Fri. Apr 26th, 2024

PBKS VS KKR : पंजाब ने चेस किया टी20 क्रिकेट के इतिहास सबसे बड़ा स्कोर, 262 रन चेस कर घर में KKR को 8 विकेट से हराया

PBKS VS KKR : पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने शुक्रवार को IPL में इतिहास रच दिया। टीम ने KKR के खिलाफ खेलते हुए टी20 इतिहास में 262 रनों का सबसे बड़ा स्कोर चेस किया। टीम ने 8 विकेट शेष रहते IPL के भी इतिहास सबसे बड़ा रन चेस किया। PBKS की ओर से जाॅनी बेयरस्टो ने शतक लगाया जबकि प्रभसिमरन सिंह और शंशाक सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। वही इस मुकाबले में 42 छक्के भी लगे। जो भी IPL इतिहास में सबसे छक्का का रिकार्ड रहा।

KKR ने बनाया 261 रन का विशाल स्कोर

मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को एक फिर धाकड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। जिन्होंने सुनील नारायण को 71 रन पर आउट किया। इसके बाद फिल साॅल्ट भी 77 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने 23 गेदों पर 39 रनों की पारी खेली। वही आंद्रे रसेल ने 24 रन और श्रेयस अय्यर ने 28 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत केकेआर की टीम ने 261 रनों का विशाल स्कोर बनाया। PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

PBKS ने आसानी से किया चेस

जवाब में पंजाब(PBKS) की टीम ने भी तूफानी शुरुआत की। PBKS की ओर से जाॅनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवर में 93 रन जोड़े डाले। प्रभसिमरन सिंह 20 गेदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने रिलीज रूसो के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 85 रन जोड़े। रूसो 26 रन बनाकर नारायण का शिकार बने।

इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक पूरा किया। अंत में शंशाक सिंह और जाॅनी बेयरस्टो ने 84 रनों की नाबाद साझेदारी की। शंशाक सिंह ने आईपीएल इतिहास का दूसरा अर्धशतक लगाया और वें 28 गेदों पर 68 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। दोनों ने PBKS को 18.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते जीत दिला दी।

PBKS VS GT : अंतिम ओवर में पंजाब को गुजरात ने 3 विकेट से हराया, Rahul Tewatia ने खेली मैच जिताऊ पारी

PBKS VS GT : रविवार को IPL में गुजरात टाइटन्स(GT) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 3 विकेट से हरा दिया। यह टीम की चार मैचों में चौथी जीत रही। इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स(GT) ने पंजाब किंग्स(PBKS) से अपनी घर में मिली हार का बदला भी ले लिया। मुकाबले में PBKS की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) ने अंतिम ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। GT की ओर से राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।

अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाया PBKS

मैच में PBKS की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। PBKS के लिए एक बार फिर कप्तान सैम करन के प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रन जोड़े। टीम का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा। जो 21 गेदों पर 31 रन बनाए। इसके बाद सैम करन 20 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए। पंजाब(PBKS) की टीम का स्कोर 99 रन पर 7 विकेट हो गया। इसके बाद हरप्रीत सिंह और हरमनप्रीत भाटिया ने 40 रन जोड़े। इसके बाद हरप्रीत बरांर 29 रन हो गए। पूरी टीम 20 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। गुजरात की ओर से साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

GT ने अंतिम ओवर में हासिल किया लक्ष्य

जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से कप्तान शुभमन गिलऔर रिध्दिमान साहा ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। इसके बाद साहा 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुदर्शन और गिल ने पारी को संभाला। दोनों ने 41 रन जोड़े। इसके बाद लिविंगस्टोन ने गिल को 35 रन के स्कोर पर आउट दिया। लिविंगस्टोन ने डेविड मिलर को भी 4 रन पर आउट कर दिया।

इसके बाद सुदर्शन ने 31 रनों की पारी खेली। अंत में राहुल तेवतिया ने शाहरुख खान के साथ टीम को जीत के करीब ले गए। शाहरुख खान ने 8 रन बनाए। अंत में राहुल तेवतिया ने 18 गेदों पर 38 रन की नाबाद पारी खेली और GT को 3 विकेट से जीत दिलाई।

