पलासिया स्थित इंडस्ट्री हाउस में बुधवार को चौथी मंजिल पर आग लग गई। आफिस में काम करने वाले लोग जान बचाकर सातवीं मंजिल पर भागे। फायर ब्रिगेड और एसडीईआरएफ ने वहां फंसे लोगों को निकाला। बिल्डिंग में 70 से अधिक लोग करीब तीन घंटे तक फंसे रहे। उन्हें निकालने के बाद एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इनके स्वजन भी बाहर आकर उनका इंतजार करते रहे। वे बार-बार फोन लगाकर उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे।
तीन घंघंटे बाद आग पर काबू पाया
रेस्क्यू कर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि वहां कुछ नजर ही नहीं आ रहा था। चारों तरफ धुआं था। घबराकर कई लोग पाइप के माध्यम से नीचे उतरते हुए नजर आए। आग लगने से एबी रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक जवानों ने व्यवस्था संभाली और वाहनों को डायवर्ट किया। पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त हर्षिका सिंह भी पहुंचे। एयरपोर्ट से भी रेस्क्यू वाहन पहुंचा। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।