घबराई BJP, अब अगले चरणों में मतदान बढ़ाने के लिए BJP उठाएगा ये कदम

लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अब तीसरे और चौथे चरण की वोटिंग में बढे इसके लिए BJP ने अभी से कवायद शुरू कर दी है। क्योंकि BJP यह जानता है कि जब जब चुनाव में वोट कम डलते है तो उस समय सत्ता वाली पार्टी को भारी नुकसान होता है। इसके लिए BJP ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी मप्र के BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई थी।

BJP पार्टी बैठक में लिए कई बड़े फैसले

बैठक में BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि BJP के पक्ष में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने लिए पन्ना प्रमुख मतदाताओं को घर से निकालने का काम किया जायेगा। मतदान के दिन तक पन्ना और अर्द्ध पन्ना प्रमुख के साथ सभी संगठनों के कार्यकर्ता इस काम में जुटेंगे।

वोट बढ़ाने मंत्री-विधायक अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालेंगे। शर्मा ने कहा कि दोनों चरणों की 12 सीटों पर हुए मतदान की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस के प्रभाव वाले मतदान केंद्रों में सबसे कम मतदान हुआ है। वहीं जहां से BJP को एकतरफा बढ़त मिल रही है। वहां मतदान का प्रतिशत बहुत अच्छा है।

राहुल गांधी पर लगाए आरोप

वहीं कम मतदान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की उदासीनता के कारण कम वोटिंग हुई है। वहीं राहुल गांधी पर भी वीडी शर्मा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान हाथ में लेकर झूट बोलते हैं। शर्मा ने कहा कि अमित शाह के वीडियो को लेकर वो राहुल की चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा राहुल की लोकप्रियता पाकिस्तान में ही होगी।

LSG VS MI : लखनऊ ने मुंबई की 4 विकेट से हराया, मुंबई इंडियंस पर मंडराया हार का खतरा

LSG VS MI : मंगलवार को IPL में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) और मुंबई इंडियंस(MI) की टीमें आमने-सामने हुई। जहां लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने मुंबई इंडियंस(MI) को 4 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की टीम ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर। टूर्नामेंट में छठवीं जीत हासिल की। जबकि इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

MI की बल्लेबाजी बुरी तरह हुई फेल

मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने अपने घर में टाॅस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। MI की ओर से रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने आए। लेकिन MI की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 10 रन, तिलक वर्मा 7 रन और कप्तान हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले नवीन उल हक का शिकार बने। जिसके कारण MI का स्कोर 27 रन पर 4 विकेट हो गया।

इसके बाद ईशान किशन ने निहाल बढेरा के साथ 53 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने ईशान किशन को 32 रन पर आउट कर तोड दिया। इसके बाद निहाल बढेरा ने तिलक वर्मा के साथ 32 रन जोड़े। निहाल अपने अर्धशतक से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा 35 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसके कारण MI ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए। वही LSG की ओर से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

LSG ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

जवाब में LSG की ओर से डेब्यू कर रहे अर्शणि कुलकर्णी के साथ ओपनिंग करने आए। लेकिन अर्शणि बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर नुवाना तुषार का शिकार बने। इसके बाद मार्कस स्टोनिस ने कप्तान के एल राहुल के साथ 58 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के केएल राहुल ने 28 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने।

स्टोनिस ने दीपक हुड्डा के साथ 40 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा 18 रन बनाकर आउट हो गए।स्टोनिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वें 45 गेदों पर 62 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में पूरन ने 14 रन की नाबाद पारी खेलकर LSG को 19.1 ओवर में 4 विकेट से जीत दिलाई।

T20 WORLD CUP के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, अब ये खिलाड़ी खत्म करेगें 11 साल के आईसीसी ट्राॅफी का सूखा खत्म

1 जून से शुरू होने वाले T20 WORLD CUP के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस world cup में दूसरी बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आने वाले है। यह दूसरा मौका होगा जब वें टीम की कमान संभालेंगे। जबकि टीम के उपकप्तान एक बार हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी। वही टीम इंडिया लगभग 1.5 साल बाद रिषभ पंत ने वापसी की है। जबकि के एल राहुल टीम जगह नहीं बना पाए हैं।

विकेटकीपर के तौर पर सैमसन और पंत

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर को लेकर थी। बीसीसीआई ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिषभ पंत और संजू सैमसन को तवज्जो दी है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए है। यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह मिली है। इनके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का फल शिवम दुबे को भी मिला है।

वही लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के एल राहुल टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। के एल राहुल ने टूर्नामेंट के शुरूआत में धीमी शुरुआत की थी लेकिन पिछले कुछ मैचों में अच्छे नजर आ रहे थे। लेकिन उनको फिर टीम में नही मिली है।

T20 world cup के लिए चार खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर चुना

बीसीसीआई ने 15 मेन खिलाड़ी और 4 रिजर्व खिलाड़ी सहित कुल 19 खिलाड़ियों को चुना है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और शुभमन गिल को चुना गया है। जबकि गेंदबाजों के तौर पर खलील अहमद और आवेश खान को चुना गया है।

टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।