Sun. Apr 28th, 2024

होली के दिन बेरंग हुई 3 दोस्तों की जिंदगी, अज्ञात वाहन से टकराने से एक्सीडेंट में हुई मौत

Dhar: मध्यप्रदेश के धार का खलघाट सड़क हादसों को लेकर पहले से ही कुख्यात है, होली के दिन नर्मदा नदी (Narmada River) से नहा कर लौट रहे तीन दोस्तों की एक अज्ञात वाहन से टक्कर होने तीनो की मौत हो गई। इंदौर मुंबई राष्ट्रीय मार्ग पर हादसे की जांच धामनोद थाना की पुलिस कर रही है।

होली खलने के बाद नर्मदा नदी में नहाकर लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार ग्राम कुंवरसि के रहने वाले 6 दोस्त होली उत्सव मना कर खलघाट स्थित नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे थे। इसके बाद नहाकर तीन दोस्त एक बाइक पर आगे निकल गए, वहीं अर्जुन पिता सुभाष, विकास पिता रूप सिंह और नीलेश पिता नरेंद्र नमक तीन युवक पेट्रोल भराने के नाम पर पीछे रह गए और लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

दो की मौके पर और एक की उपचार के दौरान मौत

दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरे ने उपचार के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद धामनोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थीं और युवकों के शवों को धामनोद के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जहां पर तीनों के परिजन भी पहुंच गए थे। वहीं होली के दिन इस दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

रायसेन में टैंकर के पलटने से ड्राइवर और क्लीनर की हुई मौत, सड़क के किनारे तीन झोपड़ी भी जल गई

मध्यप्रदेश के रायसेन से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां सिलेंडर से भरा टैंकर बीच रोड में पलट गया और टैंकर में आग लग गई। हादसे में बताया जा रहा है कि ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए। घटना नेशनल हाईवे 45 भोपाल–जबलपुर बॉडी के पास की है। घटना होने के बाद पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां भी पहुंची।

टैंकर बेकाबू होकर पलटा

दरअसल घटना रायसेन जिले में रविवार दोपहर 3 बजे के करीब सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बाड़ी के पास नेशनल हाईवे की है। नागिन मोड़ के पास टैंकर बेकाबू होकर पलट गया और टैंकर में आग लग गई, और ऊंची–ऊंची लपटें उठने लगी जिस से क्लीनर और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। रोड़ के किनारे 4 झुग्गी झोपड़ी भी जल गई, और लोगो ने भाग– भाग कर अपनी जान बचाई।

दमकल गाडि़यों ने आग बुझाई

बाड़ी एसडीओपी अदिति भावसार ने बताया कि एलपीजी गैस के सिलेंडर से भरी हुई थी गाड़ी, पलटने के बाद पुलिस सहित 7 दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग को बुझाया। बताया जा रहा है की टैंकर भोपाल से आ रहा था, और वाहनों का भी आना जाना शुरू था।

एएसपी कमलेश कुमार ने बताया की आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी की काफी देर तक टैंकर के पास कोई गया ही नही। आस पास घनी लपटों के साथ काला धुआं उठने लगा। सड़क के किनारे आग लगने से 3 झुग्गियां जल गई।

मध्यप्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के डिंडौरी से दिल देहला देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा होने के कारण 14 लोगो की मौत हो गई है और 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी अंतर्गत बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ है। मारे गए लोगो में 6 पुरुष और 8 महिलाएं बताई जा रही हैं।

हादसे के शिकार लोग एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। हादसे में घायलों का शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है।

मौके पर पहुँची पुलिस

सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है की सभी ग्रामीण देवरी गांव के ही ।

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में बस और ट्रक की टक्कर से 1 युवक की मौत और 10 युवक घायल हुए

देर रात बस और ट्रक की टक्कर होने के कारण 10 युवक घायल है। जिनके सिर, हाथ, और पैर में चोट आई हुई है। इनमे से चार घायलों को मौके पर इंदौर रैफर किया गया है। वही दूसरी ओर 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र में देर रात निजी यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में तुरंत ही एक 28 वर्षीय युवक को मौत हो गई है और 10 घायल हो गए है जिनमे से 4 यात्रियों को इंदौर रैफर कर दिया गया है। सामान्य घायलों का इलाज पानसेमल के अस्पताल में चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार राजमंदिर ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP10P1809 देर शाम इंदौर से खेतिया जाने को निकली थी। रास्ते में पहले एक बाइक की ट्रक से टक्कर हुई और फिर पीछे से आ रही बस ट्रक से टकरा गई। ट्रक ड्राइवर ड्रिंक करके ट्रक चला रहा था। हादसा देर रात बड़वानी के पानसेमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दोंदवाड़ा और मोयदा के बीच हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार और अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पानसेमल थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को पानसेमल अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक श्याम राव बर्डे सहित नगर परिषद के अध्यक्ष और पानसेमल क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि पानसेमल अस्पताल में पहुंचे, और घायलों की मदद की। पानसेमल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वही दूसरी तरफ बस में सफर कर रही घायल सलोनी राडा ने बताया की बस की भी रफ्तार काफी तेज होने के कारण ब्रेक नहीं लग पाया जिसके कारण बस और ट्रक दोनो आपस में टकरा गए। हादसे में 28 वर्षीय युवक एवं पिता दूर सिंह को मौके पर ही मौत हो गई।