Sat. Apr 27th, 2024

मोदी के रोड शो के लिए दुल्हन सा सझा भोपाल, सीएम मोहन यादव ने पीएम को लेकर कही ये बड़ी बात

24 अप्रैल को भोपाल पहुँचे BJP के फायर ब्रांड नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.2 किमी का रॉड शो किया, शो के दौरान दोनों ही तरफ भारी मात्रा में पहुँचे लोगों ने मोदी का स्वागत किया। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का यह मध्य प्रदेश का दूसरा रोड शो है। इससे पहले जबलपुर में रोड शो हुआ था। भोपाल में बुधवार को हुए रोड शो प्रधानमंत्री मोदी खुले वाहन में सवार थे और उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु शर्मा और भोपाल के उम्मीदवार आलोक शर्मा भी थे।

400 पार के नारे, दोनों तरफ सड़कें भगवामय

जनता का अभिवादन कर रहे प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश भाजपा ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने एक दिन पहले सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम तीसरी बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं। उनके स्वागत के लिए हम कोई कमी नहीं रखेंगे भोपाल दुल्हन से सझेगा।

रोड शो देखने उमड़ी भीड़ के हाथ में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर मोदी-मोदी और अब की बार 400 पार के नारे लगा रही थी। जिस सड़क से रोड शो गुजर रहा था, वह पूरी तरह भगवा मय नजर आया। इस दौरान सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुति भी दी गई। कई स्थानों पर तो महिलाएं हाथ में आरती लिए भी नजर आईं।

रोड शो से पहले हरदा में कई जनसभा

भोपाल के रोड शो से पहले बैतूल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी डीडी उईके के समर्थन में जनसभा के लिए हरदा पहुँचे थे। मोदी ने कहा कि मैं हर बार कुछ न कुछ देने आता हूँ लेकिन इस बार मे आपसे लेने आया हूँ। मध्यप्रदेश भारत के दिल मे बस्ता है और ह्रदय से दिया हुआ आशीर्वाद खाली नहीं जाता, आप एक बार फिर हमें आशीर्वाद दें और देश मे भाजपा की सरकार बनाए।

लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने BJP पर बोला जमकर हमला, कहा – ईडी, सीबीआई और इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट देश के नहीं बल्कि BJP के डिपार्टमेंट है

इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। इन चुनाव में भाजपा (BJP) – कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच भोपाल में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने BJP सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोमवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव आते ही BJP सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर देती है।

कांग्रेस 4 कैंडिडेट्स के खिलाफ लड़ रहे हैं

अनिल शास्त्री ने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा विपक्ष के नेताओं को परेशान करवाया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से यह हो रहा है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ ऐसा लगने लगा है कि जो BJP के साथ हैं वह स्वच्छ है। जो विरोध में है वो भ्रष्ट है। कांग्रेस प्रत्याशी को एक प्रत्याशी के खिलाफ नहीं चार-चार कैंडिडेट से लड़ना पड़ता है। एक BJP का कैंडिडेट, दूसरा ईडी, तीसरा सीबीआई और चौथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट। इस तरह की लड़ाई बराबर की लड़ाई नहीं है।

BJP में शामिल होते ही सब आरोप हट जाते हैं

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा यह है कि जब चुनाव होता है तो बिल्कुल फ्री और फेयर होना चाहिए। चुनाव आयोग को हमने देखा किस तरह से कमिश्नर्स का अपॉइंटमेंट हुआ। एक इलेक्शन कमिश्नर जिनको इस्तीफा देने को कहा गया। उसके बाद उनके चहेते को कमिश्नर नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कैंडिडेट को हराया गया। महाराष्ट्र में सरकार गिराकर BJP ने अपनी सरकार बनाई। अजीत पवार, छगन भुजबल, जिनके खिलाफ केसेस चल रहे थे। भाजपा में शामिल होते ही सारे मामले वापस ले लिए गए।

भतीजे हुए BJP में शामिल

शास्त्री ने भतीजे के भाजपा में शामिल होने पर कहा- उन पर एजेंसियों का प्रेशर नहीं था। विभाकर को ईडी का कोई फोन नहीं आया, न ही सीबीआई और इनकम टैक्स का फोन आया। शायद उनको ऐसा लगा कि कांग्रेस में उनका भविष्य नहीं है। काफी दिनों से उत्तर प्रदेश में लगे हुए हैं। जो उन्होंने किया वह गलत किया मैं उनका समर्थन नहीं करता।

