Sat. Apr 27th, 2024

PBKS VS KKR : पंजाब ने चेस किया टी20 क्रिकेट के इतिहास सबसे बड़ा स्कोर, 262 रन चेस कर घर में KKR को 8 विकेट से हराया

PBKS VS KKR : पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने शुक्रवार को IPL में इतिहास रच दिया। टीम ने KKR के खिलाफ खेलते हुए टी20 इतिहास में 262 रनों का सबसे बड़ा स्कोर चेस किया। टीम ने 8 विकेट शेष रहते IPL के भी इतिहास सबसे बड़ा रन चेस किया। PBKS की ओर से जाॅनी बेयरस्टो ने शतक लगाया जबकि प्रभसिमरन सिंह और शंशाक सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। वही इस मुकाबले में 42 छक्के भी लगे। जो भी IPL इतिहास में सबसे छक्का का रिकार्ड रहा।

KKR ने बनाया 261 रन का विशाल स्कोर

मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को एक फिर धाकड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। जिन्होंने सुनील नारायण को 71 रन पर आउट किया। इसके बाद फिल साॅल्ट भी 77 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने 23 गेदों पर 39 रनों की पारी खेली। वही आंद्रे रसेल ने 24 रन और श्रेयस अय्यर ने 28 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत केकेआर की टीम ने 261 रनों का विशाल स्कोर बनाया। PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

PBKS ने आसानी से किया चेस

जवाब में पंजाब(PBKS) की टीम ने भी तूफानी शुरुआत की। PBKS की ओर से जाॅनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवर में 93 रन जोड़े डाले। प्रभसिमरन सिंह 20 गेदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने रिलीज रूसो के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 85 रन जोड़े। रूसो 26 रन बनाकर नारायण का शिकार बने।

इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक पूरा किया। अंत में शंशाक सिंह और जाॅनी बेयरस्टो ने 84 रनों की नाबाद साझेदारी की। शंशाक सिंह ने आईपीएल इतिहास का दूसरा अर्धशतक लगाया और वें 28 गेदों पर 68 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। दोनों ने PBKS को 18.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते जीत दिला दी।

MI VS RR : यशस्वी और संदीप शर्मा के आगे मुंबई इंडियंस ने किया सरेंडर, जयपुर में एकतरफा मुकाबले में राजस्थान से 9 विकेट से जीता

MI VS RR : राजस्थान राॅयल्स(RR) की जीत टीम विजयी रथ पर जारी है। टीम ने सोमवार को अपने घर में खेलते हुए मुंबई इंडियंस(MI) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स(RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और संदीप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए। यह टीम की टूर्नामेंट में 8 मैचों में 7वीं जीत है जबकि MI की इस टूर्नामेंट में 5वीं हार है। अब RR को प्लेआॅफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है।

MI के लिए तिलक खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत RR के खिलाफ एक बार फिर खराब शुरुआत रही। ईशान किशन को शून्य पर संदीप शर्मा ने आउट किया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी 10 पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोहित शर्मा भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा के साथ मोहम्मद नबी ने 33 रन जोड़े। फिर नबी 23 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद आउट हो गए। वें चहल का 200वां शिकार बने। वें IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

इसके बाद तिलक वर्मा ने निहाल बढेरा ने पारी को आगे बढ़ाया और मुश्किल से निकालते हुए 99 रनों की साझेदारी की। तिलक वर्मा 65 रन बनाकर आउट हुए जबकि निहाल बेढरा भी अर्धशतक बना से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोई और बड़ी नही खेल पाए। मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जबकि राजस्थान राॅयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए।

RR के यशस्वी ने लगाया शतक

जवाब में राजस्थान राॅयल्स(RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बटलर 35 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने। नंबर 3 कप्तान संजू सैमसन ओपनिंग करने आए।

उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 109 रनों की अविजित साझेदारी की और RR को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई। जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ IPL का दूसरा शतक लगाया और 60 गेदों पर 104 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। जबकि संजू सैमसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

