Mon. Apr 29th, 2024

RCB को एक महीने बाद मिली पहली जीत, घर में SRH को 35 रन से हराया

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) को लगातार 6 हार और एक महीने बाद पहली जीत नसीब हुई। टीम ने गुरुवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को ही 35 रन से शिकस्त दी। मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। जबाव में SRH की टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 35 रन से हार गई। यह SRH की इस सीजन तीसरी हार रही।

RCB के लिए कोहली और पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

मैच में RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए। दोनों ने पहले RCB को तूफानी शुरुआत दी और 3.5 ओवर में 48 रन जोड़े। फाफ डू प्लेसिस 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स 6 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इस दौरान पाटीदार ने आईपीएल का 5वां अर्धशतक लगाया। वें 20 गेदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहली भी अपना अर्धशतक बनाकर 43 गेदों पर 51 रन बनाए। अंत में कैमरून ग्रीन 20 गेदों पर 37 रन बनाए। जिसके बदौलत RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से उनदाकड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

SRH का टाॅप ऑर्डर फ्लाॅप

जवाब में SRH की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। लेकिन इस मैच में ट्रेविस हेड को पहले ही ओवर में विल जैक्स ने 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद मार्क्रम 7 रन, एन के रेड्डी 13 और क्लासेन 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा 13 गेदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद SRH का स्कोर 86 रन पर 6 विकेट हो गया।

इसके बाद शहबाज अहमद ने पहले कप्तान कमिंस के साथ 39 रन जोड़े। कमिंस 15 गेदों पर 31 रन बनाए। शहबाज अहमद एक छोर पर 40 रन बनाकर अंत नाबाद रहे लेकिन SRH को जीत नहीं दिला सके। SRH ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बनाए। RCB की ओर से स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

SRH VS DC : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर, घर में दिल्ली को 67 रन से हराया

SRH VS DC : शानिवार को आईपीएल में एक बार फिर रन फेस्ट देखने को मिला और दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों के छक्के छुडाए। इस बार हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने दिल्ली (DC) के गेंदबाज थे। जिन्हें जमकर खूब धोया और 20 ओवर में 266 रन बना डाले। यह IPL इतिहास का चौथा हाईएस्ट स्कोर  भी रहा। जवाब दिल्ली की टीम 199 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 67 रनों से हार गई।

SRH के हेड और अभिषेक ने फिर फोड़ा

मैच में DC के कप्तान रिषभ पंत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमानों ने भी जमकर मेहमान नवाजी की और महज 4.6 ओवर में 100 रन जोड़े और फिर पहले 6 ओवर में 125 रन बनाकर पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर डाला। इस साझेदारी पर विराम कुलदीप यादव ने लगाया। जिन्होंने 46 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा को पवेलियन लौटाया।

वही उनके साथी हेड ने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाया और वें 32 गेदों पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कुलदीप यादव का ही शिकार बने। इसके बाद एडम मार्क्रम 1 रन और हेनारिक क्लासेन 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एन के रेड्डी ने 37 रन की पारी खेली। अंत में शहबाज अहमद ने 29 गेदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली और SRH को 266 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

DC नहीं कर पायी कुछ खास

जवाब में DC की ओर से पृथ्वी शाॅ के साथ डेविड वार्नर ओपनिंग करने आए। शाॅ ने पहले ओवर में सुंदर को  लगातार 4 चौके लगाए लेकिन पांचवे चौके के चक्कर में समद को कैच देकर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वार्नर भी 1 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार बने। इसके बाद युवा बल्लेबाज फ्रेशर और अभिषेक पोरेल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस दौरान फ्रेशर ने महज 15 गेदों पर अर्धशतक लगाया। वें 18 गेदों पर 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए।

इसके बाद अभिषेक भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में पंत ने 44 रनों की पारी खेलकर टीम का किला लडाने की कोशिश लेकिन विशाल स्कोर के आगे वो बेदम हो गई। पूरी DC की टीम 20 ओवर खेले बिना ही 19.1 ओवर में 199 रन के स्कोर पर आउट हो गई और यह मुकाबला 67 रनों से हार गई।

