DC VS LSG : दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ को 19 रन से हराया, हार के बाद भी लखनऊ और दिल्ली प्लेऑफ की रेस में कायम
DC VS LSG :मंगलवार को IPL में करो या मरो मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने 19 रन से यह मुकाबला हरा दिया। यह LSG की सातवीं हार रही जबकि दिल्ली कैपिटल्स(DC) की सातवीं जीत रही। दिल्ली कैपिटल्स(DC) का यह इस सीजन का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला था। इस मुकाबले के बाद दोनों टीमें प्लेआॅफ की रेस में कायम है। लेकिन अब दोनों ही टीमें दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर है। वही दिल्ली की इस जीत के राजस्थान राॅयल्स इस सीजन प्लेआॅफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।
DC के लिए अभिषेक पोरेल और स्टब्स ने लगाया अर्धशतक
मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स(DC) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। LSG की शुरुआत बेहद खराब रही। विस्फोटक ओपनर फ्रेजर पहले ही ओवर में दूसरी गेंद पर अरशद खान का शिकार बने। इसके बाद अभिषेक पोरेल और शे होप ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी।
शे होप 38 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। इसके बाद पोरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वें 58 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद कप्तान पंत ने 33 रन की पारी खेली। अंत में स्टब्स ने 25 गेदों पर 57 रन की धुआंधार पारी खेली। उनका साथ अक्षर पटेल ने 14 रन की पारी खेलकर निभाया। इसकी बदौलत DC ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। LSG की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।
LSG के लिए अरशद और पूरन की पारी नहीं आयी काम
जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की शुरुआत बेहद खराब रही। LSG के कप्तान के एल राहुल 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद ईशांत ने डिकाॅक 12 रन और दीपक हुड्डा को शून्य पर पवेलियन लौटाया। इसी बीच स्टोनिस भी 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। आयुष बडोनी भी 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पूरन ने काउंटर अटैक शुरू किया और 27 गेदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी पर मुकेश कुमार ने विराम लगाया।
इसके बाद कुणाल पंड्या ने 18 रन की पारी खेली। अंत में एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन युवा बल्लेबाज अरशद खान ने एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और LSG का किला लडाते हे। वें 58 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन LSG को जीत नहीं दिला सके। LSG ने 9 विकेट खोकर 189 रन ही बनाए और यह मुकाबला 19 रन से गंवा दिया।