PBKS VS GT : अंतिम ओवर में पंजाब को गुजरात ने 3 विकेट से हराया, Rahul Tewatia ने खेली मैच जिताऊ पारी

PBKS VS GT : रविवार को IPL में गुजरात टाइटन्स(GT) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 3 विकेट से हरा दिया। यह टीम की चार मैचों में चौथी जीत रही। इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स(GT) ने पंजाब किंग्स(PBKS) से अपनी घर में मिली हार का बदला भी ले लिया। मुकाबले में PBKS की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) ने अंतिम ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। GT की ओर से राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए।

अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाया PBKS

मैच में PBKS की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। PBKS के लिए एक बार फिर कप्तान सैम करन के प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रन जोड़े। टीम का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा। जो 21 गेदों पर 31 रन बनाए। इसके बाद सैम करन 20 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए। पंजाब(PBKS) की टीम का स्कोर 99 रन पर 7 विकेट हो गया। इसके बाद हरप्रीत सिंह और हरमनप्रीत भाटिया ने 40 रन जोड़े। इसके बाद हरप्रीत बरांर 29 रन हो गए। पूरी टीम 20 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। गुजरात की ओर से साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

GT ने अंतिम ओवर में हासिल किया लक्ष्य

जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से कप्तान शुभमन गिलऔर रिध्दिमान साहा ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। इसके बाद साहा 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुदर्शन और गिल ने पारी को संभाला। दोनों ने 41 रन जोड़े। इसके बाद लिविंगस्टोन ने गिल को 35 रन के स्कोर पर आउट दिया। लिविंगस्टोन ने डेविड मिलर को भी 4 रन पर आउट कर दिया।

इसके बाद सुदर्शन ने 31 रनों की पारी खेली। अंत में राहुल तेवतिया ने शाहरुख खान के साथ टीम को जीत के करीब ले गए। शाहरुख खान ने 8 रन बनाए। अंत में राहुल तेवतिया ने 18 गेदों पर 38 रन की नाबाद पारी खेली और GT को 3 विकेट से जीत दिलाई।

SRH VS DC : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर, घर में दिल्ली को 67 रन से हराया

SRH VS DC : शानिवार को आईपीएल में एक बार फिर रन फेस्ट देखने को मिला और दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों के छक्के छुडाए। इस बार हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने दिल्ली (DC) के गेंदबाज थे। जिन्हें जमकर खूब धोया और 20 ओवर में 266 रन बना डाले। यह IPL इतिहास का चौथा हाईएस्ट स्कोर  भी रहा। जवाब दिल्ली की टीम 199 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 67 रनों से हार गई।

SRH के हेड और अभिषेक ने फिर फोड़ा

मैच में DC के कप्तान रिषभ पंत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमानों ने भी जमकर मेहमान नवाजी की और महज 4.6 ओवर में 100 रन जोड़े और फिर पहले 6 ओवर में 125 रन बनाकर पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर डाला। इस साझेदारी पर विराम कुलदीप यादव ने लगाया। जिन्होंने 46 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा को पवेलियन लौटाया।

वही उनके साथी हेड ने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाया और वें 32 गेदों पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कुलदीप यादव का ही शिकार बने। इसके बाद एडम मार्क्रम 1 रन और हेनारिक क्लासेन 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एन के रेड्डी ने 37 रन की पारी खेली। अंत में शहबाज अहमद ने 29 गेदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली और SRH को 266 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

DC नहीं कर पायी कुछ खास

जवाब में DC की ओर से पृथ्वी शाॅ के साथ डेविड वार्नर ओपनिंग करने आए। शाॅ ने पहले ओवर में सुंदर को  लगातार 4 चौके लगाए लेकिन पांचवे चौके के चक्कर में समद को कैच देकर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वार्नर भी 1 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार बने। इसके बाद युवा बल्लेबाज फ्रेशर और अभिषेक पोरेल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस दौरान फ्रेशर ने महज 15 गेदों पर अर्धशतक लगाया। वें 18 गेदों पर 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए।

