Wed. May 15th, 2024

PBKS VS MI : मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब बनी आईपीएल से बाहर होने वाली टीम, धर्मशाला में बेंगलुरु से 60 रन से जीती

PBKS VS MI : गुरुवार को IPL में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 60 रनों से हरा दिया। इस हार के पंजाब किंग्स(PBKS) IPL के इस सीजन से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का विशाल स्कोर बनाया था जवाब में PBKS टीम 20 ओवर खेले बिना 181 रन पर आलॅआउट हो गई। मैच में RCB के लिए विराट कोहली ने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

RCB के विराट कोहली और रजत पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए। लेकिन शुरूआत अच्छी नहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों ने 76 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रजत पाटीदार ने 23 गेदों पर 55 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने भी 92 रनों की धुआंधार पारी खेली। अंत में कैमरून ग्रीन ने 27 गेदों पर 46 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए। PBKS की ओर से हर्शल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

अच्छी शुरूआत के बाद हारी PBKS

जवाब में पंजाब(PBKS) की शुरुआत खराब रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो और जाॅनी बेयरस्टो ने 65 रन की साझेदारी की। इसके बदौलत पंजाब(PBKS) ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 75 रन बनाए। बेयरस्टो 27रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो एक छोर पर खडे रहे। उन्होंने 27 गेदों पर 61 रन बनाए।

उनका साथ शंशाक सिंह बखूबी निभाया और 19 गेदों पर 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद पंजाब(PBKS) की टीम लड़खड़ा गई। कप्तान सैम करन ने 22 रन की पारी खेली। पूरी टीम 17 ओवर में 181 रन पर आलॅआउट हो गई और टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई। RCB की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

RCB को एक महीने बाद मिली पहली जीत, घर में SRH को 35 रन से हराया

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) को लगातार 6 हार और एक महीने बाद पहली जीत नसीब हुई। टीम ने गुरुवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को ही 35 रन से शिकस्त दी। मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। जबाव में SRH की टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 35 रन से हार गई। यह SRH की इस सीजन तीसरी हार रही।

RCB के लिए कोहली और पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

मैच में RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए। दोनों ने पहले RCB को तूफानी शुरुआत दी और 3.5 ओवर में 48 रन जोड़े। फाफ डू प्लेसिस 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स 6 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इस दौरान पाटीदार ने आईपीएल का 5वां अर्धशतक लगाया। वें 20 गेदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहली भी अपना अर्धशतक बनाकर 43 गेदों पर 51 रन बनाए। अंत में कैमरून ग्रीन 20 गेदों पर 37 रन बनाए। जिसके बदौलत RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से उनदाकड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

SRH का टाॅप ऑर्डर फ्लाॅप

जवाब में SRH की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। लेकिन इस मैच में ट्रेविस हेड को पहले ही ओवर में विल जैक्स ने 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद मार्क्रम 7 रन, एन के रेड्डी 13 और क्लासेन 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा 13 गेदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद SRH का स्कोर 86 रन पर 6 विकेट हो गया।

इसके बाद शहबाज अहमद ने पहले कप्तान कमिंस के साथ 39 रन जोड़े। कमिंस 15 गेदों पर 31 रन बनाए। शहबाज अहमद एक छोर पर 40 रन बनाकर अंत नाबाद रहे लेकिन SRH को जीत नहीं दिला सके। SRH ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बनाए। RCB की ओर से स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

MI VS RCB : मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मुकाबले में RCB को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त , 15.3 ओवर में हासिल कर लिया 199 लक्ष्य

MI VS RCB : पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने एक फिर अपने पुराने अंदाज में खेलती हुई नजर आने लगी है। टीम ने गुरुवार को अपने घर में खेलते हुए RCB को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। RCB ने MI को 197 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम ने महज 15.3 ओवर में हासिल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। MI की ओर से ईशान किशन ने 69 रन और सूर्यकुमार यादव ने 52 रन बनाए। वही मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

MI की ओर से बुमराह ने झटके 5 विकेट 

मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दिग्गज ओपनर विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर छठवीं बार बुमराह का शिकार बने। इसके बाद डेब्यू कर रहे विल जैक्स भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आकाश मधवाल का शिकार बने। इसके बाद रजत पाटीदार और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पारी को संभाला।