PBKS VS SRH : अंतिम ओवर में पंजाब को हैदराबाद से 2 रन से मिली हार, अंतिम ओवर में आशुतोष और शंशाक ने बनाए 26 रन

PBKS VS SRH : मंगलवार को IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में अंतिम ओवर में पंजाब की टीम 2 रन से मुकाबला हार गई। PBKS को अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी। टीम के बल्लेबाज आशुतोष ने बड़े शाॅट्स लगाए और 26 रन बना भी दिए। लेकिन यह रन टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे और यह मुकाबला अंतिम ओवर में गंवा दिया।

SRH के एन के रेड्डी ने लगाया पहला अर्धशतक

मैच में मेजबान पंजाब किंग्स (PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद उसी ओवर भी मार्क्रम भी शून्य रन बनाकर आउट हो गए।

Last ओवर में SRH ने पंजाब 2 रन से हराया, अंतिम ओवर में PBKS ने बनाए 26 रन
एन के रेड्डी ने लगाया पहला अर्धशतक

टीम इन दोनों झटके से उभर पाते उसी समय टीम के दो और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 21 रन और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए 11 रन बनाकर आउट हो गए। क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 20 वर्षीय एन के रेड्डी ने अब्दुल समद के साथ पारी को संभाला। दोनों ने 50 रन जोड़े। समद 25 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रेड्डी टिके रहे। उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया और वें 64 रन बनाकर आउट हो गए। SRH ने 20 ओवर 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट हासिल किए।

PBKS के आशुतोष और शंशाक ने किया संघर्ष

जवाब में पंजाब (PBKS) की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर जाॅनी बेयरस्टो 0 के स्कोर पर पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद भुवनेश्वर ने प्रभसिमरन सिंह 4 रन और शिखर धवन को 14 रन के स्कोर पर आउट किया है। इसके बाद सैम करन और सिकंदर रजा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इसके बाद करन 29 और रजा 28 रन बनाकर आउट हो गए।

Last ओवर में SRH ने पंजाब 2 रन से हराया, अंतिम ओवर में PBKS ने बनाए 26 रन
शंशाक और आशुतोष ने खेली धुआंधार पारी

इसके बाद जितेश शर्मा भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच के हीरो शंशका सिंह और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों टीम को जीत के करीब ले गए। अंतिम ओवर में पंजाब को 29 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने जयदेव उनदाकड के खिलाफ 26 रन बनाए भी लेकिन टीम 2 रन पीछे रह गई और यह मुकाबला 2 रन से हार गई। टीम की ओर से शंशका सिंह 46 रन और आशुतोष शर्मा 15 गेदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

सबसे तेज अर्धशतक लगाने के बाद भी Abhishek Sharma की खैर नहीं, चप्पलों से स्वागत करेगें युवराज सिंह Abhishek Sharma का

SRH VS MI : बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक रिकार्ड तोड़ मुकाबला खेला गया।  इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और कई पुराने रिकार्ड टूटे भी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने महज 16 गेदों पर तूफानी अर्धशतक लगाया और हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनकी इस पारी की जबरदस्त तारीफ की गई। लेकिन अभिषेक (Abhishek) की इस पारी के बाबजूद युवराज सिंह ने उनका स्वागत चप्पल से करने की कही।

Abhishek Sharma का चप्पल से होगा स्वागत

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की इस पारी के बाद कई लोगों ने उनकी तारीफ की। इसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग युवराज सिंह भी शामिल रहे। उन्होंने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की इस पारी को देखने के बाद ट्वीट किया, ‘वाह सर अभिषेक वाह। कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गजब शॉट लगाया। लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है।’

युवराज के इस ट्वीट के बाद कई फैंस उन्हें रिप्लाई कर रहे हैं और उनके ट्वीर पर कमेंट भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह दोनों ही पंजाब से आते हैं। युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेटाॅर भी है। वें अक्सर अभिषेक को कोचिंग देते हुए दिखाई देते हैं।