KKR VS RCB : KKR से अंतिम गेंद पर 1 रन से हारी RCB, अंतिम गेंद पर लाॅकी फर्ग्यूसन से नहीं बने 3 रन

Rcb vs KKR : IPL में रविवार को डबल हेडर मुकाबले हुए। जहां दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बीच खेला गया। जहां अंतिम गेंद पर KKR की टीम ने RCB को 1 रन से शिकस्त दी। अंतिम गेंद पर RCB को तीन रन की जरूरत थी। लेकिन टीम 1 रन ही बना सकी और यह मैच 1 रन से हार गई। KKR ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए। जवाब में RCB की टीम 221 रन ही बना सकी।

KKR ने बनाया 200 से ज्यादा का स्कोर

मैच में RCB ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और होम टीम KKR को बल्लेबाजी कू लिए आमंत्रित किया। KKR की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग करने आए। सुनील नारायण 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी 3 और वेकेंटश अय्यर ने 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिल साॅल्ट 14 गेदों पर 48 रनों कघ ताबड़तोड़ पारी खेली।

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली और 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंत में रिकू सिंह 24 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में रमनदीप सिंह 24 रन और आंद्रे रसेल 27 रन बनाकर नाबाद रहे। इसकी दौरान KKR ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए।

अंतिम गेंद पर हारी RCB

जवाब में RCB की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग करने आए। विराट कोहली ने 2 छक्के और 1 चौके की बदौलत 7 गेदों पर 18 रन बनाए। वें विवादित रूप से आउट हुए। इसके बाद फाफ डू प्लेसिस भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने तीसरे विकेट के 102 रन जोड़े। इसके बाद एक ही ओवर में आंद्रे रसेल ने पहले रजत पाटीदार को 52 रन और फिर विल जैक्स 55 रन पर आउट किया।

इसके बाद RCB की टीम ने तीन विकेट महज 17 रन के अंदर गंवा दिया। अंत में दिनेश कार्तिक और सुयश प्रभुदेसाई ने 32 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद कार्तिक 25 रन और सूयप्रभुदेसाई 24 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में RCB को 20 रन की जरूरत थी। कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क को 3 छक्के भी लगाए लेकिन ओवर की पांचवी गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम गेंद पर तीन रन की जरूरत थी। लेकिन लाॅक फर्ग्यूसन 1 रन ही बना पाए और टीम 1 रन से मैच हार गई। मैच में KKR की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

SRH VS DC : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर, घर में दिल्ली को 67 रन से हराया

SRH VS DC : शानिवार को आईपीएल में एक बार फिर रन फेस्ट देखने को मिला और दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों के छक्के छुडाए। इस बार हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने दिल्ली (DC) के गेंदबाज थे। जिन्हें जमकर खूब धोया और 20 ओवर में 266 रन बना डाले। यह IPL इतिहास का चौथा हाईएस्ट स्कोर  भी रहा। जवाब दिल्ली की टीम 199 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 67 रनों से हार गई।

SRH के हेड और अभिषेक ने फिर फोड़ा

मैच में DC के कप्तान रिषभ पंत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमानों ने भी जमकर मेहमान नवाजी की और महज 4.6 ओवर में 100 रन जोड़े और फिर पहले 6 ओवर में 125 रन बनाकर पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर डाला। इस साझेदारी पर विराम कुलदीप यादव ने लगाया। जिन्होंने 46 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा को पवेलियन लौटाया।

वही उनके साथी हेड ने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाया और वें 32 गेदों पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कुलदीप यादव का ही शिकार बने। इसके बाद एडम मार्क्रम 1 रन और हेनारिक क्लासेन 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एन के रेड्डी ने 37 रन की पारी खेली। अंत में शहबाज अहमद ने 29 गेदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली और SRH को 266 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