MI ने एकतरफा मुकाबले में RCB को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त , 15.3 ओवर में हासिल कर लिया 199 लक्ष्य
फाफ डू प्लेसिस और रजत पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इसके बाद रजत पाटीदार 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच फाफ डू प्लेसिस ने भी सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। वें 61 रन बनाकर आउट हुए। अंत में दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 53 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी बदौलत RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। MI की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। यह उनका आईपीएल करियर में दूसरा 5 विकेट हाॅल रहा।

MI ने 15.3 ओवर में किया चेस

जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) तूफानी शुरुआत की। टीम की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने आते ही बड़े शाॅट्स खेलना शुरू कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 101 रन जोड़ दिए। टीम का पहला विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा। जो 34 गेदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए।

ईशान किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी
ईशान किशन ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आते ही बडे-बडे छक्के लगाए। लेकिन दूसरी ओर रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन सूर्यकुमार यादव नहीं रूके और उन्होंने अपनी आतिशी पारी जारी रखी। उन्होंने महज 18 गेदों पर अर्धशतक पूरा किया और वें 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंत में हार्दिक पंड्या ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक 6 गेदों पर 21 रन और तिलक वर्मा 10 गेदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए।

कोहली के शतक पर भारी पड़ा बटलर का शतक, RR ने घर में RCB को दी 6 विकेट से शिकस्त

शानिवार को राजस्थान राॅयल्स (RR) का सामना घर में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ। जहां RCB के बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली और 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने 183 रन बनाए। जवाब में RR की ओर से जो बटलर ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपना 6वां शतक पूरा किया और अपनी टीम को 6 विकेट से एक शानदार जीत दिलाई। यह RR की टूर्नामेंट में लगातार 6वीं जीत रही।

Rcb के लिए कोहली ने जड़ा आठवां शतक

मैच में मेजबान कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने RCB को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट फाफ डू प्लेसिस के रूप में गिरा। जो 33 गेदों पर 44 रनों की पारी खेली।

RR ने घर में RCB को दी 6 विकेट से शिकस्त

दूसरी ओर विराट कोहली एक छोर पर अंत तक खड़े रहे। उन्होंने अंत तक नाबाद रहकर 113 रनों की पारी खेली और अपनै आईपीएल करियर का आठवां शतक लगाया। इसी के साथ वें आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। दूसरी ओर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। अंत में RCB ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए।

बटलर ने खेली मैच जिताऊ पारी

जवाब में RR की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शून्य के स्कोर पर ही रईस टाॅप्ली का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ 148 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ ही RR की टीम जीत लगभग सुनिश्चित हो गई। सैमसन 42 गेदों पर 69 रन बनाए।

सैमसन के आउट होने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग कुछ नहीं कर सके और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धुव्र जोरेल भी RR के जीत के करीब जाकर 2 रन बनाकर टाॅप्ली का शिकार बने। अंत में 19वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर ने छक्का लगाकर अपना छठवां शतक पूरा किया और RR को 6 विकेट से जीत दिलाई। यह RR की चौथी लगातार जीत रही।

विराट कोहली की पारी पर सुनील नारायण और वेकेंटश अय्यर ने फेरा पानी, KKR ने RCB को घर में लगातार 6वीं बार हराया

KKR VS RCB : कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनके घर में 7 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की। केकेआर (KKR) की इस जीत में सुनील नरेन (47 रन और 1 विकेट) ने अपने आलराउंडर प्रदर्शन से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी के साथ इस साल टूर्नामेंट में लगातार होम टीम के जीतने का सिलसिला भी थम गया। यह केकेआर (KKR) की आरसीबी (RCB) के खिलाफ बेंगलुरु में लगातार 6वीं जीत है। केकेआर (KKR) की टीम लगातार 2016 से बेंगलुरु में जीत रही है।

कोहली ने खेली 83 की नाबाद पारी

मैच में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से विराट कोहली के साथ कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और कप्तान फाफ डू प्लेसिस 8 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। इसके बाद कोहली ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। इस दौरान कैमरून ग्रीन को दो जीवनदान मिले। लेकिन वें 33 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल का शिकार बने।

इसके बाद मैक्सवेल ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद मैक्सवेल 28 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वें अंत तक टिके रहे और 83 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। अंत में दिनेश कार्तिक ने 20 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत आरसीबी की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