मुझे नहीं था कि मैनें रिकॉर्ड बनाया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अभिषेक ने कहा कि पैट कमिंस और डेनियल विटोरी का संदेश बाहर जाकर खुलकर खेलने का था। उन्होंने अपने साथी ट्रेविस हेड के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ट्रैविस हेड मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है। मैंने वास्तव में उसके साथ बैटिंग का आनंद लिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि मैंने SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक बना दिया है। मैं बस अपना नेचुरल खेल खेलना चाहता था। आउट होने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे तेज अर्धशतक था और हां, मैंने इसका आनंद लिया।

गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर हेड (18 गेदों) का रिकॉर्ड तोड दिया था और सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। वें 23 गेदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए थे। उनकी इस पारी में 7 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।

SRH ने MI को ऐतिहासिक मुकाबले में 31 रनों से दी शिकस्त, IPL के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन

SRH VS MI : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस(MI) के बीच आठवां मुकाबला बुधवार को ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को रनों से शिकस्त दी। इस मुकाबले में आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे ज्यादा 543 रन बनाए। वही इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल(IPL) इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन भी बनाया। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) ने 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए।

SRH ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों हार्दिक पंड्या के फैसले को गलत साबित कर दिया। टीम की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 45 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 18 गेदों पर अर्धशतक लागते हुए  वें 62 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर हेड का रिकॉर्ड तोड दिया और सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। वें 23 गेदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद हेनारिक क्लासेन और एडम मार्क्रम ने तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। जहां हेनारिक क्लासेन 34 गेदों पर 80 रन की पारी के साथ नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। हेनारिक क्लासेन का साथ मार्क्रम ने जबरदस्त निभाया। उन्होंने भी 28 गेदों पर 42 रनों की पारी खेलीइन दोनों की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 277 रन बनाए और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

MI नहीं कर पाया चेस

जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) ने तूफानी शुरुआत की। टीम की ओर से ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अतिशी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने 20 गेदों पर 56 रनों की साझेदारी की। इसके बाद ईशान किशन 34 रन बनाकर। इसके बाद 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नमन धीर ने 30 रन बनाए।

वही इसके बाद तिलक वर्मा ने 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 24 रन बनाए। अंत में टिम डेविड 42 रनों की पारी खेली। लेकिन वें टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से जयदेव उनदाकड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किए।

SRH VS MI :SRH ने तोड़ा RCB का 11 साल पुराना रिकार्ड, आईपीएल IPL के इतिहास का बनाया सबसे बड़ा स्कोर

SRH VS MI : आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जा रहे मुकाबला रिकार्डो तोड मुकाबला साबित हो रहा है। इस मुकाबले में पानी की तरह हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रन बरसाए है। टीम ने इस मुकाबले में आरसीबी (RCB) का 11 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए आईपीएल (IPL) के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाए। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले साल 2013 में आरसीबी (RCB) ने साहार पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे।

SRH के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन SRH के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। SRH की ओर से मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की और 25 गेदों पर 45 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए।लेकिन ट्रेविस हेड नहीं रूके। उन्होंने महज 18 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह SRH की ओर से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक था। वें 62 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर हेड का रिकॉर्ड तोड दिया और सबसे तैज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। वें 23 गेदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए।

हेनारिक क्लासेन ने पहुंचाया 250 के पार

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद हेनारिक क्लासेन और एडम मार्क्रम ने तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने कई बडे-बडे शाॅट्स लगाए। जहां हेनारिक क्लासेन 34 गेदों पर 80 रन की पारी के साथ नाबाद रहे। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल रहे।

हेनारिक क्लासेन का साथ मार्क्रम ने जबरदस्त निभाया। उन्होंने भी 28 गेदों पर 42 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 2 चौके शामिल रहे। इन दोनों की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 277 रन बनाए और आईपीएल इतिहास (IPL HISTORY) का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।