Wed. May 15th, 2024

शाजापुर में अवैध खनन रोकने गए खनिज विभाग पर पथराव, जान बचाकर भागे अधिकारी

Shajapur Illegal Mining : कभी माफिया प्रशासन से भागते थे आज सरकारी अमला माफियाओं से डरकर भाग रहा है, शाजापुर में अवैध उत्खनन करने वाले माफिया और ग्रामीणों ने माइनिंग विभाग की टीम पर हमला किया अवैध खनन रोकने गए अधिकारी अपनी जान बचाकर भागे।
शाजापुर। विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj singh chouhan) का एक बयान खूब चर्चा में रहा था “यह मैं हूं, यह मेरी सरकार है, यह मेरी प्रशासनिक टीम है और आप देखो कि माफिया भाग रहे हैं”। लेकिन वही भाजपा की सरकार फिर बनी लेकिन सुबे की जिम्मेवारी डॉ मोहन यादव के पास और अब उल्टा हो रहा माफिया बोल रहे “यह मैं हूँ यह मेरी अवैध खदान है और देखो खनिज विभाग भाग रहा है”

शाजापुर के कालापीपल का है वकया

जिले के कालापीपल तहसील के मोहम्मदपुर मछनई गांव में नदी क्षेत्र में अवैध उत्खनन की शिकायत माइनिंग विभाग को मिली थी। इस शिकायत के बाद माइनिंग विभाग के अधिकारी शाजापुर जिले में खनिज उत्खनन का ठेका लेने वाली निजी कंपनी के लोगों के साथ यहां कार्रवाई करने पहुंचे थे। मौके पर पोकलेन मशीन भी मिली और इसी दौरान माइनिंग विभाग के दल पर ग्रामीणों ने जबरदस्त पथराव कर दिया।


कंजर समुदाय ने की पत्थरबाजी

अवैध उत्खनन रोकने गए प्रशासनिक अधिकारियों के दल और कंजर समुदाय के अवैध उत्खननकर्ताओं के बीच यह पत्थरबाजी की घटना हुई। जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान शाजापुर पुलिस लाइन से अतिरिक्त रिजर्व फोर्स के साथ अवैध उत्खनन की सूचना पर पोकलेन मशीन जब्त करने के लिए मोहम्मदपुर मछनई के पास नदी क्षेत्र में पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने किया हमला जान बचाकर भागे अधिकारी

यहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ठेकेदार के प्राइवेट गुंडे लेकर अफसर बंद पड़ी पोकलेन मशीन को जबरन जब्त करने आए हैं। इसके बाद अवैध उत्खनन में लगे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

अतिरिक्त पुलिस बल गांव रवाना

पत्थरबाजी की सूचना के बाद शुजालपुर थाना प्रभारी, एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल, कालापीपल पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा सहित अतिरिक्त पुलिस बल गांव के लिए रवाना किया गया है। बताया जा रहा है खनिज विभाग का दल बिना स्थानीय प्रशासनिक अमले, लोकल पुलिस प्रशासन को सूचना दिए बगैर यहां बिना तैयारी किए यहां कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था।

जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ- राहुल गांधी

शाजापुर में राहुल ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि आप जय श्री राम बोलते रहे, मोबाइल चलाएं पर बेरोजगारी की बात ना करें और भूखे मर जाए।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में वायनाड से सांसद की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nayay Yatra) मंगलवार को शाजापुर (Shajapur) पहुँची थी। जहां यात्रा रोक कर उन्होंने जय श्री राम के नारे लगा रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिले और मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए धन्यवाद दिया।

अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिले

यात्रा में राहुल का अभिवादन करने पहुँचे कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्त्ताओ से नहीं मिले राहुल जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा हुई, वहीं नारे लगा रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

पीएम जातिवाद और धर्म पर लड़वाते हैं

राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आप सब को जातिवाद और धर्म के आधार पर बाट कर राजनीति करते हैं। इसी को खत्म करने के लिए मैंने यह यात्रा शुरू की है वे तोड़ने की राजनीति करते हैं और हम जोड़ने की।मोदी जी ने देश की सबसे बड़ी पूंजी युवा को बेरोजगार बना दिया है, आज युवा दिन भर सिर्फ रील्स देखता है।

राहगीरों को हुई परेशानी
यात्रा के कारण कई घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही जिससे राहगीरों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राहुल की यात्रा अब उज्जैन पहुँचेगी, वे वहाँ महाकाल के दर्शन करेंगे।