Wed. Oct 16th, 2024

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, ताकतवर नेता छोड़ रहे पार्टी का साथ

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पास आते ही भाजपा भारी उछाल कर रही है। इस दिशा में, सुनने को आ रहा है कि सोमवार को कांग्रेस के तीन नेता जैसे कि दीपक जोशी, अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी भाजपा में शामिल होने की कगार पर हैं।

लोकसभा चुनाव होने के पहले कांग्रेस से बीजेपी में नेताओं का आने का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में भाजपा कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका देने जा रही है। कांग्रेस के बड़े और दिग्गज नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी आज भाजपा में शामिल हो गए।

सागर से विधायक रहे अरुणोदय चौबे

बता दें कि अरुणोदय चौबे सागर जिले की खुरई सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। विधानसभा चुनाव में खुरई सीट से मुख्य दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने उन्हें खुरई में रक्षा राजपूत का प्रत्याशी बनाया था अरुणोदय मजूबत दावेदार माने जा रहे थे, हालांकि उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी उम्मीदवारी से कदम पीछे खींच लिए थे।

ताकतवर नेता : वीडी शर्मा

जब अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी पार्टी में शामिल होते हैं, तो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहते हैं कि अरुणोदय चौबे सशक्त और ताकतवर नेता हैं, जबकि शिवदयाल बागरी अनुसूचित जाति के प्रमुख नेता हैं।

आज नया उदय हुआ: मोहन यादव

जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अरुणोदय जी के साथ नया अरुणोदय हुआ है, तो सागर की प्रत्याशी लता वानखेड़े को उनकी प्रचंड जीत की शुभकामनाएं दी गई। अलीराजपुर के कमरू भाई गौ शाला चलाते हैं, और उन्होंने कहा कि वे भी गौपाल हैं, जैसे कि मुख्यमंत्री और वे भी।

पहले सुरेश पचौरी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे

इससे पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने कई समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया था। इससे कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ था। इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सुरेश पचौरी पर नेहरू-गांधी परिवार को धोखा देने का आरोप लगाया था।

मप्र सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी की तारीफ में बांधे पुल, कहा मोदी सरकार के अलावा कोई और 370 धारा नहीं हटा पाता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार नहीं होती तो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना मुमकिन नहीं था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से पहले जम्मू-कश्मीर में 40,000 लोगों की हत्या हुई थी। उन्होंने देश की सुरक्षा के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समर्थन जताया।

कोई और यह कार्य नहीं कर सकता था

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार नहीं होती तो जम्मू कश्मीर से कोई धारा-370 नहीं हटा सकता था। भाजपा सरकार से पहले जम्मू-कश्मीर में 40 हजार लोगों की कठोरतापूर्वक मौत हुई। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। मोहन यादव ने ये बातें गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय गुरु कमल में क्लस्टर की बैठक को संबोधित करते हुए। इससे पहले डॉ. यादव का कार्यालय पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वागत किया।

पार्टी के हित में जुड़े

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि भाजपा सनातन संस्कृति को मानने वाली पार्टी है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने भगवान राम और कृष्ण की संस्कृति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि उज्जैन, बनारस और अयोध्या में पुनरुत्थान हुआ है और भगवान श्रीराम का मंदिर बना है। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश राममय हो गया है। उन्होंने सीएम के चुनावों की घोषणा करने की संभावना बताई और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में जुटना होगा। कार्यकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्यों को 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में सहायता करनी होगी। भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा।

अब नंबर मथुरा का है

सीएम ने लोकसभा भिमानी महेंद्रगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं। गरीबों के घर में सुख का सूरज निकले, इसलिए प्रधानमंत्री जी निशुल्क अनाज दे रहे हैं। पक्के घर के लिए काम हो रहा है, गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। चुनाव में हमें इस पर ध्यान देना होगा। अयोध्या में भगवान श्रीराम, उज्जैन में महाकाल, बनारस में काशी विश्वनाथ, और अब मथुरा का समय है। हम सभी कार्यकर्ता मुकाम पर पहुंचने के लिए मेहनत करें।

