Fri. Oct 11th, 2024

बुंदेलखंड के इस गांव में राजपूतों के कुंए से पानी नहीं भर सकते हैं दलित और हरिजन, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री भी खत्म नहीं कर पाए यह पंरपरा

भारत में भेदभाव और जातिगत के मामले कई सामने आते हैं। लेकिन भारत के संविधान में इसकी जगह नहीं है। फिर भी मप्र के टीकमगढ़ जिले के एक गांव में आज भी जातिगत और भेदभाव देखने को मिलता है। जहां जिस कुंए से सवर्ण यानि राजपूत ब्राह्मण पानी भरते हैं उस कुंए से हरिजन और दलित पानी नहीं भर पाते हैं। हैरानी कि बात ये है कि ये गांव के सासंद देश के केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र खटीक है। लेकिन फिर भी ऐसा कई सालों से चल रहा है।

75 साल पहले से चल रही पंरपरा

दरअसल हम जिस गांव की बात कर रहे हैं। वह टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत सुजानपुरा है। जहां सामाजिक वर्ण व्यवस्था को बीते कई साल गुजर गए और आजादी मिले 75 साल, लेकिन इस ग्राम पंचायत में पानी के लिए जो कुआं बनाए गए हैं, वह वर्ण व्यवस्था पर आज भी आधारित है।

एक लाइन में तीन कुआं, जिसमें सामान्य, पिछड़ा वर्ग का एक कुआं और हरिजन के लिए अलग-अलग 2 कुएं हैं। भले ही यहां का तापमान 46 डिग्री हो और तीनों कुओं पर सुबह से पानी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन दोपहर होते-होते इन कुओं पर पानी लेने वालों की संख्या कम हो जाती है। अगर हरिजन के कुएं पर भीड़ है और सामान्य पिछड़ा का कुआं खाली पड़ा है तो कुएं से पानी नहीं भर सकता है।

दो अलग-अलग कुंए

गांव के रहने वाले राजेश वंशकार कहते हैं कि हरिजनों के लिए 2 कुआं खोदा गया था। वह खंडहर हो चुका है, ऐसे में वह लोग अन्य कुएं से पानी नहीं भर सकते हैं। यहां तक कि वंशकार समाज के लोग अहिरवार समाज के कुएं से पानी नहीं भर सकते, इसके लिए उन्हें गांव से 2 किलोमीटर दूर पानी लाना पड़ता है।

गांव के ही रहने वाले राजकिशोर कहते हैं कि यह व्यवस्था आज से नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है। इसको लेकर ना तो किसी समाज या जाति में गिलानी है ना ही कभी भेदभाव होता है। यह व्यवस्था तो हजारों साल पुरानी है।ग्राम पंचायत में सभी समाज जाति के लोग सौहार्द पूर्वक निवास करते हैं।

सरपंच प्रतिनिधि रामसेवक यादव कहते हैं कि ग्राम पंचायत में अलग-अलग जातिगत मोहल्लों ने कुआं की व्यवस्था बना ली थी जो आज से नहीं सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। आज तक ना तो पंचायत में कोई विवाद हुआ है और ना ही इस तरह की समस्या कभी सामने आई है। जिस कारण से प्रशासन ने भी कोई पहल नहीं की है।

वोटिंग से कम होने से घबराई BJP, अब अगले चरणों में मतदान बढ़ाने के लिए BJP उठाएगा ये कदम

लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अब तीसरे और चौथे चरण की वोटिंग में बढे इसके लिए BJP ने अभी से कवायद शुरू कर दी है। क्योंकि BJP यह जानता है कि जब जब चुनाव में वोट कम डलते है तो उस समय सत्ता वाली पार्टी को भारी नुकसान होता है। इसके लिए BJP ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी मप्र के BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई थी।

BJP पार्टी बैठक में लिए कई बड़े फैसले

बैठक में BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि BJP के पक्ष में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने लिए पन्ना प्रमुख मतदाताओं को घर से निकालने का काम किया जायेगा। मतदान के दिन तक पन्ना और अर्द्ध पन्ना प्रमुख के साथ सभी संगठनों के कार्यकर्ता इस काम में जुटेंगे।

वोट बढ़ाने मंत्री-विधायक अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालेंगे। शर्मा ने कहा कि दोनों चरणों की 12 सीटों पर हुए मतदान की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस के प्रभाव वाले मतदान केंद्रों में सबसे कम मतदान हुआ है। वहीं जहां से BJP को एकतरफा बढ़त मिल रही है। वहां मतदान का प्रतिशत बहुत अच्छा है।

