कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, ताकतवर नेता छोड़ रहे पार्टी का साथ
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पास आते ही भाजपा भारी उछाल कर रही है। इस दिशा में, सुनने को आ रहा है कि सोमवार को कांग्रेस के तीन नेता जैसे कि दीपक जोशी, अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी भाजपा में शामिल होने की कगार पर हैं।
लोकसभा चुनाव होने के पहले कांग्रेस से बीजेपी में नेताओं का आने का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में भाजपा कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका देने जा रही है। कांग्रेस के बड़े और दिग्गज नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी आज भाजपा में शामिल हो गए।
सागर से विधायक रहे अरुणोदय चौबे
बता दें कि अरुणोदय चौबे सागर जिले की खुरई सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। विधानसभा चुनाव में खुरई सीट से मुख्य दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने उन्हें खुरई में रक्षा राजपूत का प्रत्याशी बनाया था अरुणोदय मजूबत दावेदार माने जा रहे थे, हालांकि उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी उम्मीदवारी से कदम पीछे खींच लिए थे।
ताकतवर नेता : वीडी शर्मा
जब अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी पार्टी में शामिल होते हैं, तो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहते हैं कि अरुणोदय चौबे सशक्त और ताकतवर नेता हैं, जबकि शिवदयाल बागरी अनुसूचित जाति के प्रमुख नेता हैं।
आज नया उदय हुआ: मोहन यादव
जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अरुणोदय जी के साथ नया अरुणोदय हुआ है, तो सागर की प्रत्याशी लता वानखेड़े को उनकी प्रचंड जीत की शुभकामनाएं दी गई। अलीराजपुर के कमरू भाई गौ शाला चलाते हैं, और उन्होंने कहा कि वे भी गौपाल हैं, जैसे कि मुख्यमंत्री और वे भी।
पहले सुरेश पचौरी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे
इससे पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने कई समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया था। इससे कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ था। इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सुरेश पचौरी पर नेहरू-गांधी परिवार को धोखा देने का आरोप लगाया था।