रायसेन में टैंकर के पलटने से ड्राइवर और क्लीनर की हुई मौत, सड़क के किनारे तीन झोपड़ी भी जल गई

मध्यप्रदेश के रायसेन से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां सिलेंडर से भरा टैंकर बीच रोड में पलट गया और टैंकर में आग लग गई। हादसे में बताया जा रहा है कि ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए। घटना नेशनल हाईवे 45 भोपाल–जबलपुर बॉडी के पास की है। घटना होने के बाद पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां भी पहुंची।

टैंकर बेकाबू होकर पलटा

दरअसल घटना रायसेन जिले में रविवार दोपहर 3 बजे के करीब सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बाड़ी के पास नेशनल हाईवे की है। नागिन मोड़ के पास टैंकर बेकाबू होकर पलट गया और टैंकर में आग लग गई, और ऊंची–ऊंची लपटें उठने लगी जिस से क्लीनर और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। रोड़ के किनारे 4 झुग्गी झोपड़ी भी जल गई, और लोगो ने भाग– भाग कर अपनी जान बचाई।

दमकल गाडि़यों ने आग बुझाई

बाड़ी एसडीओपी अदिति भावसार ने बताया कि एलपीजी गैस के सिलेंडर से भरी हुई थी गाड़ी, पलटने के बाद पुलिस सहित 7 दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग को बुझाया। बताया जा रहा है की टैंकर भोपाल से आ रहा था, और वाहनों का भी आना जाना शुरू था।

एएसपी कमलेश कुमार ने बताया की आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी की काफी देर तक टैंकर के पास कोई गया ही नही। आस पास घनी लपटों के साथ काला धुआं उठने लगा। सड़क के किनारे आग लगने से 3 झुग्गियां जल गई।

हैकर्स ने किया दुनिया की पहली विक्रमादित्य घड़ी पर अटैक, हफ्ते भर पहले ही पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

उज्जैन में लगाई गई विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के एप पर 7 मार्च 2024 की गुरुवार की रात को साइबर अटैक होने की खबर सामने आई है। इस घटना की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज करवाई गई है। यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किए गए इस ऐप के उद्घाटन समारोह से एक हफ्ता पहले घटी थी।

एप से मिली जानकारी

अब इस घड़ी पर साइबर अटैक हो चुका है, जिसकी जानकारी महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने मीडिया को दी है। महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक, श्रीराम तिवारी ने बताया कि 29 फरवरी 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवाजीराव वेधशाला पर विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया था। उसी घड़ी के एप पर 7 मार्च 2024 की गुरुवार रात को साइबर अटैक हो चुका है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर इस घड़ी के पूर्व घोषित ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ नाम से एक नि:शुल्क मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी थी, लेकिन गुरुवार रात से ही अचानक डिजिटल वैदिक क्लॉक पर ऐसा साइबर अटैक हो गया कि सबसे पहले वेबसाइट के अंदर का डेटा धीरे-धीरे गायब हो गया, और उसके बाद जब वेबसाइट खुली, तो अंदर का डेटा पूरी तरह से हट गया था। इस साइबर अटैक की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कर दी गई है।

वैदिक घड़ी पर हुआ डीडीओएस अटैक

वैदिक घड़ी पर डीडीओएस अटैक के बारे में वैदिक घड़ी के निर्माता आरोह श्रीवास्तव ने बताया है कि इस घड़ी पर हुए हमले को तकनीकी भाषा में “डीडीओएस अटैक” कहा जाता है। इसके कारण विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के सर्वर की प्रोसेस स्लो हो रही है और सामान्य लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आरोह ने बताया कि हम इस स्थिति को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि जो भी डेटा नुकसान हुआ है, उसे पुनर्प्राप्त किया जा सके।

