Bhopal में आम चुनावों से पहले फिर एक बार प्रशासनिक सर्जरी की गई है, सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO सन्दीप केरकेट्टा को हटाकर उपसचिव बनाया है। केरकेट्टा 2018 बेच के अधिकारी हैं आगामी आदेश तक वो मन्त्रालय में उपसचिव पद पर रहेंगे।
तरुण राठी बने संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी
2010 बेच के अधिकारी तरुण राठी को वाल्मी से हटाकर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (केवल निर्वाचन सम्बन्धी कार्य) पदस्थ किया है।
इसके अलावा रूचिका चौहान को अपर सचिव मप्र शासन बनाया है। सूत्रों की माने तो आगामी दिनों में मोहन सरकार फिर से अधिकारियों के तबादले कर सकती है।