नारायण ने खेली तूफानी पारी

जवाब में केकेआर (KKR) की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तूफानी शुरुआत की और पावरप्ले में 87 रन जोड़ डाले। सुनील नारायण ने 22 गेदों पर 47 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए। उनके अलावा फिल साॅल्ट ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाए।

इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 67 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मैच केकेआर की झोली में डाल दिया। वेकेंटश अय्यर अपना आईपीएल का 8वां अर्धशतक पूरा करने के बाद 50 रन के स्कोर पर यश दयाल का शिकार बने। कप्तान श्रेयस अय्यर 39 रन और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने 183 के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 16.5 ओवर में हासिल कर लिया।

रितुराज गायकवाड़ के सुपर किंग्स ने पहले मैच में आरसीबी को किया 6 विकेट से चित, मुस्ताफिजूर के आगे ढेर हुई कोहल की सेना

डिफेडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत एक धमाकेदार जीत के साथ की। टीम ने आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में खेलते हुए 6 विकेट से एक धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। जिसे सीएसके की टीम ने 18वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से 4 विकेट लेने वाले मुस्ताफिजूर रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

सीएसके ने आसानी से किया चेस

174 रनों का पीछे करने सीएसके की ओर से कप्तान रितुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रवींद्र ओपनिंग करने आए।दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 38 रन जोड़े। कप्तान गायकवाड़ 15 रन बनाकर आउट हुए। वही रचिन रवींद्र ने अपने आईपीएल के पहले मैच में 15 गेदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेली।

वही रहाणे ने भी अपने हाथ खोलते हुए 27 रन बनाए। सीएसके के लिए डेब्यू कर रहे मिचेल ने भी 28 रन बनाए। टीम की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 64 रनों की साझेदारी की और टीम को पहला मैच 6 विकेट से जीत दिलाई। टीम की ओर से शिवम दुबे 38 रन और रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

कार्तिक और रावत ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

इसके पहले मैच में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। टीम के लिए पहले विकेट के लिए दोनों ने 41 रन की साझेदारी की। टीम का पहला विकेट कप्तान फाफ के रूप में गिरा। जो मुस्ताफिजूर रहमान के पहले ओवर में 35 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद उसी ओवर में रजत पाटीदार भी शून्य रन बनाकर उनका शिकार बने। इसके ग्लेन मैक्सवेल भी शून्य रन पर दीपक चाहर का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली भी 21 रन बनाकर आउट हो गए और टीम का स्कोर 78 पर 5 विकेट हो गया । इसके बाद दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर छठवें विकेट के लिए 95 रन जोड़े और टीम को 178 रन तक पहुंचाया। रावत अंतिम गेंद पर 48 रन बनाकर रन आउट हुए। वही कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की बदौलत आरसीबी ने 173 रन बनाए। वही सीएसके की ओर से मुस्ताफिजूर रहमान ने 4 विकेट हासिल किए।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटे ‘अकाय’ का किया स्वागत

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी, बॉलीवुड हस्ती अनुष्का शर्मा ने 20 फरवरी को घोषणा की कि उन्हें एक बच्चे का जन्म हुआ है, जिसका नाम उन्होंने ‘अकाय’ रखा है।

विराट ने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया साझा

कोहली द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए गए नोट के अनुसार, बच्चे को 15 फरवरी को जन्म दिया गया था। यह दंपति की दूसरी संतान है, इसके पहले जनवरी 2021 में, उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा।

कोहली द्वारा साझा किए गए नोट में कहा गया है, “अत्यधिक खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है!”

विशेष रूप से, कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ को छोड़ दिया है, जिससे अटकलें लगाई गईं कि वह और अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे।

ऐ.बी.डिविलियर्स ने क्या कहा था

इस महीने की शुरुआत में, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने सुझाव दिया था कि कोहली और अनुष्का दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे , लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी टिप्पणी वापस ले ली।

“…उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह पारिवारिक समय है और चीजें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप खुद के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रखते कि आप यहां किसलिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता यही है परिवार। आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते। हां, हम उन्हें मिस करते हैं, लेकिन उन्होंने सही फैसला लिया है,” डिविलियर्स ने यूट्यूब पर लाइव सवाल-जवाब सत्र के दौरान कहा।

पूर्व बल्लेबाज ने बाद में एक अखबार से बात करते हुए अपनी टिप्पणी वापस ले ली और कहा कि उन्होंने “भयानक गलती” की है।