Fri. Oct 11th, 2024

अखंड भारत को लेकर सीएम मोहन यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा – आने वाले समय में अफगानिस्तान का काबुल भी हमारा होगा

इंदौर में हुई तीन इंच भारी बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे शहर में नदी और तालाब बन गए हों। यह दृश्य दुनियाभर में देखा गया और सोशल मीडिया पर जनता ने सरकार और प्रशासन की आलोचना की। वही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि काबुली चना भले ही नाम से काबुल का हो, लेकिन यह इंदौर का है, और काबुल भी कभी हमारा था और फिर से होगा।

इंदौर की स्थिति पर भड़के

शहर की दुर्दशा पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत व्यवस्था सुधारने और योजना बनाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में इंदौर को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

स्थिति की समीक्षा

शनिवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से शहर में हुई तेज बारिश के बाद की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि किन-किन स्थानों पर अभी भी पानी भरा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें बताया कि अचानक हुई भारी बारिश के कारण जल निकासी बाधित हो गई थी, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात जाम हो गया था।

आपातकालीन उपाय और सहयोग

कलेक्टर ने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए तुरंत एक्शन लिया गया और नगर निगम, पुलिस, जिला प्रशासन और शहर की अन्य संस्थाओं ने मिलकर जल निकासी के उपाय किए। मुख्यमंत्री ने नगर निगम इंदौर और इंदौर विकास प्राधिकरण को भविष्य में ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए स्थायी प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, सभी विधायकगण, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, और आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा भी मौजूद थे।

काबुल भी हमारा होगा

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव काबुली चना व्यापारियों के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का वाणिज्यिक और व्यापारिक भविष्य उज्जवल है और इंदौर, उज्जैन, देवास, और धार के कुछ हिस्सों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी का स्वरूप दिया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को मध्य प्रदेश में व्यापार करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि काबुली चना भले ही नाम से काबुल का हो, लेकिन यह इंदौर का है, और काबुल भी कभी हमारा था और फिर से होगा।

मप्र में सीएम मोहन यादव ने किया बजट का स्वागत, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बजट को बताया जनविरोधी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024 का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट राज्य को अपने विकास के साथ तालमेल बिठाने का अवसर देगा। सीएम यादव ने विकसित भारत के आधार पर पेश किए गए इस बजट पर अपनी शुभकामनाएं दीं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बजट में भारत की चमक और महंगाई दर को नियंत्रित करने की भावना झलकती है। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत में ही विकसित मध्य प्रदेश की संभावना है।

नौ प्रमुख प्राथमिकताओं की तारीफ की

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत सरकार की नौ प्रमुख प्राथमिकताओं की भी प्रशंसा की, जो इस बजट में प्रस्तुत की गईं। उन्होंने कहा कि यह बजट कृषि उत्पादकता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर केंद्रित है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में एक नई पहचान स्थापित करेगा और यह बजट मध्य प्रदेश को अपने विकास के साथ तालमेल बिठाने का एक महत्वपूर्ण अवसर देगा।

डबल झूठ सरकार है ये

इस बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने केंद्रीय बजट पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ‘डबल इंजन’ के बजाय ‘डबल झूठ’ की सरकार है। पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार का इतिहास बताता है कि वह 2 करोड़ नौकरियों के वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन यह दुनिया का सबसे बेरोजगार देश बन गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सरकार ‘डबल इंजन’ के बजाय ‘डबल झूठ’ की सरकार है।

पटवारी ने कहा कि बजट में बड़े-बड़े वादे किए गए हैं, लेकिन इन्हें पूरा करने की क्षमता नहीं दिखाई देती। उन्होंने कहा कि यह बजट जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा और इससे देश में बेरोजगारी और महंगाई की समस्या का समाधान नहीं होगा। पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि इस बजट में किसानों, मजदूरों और गरीबों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है और यह केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का साधन है।

जनविरोधी बजट है ये

मुख्यमंत्री मोहन यादव के विपरीत, पटवारी ने इस बजट को ‘अवसरवादी’ और ‘जनविरोधी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट आम आदमी के हितों की अनदेखी करता है और केवल कुछ खास वर्गों के लाभ के लिए है। पटवारी ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह अपने वादों को पूरा करे और जनता को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए।