BJP को जीताने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए थे ये नेता, महू से उषा ठाकुर को MLA बनाने के लिए बनाई थी रणनीति, बोले- चुनावी महाभारत में पांडवों की हुई विजय 

कांग्रेस से भाजपा में आए  बीजेपी नेता का चौकाने वाला बयान सामने आया है। उनका कहना है कि महू से उषा ठाकुर को जिताते के लिए ही उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी। आरएसएस और भाजपा नेताओं ने मुझे कांग्रेस में जाने के लिए कहा था। 

उषा ठाकुर के कहने पर कांग्रेस में गए थे रामकिशोर शुक्ला

लोकसभा चुना एजव के दौरान कई कांग्रेसियों ने बीजेपी ज्वाइन की है। ऐसे में कांग्रेस से बीजेपी में आए महू के नेता रामकिशोर शुक्ला इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए क्योंकि उनके एक बयान ने हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। बीजेपी नेता रामकिशोर शुक्ला का कहना है कि वे RSS और BJP नेताओं के कहने पर ही महू से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि उषा ठाकुर के कहने पर ही वो कांग्रेस में गए थे और विधानसभा चुनाव का लड़े। क्योंकि चुनाव से पहले हमें ऐसा नहीं लग रहा था कि उषा दीदी जीतेंगी। जिसके बाद मैने कांग्रेस में जाने का फैसला लिया। और हमारी इसी रणनीति ने महू से उषा दीदी को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाई।  

‘चुनावी महाभारत में पांडवों की हुई विजय’

महू से भाजपा नेता रामकिशोर शुक्ला ने आगे कहा कि उषा ठाकुर को MLA बनाने के लिए बीजेपी ने यह रणनीति बनाई थी। कि कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। जिसके बारे में हमें पहले से ही जानकारी थी। चुनावी महाभारत में मुझे कांग्रेस के चक्रव्यूह में लड़ने के लिए भेजा गया था और मैंने इस काम को करने में जीत हासिल की है। चुनावी महाभारत में पांडवों की विजय हुई। जिसके कारण विधायक उषा ठाकुर 34 हजार वोटों से दूसरी बार महू से विधायक बनी। हालांकि इसके बारे में खुद उषा दीदी ने भी नहीं पता था,कि वो जीत जाएगी।हालांकि मेरी इस बात पर उन्होंने भी सहमति जताई है। 

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में दिया था टिकट

गौरतलब है कि रामकिशोर शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें महू से टिकट भी दे दिया था। जिसके कारण कांग्रेस नेता अंतरसिंह दरबार का टिकट कट गया और तब उन्होंने कांग्रेस से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा। जिसके बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी उषा ठाकुर 25 हजार वोटों से जीत हासिल की। निर्दलीय अंतरसिंह दरबार दूसरे नंबर पर  और कांग्रेस से उतरे शुक्ला तीसरे नंबर पर रहे। अब रामकिशोर शुक्ला ने कुछ दिनों पहले ही भाजपा में वापस लौट आए हैं।

राहुल के महुआ बीनने पर बयानों की बौछारें तेज, सीएम मोहन के बयान पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने दिया करारा जवाब,बोले – मोहन यादव पर्ची के CM हैं जनता के नहीं

राहुल गांधी के महुआ बीनने पर एमपी में सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी सीएम डॉ. मोहन यादव के बयान को आदिवासियों के अपमान बताते हुए उनको माफी मांगने की बात कही। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी भी जाहिर की।

मोहन यादव पर्ची के CM हैं जनता के नहीं

लोकसभा चुनाव की तारीखे नजदीक है ऐसे में पार्टियां चुनावी प्रचार- प्रसार में जुटी हुई है। इस बीच सियासी बयानों का शोर भी तेज होता हुआ नजर आ रहा है। राहुल गांधी के ऊपर दिए बयान पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव को घेरते हुए कहा कि उन्हें आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए। सीएम मोहन ने आदिवासियों का अपमान किया है। बीजेपी सरकार ने जो महंगाई गरीबों पर लादी है, उससे निजात पाने के लिए आदिवासी भाई बहन महुआ बीनते है। इससे उनकी रोजी-रोटी चलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोहन यादव बार- बार बताते हैं कि वह पर्ची के सीएम हैं। जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री नहीं हैं।

