Wed. Oct 16th, 2024

DC VS LSG : दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ को 19 रन से हराया, हार के बाद भी लखनऊ और दिल्ली प्लेऑफ की रेस में कायम

DC VS LSG :मंगलवार को IPL में करो या मरो मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने 19 रन से यह मुकाबला हरा दिया। यह LSG की सातवीं हार रही जबकि दिल्ली कैपिटल्स(DC) की सातवीं जीत रही। दिल्ली कैपिटल्स(DC) का यह इस सीजन का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला था। इस मुकाबले के बाद दोनों टीमें प्लेआॅफ की रेस में कायम है। लेकिन अब दोनों ही टीमें दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर है। वही दिल्ली की इस जीत के राजस्थान राॅयल्स इस सीजन प्लेआॅफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

DC के लिए अभिषेक पोरेल और स्टब्स ने लगाया अर्धशतक

मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स(DC) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। LSG की शुरुआत बेहद खराब रही। विस्फोटक ओपनर फ्रेजर पहले ही ओवर में दूसरी गेंद पर अरशद खान का शिकार बने। इसके बाद अभिषेक पोरेल और शे होप ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी।

शे होप 38 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। इसके बाद पोरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वें 58 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने। इसके बाद कप्तान पंत ने 33 रन की पारी खेली। अंत में स्टब्स ने 25 गेदों पर 57 रन की धुआंधार पारी खेली। उनका साथ अक्षर पटेल ने 14 रन की पारी खेलकर निभाया। इसकी बदौलत DC ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। LSG की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

LSG के लिए अरशद और पूरन की पारी नहीं आयी काम

जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) की शुरुआत बेहद खराब रही। LSG के कप्तान के एल राहुल 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद ईशांत ने डिकाॅक 12 रन और दीपक हुड्डा को शून्य पर पवेलियन लौटाया। इसी बीच स्टोनिस भी 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। आयुष बडोनी भी 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पूरन ने काउंटर अटैक शुरू किया और 27 गेदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी पर मुकेश कुमार ने विराम लगाया।

इसके बाद कुणाल पंड्या ने 18 रन की पारी खेली। अंत में एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन युवा बल्लेबाज अरशद खान ने एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और LSG का किला लडाते हे। वें 58 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन LSG को जीत नहीं दिला सके। LSG ने 9 विकेट खोकर 189 रन ही बनाए और यह मुकाबला 19 रन से गंवा दिया।

RCB VS DC : आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया, अब चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच होगा वर्चुअल क्वार्टर फाइनल

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की टीम की जीत का सिलसिला जारी है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 47 रन से हरा दिया। यह आरसीबी(RCB) की IPL में लगातार चौथी जीत है। मुकाबले में आरसीबी(RCB) ने 187 रन बनाए जवाब में आरसीबी 140 रन ही बना सकी। अब शानिवार को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होगा। इन दोनों टीमों के बीच जो मैच जीतेगा। वह टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

RCB के लिए रजत पाटीदार ने लगाया अर्धशतक

मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। RCB की शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने कुछ अच्छे शाॅट्स लगाए। वें 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। दोनों ने 88 रन की साझेदारी की। इसके बाद विल जैक्स 41 रन बनाकर आउट हो गए।

रजत पाटीदार ने अपना अर्धशतकीय पारी खेली। वें 52 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद महिपाल लोमरोर ने 13 रन बनाए। अंत में कैमरून ग्रीन ने 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इसकी बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। दिल्ली की ओर से खलील अहमद और रसिक दार ने 2-2 विकेट हासिल किए।

DC नहीं कर सकी चेस

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स(DC) की शुरुआत खराब रही। टीम में वापसी कर रहे हैं 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगली गेंद पर फ्रेसर भी 21 रन बनाकर नाॅन स्ट्राइक एंड पर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। इसके बाद कुमार कुशाग्र भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। फिर शे होप और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला।

दोनों ने 56 रन की साझेदारी की। शे होप 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद DC के लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान अक्षर पटेल ने एक छोर संभालने की कोशिश की लेकिन वें भी 57 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने। इसके बाद DC 20 ओवर पूरे खेले बिना ही 140 रन पर ऑल आउट हो गई। यह मुकाबला DC ने 47 रन से गंवा दिया। RCB की ओर से यश दयाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