राहुल गांधी पर लगाए आरोप

वहीं कम मतदान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की उदासीनता के कारण कम वोटिंग हुई है। वहीं राहुल गांधी पर भी वीडी शर्मा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान हाथ में लेकर झूट बोलते हैं। शर्मा ने कहा कि अमित शाह के वीडियो को लेकर वो राहुल की चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा राहुल की लोकप्रियता पाकिस्तान में ही होगी।

प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों पर लगातार लगाम लगा रही मोहन सरकार, CM बोले स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी

सीएम डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिवाकों पर विशेष दुकान से पुस्तकें और यूनिफॉर्म खरीदने पर कोई बाध्यता नहीं रहेगी। ऐसा करने वाले प्रदेश के स्कूलों पर कार्यवाही कि जाएगी।

Uniform और पुस्तकों के नाम पर लुट होगी बंद

सीएम ने कहा कि नए शिक्षण में सत्र किसी विशेष दुकान से पुस्तक और यूनिफॉर्म लेने की बाध्यता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही लूट अब नहीं होने देंगे इसीलिए हमारी सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। वे अपनी मर्जी की दुकान से कॉपी-किताब और गणवेश खरीद सकेंगे और किसी विशेष दुकान से इसे खरीदने की बाध्‍यता नहीं होगी। साथ ही उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल पर निजी विद्यालयों में किताबों व गणवेश के नाम पर हो रही लूट को खत्म करने की बात कही है।

चुनावी रंग में रंगे CM YADAV बोले कांग्रेस ने कश्मीर को खून से रंगा, हमने 370 हटाकर कश्मीर को नई दिशा दी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रामगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जो काम अंग्रेजों ने नही किया वो कांग्रेस ने किया हमको बाटने का, कांग्रेस के रीतिनीति के कारण ही कश्मीर में खून की नदियाँ बही हैं, मोदीजी ने 370 को हटाकर कश्मीर में विकास की गंगा बहा दी है।

Rajgarh: मप्र के सारंगपुर में आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय भाजपा नहीं थी, सिर्फ कांग्रेस थी लेकिन उन्होंने देश को बांटने का काम किया है। कांग्रेस की नीति रीति के चलते ही हम सभी अपने भारत के मुकुट कश्मीर से अलग रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 370 को हटाकर वहाँ पर अलगाव को खत्म किया और कश्मीर के युवाओं को नई दिशा और दशा दी है।

PoK की चुनावी एंट्री

सीएम ने आखिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की एंट्री करवा ही दी उन्होंने कहा कि कश्मीर में हो रहे विकास को पीओके के लोग भी बोल रहे हैं कि काश हमे भी नरेंद्र मोदी जी मिला लें।

लिखेंगी नई विकास की गाथा

मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हमें सरकार में आते ही वर्षों से लड़ रहे हुकुमचंद मिल के कर्मचारियों को उनके सम्मान की राशि दी। उन्होने सिंचाई परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि कालीसिंध नेवज चंबल लिंक परियोजना 35 हजार करोड की लागत से स्वीकृत हुई है जिससें जिलेवासियों को लाभ मिलेगा। हमारे द्वारा तीन विश्वविद्यालय खोले गए है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के ज़माने में हेलीकॉप्टर बड़े घरों के दामादों के लिए होते थे पर हमारी सरकार ने एयर एम्बुलेंस के द्वारा गरीबों को सेवा दी है। मप्र सरकार ने हवाई मार्ग के जरिए प्रदेश के जनता को तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू की है।

गोवंश सुरक्षा को समर्पित किया है यह साल- डॉ मोहन

गोवंश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस गुड़ी पड़वा से अगले गुड़ी पड़वा तक गोवंश साल मनाने का निर्णय लिया है हमारी सरकार ने। गायों के लिए गौशाला बनाकर के उनकी राशि भी डबल कर दी गई और अब प्रति गाय 20 रुपये के स्थान पर हम 40 रुपये कर दी गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वो काम किया जो अंग्रेज भी ना कर पाए उन्होंने हमें 70 साल तक हमारे अधिकारों से वंचित रखा, पूर्वी राज्यों को विकास की मुख्य धारा से जुड़ने ही नही दिया सिर्फ कांग्रेस ने देश को बाँट कर रखा।