शहडोल दौरे पर थे PCC चीफ जीतू पटवारी

बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शहडोल दौरे पर थे। जहां उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह के पक्ष में प्रचार किया। इस बीच उन्होंने अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दमेहड़ी में जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने आदिवासी परंपरा के अनुसार ढोल-मांदल बजाया। इस दौरान PCC चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम को माफी मांगने की बात कहीं।

सीएम ने राहुल के महुआ बीनने पर दिया था बयान

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे। तब उन्होंने रास्ते में जाते समय महुआ बीन रही आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की थी, और तभी उन्होंने उनसे बात करते हुए महुआ का स्वाद भी चखा था। जिस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि राहुल गांधी जबरदस्ती के नेता हैं उनका पिंड राजनीति नहीं है. उन्हें यदि महुआ खाना है, तो हम उनका स्वागत करते हैं।

BJP जिलाध्यक्ष पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर केस दर्ज, खुद शुभारंभ की फ़ोटो पोस्ट कर फंसे

मप्र के सिहोर में BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार पर कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया। पाटीदार ने आचार संहिता लागू होने के बाद 20 मार्च को गेहूं खरीद केंद्र का शुभारंभ किया था जिसे जांच में सही पाया गया।

कांग्रेस नेता ने की शिकायत

कांग्रेस से जुड़े नेता पंकज शर्मा के अनुसार पिछले दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में BJP के नेताओं द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने युवा मोर्चा के अध्यक्ष की शिकायत जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी सीहोर से की थी।

जाँच में सही पाए गए तथ्य

शिकायत की जाँच करने पर सभी तथ्य सही पाए गए जिसके बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी एवम सहायक रिटर्निंग अधिकारी तन्मय वर्मा के आदेश पर भूपेन्द्र पाटीदार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला कायम किया।

दूसरी पर की शिकायत पर किया प्रकरण दर्ज

शर्मा ने कहा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत 22 मार्च को जिला प्रशासन से की थी लेकिन उस शिकायत को खारिज कर दिया गया था, बाद सयुंक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया देने के बाद फिर 5 अप्रैल को शिकायत की गई । जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे जिसमें सभी आरोपों को सही पाया गया।कांग्रेस के नेता और पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है, इसीलिए हमारे द्वारा सभी तथ्य पेश करने के बाद अर्जी को खारिज कर दिया गया था, बाद में मीडिया में मामला आने केबाद प्रशासन ने कारवाही की है।

क्या होता है आचार संहिता का उल्लंघन?

लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश मे आदर्श आचार संहिता लागू है और आचार संहिता की नियमावली के अनुसार कोई भी जनप्रतिनिधि किसी भी तरह की नई योजना की शुरुआत नही कर सकते और ना ही सार्वजनिक उद्धघाटन कार्यक्रम नहीं कर सकते हैं। इसका उल्लंघन करने निर्वाचन अधिकारी द्वारा शिकायत की पुष्टि होने पर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया जाता है।

चुनावी रंग में रंगे CM YADAV बोले कांग्रेस ने कश्मीर को खून से रंगा, हमने 370 हटाकर कश्मीर को नई दिशा दी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रामगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जो काम अंग्रेजों ने नही किया वो कांग्रेस ने किया हमको बाटने का, कांग्रेस के रीतिनीति के कारण ही कश्मीर में खून की नदियाँ बही हैं, मोदीजी ने 370 को हटाकर कश्मीर में विकास की गंगा बहा दी है।

Rajgarh: मप्र के सारंगपुर में आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय भाजपा नहीं थी, सिर्फ कांग्रेस थी लेकिन उन्होंने देश को बांटने का काम किया है। कांग्रेस की नीति रीति के चलते ही हम सभी अपने भारत के मुकुट कश्मीर से अलग रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 370 को हटाकर वहाँ पर अलगाव को खत्म किया और कश्मीर के युवाओं को नई दिशा और दशा दी है।

PoK की चुनावी एंट्री

सीएम ने आखिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की एंट्री करवा ही दी उन्होंने कहा कि कश्मीर में हो रहे विकास को पीओके के लोग भी बोल रहे हैं कि काश हमे भी नरेंद्र मोदी जी मिला लें।