DC VS RR : अंपायर के एक गलत निर्णय के कारण हारी राजस्थान राॅयल्स, घर में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हासिल की टूर्नामेंट की छठवीं जीत

DC VS RR – मंगलवार को IPL में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने अपने घर में राजस्थान राॅयल्स(RR) को 20 रन से हरा दिया। यह DC की टूर्नामेंट में 6वी जीत हासिल की जबकि RR की तीसरी हार रही। इस मुकाबले में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान राॅयल्स(RR) 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। RR की टीम जब तक कप्तान संजू सैमसन खेलकर टीम मैच जीत रही थी लेकिन 86 रन के स्कोर पर वे कैच आउट हो गए। उनका कैच शे होप ने पकड़ा लेकिन उनका पैर बांउडी लाइन से टच हो गया था। उसके बाबजूद थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया और यही से राजस्थान राॅयल्स मैच हार गई।

DC के लिए फ्रेशर और अभिषेक पोरेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में RR ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान DC को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। DC की ओर से फ्रेसर और अभिषेक पोरेल ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस दौरान फ़्रेशर 20 गेदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद शे होप भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। अक्षर पटेल के साथ अभिषेक ने 48 रन जोड़े। पटेल 18रन बनाकर आउट हो गए।

अभिषेक ने अर्धशतकीय पारी खेली और वें 36 गेदों पर 61 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए। RR की ओर से आर आश्विन ने 3 विकेट हासिल किए।

RR नही कर सकी चेस

जवाब में RR की ओर से यशस्वी जायसवाल के साथ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए जोस बटलर ओपनिंग करने आए। लेकिन यशस्वी और पहले ओवर में पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद दूसरी गेंद पर खलील अहमद का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर ने सैमसन के साथ 63 रन जोड़े। फिर बटलर 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग के साथ 36 रन जोड़े। पराग 27 रन बनाकर रसिख सलाम का शिकार बने।

इसके बाद कप्तान सैमसन ने शुभम के साथ 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद सैमसन 46 गेदों पर 86 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच विवादस्पद रहा जिसके कारण मैदान पर गहमागहमी भी हुई। इसके बाद RR ने 34 रन के अंदर अपने अगले 5 विकेट गंवा दिए। जिसके कारण टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 20 रन से हार गई।

KKR VS DC : KKR ने लगातार दो हार के बाद की वापसी, घर में दिल्ली कैपिटल्स को 7 रन से शिकस्त दी

KKR VS DC : – IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स लगातार दो हार के बाद टीम ने वापसी कर दिल्ली कैपिटल्स को घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जबाव KKRकी टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से 16.3 ओवर में चेस कर लिया। मुकाबले में केकेआर की ओर से फिल साॅल्ट ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए।

DC नहीं खड़ा कर सकी बड़ा स्कोर

मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। DC की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शाॅ 13 रन और फ्रेशर 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शे होप 6 रन बनाकर आउट हो गए। फिर अभिषेक पोरेल ने कप्तान पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन अभिषेक पोरेल ज्यादा नहीं रूके और वें 15 रन बनाकर आउट हो गए।

स्टब्स भी 4 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती का शिकार बने। इसके बाद पंत 27 रन बनाकर चक्रवर्ती का शिकार बने। टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 35 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 153 रन बनाए। KKR की ओर से सबसे ज्यादा वरूण चक्रवर्ती का शिकार बने।

KKR ने आसानी से किया चेस

जबाव में KKR की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 79 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने सुनील नारायण को 15 रन के स्कोर पर आउट कर तोड़ा। इसके बाद पटेल ने फिल साॅल्ट को भी 68 रन बनाकर आउट कर दिया। नंबर 3 पर आए रिंकू सिंह 11 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद वेकेंटश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और 57 रनों की साझेदारी कर टीम को 7 विकेट से आसान जीत दिलाई। KKR की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर 33 रन और वेकेंटश अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

GT VS DC : गुजरात टाइटन्स के लिए डेविड मिलर और राशिद खान की तूफानी पारी नहीं आयी काम, अंतिम ओवर में 4 रन से जीती दिल्ली

