Sun. Nov 3rd, 2024

MI VS LSG : मुंबई के लिए बुरे सपने की तरह रहा यह सीजन, अंतिम मुकाबले में भी लखनऊ ने 18 रन से हराया

MI VS LSG :पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस(MI) के लिए  17वां सीजन भूलने वाला रहा। सीजन के अपने अंतिम मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) को लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। MI की यह सीजन 10वीं हार रही। जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने एक जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत किया। LSG ने इस सीजन 7 जीत और 7 हार के साथ टूर्नामेंट खत्म किया।

LSG के लिए पूरन ने खेली तूफानी पारी

मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम लखनऊ(LSG) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आखिरी लीग मैच में LSG की ओर से कप्तान के एल राहुल के साथ देवदत्त पाडिकल ओपनिंग करने आए। लेकिन वें कुछ खास नहीं कर सके और पहली गेंद पर नुवान तुषारा का शिकार बने। इसके बाद मार्कस स्टोनिस और के एल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। स्टोनिस 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा भी ज्यादा देर नहीं रूके और 11 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद राहुल के साथ निकोलस पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। पूरन ने 29 गेदों पर 75 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद के एल राहुल भी 55 रन बनाकर आउट हो गए। अंत मे आयुष बडोनी और कुणाल पंड्या ने सातवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े और LSG को 214 रन तक के स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से पीयूष चावला और नुवान तुषारा ने 3-3 विकेट हासिल किए।

रोहित शर्मा की अच्छी शुरूआत के बाद भी हारी MI

जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) की ओर से रोहित शर्मा के साथ डेवाल्ड ब्रेविस ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी की। दोनों पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। टीम का पहला विकेट बेविस के रूप में गिरा। जो 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी शून्य बनाकर आउट हो गए। फिर रोहित शर्मा भी 38 गेदों पर 68 रन की धुआंधार पारी खेलकर आउट हो गए।

इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और निहाल बढेरा कुछ खास नहीं कर सके। हार्दिक पंड्या 16 रन और निहाल बढेरा 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नमन धीर और ईशान किशन ने लडने की कोशिश की। लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके। नमन अर्धशतक बनाकर 62 रन की नाबाद पारी खेली। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए ।

DC VS LSG : दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ को 19 रन से हराया, हार के बाद भी लखनऊ और दिल्ली प्लेऑफ की रेस में कायम

DC VS LSG :मंगलवार को IPL में करो या मरो मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने 19 रन से यह मुकाबला हरा दिया। यह LSG की सातवीं हार रही जबकि दिल्ली कैपिटल्स(DC) की सातवीं जीत रही। दिल्ली कैपिटल्स(DC) का यह इस सीजन का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला था। इस मुकाबले के बाद दोनों टीमें प्लेआॅफ की रेस में कायम है। लेकिन अब दोनों ही टीमें दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर है। वही दिल्ली की इस जीत के राजस्थान राॅयल्स इस सीजन प्लेआॅफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

DC के लिए अभिषेक पोरेल और स्टब्स ने लगाया अर्धशतक

मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स(DC) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। LSG की शुरुआत बेहद खराब रही। विस्फोटक ओपनर फ्रेजर पहले ही ओवर में दूसरी गेंद पर अरशद खान का शिकार बने। इसके बाद अभिषेक पोरेल और शे होप ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी।

शे होप 38 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। इसके बाद पोरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वें 58 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद कप्तान पंत ने 33 रन की पारी खेली। अंत में स्टब्स ने 25 गेदों पर 57 रन की धुआंधार पारी खेली। उनका साथ अक्षर पटेल ने 14 रन की पारी खेलकर निभाया। इसकी बदौलत DC ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। LSG की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

LSG के लिए अरशद और पूरन की पारी नहीं आयी काम

जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की शुरुआत बेहद खराब रही। LSG के कप्तान के एल राहुल 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद ईशांत ने डिकाॅक 12 रन और दीपक हुड्डा को शून्य पर पवेलियन लौटाया। इसी बीच स्टोनिस भी 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। आयुष बडोनी भी 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पूरन ने काउंटर अटैक शुरू किया और 27 गेदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी पर मुकेश कुमार ने विराम लगाया।

