LSG VS RR : राजस्थान राॅयल्स(RR) की टीम इस सीजन IPL में बेह्तरीन प्रदर्शन जारी है। RR ने शानिवार को लखनऊ में खेलते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को उसके घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 196 रन बनाए थे। जबाव में RR की टीम ने इस लक्ष्य को 7 विकेट और 1 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में 8वीं जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम का प्लेआॅफ में पहुंचना लगभग सुनिश्चित हो गया है।
LSG के लिए कप्तान और हुड्डा ने लगाया अर्धशतक
मैच में राजस्थान राॅयल्स(RR) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान LSG को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। LSG की ओर से कप्तान के एल राहुल के साथ क्विंटन डी काॅक ओपनिंग करने आए। लेकिन डी काॅक पहले ही ओवर में 8 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। इसके बाद स्टोनिस भी दूसरे ओवर में शून्य पर संदीप शर्मा का शिकार हो गए। इसके बाद कप्तान के एल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ पारी को संभाला।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। इस दौरान दीपक हुड्डा और के एल राहुल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इस साझेदारी को आश्विन ने तोड़ा। जिन्होंने 50 के स्कोर पर हुड्डा को आउट किया। इसके बाद कप्तान के एल राहुल भी शतक से चूक गए और 76 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने। अंत में बडोनी ने 18 रन और कुणाल पंड्या ने 15 रन बनाकर LSG को 196 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
RR ने आसानी से चेस किया
जबाव मे RR की ओर से यशस्वी जायसवाल के साथ जोस बटलर ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में टीम को अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस साझेदारी को पावरप्ले के अंतिम ओवर में यश ठाकुर ने जोस बटलर को 34 रन के स्कोर पर आउट कर तोड़ा। इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 24 रन बनाकर मार्क्स स्टोइनिस का शिकार बने।
इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग 14 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने धुव्र जोरेल के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की नाबाद साझेदारी की और RR को 7 विकेट से एक बड़ी जीत दिलाई। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 71 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी जबकि धुव्र जोरेल ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाते हुए 52 रन की नाबाद पारी खेली।