IPL में बुधवार को एक बार फिर अंतिम ओवर थ्रिलर देखने को मिला। जहां दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम ने गुजरात टाइटन्स(GT) को 4 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए। जबाव में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से राशिद खान ने 21 रन की पारी खेलकर किला लडाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य से 4 रन से दूर रह गए और मुकाबला गंवा दिया।

DC के लिए पंत ने खेली तूफानी पारी

मैच में मेहमान टीम गुजरात टाइटन्स(GT) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान DC को आमंत्रित किया। DC की ओर से पृथ्वी शाॅ और फ्रेशर ओपनिंग करने आए। पृथ्वी शाॅ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फ्रेशर भी 23 रध बनाकर आउट हो गए। शे होप भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल ने कप्तान पंत के साथ पारी को संभाला।

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और टीम को एक सम्माजनक स्कोर की ओर ले गए। जहां अक्षर पटेल 66 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। इसके बाद पंत ने स्टब्स के साथ 67 रन की साझेदारी की। पंत 43 गेदों पर 83 रनों की पारी खेली जबकि स्टब्स ने 7 गेदों पर 23 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत DC ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए।

अंतिम गेंद पर हारी GT

जवाब में गुजरात टाइटन्स(GT) की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिध्दिमान साहा के साथ साई सुदर्शन ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इसके साहा 39 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ समय बाद सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 65 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

GT मुश्किल में दिख रही थी। उस समय डेविड मिलर ने नाखिया के ओवर में 26 रन बनाए और वें 23 गेदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। अंत में साई किशोर ने 6 गेदों पर 13 रन और टीम को मैच में जिंदा रखा। अंतिम ओवर में GT को 19 रन की जरूरत थी। राशिद ने पहली गेद पर एक छक्का लगाया। वें अंतिम ओवर में 15 रन ही बना सके और टीम 4 रन से हार गई। वें 21 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि दिल्ली की ओर से रशिख सलाम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

SRH VS DC : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर, घर में दिल्ली को 67 रन से हराया

SRH VS DC : शानिवार को आईपीएल में एक बार फिर रन फेस्ट देखने को मिला और दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों के छक्के छुडाए। इस बार हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने दिल्ली (DC) के गेंदबाज थे। जिन्हें जमकर खूब धोया और 20 ओवर में 266 रन बना डाले। यह IPL इतिहास का चौथा हाईएस्ट स्कोर  भी रहा। जवाब दिल्ली की टीम 199 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 67 रनों से हार गई।

SRH के हेड और अभिषेक ने फिर फोड़ा

मैच में DC के कप्तान रिषभ पंत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान SRH को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमानों ने भी जमकर मेहमान नवाजी की और महज 4.6 ओवर में 100 रन जोड़े और फिर पहले 6 ओवर में 125 रन बनाकर पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर डाला। इस साझेदारी पर विराम कुलदीप यादव ने लगाया। जिन्होंने 46 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा को पवेलियन लौटाया।

वही उनके साथी हेड ने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाया और वें 32 गेदों पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कुलदीप यादव का ही शिकार बने। इसके बाद एडम मार्क्रम 1 रन और हेनारिक क्लासेन 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एन के रेड्डी ने 37 रन की पारी खेली। अंत में शहबाज अहमद ने 29 गेदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली और SRH को 266 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

DC नहीं कर पायी कुछ खास

जवाब में DC की ओर से पृथ्वी शाॅ के साथ डेविड वार्नर ओपनिंग करने आए। शाॅ ने पहले ओवर में सुंदर को  लगातार 4 चौके लगाए लेकिन पांचवे चौके के चक्कर में समद को कैच देकर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वार्नर भी 1 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार बने। इसके बाद युवा बल्लेबाज फ्रेशर और अभिषेक पोरेल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस दौरान फ्रेशर ने महज 15 गेदों पर अर्धशतक लगाया। वें 18 गेदों पर 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए।

इसके बाद अभिषेक भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में पंत ने 44 रनों की पारी खेलकर टीम का किला लडाने की कोशिश लेकिन विशाल स्कोर के आगे वो बेदम हो गई। पूरी DC की टीम 20 ओवर खेले बिना ही 19.1 ओवर में 199 रन के स्कोर पर आउट हो गई और यह मुकाबला 67 रनों से हार गई।