लिखेंगी नई विकास की गाथा

मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हमें सरकार में आते ही वर्षों से लड़ रहे हुकुमचंद मिल के कर्मचारियों को उनके सम्मान की राशि दी। उन्होने सिंचाई परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि कालीसिंध नेवज चंबल लिंक परियोजना 35 हजार करोड की लागत से स्वीकृत हुई है जिससें जिलेवासियों को लाभ मिलेगा। हमारे द्वारा तीन विश्वविद्यालय खोले गए है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के ज़माने में हेलीकॉप्टर बड़े घरों के दामादों के लिए होते थे पर हमारी सरकार ने एयर एम्बुलेंस के द्वारा गरीबों को सेवा दी है। मप्र सरकार ने हवाई मार्ग के जरिए प्रदेश के जनता को तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू की है।

गोवंश सुरक्षा को समर्पित किया है यह साल- डॉ मोहन

गोवंश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस गुड़ी पड़वा से अगले गुड़ी पड़वा तक गोवंश साल मनाने का निर्णय लिया है हमारी सरकार ने। गायों के लिए गौशाला बनाकर के उनकी राशि भी डबल कर दी गई और अब प्रति गाय 20 रुपये के स्थान पर हम 40 रुपये कर दी गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वो काम किया जो अंग्रेज भी ना कर पाए उन्होंने हमें 70 साल तक हमारे अधिकारों से वंचित रखा, पूर्वी राज्यों को विकास की मुख्य धारा से जुड़ने ही नही दिया सिर्फ कांग्रेस ने देश को बाँट कर रखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में गिरा स्वागत मंच, 4 को फैक्चर, एक बच्ची समेत 3 महिला घायल

जबलपुर में प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान स्वागत मंच पर उसकी क्षमता से अधिक लोग खड़े होने के कारण मंच टूट गया, जिससे एक बच्ची- पुलिसकर्मी घायल हो गए।

चुनाव का बिगुल बजते ही है पार्टियां प्रचार प्रसार करने में जुट गई हैं इस सिलसिले में MP के जबलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में बड़ा हादसा हो गया। पीएम के स्वागत के लिए बने मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ने से मंच टूट गया जिसके चलते मोदी का स्वागत करने पहुँची एक बच्ची समेत 6 लोग घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

7 घायलों में से 4 को फैक्चर

मंच टूटने से 7 घायलों में से 4 को फैक्चर बताया है, वहीं इस हादसे का शिकार हुई बच्ची को मप्र के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह खुद अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मोदी ने भी फ़ोन कर सभी घायलों का एक-एक कर हाल जाना।

जबलपुर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में था रोड शो

आचार संहिता लागू होने के बाद पहली बार प्रचार करने मप्र पहुँचे नरेंद्र मोदी ने जबलपुर से भाजपा के प्रत्याशी आशीष अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया। मोदी के रोड शो के लिए कार्यकर्तओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

राहुल गांधी के दौरे से पहले हुई बड़ी लापरवाही, कांग्रेस के मंच पर BJP नेता फग्गन सिंह कुलस्ते की लगी फोटो, CM ने ली चुटकी

लोकसभा के चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है। सभी पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है 19 अप्रैल को एमपी के मंडला समेत 6 सीटों पर पहले चरण के चुनाव होने है जिसके प्रचार अभियान में कांग्रेस के केंद्रीय नेता जुटे हुए है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी में चुनाव अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल को सिवनी जिले की धनौरा से करेंगे। हालांकि उनके दौरे से पहले कांग्रेस समर्थकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिस पर बीजेपी तंज कसती हुई नजर आ रही है।

कांग्रेस के मंच पर BJP नेता फग्गन सिंह कुलस्ते की लगी फोटो

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों एमपी दौरे पर हैं। वह आज सिवनी जिले से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। जहां राहुल गांधी सबसे पहले लखनादौन विधानसभा के धनोरा गांव में जनता को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के आगमन पर प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्थाएं की है लेकिन इस दौरान कांग्रेस नेताओं से एक बड़ी चूक हो गई।

केंद्रीय मंत्री का लगाया फोटो

दरअसल पूरा मामला राहुल गांधी की रैली से एक दिन पहले का है। जहां मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया जिसमें कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो लगाई गई, लेकिन इसी बैनर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर भी लग गई। जिसे कार्यकर्ताओं ने तुरंत ढकने का काम किया। और बाद में उस तस्वीर पर कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की फोटो को चिपका दिया गया।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं

कांग्रेस के मंच पर बीजेपी प्रत्याशी की तस्वीर को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं है ।लग रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस, अपनी पार्टी और समर्थकों का मजाक बना रही है, जिस पार्टी के मंच पर उनके प्रत्याशी का फोटो लगाना चाहिए, वहां उनकी फोटो के बजाय बीजेपी के प्रत्याशी का फोटो लगाया जा रहा हैं। संजना मौर्या

