मध्य प्रदेश के शिवपुरी में करैरा के जंगल में 200 से अधिक गायों के शव मिले हैं। बड़ी तादाद में जंगल में इधर-उधर बिखरे पड़े गोवंशों के ये शव कुछ दिन पुराने हैं। मौत की वजह अभी तक किसी को भी पता नहीं है। इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। उधर, प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद ही घटना की असल सच्चई सामने आ पाएगी।
मामले की होनी चाहिए सख़्त जांच
इस घटना में कई लोग आशंका जता रहें है की गोवंश की मौत शहरी क्षेत्र में हुई है और वहां से शवों को उठाकर यहां जंगल में ठिकाने लगाया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि जो मामला जंगल से सामने आया है, वह एक-एक कर ऐसा करना संभव नहीं है। वो कहते हैं कि जिधर देखो वहां सिर्फ गोवंश के ही शव बिखरे पड़े हैं। लोगों का कहना है कि इस इलाके में जिस तरह से यहां गाय के शव बिखरे पड़े हैं। उन्हें देखकर साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि मामले की एक बड़ी जांच होना चाहिए।
वन विभाग है बेखबर
शिवपुरी के जंगल के बीचो-बीच मिले बड़ी तादाद में मिले गोवंश के शव से वन विभाग भी घेरे में आ गया है। लोगो की शिकायत है की कैसे इतनी बड़ी तादाद में यहां गोवंशों के शव पहुंच गए और अगर शब पहुंचे हैं, तो फिर इसकी जानकारी वन विभाग को कैसे नहीं लगी, फिलहाल, इस संबंध में वन विभाग का कुछ भी कहना नहीं है और वह चुप्पी साधे हुए हैं।