MP में निजी स्कूलों द्वारा बच्चो और उनके पैरेंट्स पर दबाव बनाने पर लग सकता है 2 लाख रुपये तक का जुर्माना

CM Mohan Yadav ने निजी स्कूलों पर नकेल कसने के लिए नए शिक्षा सत्र में आदेश जारी किया है कि अगर स्कूलों द्वारा किसी एक दुकान से सामग्री ख़रीदने के लिए दबाव बनाया जाता है तो स्कूल पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।

Bhopal लोक शिक्षण विभाग ने 1 अप्रिल से शुरू हो रहे शिक्षा सत्र के लिए नए आदेश जारी किए हैं। अपने आदेश में सीएम यादव ने निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाते हुए है कहा कि प्रदेश का कोई भी स्कूल अगर किसी खास दुकान से कॉपी पुस्तक और यूनिफॉर्म लेने के लिए दबाव बनाता है, तो स्कूल पर 2 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ निजी स्कूलों द्वारा पालकों को कोर्स की किताबें, यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है।
मैंने इस सम्बन्ध में कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनिमियन) नियम 2020 के तहत प्रथम बार शिकायत प्राप्त होने पर स्कूल संचालक पर ₹2 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।”

मुख्य सचिव को कहा ऐसे स्कूलों पर त्वरित कार्यवाही हो

मुख्यमंत्री एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, उन्होंने मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं कि अगर कोई मनमानी का मामला सामने आता है तो ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही करें।

पहले भी जारी हो चुके ऐसे आदेश

इसी तरह के आदेश पहले भी सरकार द्वारा जारी किए गए हैं परंतु उनका क्रियान्वयन नहीं हो पाया है, इसीलिए एक बार फिर से सरकार ने यह आदेश जारी किया है।

नाथ तो सांसद ‘बनते’ रहे पर युवाओं को सांसद बनने का मौका नहीं दिया: मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन जबलपुर, छिंदवाड़ा व बालाघाट लोकसभा प्रत्याशियों का नामांकन कराने पहुंचे थे। छिंदवाड़ा में उनके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल व अन्य नेता शामिल हुए। सभी नेताओं के साथ प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान वह कॉन्ग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कमलनाथ पर कई तीखे कटाक्ष किए।

छिंदवाड़ा में जो आए, वहीं कुंडली मार कर बैठ गए

उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में सांसद तो बनते रहे, लेकिन कभी छिंदवाड़ा के युवाओं को सांसद बनने का मौका नहीं मिला। छिंदवाड़ा में जो आए, वहीं कुंडली मार कर ऐसे बैठ गए कि उठने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उनमें अब तो कोई दम ही नहीं है, वैसे ही बे-दम हैं। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक भाई साहब कह रहे थे कि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है, ये गढ़ नहीं यहां सब गड़बड़ है, कोई बचा ही नहीं है।

13 महीने की सरकार उनकी थी और 3 महीने की सरकार हमारी है

उन्होंने कहा कि ये कहते हैं, समय नहीं मिला। 13 महीने की सरकार उनकी थी और 3 महीने की सरकार हमारी है। 3 महीने की सरकार में हमने हेलीकॉप्टर की सर्विस ली तो उसे घूमने के लिए नहीं। हमने कहा, प्रदेश के अंदर किसी भी गरीब आदमी का बच्चा, मां, बूढ़ा, बुजुर्ग बीमार है। उस हॉस्पिटल में अच्छे इलाज का इंतजाम नहीं है तो उसके लिए कलेक्टर से संपर्क करके डॉक्टर के माध्यम से बड़े से बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा हमने अपनी तरफ से कराई। हमने एक और निर्णय किया। एंबुलेंस के लिए 108 मिलाओ तो एंबुलेंस दौड़ी-दौड़ी आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गो-शाला के लिए हमारी सरकार ने निर्णय किया कि कोई गाय सड़क पर तड़पते हुए पड़ी नहीं रहेगी। उसके लिए एंबुलेंस लगाएं और जो गो-शालाए चल रही है उनका अनुदान डबल कर दिया। पहले हम प्रति गाय के रूप में 20 रुपए देते थे। अब हमने उसे बढ़ाकर 40 रुपए कर दिए हैं।

MP के सीएम यादव का दावा राहुल भारत जोड़ो नहीं पार्टी तोड़ो यात्रा पर निकले, मप्र में 50000 कार्यकर्ता छोड़ सकते हैं कांग्रेस