वैदिक घड़ी बेहद सुरक्षित है

महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक, श्रीराम तिवारी ने व्यक्त किया कि इस घड़ी पर हुआ साइबर अटैक केवल उसके लोकल सर्वर पर हुआ था, इसलिए किसी भी वास्तविक नुकसान की कोई बात नहीं है। विक्रमादित्य वैदिक घड़ी को हानि पहुंचाने की कोई कोशिश की गई थी, जिसके कारण जब लोग वेबसाइट खोलते, तो उसके प्रोग्राम हट गए थे, लेकिन टेक्निकल टीम ने इसके डेटा को सुरक्षित करने में सफलता प्राप्त की। तिवारी ने बताया कि आज महाशिवरात्रि को इस ऐप की लॉन्चिंग होनी थी, लेकिन यह साइबर अटैक के कारण इस कार्य को एक महीने के बाद में स्थगित कर दिया गया है। अब संभावतः गुड़ी पड़वा पर इसकी लॉन्चिंग हो सकती है।

भिंड में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस जाँच में जुटी

भिंड में होटल के संचालक को सोते समय कुछ गुंडों ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए।

शुक्रवार को भिंड में पन्ना होटल के संचालक को सोते समय कुछ गुंडों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चला है की गोली किसने और क्यों मारी है।

भिंड में स्थित पन्ना होटल के संचालक और भाजपा नेता प्रणाम जैन अपने होटल में आराम कर रहे थे। शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर होटल में पहुंचा और जैन कमरे में घुसकर गोली चला दी। गोली भाजपा नेता के पेट में लगी। होटल के कर्मचारी फायरिंग की आवाज सुनकर जैन के कमरे में पहुंचे और उन्हें लहूलुहान पाया। लेकिन जब तक वहाँ कोई पहुंचता हमलावर हमला कर के फरार हो चुका था। होटल संचालक ने पुलिस को मामले के बारे में सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नही चल पाया है न ही इस बात का पता चल पाया की गोली क्यों और किसने चलाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

घोषणा पत्र के लिए भाजपा 1 करोड़ से अधिक जानता का सुझाव लेगी, जिसके लिए जारी किया मोबाइल नंबर

भारतीय जनता पार्टी ने जिला स्तर पर विकसित “भारत मोदी की गारंटी आकांक्षा संग्रहण अभियान” लॉन्च किया है। इस अभियान के तहत पार्टी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझावों को आमंत्रित कर रही है।

अभियान से जुड़ने के लिए किया मोबाइल नंबर जारी

जिला अध्यक्ष संतोष मकु परवाल ने मीडिया से बात चीत में कहा कि 1 मार्च को प्रदेश के पार्टी मुख्यालय से अभियान को प्रदेश ऑफिशियल तरीके से लांच किया गया है। अब सभी जिलों में ‘विकसित भारत’ मोदी की गारंटी आकांक्षा संग्रहण को लांच किया जा रहा है। परवाल ने बताया कि मोबाइल नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल कर लोग इस अभियान से जुड़ सकते हैं, और अपना सुझाव दे सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर लिंक खुलेगी, जिसे भरकर भाजपा का संकल्प पत्र कैसा होना चाहिए, इसे लेकर सुझाव दिया जा सकता है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने बताया कि संकल्प पत्र के सुझाव प्राप्त करने के लिए पार्टी सभी विधानसभा कार्यालयों में सुझाव पेटी भी रखेगी। इसके साथ ही नमो एप के माध्यम से भी लोग अपना सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि आठ से 12 मार्च के बीच हर बूथ पर घर-घर जाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के सुझाव आमंत्रित किए जाएँगे।

प्रत्याशियों की घोषणा

इधर, भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। मध्य प्रदेश में भी पार्टी ने 29 में से 24 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं संभावना है कि पार्टी दूसरी सूची भी जल्‍द ही जारी कर सकती है।

अंधविश्वास का मामला, एक तरफा प्यार में पड़ी छात्रा को तांत्रिक ने लूटा, ऊँट की बलि के नाम पर माँगता था रुपये