UP के बाद इंदौर में दुकानों के बाहर दुकानदार का नाम लिखने की विधायक ने की मांग, सीएम को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश(UP) में कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली दुकानों में दुकानदारों को अपना नाम और डिटेल लिखने के आदेश देने के बाद अब इंदौर में भी क्षेत्र क्रमांक-2 के विधायक रमेश मेंदोला ने दुकानों के बाहर दुकानदार का नाम लिखने की मांग की। उत्तर प्रदेश में यह कदम उठाया जा चुका है। मेंदोला ने मुख्यमंत्री से इस आदेश को प्रदेश में भी लागू करने की अपील की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस बारे में उन्होंने पत्र लिखा, जो आज सुबह सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया। उत्तर प्रदेश के बाद अब प्रदेश में भी दुकानदारों के नाम लिखने की मांग उठने लगी। ऐसा आदेश उज्जैन नगर निगम एक साल पहले दे चुका है। लेकिन, उसका पालन नहीं हो रहा। उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि सावन में आदेश पर सख्ती से अमल करवाएंगे।

पत्र में विधायक मेंदोला ने जो लिखा

विधायक रमेश मेंदोला ने लिखा कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में भी गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं। मध्यप्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके, इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देनेका आग्रह किया है। ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे। इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और अधिक तीव्र गति से होगा।

ऐसा आदेश UP में लागू

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली दुकानों में दुकानदारों को अपना नाम और डिटेल लिखने के आदेश दिए हैं। इसके बाद मध्यप्रदेश में भी यह आदेश लागू करने की मांग उठी।

मोहन सरकार झोलाछाप डाॅक्टरों पर कसेगी, प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ शुरू अभियान

मध्य प्रदेश सरकार ने डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य के सभी 55 जिलों के कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएं। आदेश में कहा गया है कि बिना डिग्री या डिप्लोमा के चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले सभी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

परिपत्र किया जारी

संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मध्य प्रदेश से जारी परिपत्र क्रमांक 248 दिनांक 15 जुलाई 2024 में उल्लेख किया गया है कि राज्य में कई अपात्र व्यक्ति फर्जी मेडिकल डिग्री या सर्टिफिकेट का उपयोग करके अमानक चिकित्सा पद्धतियों से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे कई व्यक्ति एलोपैथिक पद्धति से इलाज कर रहे हैं जिनके पास मेडिकल की कोई मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा नहीं है।

परिपत्र में यह भी कहा गया है कि चिकित्सा शिक्षा संस्था (नियंत्रण) अधिनियम, 1973, संशोधित अधिनियम, 1975 एवं 2006 की धारा 7-ग के अनुसार ‘डॉक्टर’ का अभिधान केवल उन व्यक्तियों के लिए ही प्रयोग किया जा सकता है जिनके पास मान्यता प्राप्त चिकित्सकीय अर्हता हो और जो विधिक रूप से चिकित्सा व्यवसायी के रूप में पंजीकृत हों। अन्य किसी व्यक्ति को ‘डॉक्टर’ का अभिधान प्रयोग करने की अनुमति नहीं है।

उल्लंघन करने वाले को होगी 3 साल की जेल

इस अधिनियम का उल्लंघन करने पर 3 वर्ष तक की कारावास और पचास हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं और अपात्र व्यक्तियों द्वारा संचालित चिकित्सकीय स्थापनाओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। इसके लिए आवश्यक तथ्य जिला अभियोजन अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

मप्र के कानून में हो सकता है जल्द बड़ा बदलाव, यूनिफॉर्म सिविल कोड और न्याय संहिता को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा संकेत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जैसे-जैसे समान नागरिक संहिता को अनुमति मिलेगी, राज्य इसे लागू करते जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल उत्तराखंड को अनुमति मिली है और उसने इसे लागू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यह विषय है और वे इस पर निर्णय ले रहे हैं।