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का चुनाव घोषणा के बाद एक बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पार्टी छोड़ो की भगदड़ मच गई है। उन्होने कंहा कि पार्टी के लोग लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं और कांग्रेस के तकरीबन 50000 कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों से पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चुनावी अंदाज में नज़र आने लगे हैं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर निकले हैं। उन्होने कंहा कि पार्टी के लोग लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं और कांग्रेस के तकरीबन 50000 कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों से पार्टी छोड़ सकते हैं। उन्होने कंहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, क्योंकि कांग्रेस छोड़ो अभियान चल पड़ा है।

शीर्ष नेताओं की क्षमता पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व की कंमी है। कांग्रेस के वरिष्ठ जनों को जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। कांग्रेस में पार्टी के लोगो का सम्मान नही है यही वजह है कि लोगो का मोह भंग हो रहा है।

सभी 29 सिंटे जीतकर मोदी जी को मजबूत करेंगे

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा इस बार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूरा परचम लहराते हुए 29 की 29 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे कामों से मोदी जी का देशवासियों पर भरोसा कायम है। 2024 के चुनाव नतीजा भी मोदी जी के साथ हैं और वें एक बार फिर जीत रहे।

वित्तीय संकट को लेकर CM मोहन यादव ने कहा चिंता ना करे कोई योजना बन्द नहीं होगी, 31 मार्च तक लक्ष्यों को पूरा करें

क्या मध्यप्रदेश के ऊपर वित्तीय संकट छा रहा है, मंत्रियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कोई संकट नहीं आप सभी लक्ष्यों को 31 मार्च तक पूरा करें

मध्यप्रदेश में वित्तीय संकट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा था इसी बीच मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक से पहले कहा कि हमारे पास किसी तरह का को संकट नहीं है और ना ही हमने कोई योजना बन्द की है। 31 मार्च तक सभी विभाग अपने लक्ष्यों को पूरा करें।

मोहन सरकार के लगभग 90 दिन पूरे

भाजपा सरकार ने लगभग 90 दिनों का कार्यकाल पूरा किया है, सीएम ने अपने कार्यकाल की उप्लब्धधियों को बताया। उन्होंने कहा कि मार्च में पूंजीगत व्यय में कुछ कमी दिखाई दे रही है, जिसे 31 मार्च तक पूरा करें। जल संसाधन, एनवीडीए, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय विकास एवं आवास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग लक्ष्य की प्राप्ति करें।

धार्मिक पर्यटन और अंतरराज्य हवाई सेवा को देंगे बढ़ावा

धार्मिक पर्यटन को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है। प्रारंभिक रूप से इंदौर को केंद्र बनाते हुए उज्जैन तथा ओंकारेश्वर के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे धार्मिक पर्यटन बढ़ने के साथ-साथ बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।
अंतर राज्य हवाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में हवाई सेवा आरंभ की जा रही है। ग्वालियर और जबलपुर के लिए शुरू की गई इस सेवा का विस्तार सागर, रीवा, रतलाम तथा अन्य स्थानों पर किया जाएगा। जहां-जहां हवाई पट्टी और यात्रियों की उपलब्धता होगी, वहां यह सुविधा शीघ्र आरंभ होगी।

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासिनिक सर्जरी, सिन्धिया से डांट खाने वाले गुना कलेक्टर समेत 36 IAS- SAS अधिकारियों के ट्रांसफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार 3 बजे चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है जिसके बाद पूरे देश मे आचार संहिता लागू हो जाएगी फिर फेरबदल कर पाना आसान नहीं होगा उससे पहले मोहन सरकार ने आधी रात 37 प्रशासिनिक अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं।

Bhopal Vallabh Bhawan: मप्र सामान्य प्रशासन विभाग ने देर रात 37 अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। लोकसभा चुनावों से पहले बड़ी सर्जरी हुई है, बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर सारे आदेश चुनाव आयोग के हाथ मे चले जाते हैं, और शनिवार को 3 बजे चुनाव आयोग (Election Comission) तारीकों का एलान कर सकता है।