DC नहीं कर पायी कुछ खास

जवाब में DC की ओर से पृथ्वी शाॅ के साथ डेविड वार्नर ओपनिंग करने आए। शाॅ ने पहले ओवर में सुंदर को  लगातार 4 चौके लगाए लेकिन पांचवे चौके के चक्कर में समद को कैच देकर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वार्नर भी 1 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार बने। इसके बाद युवा बल्लेबाज फ्रेशर और अभिषेक पोरेल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस दौरान फ्रेशर ने महज 15 गेदों पर अर्धशतक लगाया। वें 18 गेदों पर 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए।

इसके बाद अभिषेक भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में पंत ने 44 रनों की पारी खेलकर टीम का किला लडाने की कोशिश लेकिन विशाल स्कोर के आगे वो बेदम हो गई। पूरी DC की टीम 20 ओवर खेले बिना ही 19.1 ओवर में 199 रन के स्कोर पर आउट हो गई और यह मुकाबला 67 रनों से हार गई।

LSG VS CSK : लखनऊ में धोनी के फैंस के सामने हारी चेन्नई, के एल राहुल की टीम ने एकतरफा सीएसके को 8 विकेट से हराया

LSG VS CSK : शुक्रवार को IPL में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने अपने घर में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 9 विकेट से हराया। यह उनकी टूर्नामेंट में चौथी जीत रही जबकि CSK की यह टूर्नामेंट में चौथी हार रही। इस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

CSK के लिए जडेजा ने लगाया अर्धशतक

मैच में मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने अपने घर में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और CSK को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। CSK की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रचिन रवींद्र पहली गेंद पर मोहसिन खान का शिकार बने। इसके बाद नंबर 3 पर आए कप्तान रितुराज गायकवाड़ भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर 4 पर रवींद्र जडेजा ने अंजिक्य रहाणे के साथ पारी को संभाल। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। इसके बाद रहाणे 36 रन बनाकर कुणाल पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद एक छोर पर जडेजा खड़े रहे। दूसरी ओर शिवम दुबे 3 रन और समीर रिजवी 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोईन अली ने जडेजा के साथ 51 रन जोड़े। वें 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धोनी और जडेजा ने पारी को फिनिश किया। धोनी ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि जडेजा ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाते हुए 40 गेदों पर 57 रन बनाए। CSK ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

LSG ने आसानी से हासिल की जीत

जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की ओर से क्विंटन डी काॅक और कप्तान के एल राहुल ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने LSG को जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 134 रनों की विशाल साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रख दी। इस दौरान दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। LSG का पहला विकेट डी काॅक के रूप में गिरा। जो 54 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद पूरन और के एल राहुल ने 27 रन जोड़े और टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। कप्तान के एल राहुल 53 गेदों 82 रन की पारी खेली। अंत में पूरन ने 23 रन और स्टोनिस ने 8 रन बनाकर टीम को 1 ओवर शेष रहते 8 विकेट से जीत दिलाई। यह टीम की टूर्नामेंट की चौथी रही।

LSG VS KKR : कोलकाता ने लखनऊ को IPL में पहली बार हराया, घर में दी 8 विकेट से शिकस्त

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने IPL इतिहास में पहली बार रविवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को 8 विकेट से हरा दिया। कोलकाता में खेले गए मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 15.4 ओवर में बड़ी आसानी से 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में KKR की ओर से फिल साॅल्ट ने 47 गेदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LSG नही बना सकी बड़ा स्कोर

मैच में घरेलू टीम KKR ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। LSG की ओर से क्विंटन डी काॅक और कप्तान के एल राहुल ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज ने 19 रन जोड़े। इसके बाद डी काॅक ने 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बडोनी और के एल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों ने 39 रन जोड़े।

इसके बाद के एल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बडोनी 29 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में निकोलस पूरन ने 32 गेदों पर 45 रनों की पारी खेली और टीम को 161 रन के सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। वही केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए।

KKR ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

जबाव में KKR की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग करने आए। नारायण ने पहले ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वें दूसरे ओवर में 6 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने। इसके बाद अंगकृष ने भी कुछ शाॅट्स लगाने की कोशिश की। लेकिन वें भी मोहसिन की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने पहले सधी बल्लेबाजी की और फिर कुछ बड़े शाॅट्स लगाए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की अविजित साझेदारी की। इस दौरान फिल साॅल्ट ने 47 गेदों पर 89 रनों की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 38 गेदों पर 38 रन की पारी खेली। दोनों ने टीम को 18.4 ओवर में चेस कर लिया और टीम को लखनऊ के खिलाफ आईपीएल इतिहास में पहली जीत दिलाई।