पूर्व सीएम शिवराज का राहुल के आरोपों पर पलटवार, बोले- खतरे में अगर कोई है तो वह कांग्रेस है

लोकसभा के चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे है ऐसे में नेताओं के बीच सियासी आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए गंभीर बयान दिए है कांग्रेस का कहना है कि यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। जिस पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार किया है।

खतरे में अगर कोई है तो वह कांग्रेस है

विदिशा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके नेता बार-बार यह रट लगा रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है। लेकिन हकीकत यह है कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है, संविधान भी सुरक्षित हाथों में है। वास्तव में खतरे में अगर कोई है तो वह कांग्रेस है। कांग्रेस गर्त में जा रही है ।

निरपराधों को कांग्रेस ने भेजा था जेल

पूर्व सीएम शिवराज ने विपक्षी नेताओं को जेल भेजने के आरोप पर कहा कि ये बार-बार कहते हैं कि जेल भेज रहे हैं। लेकिन कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा इमरजेंसी के समय मेरी उम्र 17 साल की थी तब मैं 11 वीं में पढ़ता था, मुझे उस वक्त जेल भेजा गया था। तब स्वर्गीय इंदिरा जी प्रधानमंत्री थीं। उस बीच संविधान को तार-तार किसने किया था? लोकतंत्र का गला किसने घोंटा था? केवल नेताओं को नहीं, बल्कि मासूम बच्चों तक को जेल में भेजा था। साथ ही पूर्व सीएम शिवराज ने आगे कहा कि आज एक बात साफ है। पहले यह धारणा रही होगी कि कोई भी अपराध या फिर भ्रष्टाचार कर ले उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। यह धारणा जनता की बन गई थी लेकिन यह बीजेपी का शासन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अगर कोई गलत काम करेगा तो जेल जाएगा। कांग्रेस ने तो निरपराधों को जेल भेजा था।

नाथ तो सांसद ‘बनते’ रहे पर युवाओं को सांसद बनने का मौका नहीं दिया: मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन जबलपुर, छिंदवाड़ा व बालाघाट लोकसभा प्रत्याशियों का नामांकन कराने पहुंचे थे। छिंदवाड़ा में उनके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल व अन्य नेता शामिल हुए। सभी नेताओं के साथ प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान वह कॉन्ग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कमलनाथ पर कई तीखे कटाक्ष किए।

छिंदवाड़ा में जो आए, वहीं कुंडली मार कर बैठ गए

उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में सांसद तो बनते रहे, लेकिन कभी छिंदवाड़ा के युवाओं को सांसद बनने का मौका नहीं मिला। छिंदवाड़ा में जो आए, वहीं कुंडली मार कर ऐसे बैठ गए कि उठने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उनमें अब तो कोई दम ही नहीं है, वैसे ही बे-दम हैं। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक भाई साहब कह रहे थे कि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है, ये गढ़ नहीं यहां सब गड़बड़ है, कोई बचा ही नहीं है।

13 महीने की सरकार उनकी थी और 3 महीने की सरकार हमारी है

उन्होंने कहा कि ये कहते हैं, समय नहीं मिला। 13 महीने की सरकार उनकी थी और 3 महीने की सरकार हमारी है। 3 महीने की सरकार में हमने हेलीकॉप्टर की सर्विस ली तो उसे घूमने के लिए नहीं। हमने कहा, प्रदेश के अंदर किसी भी गरीब आदमी का बच्चा, मां, बूढ़ा, बुजुर्ग बीमार है। उस हॉस्पिटल में अच्छे इलाज का इंतजाम नहीं है तो उसके लिए कलेक्टर से संपर्क करके डॉक्टर के माध्यम से बड़े से बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा हमने अपनी तरफ से कराई। हमने एक और निर्णय किया। एंबुलेंस के लिए 108 मिलाओ तो एंबुलेंस दौड़ी-दौड़ी आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गो-शाला के लिए हमारी सरकार ने निर्णय किया कि कोई गाय सड़क पर तड़पते हुए पड़ी नहीं रहेगी। उसके लिए एंबुलेंस लगाएं और जो गो-शालाए चल रही है उनका अनुदान डबल कर दिया। पहले हम प्रति गाय के रूप में 20 रुपए देते थे। अब हमने उसे बढ़ाकर 40 रुपए कर दिए हैं।