Sun. Oct 13th, 2024

टीआई ने शेयर किया राहुल गांधी का मीम वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

बैतूल के आमला में पदस्थ थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक मीम सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। इस मीम में राहुल गांधी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनके शब्दों में ‘जाति’ का जिक्र होने पर वह बार-बार ‘जाति’ बोलते सुनाई देते हैं। यह विवाद खासकर इसलिए बढ़ा क्योंकि राहुल गांधी जातीय जनगणना की मांग उठाते रहे हैं।

कांग्रेस का आक्रोश और टीआई की माफी

29 सितंबर की रात को शेयर किए गए इस मीम को लेकर स्थानीय कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया और टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए टीआई के निलंबन की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीआई उन्हें फोन कर धमका रहे हैं। टीआई ने 48 घंटे बाद फेसबुक से पोस्ट हटाते हुए माफी मांगी, इसे भूल से हुई गलती बताया।

सांसद से लेकर आम कार्यकर्ता तक की प्रतिक्रिया

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि टीआई का यह आचरण unacceptable है और यह एक सरकारी कर्मचारी की गरिमा के खिलाफ है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर टीआई का निलंबन नहीं किया गया, तो वे आमला शहर बंद कराने के साथ एसपी कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे। इस मामले ने न केवल स्थानीय राजनीति को प्रभावित किया है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि सरकारी कर्मचारियों को किस प्रकार की जवाबदेही निभानी चाहिए।

पूर्व सीएम दिग्विजय का बड़ा बयान, कहा – सरकारी नौकरियों में एस सी और एसटी से भी पीछे है मुसलमान

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह देश सबका है, लेकिन आज भी केवल 74 प्रतिशत मुस्लिम ही साक्षर हैं। यदि इसे शेड्यूल कास्ट (SC) और शेड्यूल ट्राइब (ST) से तुलना करें, तो स्थिति लगभग समान प्रतीत होती है, लेकिन सरकारी नौकरियों में SC और ST की तुलना में मुस्लिमों की स्थिति बहुत खराब है।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत

दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना आवश्यक है। उन्होंने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में पदों की कमी और कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त शिक्षकों की गुणवत्ता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा का अवसर तो प्रदान किया है, लेकिन यदि शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर नहीं होगी, तो प्रतियोगिता में सफलता कैसे मिलेगी?

सरकारी स्कूलों में कमी

दिग्विजय सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को भेजने की प्रवृत्ति कम हो गई है। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री रहते समय सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए “स्कूल ऑफ एक्सीलेंस” शुरू करने की योजना का उल्लेख किया। इससे कुछ जिलों में सरकारी स्कूलों के छात्रों ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया।

कुलपति को आरएसएस का होना जरूरी

दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज की बड़ी आबादी शिक्षित और समर्पित है, और उन्हें प्रोफेशनल एजुकेशन की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री रहते हुए प्राइवेट यूनिवर्सिटी की स्थापना की कोशिश की थी, लेकिन वर्तमान में वॉइस चांसलर की नियुक्ति में शिक्षा के बजाय आरएसएस के विचारधारा को महत्व दिए जाने की चिंता जताई। उन्होंने शिक्षा प्रणाली में भ्रष्टाचार पर भी गहरी चिंता व्यक्त की।

एजुकेशन अवार्ड

भोपाल के रविन्द्र भवन में शुक्रवार को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स द्वारा 8वीं नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने की। इस मौके पर राजस्थान और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. फुरकान कमर, भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद, उत्तर विधायक आतिफ अकील, और छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी मो. वाजिद अंसारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षाविदों और डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

कांग्रेस विधायक ने डिप्टी सीएम पर लगाए गंभीर आरोप, वें सीएम की जगह लेने की फिराक में

रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक दो पेज का पत्र भेजकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम शुक्ला मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी विधानसभा में विकास कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्ला अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अधिकारियों को निलंबित करने और उनके तबादले के लिए दबाव बना रहे हैं।

गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपये कमा रहे

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और विकास कार्यों में रोड़ा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट स्वीकृत होने के बावजूद सड़क निर्माण और हैंडपंपों की स्थापना में अधिकारियों द्वारा जानबूझकर अड़चनें डाली जा रही हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम लगातार अधिकारियों की बैठकें कर रहे हैं और सेमरिया क्षेत्र के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्ला मुख्यमंत्री की तरह निर्देश दे रहे हैं, जो कि उनके पद का गलत इस्तेमाल है।

सीएम को लिखा पत्र

पत्र में विधायक ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूछा है कि क्या डिप्टी सीएम को वह भी बतौर मुख्यमंत्री स्वीकार कर सकते हैं। मिश्रा ने यह भी कहा कि डिप्टी सीएम शुक्ला पूर्व विधानसभा स्पीकर स्वर्गीय पंडित श्रीनिवास तिवारी बनने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि श्रीनिवास तिवारी का दर्जा किसी को भी नहीं मिल सकता, बल्कि ऐसी शख्सियतें जन्म लेती हैं।वहीं, विधायक मिश्रा के आरोपों पर भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने तीखा प्रतिवाद किया है।

प्रजापति ने कहा कि मिश्रा के आरोप पूरी तरह निराधार हैं और यह भी कहा कि वे खुद शराब के ठेकेदार हैं, जिनकी बुद्धि का स्तर इस तरह के आरोपों से स्पष्ट हो जाता है। प्रजापति ने दावा किया कि राजेंद्र शुक्ला क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और मिश्रा की हताशा उनके विकास कार्यों से ही सामने आ रही है।

इंदौर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष को कैलाश विजयवर्गीय को गुलाब जामुन खिलाना पड़ा भारी, दिल्ली से हाईकमान ने की बड़ी कार्रवाई

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इंदौर शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव को सस्पेंड कर दिया है। इसका कारण है कि 12 जुलाई को गांधी भवन कार्यालय में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत में शहर और ग्रामीण अध्यक्षों ने उनके खिलाफ खुलकर प्रकाश डाला। भाजपा नेताओं द्वारा किए गए स्वागत में उन्होंने विशेष भागीदारी की थी, जिसके बाद कांग्रेस की उच्च स्तरीय आधिकारिक ने इन दोनों से 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा था। जवाब न मिलने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

पौधे रोपने की अपील के लिए गए थे विजयवर्गीय

मंत्री विजयवर्गीय ने 7 से 14 जुलाई के बीच इंदौर में 51 लाख पौधे रोपने की अपील की थी, जिसमें सहयोग के लिए उन्होंने कांग्रेस के गांधी भवन कार्यालय जाएं थे। यहां चड्ढा और यादव ने उनका स्वागत किया था, जिस पर कांग्रेस की उच्च स्तरीय नेतृत्व ने नाराजगी जताई। नोटिस देने के बाद उन्हें अभी तक जवाब नहीं मिला है।

आगे की कार्रवाई पर फिलहाल फैसला नहीं

कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया, “इंदौर के शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के चलते नोटिस दिए गए थे। दूसरे का जवाब अभी तक मिला नहीं है। आगे की कार्रवाई पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है।”

सुरजीत चड्ढा ने अपने निलंबन के बाद दिल्ली जाने का निर्णय किया है, जबकि सदाशिव यादव ने किसी भी मिडिया से बात करने से मना कर दिया है।

BHOPAL UPDATE : थाने के अंदर चल रहा था सुंदरकांड, दिग्विजय ने कहा – अगर थाने में सुंदरकांड हो सकता है, तो बकरा ईद और गुरु नानक जयंती भी मनाई जाए

गुरुवार को Bhopal में कांग्रेस ने प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर राजधानी के अशोका गार्डन थाने तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान थाने के परिसर में स्थित मंदिर में भाजपा के एक कार्यकर्ता के जन्मदिन पर सुंदरकांड का आयोजन हो रहा था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को थाने के परिसर में घुसने से रोकने के लिए थाने के गेट पर ताला लगा दिया गया था।