इसके बाद कुणाल पंड्या ने 18 रन की पारी खेली। अंत में एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन युवा बल्लेबाज अरशद खान ने एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और LSG का किला लडाते हे। वें 58 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन LSG को जीत नहीं दिला सके। LSG ने 9 विकेट खोकर 189 रन ही बनाए और यह मुकाबला 19 रन से गंवा दिया।

KKR VS MI : केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया, इस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

KKR VS MI : कोलकाता नाईट राइडर्स(KKR) ने मुंबई इंडियंस(MI) को 18 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाईट राइडर्स इस सीजन IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने वर्षा बाधित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) 139 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 18 रन से हार गई। इस हार के बाद MI अंक तालिका में नंबर 9 पर खिसक गई है।

KKR ने बनाया सम्माजनक स्कोर

बारिश के कारण मैच 20 ओवर का नहीं हो सका और 16-16 ओवर का मैच हुआ। जहां मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नरेन ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। फिल साॅल्ट 6 और नरेन शून्य रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी 7 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने नितीश राणा के पारी को संभाला और 37 रनों की साझेदारी की। इसके बाद वेकेंटश अय्यर 42 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने। इसके बाद नितीश राणा भी 33 रन बनाकर तिलक वर्मा का शिकार बने। अंत में आंद्रे रसेल ने 24 रन और रिंकू सिंह ने 20 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत KKR की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। MI की ओर से जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट हासिल किए।

MI के बल्लेबाज नहीं कर सकी चेस

जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) की ओर से ईशान किशन के साथ रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इसके बाद ईशान किशन 22 गेदों पर 40 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 19 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर बल्लेबाजी में अपनी छाप नही छोड पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अंत में तिलक वर्मा ने 17 गेदों पर 32 रन की पारी खेलकर किला लडाने की कोशिश की लेकिन MI की जीत के लिए नाकाफी रहा और पूरी 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 18 रन से हार गई। मुकाबले में KKR की ओर से हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।

SRH VS MI : हैदराबाद की जीत से मुंबई इंडियंस हुई IPL से बाहर, लखनऊ को घर में 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

SRH VS LSG : IPL में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने करो या मरो मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 165 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना किसी तकलीफ के और बिना कोई विकेट गंवाए बड़ी ही आसानी से ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद की इस जीत के बाद टीम के लिए प्लेआॅफ की राह थोड़ी आसान हो गई है। वही हैदराबाद की इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हुई।

LSG की ओर से बडोनी ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) के कप्तान के एल राहुल नज टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। LSG की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर क्विंटन डी काॅक 2 रन और इसके बाद स्टोनिस 3 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। इसके बाद के एल राहुल ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वें 29 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद कुणाल पंड्या ने 24 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वें कप्तान पैट कमिंस के एक शानदार थ्रो के कारण रनआउट हो गए। इसके बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 101 रन की नाबाद साझेदारी की। इस दौरान आयुष बडोनी ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। वें 30 गेदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि पूरन ने 26 गेदों पर 48 रन की पारी खेली। इन दोनों की बदौलत LSG ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए।

SRH ने आसानी से किया चेस

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने महज 4 ओवर में भी ही अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद भी लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 9.4 ओवर में 167 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। यह IPL इतिहास का सबसे तेज रन चेस रहा।

हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड 30 गेदों पर 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वही अभिषेक शर्मा ने 28 गेदों पर 75 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।

MI VS SRH : सूर्या के तेज में जला हैदराबाद का सन, मुंबई ने घर में हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

MI VS SRH : सोमवार को IPL में 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस(MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) से हुआ। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। जिसे मुंबई इंडियंस(MI) ने बड़ी ही आसानी से 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिए। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी खेली। यह उनका इस सीजन का पहला और ओवरआॅल तीसरा शतक रहा।

SRH की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सकी

मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। SRH की ओर से अभिषेक शर्मा के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों टीम के लिए अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद अभिषेक शर्मा 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद इस मैच में डेब्यू कर रहे अंशुल कमाजो का शिकार मयंक अग्रवाल बने। जो 5 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद ट्रेविस हेड भी 48 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद SRH के बल्लेबाजों को शुरूआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अंत में कप्तान पैट कमिंस 17 गेदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट हासिल किए।