इसके बाद अभिषेक भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में पंत ने 44 रनों की पारी खेलकर टीम का किला लडाने की कोशिश लेकिन विशाल स्कोर के आगे वो बेदम हो गई। पूरी DC की टीम 20 ओवर खेले बिना ही 19.1 ओवर में 199 रन के स्कोर पर आउट हो गई और यह मुकाबला 67 रनों से हार गई।

LSG VS CSK : लखनऊ में धोनी के फैंस के सामने हारी चेन्नई, के एल राहुल की टीम ने एकतरफा सीएसके को 8 विकेट से हराया

LSG VS CSK : शुक्रवार को IPL में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने अपने घर में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 9 विकेट से हराया। यह उनकी टूर्नामेंट में चौथी जीत रही जबकि CSK की यह टूर्नामेंट में चौथी हार रही। इस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

CSK के लिए जडेजा ने लगाया अर्धशतक

मैच में मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने अपने घर में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और CSK को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। CSK की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रचिन रवींद्र पहली गेंद पर मोहसिन खान का शिकार बने। इसके बाद नंबर 3 पर आए कप्तान रितुराज गायकवाड़ भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर 4 पर रवींद्र जडेजा ने अंजिक्य रहाणे के साथ पारी को संभाल। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। इसके बाद रहाणे 36 रन बनाकर कुणाल पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद एक छोर पर जडेजा खड़े रहे। दूसरी ओर शिवम दुबे 3 रन और समीर रिजवी 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोईन अली ने जडेजा के साथ 51 रन जोड़े। वें 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धोनी और जडेजा ने पारी को फिनिश किया। धोनी ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि जडेजा ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाते हुए 40 गेदों पर 57 रन बनाए। CSK ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

LSG ने आसानी से हासिल की जीत

जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की ओर से क्विंटन डी काॅक और कप्तान के एल राहुल ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने LSG को जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 134 रनों की विशाल साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रख दी। इस दौरान दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। LSG का पहला विकेट डी काॅक के रूप में गिरा। जो 54 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद पूरन और के एल राहुल ने 27 रन जोड़े और टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। कप्तान के एल राहुल 53 गेदों 82 रन की पारी खेली। अंत में पूरन ने 23 रन और स्टोनिस ने 8 रन बनाकर टीम को 1 ओवर शेष रहते 8 विकेट से जीत दिलाई। यह टीम की टूर्नामेंट की चौथी रही।

आशुतोष की जुझारू पारी नहीं आयी पंजाब के काम, MI ने PBKS को अंतिम ओवर में 9 रन से हराया

Pbks vs MI : IPL में शुक्रवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब(PBKS) की ओर से आशुतोष शर्मा ने 61 रन की धुआंधार पारी खेली लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम अंतिम ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई।

MI के लिए सूर्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी

मुकाबले में पंजाब किंग्स(PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई इंडियंस(MI) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। MI की ओर से ईशान किशन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित शर्मा 36 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ 49 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक बनाने के बाद 78 रन पर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा खड़े लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। पूरी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए। पंजाब की ओर से हषल पटेल ने 3 विकेट हासिल किए।

अंतिम ओवर में हारी PBKS

जबाव में PBKS की ओर से कप्तान सैम करन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। प्रभसिमरन सिंह शून्य रन और सैम करन 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो को बुमराह ने एक याकर गेंद पर 1 रन पर और लिविंगस्टोन को भी 1 रन पर पवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद शंशाक सिंह और हरप्रीत भाटिया ने पांचवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इसके बाद भाटिया 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जितेश शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए। शंशका सिंह भी 41 रन की पारी खेली। फिर आशुतोष शर्मा ने हरप्रीत बरांर के साथ 57 रन जोड़े। इस दौरान आशुतोष ने IPL का पहला अर्धशतक लगाया। लेकिन 28 गेदों पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे। ओवर की पहली गेंद पर रबाडा रन आउट हो गए और PBKS 183 रन पर सिमट गया और यह मैच 9 रन से हार गई। मुंबई की ओर से कोईट्जे और बुमराह ने 3-3 विकेट हासिल किए।