दिग्विजय ने दिया बड़ा बयान

इस पर नाराज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से आरोप लगाते हुए कहा कि थाने के परिसर में सुंदरकांड के आयोजन की अनुमति कैसे दी गई? कांग्रेस ने पहले ही पुलिस को पैदल मार्च और मंत्री सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग का ज्ञापन देने की सूचना दी थी, फिर भी भाजपा कार्यकर्ता और मंत्री सारंग के समर्थक पंडाल लगाकर थाने में सुंदरकांड कैसे कर रहे थे? टीआई से पूछने पर उन्होंने पहले कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

टीआई ने दी सफाई

बाद में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है जो कहता हो कि मंदिर में सुंदरकांड नहीं हो सकता। फिर बताया कि भाजपा कार्यकर्ता नरेश यादव के जन्मदिन पर सुंदरकांड हो रहा है।दिग्विजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि थाने के मंदिर परिसर में जिस जगह सुंदरकांड चल रहा था, वहां से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जूता फेंका गया, जो एक पुलिसवाले को लगा। कुछ लोगों ने बोतलें भी फेंकीं।

बकरा ईद और गुरु नानक जयंती भी मनाई जाए

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे 10 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कभी थाने में सुंदरकांड का आयोजन नहीं देखा। अगर थाने में सुंदरकांड हो सकता है, तो बकरा ईद और गुरु नानक जयंती भी मनाई जाए। सभी धर्मों के त्योहार मनाए जाएं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जन्मदिन पर भी पुलिस सुंदरकांड का आयोजन कराए।

कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को मिलेगी बड़ी सौगात, बीजेपी इन नेताओं के लिए करेगी खास काम

पिछले कुछ दिनों में कई नेताओं ने कॉंग्रेस से बीजेपी ज्वाइन की है। इनमें कई छोटे बड़े नेता शामिल हुए थे। इसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा में शामिल नेताओं को लेकर कहा कि उन्हें इज्जत नहीं मिलेगी और न ही न उन्हें कोई पद मिलेगा। लेकिन अब भाजपा जल्द ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। जिसे देखकर हर कोई काँग्रेसी हैरान रहने वाला है।

जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

कांग्रेस से पलायन करके भाजपा में आए कई नेता अपनी पूर्व पार्टी में कद, पद, ओहदा और सम्मान रखते थे। भाजपा ने इन लोगों को उनका खोया सम्मान लौटाने की भी रणनीति बनाई है। तय किया गया है कि ऐसे सभी नेताओं को उनके सामर्थ्य और कार्यशक्ति के लिहाज से भूमिका दी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में केंद्रीय नेतृत्व की सलाह पर ही काम किया जाएगा।

मंत्रिमंडल में दी जाएगी जगह

इससे पहले इस बात पर भी सहमति बन चुकी है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विधायकों को प्रदेश मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। ऐसे विधायकों की गिनती करीब चार के आसपास है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने जिला और मंडल अध्यक्षों को इस बारे में निर्देश दे दिए हैं। इन्हें कहा गया है कि नई आमद को हर बैठक और पार्टी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है

वोटिंग से कम होने से घबराई BJP, अब अगले चरणों में मतदान बढ़ाने के लिए BJP उठाएगा ये कदम

लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अब तीसरे और चौथे चरण की वोटिंग में बढे इसके लिए BJP ने अभी से कवायद शुरू कर दी है। क्योंकि BJP यह जानता है कि जब जब चुनाव में वोट कम डलते है तो उस समय सत्ता वाली पार्टी को भारी नुकसान होता है। इसके लिए BJP ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी मप्र के BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई थी।

BJP पार्टी बैठक में लिए कई बड़े फैसले

बैठक में BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि BJP के पक्ष में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने लिए पन्ना प्रमुख मतदाताओं को घर से निकालने का काम किया जायेगा। मतदान के दिन तक पन्ना और अर्द्ध पन्ना प्रमुख के साथ सभी संगठनों के कार्यकर्ता इस काम में जुटेंगे।