सिंधिया से भरे मंच पर डाट खाने वाले अधिकारी का भी ट्रांसफर

पार्टी के कार्यक्रम में गुना आए सिंधिया मोदी सरकार की योजना बता रहे थे तभी उन्हें खबर मिली कि जनता तक योजनाओं नहीं पहुंच रही तो भरे मंच पर सिंधिया ने तत्कालीन कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस को खूब खरी खोटी सुनाई थी। हाल में ढाई माह पहले ही बैस का ट्रान्सफर बैतूल से गुना हुआ था, बता दें कि इनके पिता MP के सबसे लंबे समय तक एक्सटेंशन पाने वाले मुख्य सचिव रहें हैं।

इन तबादलों के साथ ही मोहन यादव सरकार ने भारतीय प्रशासनि‍क सेवा के 2023 बैच के 9 परिवीक्षाधीन अधिकारियों को लाल बहादुर शास्‍त्री राष्‍ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण के प्रशिक्षण की समाप्ति पर राज्‍य में प्रशिक्षण के लिए सहायक कलेक्‍टर के रूप में पदस्‍थ किया है।

संजय को फिर वापस बुलाया मंत्रालय

अनुसार, राज्यपाल के प्रमुख सचिव आईएएस संजय कुमार शुक्ला (IAS Sanjay Kumar Shukla) हटाए गए हैं। उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस मुकेश चन्द गुप्ता (IAS Mukesh Chand Gupta) राजभवन में राज्यपाल के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। आईएएस पी नरहरि (IAS P Narhari) को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का सचिव बनाया गया।

इंदौर निगमायुक्त हर्षिका नेताओं से विवाद बना ट्रांसफर का कारण

निगमायुक्त हर्षिका सिंह का लम्बे समय से महापौर भार्गव से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर महापौर ने सीएम से शिकायत भी की थी। हर्षिता सिंह की जगह श‍िवम वर्मा इंदौर नगर निगम आयुक्‍त बनाए गए हैं, जबकि फ्रैंक नोबेल की जगह हरेंद्र नारायण भोपाल नगर निगम आयुक्त बनाए गए हैं। संदीप सोनी को फि‍र महाकाल मंदिर प्रशासक बना दिया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट बैठक का आयोजन, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मिली स्वीकृति

गुरुवार को मंत्रालय में प्रदेश के सीएम यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी इसमें मुख्यमंत्री कृषक मित्र अश्विनी योजना, उज्जैन में रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर समेत चार रोपवे और चित्रकूट विकास प्राधिकरण का गठन शामिल है।

कृषक मित्र अश्विनी योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी

लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को मंत्रालय के कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। प्रदेश में अब उन स्थानों पर जहां बिजली लाइनें कठिन हैं और लागत अधिक है, किसानों को सौर कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने कृषक मित्र अश्विनी योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी है। इस में किसानों/किसानों के समूहों को सौर कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु वर्तमान में प्रचलित मुख्यमंत्री कृषि मित्र योजना के तहत सौर कृषि पंप कनेक्शन प्रदान किए जायेंगे। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का विस्तार कर इसे मुख्यमंत्री कृषक मित्र अश्विन योजना नाम दिया है। यूनिवर्सिटी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के आधार पर पेंशन देने का भी फैसला कैबिनेट ने किया है।

चित्रकूट विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी

कैबिनेट ने अयोध्या की तर्ज पर चित्रकुट का विकास करने के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाने को मंजूरी दी है। इसके लिए 20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति की गई। साथ ही पद भी सृजित किए जाएंगे। इसकी स्थापना से चित्रकूट में प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र का समग्र रूप से विकास किया जाना संभव हो सकेगा। साथ ही संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा प्रभावशील विकास योजना के प्रस्तावों का क्रियान्वयन भी संभव हो सकेगा।

इन जगह रोपवे बनाने को स्वीकृति

कैबिनेट ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम-पर्वतमाला के तहत मध्य प्रदेश में प्रस्तावित चार रोपवे परियोजना को स्वीकृति दी दी। यह केंद्र सरकार की योजना है। इसमें रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर उज्जैन, टिकिटोरिया माता मंदिर (सागर) फनीकुलर, एम्पायर स्टेडियम से गुरुद्वारा (व्हाया रामपुर चौक एवं एवेन्यू मॉल), जबलपुर एवं सिविक सेंटर से बलदेवबाग (व्हाया मालवीय चौक, लॉडगंज, बडाफआारा) जबलपुर में बनने हैं। इसका उद्देश्य रोपवे निर्माण के माध्यम से यातायात सुगम बनाना है।