DC VS GT : गुजरात ने बनाया दिल्ली के खिलाफ बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, घर में दिल्ली ने 6 विकेट से हराया

DC VS GT : IPL में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स(GT) की टीमें आमने-सामने हुई। जहां एकतरफा मुकाबले में DC ने GT को 6 विकेट से हराया। इस मैच में GT की टीम ने टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर 89 रन बनाय। इस स्कोर को DC ने महज 8.5 ओवर में हासिल कर लिया और इस सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की। अब टीम अंक तालिका में छठवें स्थान पर पहुंच गई है।

GT ने बनाया सीजन का सबसे छोटा स्कोर

मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों ही कुछ खास नही कर सके। कप्तान शुभमन गिल 8 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद साहा भी 2 रन बनाकर चलते बने।

साई सुदर्शन भी ज्यादा देर नही रूके और 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। टीम के बल्लेबाज 8 बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी नही छू सके। टीम की ओर से राशिद खान ने सबसे 31 रन बनाए। टीम 17.3 ओवर में 89 पर आउट हो गए हैं। जबकि दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वही स्टब्स और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

DC ने आसनी से किया चेस

जवाब में DC की ओर से पृथ्वी शाॅ और जे फेशर ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम का पहला विकेट शाॅ के रूप में गिरा। जो 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जे फेशर 20रन बनाकर आउट हो गए।

नंबर 3 पर अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 15 रनों की पारी खेली।शेप होप ने भी 19 रनों की पारी खेली। अंत में कप्तान रिषभ पंत ने 16 रन और सौरभ कुमार ने 9 रन की पारी खेलकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। गुजरात की ओर से संदीप वारियर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

RR VS KKR :अंतिम गेंद पर जोस बटलर ने RR को दिलाई 2 विकेट से जीत, KKR के सुनील नारायण और RR के जोस बटलर ने लगाया शतक

RR VS KKR : IPL में मंगलवार की रात एक और थ्रिलर देखने को मिला। जहां राजस्थान राॅयल्स (RR) ने केकेआर को अंतिम गेंद पर 2 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। जिसे RR ने अंतिम गेंद पर 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से जो बटलर और केकेआर की ओर से सुनील नारायण शतक लगाया।

KKR के सुनील नारायण ने जड़ा पहला शतक

मैच में राजस्थान राॅयल्स (RR) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन राजस्थान के इस फैसले को KKR के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया। KKR की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ओपनिंग करने आए। लेकिन साॅल्ट कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद युवा बल्लेबाज अंगकृष ने नारायण के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इसके बाद अंगकृष 30 रन बनाकर आउट हो गए।

RR BEAT KKR BY 2 WICKETS
SUNIL NAYA SMASH HIS FIRST CENTURY

नारयण एक छोर पर खड़े रहे और लगातार बड़े शाॅट्स लगाते रहे। उन्होंने 49 गेदों पर अपने IPL करियर का पहला शतक लगाया। वें 109 रन बनाकर आउट हुए।अंत में रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए। जिसकी बदौलत केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए।

RR के बटलर ने खेली शतकीय पारी खेलकर जिताया मैच

जवाब में राजस्थान राॅयल्स (RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने आए।यशस्वी जायसवाल कुछ खास नही कर सके और वें 19 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में RR के कप्तान संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की।

JOS BUTTLER
jos buttler play crucial role in rr win

रियान 34 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद बटलर पर एक छोर पर खडे और लगातार दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। इसके बाद अंत में रोवमैन पाॅवेल ने 26 रन की पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए। अंतिम ओवर में जो बटलर ने छक्का मारकर शतक लगाया। अंतिम गेंद पर उन्होंने सिंगल रन बनाकर RR को 2 विकेट से जीत दिलाई। वें 107 रन बनाकर नाबाद रहे।

MI VS CSK : मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा का शतक नहीं आया काम, घर में CSK ने MI को दी 20 रनों से शिकस्त

MI VS CSK : रविवार को IPL में इस सीजन का पहला अल-क्लासिको मुकाबला खेला गया। जहां CSK ने MI को 20 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से रोहित शर्मा ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन वें MI को जीत नहीं दिला सके। यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की इस सीजन की चौथी रही जबकि वानखेड़े में उनकी 8वीं जीत रही।

CSK के लिए गायकवाड़ और शिवम दुबे ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में होम टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और CSK को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में CSK की टीम एक ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी। टीम की ओर से रचिन रवींद्र और अंजिक्य रहाणे ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। रहाणे 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रचिन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए।

नंबर 3 गायकवाड़ ने आकर शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। जहां गायकवाड़ 40 गेदों पर 69 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे ने भी 38 गेदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। अंतिम ओवर में एम एस धोनी ने तीन छक्के लगाए और टीम का स्कोर 200 के पार कर दिया। इसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

MI के लिए रोहित का शतक नहीं आया काम

जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 60 रन से ज्यादा का स्कोर बना दिया। दोनों बल्लेबाजों ने MI के पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 70 रन बनाए। टीम का पहला विकेट 71 रन के स्कोर पर गिरा। जहां CSK के लिए महिशा पाथिराना ने 23 रन के स्कोर पर आउट किया। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव भी शून्य रन पल पाथिराना की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी साझेदारी की। इस साझेदारी को भी पाथिराना ने तोड़ा। जहां तिलक को 31 रन के स्कोर पर पाथिराना ने आउट कर दिया। इसके बाद एक छोर पर रोहित शर्मा खड़े रहे, उन्होंने 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, लेकिन वें MI को जीत नहीं दिला सके। मुंबई (MI) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 20 रन से हार गई। चेन्नई की ओर से महिथा पाथिराना ने 4 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ेIPL में KKR ने लखनऊ को पहली हराया, घर में दी 8 विकेट से शिकस्त

LSG VS KKR : कोलकाता ने लखनऊ को IPL में पहली बार हराया, घर में दी 8 विकेट से शिकस्त

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने IPL इतिहास में पहली बार रविवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को 8 विकेट से हरा दिया। कोलकाता में खेले गए मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 15.4 ओवर में बड़ी आसानी से 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में KKR की ओर से फिल साॅल्ट ने 47 गेदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LSG नही बना सकी बड़ा स्कोर

मैच में घरेलू टीम KKR ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। LSG की ओर से क्विंटन डी काॅक और कप्तान के एल राहुल ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज ने 19 रन जोड़े। इसके बाद डी काॅक ने 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बडोनी और के एल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों ने 39 रन जोड़े।

इसके बाद के एल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बडोनी 29 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में निकोलस पूरन ने 32 गेदों पर 45 रनों की पारी खेली और टीम को 161 रन के सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। वही केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए।

KKR ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

जबाव में KKR की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम की ओर से फिल साॅल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग करने आए। नारायण ने पहले ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वें दूसरे ओवर में 6 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने। इसके बाद अंगकृष ने भी कुछ शाॅट्स लगाने की कोशिश की। लेकिन वें भी मोहसिन की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने पहले सधी बल्लेबाजी की और फिर कुछ बड़े शाॅट्स लगाए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की अविजित साझेदारी की। इस दौरान फिल साॅल्ट ने 47 गेदों पर 89 रनों की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 38 गेदों पर 38 रन की पारी खेली। दोनों ने टीम को 18.4 ओवर में चेस कर लिया और टीम को लखनऊ के खिलाफ आईपीएल इतिहास में पहली जीत दिलाई।