टीआई ने शेयर किया राहुल गांधी का मीम वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
बैतूल के आमला में पदस्थ थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक मीम सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। इस मीम में राहुल गांधी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनके शब्दों में ‘जाति’ का जिक्र होने पर वह बार-बार ‘जाति’ बोलते सुनाई देते हैं। यह विवाद खासकर इसलिए बढ़ा क्योंकि राहुल गांधी जातीय जनगणना की मांग उठाते रहे हैं।
कांग्रेस का आक्रोश और टीआई की माफी
29 सितंबर की रात को शेयर किए गए इस मीम को लेकर स्थानीय कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया और टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए टीआई के निलंबन की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीआई उन्हें फोन कर धमका रहे हैं। टीआई ने 48 घंटे बाद फेसबुक से पोस्ट हटाते हुए माफी मांगी, इसे भूल से हुई गलती बताया।
सांसद से लेकर आम कार्यकर्ता तक की प्रतिक्रिया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि टीआई का यह आचरण unacceptable है और यह एक सरकारी कर्मचारी की गरिमा के खिलाफ है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर टीआई का निलंबन नहीं किया गया, तो वे आमला शहर बंद कराने के साथ एसपी कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे। इस मामले ने न केवल स्थानीय राजनीति को प्रभावित किया है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि सरकारी कर्मचारियों को किस प्रकार की जवाबदेही निभानी चाहिए।