Wed. May 15th, 2024

LSG VS CSK : लखनऊ में धोनी के फैंस के सामने हारी चेन्नई, के एल राहुल की टीम ने एकतरफा सीएसके को 8 विकेट से हराया

LSG VS CSK : शुक्रवार को IPL में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने अपने घर में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 9 विकेट से हराया। यह उनकी टूर्नामेंट में चौथी जीत रही जबकि CSK की यह टूर्नामेंट में चौथी हार रही। इस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

CSK के लिए जडेजा ने लगाया अर्धशतक

मैच में मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने अपने घर में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और CSK को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। CSK की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रचिन रवींद्र पहली गेंद पर मोहसिन खान का शिकार बने। इसके बाद नंबर 3 पर आए कप्तान रितुराज गायकवाड़ भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर 4 पर रवींद्र जडेजा ने अंजिक्य रहाणे के साथ पारी को संभाल। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। इसके बाद रहाणे 36 रन बनाकर कुणाल पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद एक छोर पर जडेजा खड़े रहे। दूसरी ओर शिवम दुबे 3 रन और समीर रिजवी 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोईन अली ने जडेजा के साथ 51 रन जोड़े। वें 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धोनी और जडेजा ने पारी को फिनिश किया। धोनी ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि जडेजा ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाते हुए 40 गेदों पर 57 रन बनाए। CSK ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

LSG ने आसानी से हासिल की जीत

जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की ओर से क्विंटन डी काॅक और कप्तान के एल राहुल ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने LSG को जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 134 रनों की विशाल साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रख दी। इस दौरान दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। LSG का पहला विकेट डी काॅक के रूप में गिरा। जो 54 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद पूरन और के एल राहुल ने 27 रन जोड़े और टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। कप्तान के एल राहुल 53 गेदों 82 रन की पारी खेली। अंत में पूरन ने 23 रन और स्टोनिस ने 8 रन बनाकर टीम को 1 ओवर शेष रहते 8 विकेट से जीत दिलाई। यह टीम की टूर्नामेंट की चौथी रही।

MI VS CSK : मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा का शतक नहीं आया काम, घर में CSK ने MI को दी 20 रनों से शिकस्त

MI VS CSK : रविवार को IPL में इस सीजन का पहला अल-क्लासिको मुकाबला खेला गया। जहां CSK ने MI को 20 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से रोहित शर्मा ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन वें MI को जीत नहीं दिला सके। यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की इस सीजन की चौथी रही जबकि वानखेड़े में उनकी 8वीं जीत रही।

CSK के लिए गायकवाड़ और शिवम दुबे ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में होम टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और CSK को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में CSK की टीम एक ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी। टीम की ओर से रचिन रवींद्र और अंजिक्य रहाणे ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। रहाणे 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रचिन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए।

नंबर 3 गायकवाड़ ने आकर शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। जहां गायकवाड़ 40 गेदों पर 69 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे ने भी 38 गेदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। अंतिम ओवर में एम एस धोनी ने तीन छक्के लगाए और टीम का स्कोर 200 के पार कर दिया। इसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

MI के लिए रोहित का शतक नहीं आया काम

जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 60 रन से ज्यादा का स्कोर बना दिया। दोनों बल्लेबाजों ने MI के पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 70 रन बनाए। टीम का पहला विकेट 71 रन के स्कोर पर गिरा। जहां CSK के लिए महिशा पाथिराना ने 23 रन के स्कोर पर आउट किया। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव भी शून्य रन पल पाथिराना की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी साझेदारी की। इस साझेदारी को भी पाथिराना ने तोड़ा। जहां तिलक को 31 रन के स्कोर पर पाथिराना ने आउट कर दिया। इसके बाद एक छोर पर रोहित शर्मा खड़े रहे, उन्होंने 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, लेकिन वें MI को जीत नहीं दिला सके। मुंबई (MI) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 20 रन से हार गई। चेन्नई की ओर से महिथा पाथिराना ने 4 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ेIPL में KKR ने लखनऊ को पहली हराया, घर में दी 8 विकेट से शिकस्त