छात्रा ने तांत्रिक पर आरोप लगाते हुए कहा है की तंत्र करने के नाम पर मुझसे 40–50 हजार रुपए ऐंठे गए है। छात्रा एक तरफा मोह में विलीन तांत्रिक को पैसे देती रही।

मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर का है जहां एक तरफा प्यार में पागल छात्रा ने अपने प्यार को पाने के लिए इस कदर हदे पार की है कि पुलिस भी यह सब सुनकर दंग रह गई। छात्रा से जादू टोना करने के नाम पर तांत्रिक कभी 40 हजार मागता था तो कभी 50 हजार और छात्रा तांत्रिक के जाल में फसती गई और मुंह मांगी रकम तांत्रिक को देती गई।

शिकायत के बाद हुई तांत्रिक कि गिरफ़्तारी

छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन ये बहुत ही विचित्र मामला पुलिस के सामने आया है। हुआ यूं की एक तरफा प्यार में पागल छात्रा ने अपने प्यार को पाने के लिए तांत्रिक से संपर्क किया और तांत्रिक ने तंत्र मंत्र का जाल फेक कर छात्रा को अपने वश में कर लिया। तांत्रिक कई बार प्यार में आ रही बाधाओं को दूर करने के नाम पर छात्रा से रुपयों की मांग करता था और छात्रा उसे रुपए देती रही। तंत्र मंत्र विद्या के नाम पर ऊंट की बलि कहकर आरोपी तांत्रिक छात्रा से पैसे ऐंठता रहा।

परिजनों ने की तांत्रिक की पिटाई

छात्रा के परिजनों को जब इस बात का पता लगा तो सभी बहुत क्रोधित हुए, और तांत्रिक के पास जाकर उसकी दुकान को घेर लिया। परिजनों ने तांत्रिक की सड़क पर ही जमकर पिटाई की। मामले को किसी तरह से पुलिस ने आकर शांत किया और तांत्रिक को गिरफ़्तार कर थाने ले गई

मोहन सरकार की 24 पूर्व मंत्रियों को चेतावनी, उषा ठाकुर, अरविंद भदोरिया जैसे अन्य नाम भी शामिल

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने शिवराज सिंह कार्यकाल के 24 मंत्रियों को बंगला खाली करने का आदेश दिया है

मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार ने शिवराज सिंह कार्यकाल के 24 पूर्व मंत्रियों को बेदखली का सामना करने के लिए नोटिस जारी किया है, इसकी अलावा बीजेपी के 4 विधायको को भी नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के अनुसार, मंत्रियों को 10 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने की चेतवानी दी गई है।

कौन है 24 पूर्व मंत्री जिनको नोटिस जारी किया गया हैं

उषा ठाकुर, रामखेलवान पटेल, पारस जैन, भारत सिंह कुशवाह, कमल पटेल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रेम सिंह पटेल, अरविंद भदोरिया, ओपीएस भदोरिया, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, इमरती देवी, कांतिलाल भूरिया, रामपाल सिंह, प्रदीप जायसवाल, रामकिशोर नैनों कवरे, दीपक जोशी इन सभी पूर्व मंत्रियों को बांग्ला खली करने का नोटिस जारी किया गया है।

यह विधायक रह रहे थे मंत्रियों के बंग्लों में

बिसाहुलाल सिंह, ओपी सकलेचा, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, मीना सिंह, प्रभुरम चौधरी, ब्रजेंद्र सिंह यादव, ग्रीश गौतम। इनमें से ग्रीश गौतम बांग्ला ख़ाली कर चुके है।

इनमें से कुछ मंत्री और विधायक बनलों ख़ाली कर चुके है।

बंगला ख़ाली ना किया तो ताला तोड़ दिया जाएगा

गृह विभाग के अफसरों का कहना है कि जिन पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने बंगले खाली नहीं किए हैं, उन्हें पहले 7 दिन का नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी आवास खाली नहीं किया गया, तो बेदखली का पहला नोटिस 19 फरवरी को भेजा गया। इसमें 10 दिन का समय दिया गया था। इस नोटिस को भी अनदेखा कर दिया गया। अब बेदखली का दूसरा नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी बंगला खाली नहीं करने पर ताला तोड़कर सामान बाहर कर दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहेंगे।

