Sun. Nov 3rd, 2024

भारत से अंतिम गेंद पर 6 रन से हारी पाकिस्तान, टी20 विश्व कप में भारत 7वी जीत हासिल की

आईसीसी टी20 विश्व कप में रोमांचक मुकाबले में भारत ने अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। यह भारत की इस विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी और यह मैच में 6 रन से हार गई। मुकाबले में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

पंत ने खेली तूफानी पारी

बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। इसमें शुरुआती आधे घंटे में दो बार बारिश ने खलल भी डाला। इसके बाद मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं रूके और वें भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल और पंत ने पारी संभालने की कोशिश की।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद पटेल 20 रन बनाकर शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार यादव ने पंत के साथ 31 रन जोड़े। इसके पहले सूर्या 7 रन बनाकर राऊफ का शिकार बने। फिर अच्छे दिख रहे पंत भी 31 गेदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया ने महज 30 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए और टीम 20 ओवर खेले बिना 19 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। पाक की ओर से नसीम शाह और हैरिस राऊफ ने 3-3 विकेट जबकि आमिर को 2 और शाहीन को 1 विकेट मिला।

बुमराह ने घातक गेंदबाजी से पलटा मैच

जवाब में पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की। बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। भारत को पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने बाबर को 13 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन लौटाया। इसके बाद रिजवान और उस्मान ने 29 जोड़े। फिर उस्मान खान 13 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। इसके बाद फख्र जमान भी 13रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने।यहां तक पाकिस्तान की उम्मीदों को रिजवान ने जिंदा रखा था। लेकिन बुमराह ने रिजवान को 31रन के स्कोर पर आउट कर मैच भारत की ओर मोड दिया।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम की ओर से इमाद वसीम ने लडने की कोशिश की लेकिन वें 15 रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर में बुमराह ने इख्तिकार अहमद को 5 रन पर आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 18 रन की जरूरत थी।लेकिन टीम 12 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 6 रन हार गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट जबकि अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किए।

MI VS RR : यशस्वी और संदीप शर्मा के आगे मुंबई इंडियंस ने किया सरेंडर, जयपुर में एकतरफा मुकाबले में राजस्थान से 9 विकेट से जीता

MI VS RR : राजस्थान राॅयल्स(RR) की जीत टीम विजयी रथ पर जारी है। टीम ने सोमवार को अपने घर में खेलते हुए मुंबई इंडियंस(MI) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स(RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और संदीप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए। यह टीम की टूर्नामेंट में 8 मैचों में 7वीं जीत है जबकि MI की इस टूर्नामेंट में 5वीं हार है। अब RR को प्लेआॅफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है।

MI के लिए तिलक खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत RR के खिलाफ एक बार फिर खराब शुरुआत रही। ईशान किशन को शून्य पर संदीप शर्मा ने आउट किया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी 10 पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोहित शर्मा भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा के साथ मोहम्मद नबी ने 33 रन जोड़े। फिर नबी 23 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद आउट हो गए। वें चहल का 200वां शिकार बने। वें IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

इसके बाद तिलक वर्मा ने निहाल बढेरा ने पारी को आगे बढ़ाया और मुश्किल से निकालते हुए 99 रनों की साझेदारी की। तिलक वर्मा 65 रन बनाकर आउट हुए जबकि निहाल बेढरा भी अर्धशतक बना से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोई और बड़ी नही खेल पाए। मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जबकि राजस्थान राॅयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए।

RR के यशस्वी ने लगाया शतक

जवाब में राजस्थान राॅयल्स(RR) की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बटलर 35 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने। नंबर 3 कप्तान संजू सैमसन ओपनिंग करने आए।

उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 109 रनों की अविजित साझेदारी की और RR को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई। जायसवाल ने मुंबई के खिलाफ IPL का दूसरा शतक लगाया और 60 गेदों पर 104 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। जबकि संजू सैमसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे।