Wed. Oct 16th, 2024

C21 माॅल के सामने टावर 61 में लगी आग, आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

गर्मियों में लगातार आगजनी घटनाएं इंदौर में बढती जा रही है। इसी बीच रविवार को इंदौर में एबी रोड पर स्थित C21 मॉल के सामने स्थित बिल्डिंग टावर 61 में आग लग गई। आग शाम करीब 5.15 बजे बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में लगी। थोड़ी ही देर में आग ने बिल्डिंग के नीचे के ऑफिस को भी चपेट में ले लिया।

कडी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

C21 मॉल से पाइप लाकर टावर 61 में आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक पानी नहीं पहुंच पाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किस कारण से लगी और इससे कितना नुकसान हुआ है, ये अभी सामने नहीं आ पाया है।

सड़क पर बनी जाम की स्थिति

जिस समय बिल्डिंग में आग लगी, तब वहां काफी लोग थे। हालांकि सभी को वक्त रहते सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग के कारण एबी रोड पर जाम की स्थिति बन गई है। दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई। आग के कारण लोटस चौराहे से विजय नगर की तरफ जाना वाला ट्रैफिक बंद कर दिया गया। बिल्डिंग के सामने वाली लेन का ट्रैफिक भमोरी चौराहे और लोटस चौराहे के बीच में बंद कर दिया है। फिलहाल ट्रैफिक को बीआरटीएस लेन से निकाला जा रहा है।

आग ने खड़े किए कई सवाल

यह आग शहर के बीचोंबीच लगी। लेकिन इसके बाद बाबजूद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड काफी देर से पहुंची। आग 5.15 पर लगी थी लेकिन फायर ब्रिगेड लगभग 40 मिनट बाद पहुंची। तब तक आग काफी ज्यादा फेल चुकी थी। इसी बीच सवाल उठ रहा है कि इंदौर में इतनी लगातार आग क्यों लग रही है। यही आग यदि सामने C21 माॅल में लगती तो और क्या तब ही इतनी लापरवाही होती और तब इतने कितनी जनहानि हताहत हो जाती है।उ