Sun. Apr 28th, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासिनिक सर्जरी, सिन्धिया से डांट खाने वाले गुना कलेक्टर समेत 36 IAS- SAS अधिकारियों के ट्रांसफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार 3 बजे चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है जिसके बाद पूरे देश मे आचार संहिता लागू हो जाएगी फिर फेरबदल कर पाना आसान नहीं होगा उससे पहले मोहन सरकार ने आधी रात 37 प्रशासिनिक अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं।

Bhopal Vallabh Bhawan: मप्र सामान्य प्रशासन विभाग ने देर रात 37 अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। लोकसभा चुनावों से पहले बड़ी सर्जरी हुई है, बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर सारे आदेश चुनाव आयोग के हाथ मे चले जाते हैं, और शनिवार को 3 बजे चुनाव आयोग (Election Comission) तारीकों का एलान कर सकता है।

सिंधिया से भरे मंच पर डाट खाने वाले अधिकारी का भी ट्रांसफर

पार्टी के कार्यक्रम में गुना आए सिंधिया मोदी सरकार की योजना बता रहे थे तभी उन्हें खबर मिली कि जनता तक योजनाओं नहीं पहुंच रही तो भरे मंच पर सिंधिया ने तत्कालीन कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस को खूब खरी खोटी सुनाई थी। हाल में ढाई माह पहले ही बैस का ट्रान्सफर बैतूल से गुना हुआ था, बता दें कि इनके पिता MP के सबसे लंबे समय तक एक्सटेंशन पाने वाले मुख्य सचिव रहें हैं।

इन तबादलों के साथ ही मोहन यादव सरकार ने भारतीय प्रशासनि‍क सेवा के 2023 बैच के 9 परिवीक्षाधीन अधिकारियों को लाल बहादुर शास्‍त्री राष्‍ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण के प्रशिक्षण की समाप्ति पर राज्‍य में प्रशिक्षण के लिए सहायक कलेक्‍टर के रूप में पदस्‍थ किया है।

संजय को फिर वापस बुलाया मंत्रालय

अनुसार, राज्यपाल के प्रमुख सचिव आईएएस संजय कुमार शुक्ला (IAS Sanjay Kumar Shukla) हटाए गए हैं। उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस मुकेश चन्द गुप्ता (IAS Mukesh Chand Gupta) राजभवन में राज्यपाल के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। आईएएस पी नरहरि (IAS P Narhari) को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का सचिव बनाया गया।

इंदौर निगमायुक्त हर्षिका नेताओं से विवाद बना ट्रांसफर का कारण

निगमायुक्त हर्षिका सिंह का लम्बे समय से महापौर भार्गव से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर महापौर ने सीएम से शिकायत भी की थी। हर्षिता सिंह की जगह श‍िवम वर्मा इंदौर नगर निगम आयुक्‍त बनाए गए हैं, जबकि फ्रैंक नोबेल की जगह हरेंद्र नारायण भोपाल नगर निगम आयुक्त बनाए गए हैं। संदीप सोनी को फि‍र महाकाल मंदिर प्रशासक बना दिया गया है।

MP में अधिकारियों का तबादला, IAS केरकेट्टा बने उपसचिव मप्र शासन

Bhopal में आम चुनावों से पहले फिर एक बार प्रशासनिक सर्जरी की गई है, सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO सन्दीप केरकेट्टा को हटाकर उपसचिव बनाया है। केरकेट्टा 2018 बेच के अधिकारी हैं आगामी आदेश तक वो मन्त्रालय में उपसचिव पद पर रहेंगे।

तरुण राठी बने संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी

2010 बेच के अधिकारी तरुण राठी को वाल्मी से हटाकर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (केवल निर्वाचन सम्बन्धी कार्य) पदस्थ किया है।

इसके अलावा रूचिका चौहान को अपर सचिव मप्र शासन बनाया है। सूत्रों की माने तो आगामी दिनों में मोहन सरकार फिर से अधिकारियों के तबादले कर सकती है।