LSG VS DC : लगातार चार हार के बाद दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) को मिली पहली जीत, घर में लखनऊ को दी 6 विकेट से शिकस्त

लगातार चार मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) को लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के खिलाफ जीत का स्वाद मिला। टीम ने शानिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलते हुए घरेलू टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super Giants) को 6 विकेट से हराया और टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली (DC) की ओर से फैंक्र बट ने आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया

LSG को आयुष और अरशद ने संकट से निकाला

मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG)ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कप्तान के एल राहुल के इस फैसले को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने  क्विंटन डी काॅक को 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद LSG के लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान के एल राहुल ने संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन वें भी 39 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप हो गए।

लगातार चार हार के बाद दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) को मिली पहली जीत, घर में लखनऊ को दी 6 विकेट से शिकस्त
आयुष बडोनी ने खेली अर्धशतकीय पारी

LSG टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन हो गया। इसके बाद अनकैप्ड बल्लेबाज आयुष बडोनी ने डेब्यू कर रहे अरशद खान के साथ पारी को संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 73 रनों की नाबाद साझेदारी की LSG को 167 रन के स्कोर तक ले गए। लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 55 रन बनाए। वही अरशद खान भी 20 रन बनाकर नाबाद रहे।जबकि दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट और खलील अहमद ने 2 विकेट झटके।

DC ने आसानी से किया चेस


जबाव में DC की शुरुआत अच्छी नहीं रही। DC के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर महज 8 रन बनाकर यश ठाकुर का शिकार बने। इसके बाद पृथ्वी शाॅ ने जे फ्रेशर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद शाॅ 32 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। जे फ्रेशर्स ने कप्तान रिषभ पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

लगातार चार हार के बाद दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) को मिली पहली जीत, घर में लखनऊ को दी 6 विकेट से शिकस्त
जे ने लगाया आईपीएल का पहला अर्धशतक

इस दौरान जे फ्रेशर्स ने आईपीएल करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वें 55 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पंत भी ज्यादा देर नहीं रूके और 41 रन बनाकर रवि बिश्नोई का दूसरा शिकार बने। अंत में स्टब्स और शे होप ने 34 रन की साझेदारी कर DC को 6 विकेट से जीत दिलाई। दिल्ली ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

CSK ने थमाई KKR को सीजन की पहली हार, घर में एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से दी शिकस्त

लगातार दो हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सोमवार को पहली जीत मिली। टीम ने घर में खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से शिकस्त दी और एक आसान जीत दर्ज की। यह टीम की पांच मैचों में तीसरी जीत है जबकि केकेआर की चार मैचों में यह पहली हार है। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की ओर से कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली।

KKR नहीं बना सकी बड़ा स्कोर

मैच में घरेलू कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। CSK कप्तान के इस फैसले को तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सही भी साबित किया और पहली गेंद पर फिल साॅल्ट को गोल्डन डक पर लौटा दिया। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने नंबर 3 पर आकर नारायण के 56 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोडा। उन्होंने अंगकृष को 24 और नारायण को 27 रनों पर एक ही ओवर में आउट कर पवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद एक छोर कप्तान श्रेयस अय्यर खड़े रहे। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और टीम के बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी करते रहे। श्रेयस अय्यर 32 गेदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। अंत KKR की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। सीएसके की ओर से तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए।

CSK ने आसानी से किया चेस

जवाब में CSK को कप्तान रितुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने शानदार ओपनिंग की। दोनों ने 27 रनों की साझेदारी की। रचिन 15 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। इसके बाद डेरिल मिचेल और कप्तान गायकवाड़ ने 70 रनों की साझेदारी की और टीम की जीत नींव रखी। मिचेल 25 रन बनाकर नारायण का शिकार बने।