भारतीय न्याय संहिता पर विचार हो रहा है

भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता के 1 जुलाई से प्रभावी होने के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका प्रतीक चिन्ह ही डरावना था। उन्होंने कहा कि आंखों पर पट्टी बांधकर न्याय करने की परंपरा को बदलकर भारतीय न्याय परंपरा को पुनर्स्थापित किया गया है। हमारे यहां पंच परमेश्वर की पद्धति है जहां गांव के पांच लोग मिलकर किसी भी मामले का निपटारा कर सकते हैं। गुलामी के काल से मुक्ति मिल रही है। दंड संहिता का अर्थ ही दंड देना था, जबकि हमारे यहां न्याय की बात होती है।

सैम पित्रोदा पर कसा तंज

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने सैम पित्रोदा को दोबारा ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि कांग्रेस चुनाव के बाद अपना असली चरित्र दिखाती है। पार्टी के नेताओं को सैम पित्रोदा को फिर से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए था। कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र है। पित्रोदा के माध्यम से विभिन्न प्रांतों के स्थानीय निवासियों को अपमान का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था कि कांग्रेस आज पित्रोदा को निकाल रही है पर उनके लिए दरवाजा फिर खुलेगा और वह कांग्रेस की धरोहर बनकर वापस आएगा। आज वह सबके सामने है।

सीएम मोहन यादव ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा – बहन को पिटवाते हैं और पीए को बचाने का नाटक करते हैं

जब से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा है, तब से पूरे देश में राजनीति अपने चरण पर है। इसी बीच हाल ही में आम आदमी पार्टी की सासंद स्वाति मालीवाल ने पार्टी के ऑफिस में छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पूरे देश में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को लेकर घेर लिया है। इसी बीच मप्र के सीएम मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि अब बहन को पिटवाते हैं और अपने पीए को बचाने के लिए नाटक करते हैं।

अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जो जमानत पर आए हैं, उनको क्या गिरफ्तार करोगे। उनको मालूम है कि उन्हें 2 दिन के बाद कहाँ जाना है ? कौन डर गया है ? जमानत पर कौन आया है? जमानत निरस्त कराएं, अभी अंदर चले जाएंगे। डॉ यादव ने केजरीवाल को लेकर कहा कि बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि इतने बड़ी जवाबदारी वाली जगह पर रहकर, कितनी हल्केपन की राजनीति करते हैं। जेल कोई मजाक है, जिस ढंग से वो बात कर रहे हैं।

बहन बेटी का अपमान कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार में इस ढंग का प्रदर्शन करके आप क्या चाह रहे हो ? आप बहन-बेटी का अपमान कर रहे हो, ये गलत बात है। कांग्रेस और आप पार्टी सब मिलकर गठबंधन करती है। और इस ढंग के हालात करती है कि पहले घर के अंदर आईएएस अधिकारी, चीफ सेक्रेटरी को मारते हैं। और अब बहन को पिटवाते हैं और अपने PA को बचाने के लिए नाटक करते हैं। डॉ यादव ने कहा कि बहन के अपमान की स्थिति के लिए केजरीवाल माफ़ी नहीं मांगते। एक बार भी नहीं बोलते कि स्वाति मालीवाल के साथ ये घटना नहीं होनी चाहिए। अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री हो, इस ढंग की व्यवहार आप करोगे तो कौन बर्दाश्त करेगा?

केजरीवाल माफी मांगे

सीएम ने कहा कि वो यह नहीं कह रहे है कि स्वाति मालीवाल के साथ क्या-क्या हुआ। इसके लिए वो माफी मांगे। जनता सब जानती है। ये सब घटनाओं के लिए केवल अपने पाप को छिपाने के लिए जनता बहुत अच्छे से “आप” पार्टी को जान गई है। जो झूठों के पहाड़ पर खड़ी है। डॉ यादव ने कहा कि जिसने झूठ के आधार पर कहा था कि हम राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे, राजनीतिक दल बनाया। उन्होंने कहा कि मकान नहीं लेंगे, मकान लिया। सुरक्षा नहीं लेंगे, सुरक्षा ली। कोई गलत काम नहीं करेंगे, सबसे पहले शराब के घोटाले में बंद हुए और इनके चार-चार मंत्री बंधु भी शामिल हैं। अब घर में बुलाकर बहन-बेटी को पिटवा रहे हैं, ये बातें जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों पर लगातार लगाम लगा रही मोहन सरकार, CM बोले स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी

सीएम डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिवाकों पर विशेष दुकान से पुस्तकें और यूनिफॉर्म खरीदने पर कोई बाध्यता नहीं रहेगी। ऐसा करने वाले प्रदेश के स्कूलों पर कार्यवाही कि जाएगी।

Uniform और पुस्तकों के नाम पर लुट होगी बंद

सीएम ने कहा कि नए शिक्षण में सत्र किसी विशेष दुकान से पुस्तक और यूनिफॉर्म लेने की बाध्यता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही लूट अब नहीं होने देंगे इसीलिए हमारी सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। वे अपनी मर्जी की दुकान से कॉपी-किताब और गणवेश खरीद सकेंगे और किसी विशेष दुकान से इसे खरीदने की बाध्‍यता नहीं होगी। साथ ही उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल पर निजी विद्यालयों में किताबों व गणवेश के नाम पर हो रही लूट को खत्म करने की बात कही है।

चुनावी रंग में रंगे CM YADAV बोले कांग्रेस ने कश्मीर को खून से रंगा, हमने 370 हटाकर कश्मीर को नई दिशा दी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रामगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जो काम अंग्रेजों ने नही किया वो कांग्रेस ने किया हमको बाटने का, कांग्रेस के रीतिनीति के कारण ही कश्मीर में खून की नदियाँ बही हैं, मोदीजी ने 370 को हटाकर कश्मीर में विकास की गंगा बहा दी है।

Rajgarh: मप्र के सारंगपुर में आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय भाजपा नहीं थी, सिर्फ कांग्रेस थी लेकिन उन्होंने देश को बांटने का काम किया है। कांग्रेस की नीति रीति के चलते ही हम सभी अपने भारत के मुकुट कश्मीर से अलग रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 370 को हटाकर वहाँ पर अलगाव को खत्म किया और कश्मीर के युवाओं को नई दिशा और दशा दी है।

PoK की चुनावी एंट्री

सीएम ने आखिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की एंट्री करवा ही दी उन्होंने कहा कि कश्मीर में हो रहे विकास को पीओके के लोग भी बोल रहे हैं कि काश हमे भी नरेंद्र मोदी जी मिला लें।

लिखेंगी नई विकास की गाथा

मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हमें सरकार में आते ही वर्षों से लड़ रहे हुकुमचंद मिल के कर्मचारियों को उनके सम्मान की राशि दी। उन्होने सिंचाई परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि कालीसिंध नेवज चंबल लिंक परियोजना 35 हजार करोड की लागत से स्वीकृत हुई है जिससें जिलेवासियों को लाभ मिलेगा। हमारे द्वारा तीन विश्वविद्यालय खोले गए है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के ज़माने में हेलीकॉप्टर बड़े घरों के दामादों के लिए होते थे पर हमारी सरकार ने एयर एम्बुलेंस के द्वारा गरीबों को सेवा दी है। मप्र सरकार ने हवाई मार्ग के जरिए प्रदेश के जनता को तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू की है।

गोवंश सुरक्षा को समर्पित किया है यह साल- डॉ मोहन

गोवंश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस गुड़ी पड़वा से अगले गुड़ी पड़वा तक गोवंश साल मनाने का निर्णय लिया है हमारी सरकार ने। गायों के लिए गौशाला बनाकर के उनकी राशि भी डबल कर दी गई और अब प्रति गाय 20 रुपये के स्थान पर हम 40 रुपये कर दी गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वो काम किया जो अंग्रेज भी ना कर पाए उन्होंने हमें 70 साल तक हमारे अधिकारों से वंचित रखा, पूर्वी राज्यों को विकास की मुख्य धारा से जुड़ने ही नही दिया सिर्फ कांग्रेस ने देश को बाँट कर रखा।