DC VS GT : गुजरात ने बनाया दिल्ली के खिलाफ बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, घर में दिल्ली ने 6 विकेट से हराया

DC VS GT : IPL में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स(GT) की टीमें आमने-सामने हुई। जहां एकतरफा मुकाबले में DC ने GT को 6 विकेट से हराया। इस मैच में GT की टीम ने टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर 89 रन बनाय। इस स्कोर को DC ने महज 8.5 ओवर में हासिल कर लिया और इस सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की। अब टीम अंक तालिका में छठवें स्थान पर पहुंच गई है।

GT ने बनाया सीजन का सबसे छोटा स्कोर

मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में गुजरात टाइटन्स(GT) की ओर से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों ही कुछ खास नही कर सके। कप्तान शुभमन गिल 8 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने। इसके बाद साहा भी 2 रन बनाकर चलते बने।

साई सुदर्शन भी ज्यादा देर नही रूके और 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। टीम के बल्लेबाज 8 बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी नही छू सके। टीम की ओर से राशिद खान ने सबसे 31 रन बनाए। टीम 17.3 ओवर में 89 पर आउट हो गए हैं। जबकि दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वही स्टब्स और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

DC ने आसनी से किया चेस

जवाब में DC की ओर से पृथ्वी शाॅ और जे फेशर ओपनिंग करने आए। लेकिन दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम का पहला विकेट शाॅ के रूप में गिरा। जो 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जे फेशर 20रन बनाकर आउट हो गए।

नंबर 3 पर अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 15 रनों की पारी खेली।शेप होप ने भी 19 रनों की पारी खेली। अंत में कप्तान रिषभ पंत ने 16 रन और सौरभ कुमार ने 9 रन की पारी खेलकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। गुजरात की ओर से संदीप वारियर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

LSG VS DC : लगातार चार हार के बाद दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) को मिली पहली जीत, घर में लखनऊ को दी 6 विकेट से शिकस्त

लगातार चार मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) को लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के खिलाफ जीत का स्वाद मिला। टीम ने शानिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलते हुए घरेलू टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super Giants) को 6 विकेट से हराया और टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली (DC) की ओर से फैंक्र बट ने आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया

LSG को आयुष और अरशद ने संकट से निकाला

मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG)ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कप्तान के एल राहुल के इस फैसले को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने  क्विंटन डी काॅक को 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद LSG के लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान के एल राहुल ने संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन वें भी 39 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप हो गए।

लगातार चार हार के बाद दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) को मिली पहली जीत, घर में लखनऊ को दी 6 विकेट से शिकस्त
आयुष बडोनी ने खेली अर्धशतकीय पारी

LSG टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 94 रन हो गया। इसके बाद अनकैप्ड बल्लेबाज आयुष बडोनी ने डेब्यू कर रहे अरशद खान के साथ पारी को संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 73 रनों की नाबाद साझेदारी की LSG को 167 रन के स्कोर तक ले गए। लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 55 रन बनाए। वही अरशद खान भी 20 रन बनाकर नाबाद रहे।जबकि दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट और खलील अहमद ने 2 विकेट झटके।

DC ने आसानी से किया चेस


जबाव में DC की शुरुआत अच्छी नहीं रही। DC के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर महज 8 रन बनाकर यश ठाकुर का शिकार बने। इसके बाद पृथ्वी शाॅ ने जे फ्रेशर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद शाॅ 32 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। जे फ्रेशर्स ने कप्तान रिषभ पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

लगातार चार हार के बाद दिल्ली केपिटल्स (Delhi Capitals) को मिली पहली जीत, घर में लखनऊ को दी 6 विकेट से शिकस्त
जे ने लगाया आईपीएल का पहला अर्धशतक

इस दौरान जे फ्रेशर्स ने आईपीएल करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वें 55 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पंत भी ज्यादा देर नहीं रूके और 41 रन बनाकर रवि बिश्नोई का दूसरा शिकार बने। अंत में स्टब्स और शे होप ने 34 रन की साझेदारी कर DC को 6 विकेट से जीत दिलाई। दिल्ली ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।