इसके बाद गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। दुबे 3 धमाकेदार छक्के के साथ 27 रन की पारी खेलकर आउट हुए। फैंस की शोर के बीच एम एम धोनी भी बल्लेबाजी करने आए। वें 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान गायकवाड़ ने चौका लगाकर टीम को 7 विकेट जीत दिलाई। वें 67 रन बनाकर नाबाद रहे।

SRH VS MI :SRH ने तोड़ा RCB का 11 साल पुराना रिकार्ड, आईपीएल IPL के इतिहास का बनाया सबसे बड़ा स्कोर

SRH VS MI : आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जा रहे मुकाबला रिकार्डो तोड मुकाबला साबित हो रहा है। इस मुकाबले में पानी की तरह हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रन बरसाए है। टीम ने इस मुकाबले में आरसीबी (RCB) का 11 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए आईपीएल (IPL) के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाए। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले साल 2013 में आरसीबी (RCB) ने साहार पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे।

SRH के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन SRH के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। SRH की ओर से मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की और 25 गेदों पर 45 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए।लेकिन ट्रेविस हेड नहीं रूके। उन्होंने महज 18 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह SRH की ओर से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक था। वें 62 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर हेड का रिकॉर्ड तोड दिया और सबसे तैज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। वें 23 गेदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए।

हेनारिक क्लासेन ने पहुंचाया 250 के पार

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद हेनारिक क्लासेन और एडम मार्क्रम ने तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने कई बडे-बडे शाॅट्स लगाए। जहां हेनारिक क्लासेन 34 गेदों पर 80 रन की पारी के साथ नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे।

हेनारिक क्लासेन का साथ मार्क्रम ने जबरदस्त निभाया। उन्होंने भी 28 गेदों पर 42 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 2 चौके शामिल रहे। इन दोनों की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 277 रन बनाए और आईपीएल इतिहास (IPL HISTORY) का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाएंगे Suryakumar Yadav, बीसीसीआई ने नहीं दी टीम को परमिशन

Suryakumar Yadav Mumbai Indians IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ करेगी। इस मैच के पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज पहले मैच से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी टीम के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने खुद मीडिया को दी। आईये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।

IPL 2024 में नहीं खेल पायेंगे Suryakumar Yadav

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। जो इस समय चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। वें चोट के कारण टूर्नामेंट का पहला मैच नहीं खेल पायेंगे। इसकी पुष्टि टीम के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने प्रेस कांफ्रेंस में की।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने बताया कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बीसीसीआई (BCCI) के मेडिकल स्टाफ से क्लियरेंस नहीं मिल पाया है। हालांकि वह मुंबई के दो अभ्यास मैचों का हिस्सा हो सकते हैं। इसके बाद मुंबई की टीम अपने पहले मैच के लिए अहमदाबाद रवाना होगी।

मार्क बाउचर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,’सूर्या के फिटनेस की निगरानी बीसीसीआई भी कर रही है और हमें उनसे अपडेट की दरकार है। हमारे पास भी एक विश्व स्तरीय मेडिकल टीम है, जो इन सबका ध्यान रखती है। सभी टीमें फिटनेस से प्रभावित हैं और उनके कुछ प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं। मुझे अपनी मेडिकल टीम पर विश्वास है कि वह अच्छा काम कर रहे हैं। यह हो भी सकता है कि हम भी एक या दो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले या दौरान खो दें, लेकिन यह ऐसा ही है। हमें बस सही रास्ते पर होना होगा और सटीक रिप्लेसमेंट ढूंढ़ने होंगे।’

दक्षिण अफ्रीका में सीरीज में चोटिल हुए थे Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेला था। जहां उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी और उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। इस मैच के बाद वें चोटिल हो गए थे।

इसके बाद उन्हें स्पोर्ट्स हार्निया और एड़ी की सर्जरी से गुजरना पड़ा था, जिसके कारण वह अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में हुए टी-20 सीरीज से बाहर भी थे। उन्होंने एनसीए में रिहेब किया था। यही कारण है कि अब तक उन्हें एनसीए की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल पाई है, लेकिन जल्द ही उनके मुंबई इंडियंस से जुड़ने की उम्मीद है।