वोट बढ़ाने मंत्री-विधायक अपने-अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालेंगे। शर्मा ने कहा कि दोनों चरणों की 12 सीटों पर हुए मतदान की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस के प्रभाव वाले मतदान केंद्रों में सबसे कम मतदान हुआ है। वहीं जहां से BJP को एकतरफा बढ़त मिल रही है। वहां मतदान का प्रतिशत बहुत अच्छा है।

राहुल गांधी पर लगाए आरोप

वहीं कम मतदान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की उदासीनता के कारण कम वोटिंग हुई है। वहीं राहुल गांधी पर भी वीडी शर्मा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान हाथ में लेकर झूट बोलते हैं। शर्मा ने कहा कि अमित शाह के वीडियो को लेकर वो राहुल की चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा राहुल की लोकप्रियता पाकिस्तान में ही होगी।

Inside Story : जानिए कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने क्यों ज्वाइन की BJP, किस तरह कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने बनाई कांग्रेस को तोडने की योजना

सोमवार को इंदौर में बड़ा राजनीतिक तख्तापलट देखने को मिली। जो कैलाश विजयवर्गीय लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी घोषणा के पहले शंकर लालवानी को टिकट देने के खिलाफ नजर आ रह थे। अब वही कैलाश विजयवर्गीय शंकर लालवानी के लिए लोकसभा चुनाव की पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनको जिताने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं। उन्होंने इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम से पहले कलेक्टर अपना नामांकन वापस दिलवाया और फिर तुरंत BJP ज्वाइन कराई। इसी बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर आखिर क्यों कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने भाजपा(BJP) ज्वाइन की। किस तरह कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने बनाई कांग्रेस को तोडने की योजना।  आईये जानते इस पूरे खेल की इनसाइड स्टोरी।

नाम वापसी के बाद शुरू कर दी थी तैयारी

इंदौर में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पहले ही कोई कांग्रेस प्रत्याशी नहीं मिल रहा था। लेकिन फिर अक्षय कांति बम का नाम सामने आया। नाम आने के बाद ही भाजपा(BJP) के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला सक्रिय हो गए थे। इसी कड़ी में सबसे पहले उन्होंने अपने कुछ करीबी वकीलों को इसमें लगाया और अक्षय कांति बम के पुराने केस खंखाले को कहा। इसमें उनको सफलता भी मिली।

नामांकन के बाद निकला था 17 साल पुराना केस

दरअसल एक सिक्योरिटी एजेंसी को कांतिलाल बम व अक्षय बम ने यूनुस पटेल की जमीन खाली कराने का ठेका दिया था। मौके पर गोलीबारी में एक गोली यूनुस के कान को छूते हुए निकल गई थी। यह मामला करीब 17 साल पुराना है। फरियादी द्वारा उनके खिलाफ धाराएं बढ़ाए जाने की अर्जी कोर्ट 5 के समक्ष दायर की गई थी कोर्ट ने धारा 307 बढ़ाते हुए बम को हाजिर होने के आदेश दिए था। आगामी 10 मई को उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश होना है।

BJP ज्वाइन करने के ये कारण भी थे

वही कुछ सूत्रों के अनुसार, इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम कांग्रेस के बड़े नेताओं की लूट -खसोट और असहयोग से खिन्न थे। इसके अलावा हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा लाखों रुपयों की मांग की जा रही थी साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को इंदौर नहीं आने देना नाराज़गी का कारण बना। अक्षय बम इंदौर 4 से दावेदारी के वक़्त रुपये लेकर टिकिट बेचने से भी नाराज़ हुए थे।

लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने BJP पर बोला जमकर हमला, कहा – ईडी, सीबीआई और इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट देश के नहीं बल्कि BJP के डिपार्टमेंट है

इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। इन चुनाव में भाजपा (BJP) – कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच भोपाल में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने BJP सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोमवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव आते ही BJP सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर देती है।