सूर्यकुमार यादव के शतक से जीती MI

जवाब में मुंबई इंडियंस(MI) की शुरुआत खराब रही। MI के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके। रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नमन धीर शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 143 रन की नाबाद साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव तीसरा शतक बनाने के बाद 51 गेदों पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे और तिलक वर्मा 37 रन की पारी खेली।

MI VS RR : यशस्वी और संदीप शर्मा के आगे मुंबई इंडियंस ने किया सरेंडर, जयपुर में एकतरफा मुकाबले में राजस्थान से 9 विकेट से जीता

MI VS RR : राजस्थान राॅयल्स(RR) की जीत टीम विजयी रथ पर जारी है। टीम ने सोमवार को अपने घर में खेलते हुए मुंबई इंडियंस(MI) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स(RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और संदीप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए। यह टीम की टूर्नामेंट में 8 मैचों में 7वीं जीत है जबकि MI की इस टूर्नामेंट में 5वीं हार है। अब RR को प्लेआॅफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है।

MI के लिए तिलक खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत RR के खिलाफ एक बार फिर खराब शुरुआत रही। ईशान किशन को शून्य पर संदीप शर्मा ने आउट किया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी 10 पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोहित शर्मा भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा के साथ मोहम्मद नबी ने 33 रन जोड़े। फिर नबी 23 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद आउट हो गए। वें चहल का 200वां शिकार बने। वें IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

इसके बाद तिलक वर्मा ने निहाल बढेरा ने पारी को आगे बढ़ाया और मुश्किल से निकालते हुए 99 रनों की साझेदारी की। तिलक वर्मा 65 रन बनाकर आउट हुए जबकि निहाल बेढरा भी अर्धशतक बना से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोई और बड़ी नही खेल पाए। मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जबकि राजस्थान राॅयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए।

RR के यशस्वी ने लगाया शतक

जवाब में राजस्थान राॅयल्स(RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बटलर 35 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने। नंबर 3 कप्तान संजू सैमसन ओपनिंग करने आए।

उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 109 रनों की अविजित साझेदारी की और RR को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई। जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ IPL का दूसरा शतक लगाया और 60 गेदों पर 104 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। जबकि संजू सैमसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

MI VS CSK : मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा का शतक नहीं आया काम, घर में CSK ने MI को दी 20 रनों से शिकस्त

MI VS CSK : रविवार को IPL में इस सीजन का पहला अल-क्लासिको मुकाबला खेला गया। जहां CSK ने MI को 20 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से रोहित शर्मा ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन वें MI को जीत नहीं दिला सके। यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की इस सीजन की चौथी रही जबकि वानखेड़े में उनकी 8वीं जीत रही।

CSK के लिए गायकवाड़ और शिवम दुबे ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में होम टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और CSK को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में CSK की टीम एक ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी। टीम की ओर से रचिन रवींद्र और अंजिक्य रहाणे ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। रहाणे 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रचिन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए।

नंबर 3 गायकवाड़ ने आकर शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। जहां गायकवाड़ 40 गेदों पर 69 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे ने भी 38 गेदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। अंतिम ओवर में एम एस धोनी ने तीन छक्के लगाए और टीम का स्कोर 200 के पार कर दिया। इसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

MI के लिए रोहित का शतक नहीं आया काम

जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 60 रन से ज्यादा का स्कोर बना दिया। दोनों बल्लेबाजों ने MI के पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 70 रन बनाए। टीम का पहला विकेट 71 रन के स्कोर पर गिरा। जहां CSK के लिए महिशा पाथिराना ने 23 रन के स्कोर पर आउट किया। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव भी शून्य रन पल पाथिराना की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी साझेदारी की। इस साझेदारी को भी पाथिराना ने तोड़ा। जहां तिलक को 31 रन के स्कोर पर पाथिराना ने आउट कर दिया। इसके बाद एक छोर पर रोहित शर्मा खड़े रहे, उन्होंने 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, लेकिन वें MI को जीत नहीं दिला सके। मुंबई (MI) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 20 रन से हार गई। चेन्नई की ओर से महिथा पाथिराना ने 4 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ेIPL में KKR ने लखनऊ को पहली हराया, घर में दी 8 विकेट से शिकस्त