क्या है नोटिस में

संपदा संचालनालय गृह विभाग के ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ‘संबंधित पूर्व मंत्री व विधायक लोक परिसर का अनधिकृत उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में नियमों के मुताबिक उन्हें लोक परिसर से बेदखल किया जाने का प्रावधान है, इसलिए लोक परिसर (बेदखली) अधिनियम 1974 (क्रमांक 46 सन 1974) की धारा 4 की उपधारा (1) में प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए बंगला खाली न करने का कारण बताएं। प्रस्तावित बेदखली आदेश को क्यों न अंतिम रूप में लागू किया जाए।

1540 करोड़ की लागत से भोपाल मेट्रो के 8 नए स्टेशनों का किया भूमीपूजन, पटवारी समेत अन्य चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बाटें

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर तीन बजे लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम से रिमोट द्वारा छह नए मेट्रो स्टेशनो का भूमिपूजन की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि मेट्रो से पेट्रोल डीजल का भार कम हो जाएगा. जबलपुर और ग्वालियर को भी आने वाले समय में मेट्रो की सौगात मिलेगी।

दो मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड होगी

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत पुल बोगदा से करोंद तक एलिवेटेड 4.8 किमी मेट्रो लाइन का निर्माण और 6 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 650 करोड़ रुपये की राशि भी खर्च की जाएगी। इसमें नादरा बस स्टेशन से भोपाल रेलवे स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन करीब 3.4 किमी में होगी और दो मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 890 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

नियुक्ति पत्र भी बाटें

दूसरी ओर, मोहन यादव पटवारी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र का वितरण भी करेंगे। इसके अलावा नगरीय निकायों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 820 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण करेंगे। साथ ही सर्वेक्षण-2023 राज्य स्तरीय सम्मान समारोह को लेकर भी कार्यक्रम होगा।

लखनऊ के यादव महाकुंभ में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, अपने पूर्वजों को बताया यूपी का

एमपी के सीएम मोहन यादव रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में हो रहे यादव महाकुंभ में शामिल हुए. इस सम्मेलन के लिए पूरे यूपी में बड़े बड़े बैनर लगाए गए थे. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि एमपी और यूपी भाई भाई हैं. सीएम मोहन यादव ने यूपी के साथ रिश्तों की 450 साल पुरानी अनोखी कहानी सुनाई है. जिसे सुनकर सभा में मौजूद सभी लोग चौंक गए. सम्मेलन में यूपी के अलग अलग कौने से यादव समाज के लोग शामिल हुए।

पुराने रिश्तों का किया जिक्र

यादव महाकुंभ में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav IN UP) ने यूपी से अपने पुराने रिश्तों का जिक्र करते हुए कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि 450 साल पहले उनके पूर्वज आज के आजमगढ़ में रहते थे. तब वे आजमगढ़ से एमपी आए थे. इसके साथ ही उन्होंने भगवान कृष्ण से उज्जैन के संबंधों की बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती वह धरती है, जो नारा ही नहीं लगाती, बल्कि उस नारे को साबित भी करती है. जिसने मर्यादा तोड़ी, उसको मर्यादा में भगवान श्रीकृष्ण ने रखा. हमें गर्व है कि हम भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं।

यादव चचला मोहन के साथ

यादव महाकुंभ के लिए यूपी में पोस्टर लगाए गए हैं उसमें लिखा हुआ है, श्रीराम-कृष्ण विरोधियों को छोड़ हाथ- यादव चला मोहन के साथ. इस नारे के साफ अर्थ है कि बीजेपी की नजर यूपी के यादव वोट बैंक पर है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में ऐसा माना जाता है कि जिसने यूपी जीत ली सरकार उसी की बनेगी.