नाथ तो सांसद ‘बनते’ रहे पर युवाओं को सांसद बनने का मौका नहीं दिया: मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन जबलपुर, छिंदवाड़ा व बालाघाट लोकसभा प्रत्याशियों का नामांकन कराने पहुंचे थे। छिंदवाड़ा में उनके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल व अन्य नेता शामिल हुए। सभी नेताओं के साथ प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान वह कॉन्ग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कमलनाथ पर कई तीखे कटाक्ष किए।

छिंदवाड़ा में जो आए, वहीं कुंडली मार कर बैठ गए

उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में सांसद तो बनते रहे, लेकिन कभी छिंदवाड़ा के युवाओं को सांसद बनने का मौका नहीं मिला। छिंदवाड़ा में जो आए, वहीं कुंडली मार कर ऐसे बैठ गए कि उठने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उनमें अब तो कोई दम ही नहीं है, वैसे ही बे-दम हैं। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक भाई साहब कह रहे थे कि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है, ये गढ़ नहीं यहां सब गड़बड़ है, कोई बचा ही नहीं है।

13 महीने की सरकार उनकी थी और 3 महीने की सरकार हमारी है

उन्होंने कहा कि ये कहते हैं, समय नहीं मिला। 13 महीने की सरकार उनकी थी और 3 महीने की सरकार हमारी है। 3 महीने की सरकार में हमने हेलीकॉप्टर की सर्विस ली तो उसे घूमने के लिए नहीं। हमने कहा, प्रदेश के अंदर किसी भी गरीब आदमी का बच्चा, मां, बूढ़ा, बुजुर्ग बीमार है। उस हॉस्पिटल में अच्छे इलाज का इंतजाम नहीं है तो उसके लिए कलेक्टर से संपर्क करके डॉक्टर के माध्यम से बड़े से बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा हमने अपनी तरफ से कराई। हमने एक और निर्णय किया। एंबुलेंस के लिए 108 मिलाओ तो एंबुलेंस दौड़ी-दौड़ी आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गो-शाला के लिए हमारी सरकार ने निर्णय किया कि कोई गाय सड़क पर तड़पते हुए पड़ी नहीं रहेगी। उसके लिए एंबुलेंस लगाएं और जो गो-शालाए चल रही है उनका अनुदान डबल कर दिया। पहले हम प्रति गाय के रूप में 20 रुपए देते थे। अब हमने उसे बढ़ाकर 40 रुपए कर दिए हैं।

सीएम मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान को लेकर कही ये बड़ी बात, कहा – उनसे कुर्सी छीनी नहीं गई बल्कि

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम डॉ मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, डॉ मोहन दिल्ली प्रवास के दौरान मीडिया कॉन्क्लेव में पहुँचे थे। पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए डॉ मोहन ने कहा कि शिवराज सिंह जी से मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनी नहीं बल्कि उन्होंने खुद दी है।

शिवराज जी मेरे मार्गदर्शक हैं

हमारी पार्टी वंश, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद से दूर कार्यकर्ता हितैषी पार्टी है। हमारी पार्टी की ये विशेषता है कि अगर आप पैरवी करेंगे तो आपका नंबर कभी नहीं आएगा। हमारी पार्टी सब कुछ देखती और जानती है। पार्टी एक परिवार की तरह काम करती है। शिवराज सिंह चौहान मेरा मार्गदर्शन करते हैं, मैं उनसे मिलता रहता हूँ।

मुझे विश्वास ही नहीं हुआ था

सीएम मोहन यादव ने कहा बैठक के दौरान में पछली पंक्ति में अपने विधायक मित्रो के साथ बैठकर बात कर रहा था तभी हमारे पर्यवेक्षक मनहोर जी ने अपनी बात रखी, उसके बाद शिवराज सिंह जी ने घोषणा की हमारे विधायक दल के नेता डॉ मोहन यादव होगें, मैं 2 मिनट तक विश्वास ही नहीं कर पाया। कभी नहीं सोचा थ कि पार्टी मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतना बड़ा दायित्व देगी।

क्या आपको बनाकर बीजेपी UP और Bihar में यादवों को साध रही है

इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जाति, वंश या परंपरा नहीं देखती। वो एक किसान परिवार से आते हैं। केवल बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो एक कार्यकर्ता को मौका दे सकती है।