CSK ने थमाई KKR को सीजन की पहली हार, घर में एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से दी शिकस्त

लगातार दो हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सोमवार को पहली जीत मिली। टीम ने घर में खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से शिकस्त दी और एक आसान जीत दर्ज की। यह टीम की पांच मैचों में तीसरी जीत है जबकि केकेआर की चार मैचों में यह पहली हार है। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की ओर से कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली।

KKR नहीं बना सकी बड़ा स्कोर

मैच में घरेलू कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। CSK कप्तान के इस फैसले को तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सही भी साबित किया और पहली गेंद पर फिल साॅल्ट को गोल्डन डक पर लौटा दिया। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने नंबर 3 पर आकर नारायण के 56 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने तोडा। उन्होंने अंगकृष को 24 और नारायण को 27 रनों पर एक ही ओवर में आउट कर पवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद एक छोर कप्तान श्रेयस अय्यर खड़े रहे। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और टीम के बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी करते रहे। श्रेयस अय्यर 32 गेदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। अंत KKR की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। सीएसके की ओर से तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए।

CSK ने आसानी से किया चेस

जवाब में CSK को कप्तान रितुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने शानदार ओपनिंग की। दोनों ने 27 रनों की साझेदारी की। रचिन 15 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। इसके बाद डेरिल मिचेल और कप्तान गायकवाड़ ने 70 रनों की साझेदारी की और टीम की जीत नींव रखी। मिचेल 25 रन बनाकर नारायण का शिकार बने।

इसके बाद गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने शिवम दुबे के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। दुबे 3 धमाकेदार छक्के के साथ 27 रन की पारी खेलकर आउट हुए। फैंस की शोर के बीच एम एम धोनी भी बल्लेबाजी करने आए। वें 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान गायकवाड़ ने चौका लगाकर टीम को 7 विकेट जीत दिलाई। वें 67 रन बनाकर नाबाद रहे।

रितुराज गायकवाड़ के सुपर किंग्स ने पहले मैच में आरसीबी को किया 6 विकेट से चित, मुस्ताफिजूर के आगे ढेर हुई कोहल की सेना

डिफेडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत एक धमाकेदार जीत के साथ की। टीम ने आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में खेलते हुए 6 विकेट से एक धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। जिसे सीएसके की टीम ने 18वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से 4 विकेट लेने वाले मुस्ताफिजूर रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

सीएसके ने आसानी से किया चेस

174 रनों का पीछे करने सीएसके की ओर से कप्तान रितुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रवींद्र ओपनिंग करने आए।दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 38 रन जोड़े। कप्तान गायकवाड़ 15 रन बनाकर आउट हुए। वही रचिन रवींद्र ने अपने आईपीएल के पहले मैच में 15 गेदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेली।

वही रहाणे ने भी अपने हाथ खोलते हुए 27 रन बनाए। सीएसके के लिए डेब्यू कर रहे मिचेल ने भी 28 रन बनाए। टीम की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 64 रनों की साझेदारी की और टीम को पहला मैच 6 विकेट से जीत दिलाई। टीम की ओर से शिवम दुबे 38 रन और रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

कार्तिक और रावत ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

इसके पहले मैच में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। टीम के लिए पहले विकेट के लिए दोनों ने 41 रन की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट कप्तान फाफ के रूप में गिरा। जो मुस्ताफिजूर रहमान के पहले ओवर में 35 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद उसी ओवर में रजत पाटीदार भी शून्य रन बनाकर उनका शिकार बने। इसके ग्लेन मैक्सवेल भी शून्य रन पर दीपक चाहर का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली भी 21 रन बनाकर आउट हो गए और टीम का स्कोर 78 पर 5 विकेट हो गया । इसके बाद दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर छठवें विकेट के लिए 95 रन जोड़े और टीम को 178 रन तक पहुंचाया। रावत अंतिम गेंद पर 48 रन बनाकर रन आउट हुए। वही कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की बदौलत आरसीबी ने 173 रन बनाए। वही सीएसके की ओर से मुस्ताफिजूर रहमान ने 4 विकेट हासिल किए।