MI VS RCB : मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मुकाबले में RCB को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त , 15.3 ओवर में हासिल कर लिया 199 लक्ष्य

MI VS RCB : पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने एक फिर अपने पुराने अंदाज में खेलती हुई नजर आने लगी है। टीम ने गुरुवार को अपने घर में खेलते हुए RCB को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। RCB ने MI को 197 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम ने महज 15.3 ओवर में हासिल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। MI की ओर से ईशान किशन ने 69 रन और सूर्यकुमार यादव ने 52 रन बनाए। वही मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

MI की ओर से बुमराह ने झटके 5 विकेट 

मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दिग्गज ओपनर विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर छठवीं बार बुमराह का शिकार बने। इसके बाद डेब्यू कर रहे विल जैक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आकाश मधवाल का शिकार बने। इसके बाद रजत पाटीदार और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पारी को संभाला।

MI ने एकतरफा मुकाबले में RCB को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त , 15.3 ओवर में हासिल कर लिया 199 लक्ष्य
फाफ डू प्लेसिस और रजत पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इसके बाद रजत पाटीदार 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच फाफ डू प्लेसिस ने भी सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। वें 61 रन बनाकर आउट हुए। अंत में दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 53 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी बदौलत RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। MI की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। यह उनका आईपीएल करियर में दूसरा 5 विकेट हाॅल रहा।

MI ने 15.3 ओवर में किया चेस

जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) तूफानी शुरुआत की। टीम की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने आते ही बड़े शाॅट्स खेलना शुरू कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 101 रन जोड़ दिए। टीम का पहला विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा। जो 34 गेदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए।

ईशान किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी
ईशान किशन ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आते ही बडे-बडे छक्के लगाए। लेकिन दूसरी ओर रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन सूर्यकुमार यादव नहीं रूके और उन्होंने अपनी आतिशी पारी जारी रखी। उन्होंने महज 18 गेदों पर अर्धशतक पूरा किया और वें 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंत में हार्दिक पंड्या ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक 6 गेदों पर 21 रन और तिलक वर्मा 10 गेदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए।

सबसे तेज अर्धशतक लगाने के बाद भी Abhishek Sharma की खैर नहीं, चप्पलों से स्वागत करेगें युवराज सिंह Abhishek Sharma का

SRH VS MI : बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक रिकार्ड तोड़ मुकाबला खेला गया।  इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और कई पुराने रिकार्ड टूटे भी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने महज 16 गेदों पर तूफानी अर्धशतक लगाया और हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनकी इस पारी की जबरदस्त तारीफ की गई। लेकिन अभिषेक (Abhishek) की इस पारी के बाबजूद युवराज सिंह ने उनका स्वागत चप्पल से करने की कही।

Abhishek Sharma का चप्पल से होगा स्वागत

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की इस पारी के बाद कई लोगों ने उनकी तारीफ की। इसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग युवराज सिंह भी शामिल रहे। उन्होंने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की इस पारी को देखने के बाद ट्वीट किया, ‘वाह सर अभिषेक वाह। कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गजब शॉट लगाया। लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है।’

युवराज के इस ट्वीट के बाद कई फैंस उन्हें रिप्लाई कर रहे हैं और उनके ट्वीर पर कमेंट भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह दोनों ही पंजाब से आते हैं। युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेटाॅर भी है। वें अक्सर अभिषेक को कोचिंग देते हुए दिखाई देते हैं।

मुझे नहीं था कि मैनें रिकॉर्ड बनाया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अभिषेक ने कहा कि पैट कमिंस और डेनियल विटोरी का संदेश बाहर जाकर खुलकर खेलने का था। उन्होंने अपने साथी ट्रेविस हेड के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ट्रैविस हेड मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है। मैंने वास्तव में उसके साथ बैटिंग का आनंद लिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि मैंने SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक बना दिया है। मैं बस अपना नेचुरल खेल खेलना चाहता था। आउट होने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे तेज अर्धशतक था और हां, मैंने इसका आनंद लिया।

गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर हेड (18 गेदों) का रिकॉर्ड तोड दिया था और सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। वें 23 गेदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए थे। उनकी इस पारी में 7 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।