कांग्रेस 4 कैंडिडेट्स के खिलाफ लड़ रहे हैं

अनिल शास्त्री ने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा विपक्ष के नेताओं को परेशान करवाया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से यह हो रहा है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ ऐसा लगने लगा है कि जो BJP के साथ हैं वह स्वच्छ है। जो विरोध में है वो भ्रष्ट है। कांग्रेस प्रत्याशी को एक प्रत्याशी के खिलाफ नहीं चार-चार कैंडिडेट से लड़ना पड़ता है। एक BJP का कैंडिडेट, दूसरा ईडी, तीसरा सीबीआई और चौथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट। इस तरह की लड़ाई बराबर की लड़ाई नहीं है।

BJP में शामिल होते ही सब आरोप हट जाते हैं

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा यह है कि जब चुनाव होता है तो बिल्कुल फ्री और फेयर होना चाहिए। चुनाव आयोग को हमने देखा किस तरह से कमिश्नर्स का अपॉइंटमेंट हुआ। एक इलेक्शन कमिश्नर जिनको इस्तीफा देने को कहा गया। उसके बाद उनके चहेते को कमिश्नर नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कैंडिडेट को हराया गया। महाराष्ट्र में सरकार गिराकर BJP ने अपनी सरकार बनाई। अजीत पवार, छगन भुजबल, जिनके खिलाफ केसेस चल रहे थे। भाजपा में शामिल होते ही सारे मामले वापस ले लिए गए।

भतीजे हुए BJP में शामिल

शास्त्री ने भतीजे के भाजपा में शामिल होने पर कहा- उन पर एजेंसियों का प्रेशर नहीं था। विभाकर को ईडी का कोई फोन नहीं आया, न ही सीबीआई और इनकम टैक्स का फोन आया। शायद उनको ऐसा लगा कि कांग्रेस में उनका भविष्य नहीं है। काफी दिनों से उत्तर प्रदेश में लगे हुए हैं। जो उन्होंने किया वह गलत किया मैं उनका समर्थन नहीं करता।

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी भाटिया ने नरेंद्र सिंह और सिंधिया की ली क्लास, चुनाव कार्यालय के उद्धघाटन में आये थे मुरैना

मुरैना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह सिकरवार के चुनावी कर्यालय के उद्धघाटन करने पहुंचे एआईसीसी सदस्य (AICC) और प्रदेश प्रभारी शिव भाटिया ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पर जमकर हमला किया। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि सिंधिया जी इतने घिरे हुए हैं कि अपने क्षेत्र से ही निकल नहीं पा रहे हैं और नरेंद्र सिंह को उन्होंने चोर कहा डाला।

लोकतंत्र खतरे में है मिलकर बचाएंगे

समय कि जो लड़ाई है वह देश के लोकतंत्र को बचाने की है और कांग्रेस पार्टी ने जो बीड़ा उठाया है और जो इन मक्कार लोगों के खिलाफ मुहिम चालू की है। राहुल जी का संदेश जनता तक पहुंचाया गया है जिसमें पांच गारंटी और 25 उन्होंने अपने पॉइंट रखे हैं, उनको हम जनता के घर-घर तक पहुंचा देना चाहते हैं।

जिस तरह से झूठ और जुमले की सरकार 10 साल में हमें कुछ नहीं दे पाई। कर्जदारी, महंगाई, बेरोजगारी के बोझ के तले हमें दबाकर रख दिया। हमें उनसे बचना है और आगे 2024 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाकर हमें अपने देश की सुरक्षा करनी है।

वायरल वीडियो को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना

शिव भाटिया ने पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और वर्तमान में मप्र विधानसभा को उनके बेटे के वायरल पर घेरा, करोड़ों रुपये के घोटाले के मशीहा है। आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र सिंह तक कहा डाला चोर हैं। प्रचंड बहुमत से जीतेंगे यह सीट भाटिया ने कहा कि हमारी तैयारी अच्छी है और सिकरवार जी ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं, हम निश्चित ही बड़े प्रचण्ड बहुतम से जीत हासिल करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी अपने झूठे वादे, गलत तरह से प्रचार और सरकारी तंत्र का गलत उपयोग करती है इसे जनता समझ चुकी है और इस बार जनता उन्हें पटकनी देगी।