Fri. Oct 11th, 2024

UPSC रिजल्ट 2023 में MP की बेटियों ने रचा इतिहास

यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार मप्र की दो बेटियों ने टॉप 20 में जगह बनाई है। छोटे से गाँव मोरखा के रहने वाले शुभम ने 556वी रेंक हासिल की है, जबलपुर की स्वाति की 15वीं रैंक है।

इंटरव्यू में पूछा इंदौर को कैसे स्वच्छता में पीछे कर सकते हैं

इंदौर की रहने वाली अनुष्का शर्मा ने 20वी रैंक हासिल की है। उन्होंने तीसरी कोशिश में सफलता प्राप्त की है। अनुष्का ने बताया कि इंटरव्यू के समय पैनल ने इंदौर स्वच्छता में नम्बर 1 क्योँ है? और इसे कैसे पीछे कर सकते हैं? सवाल पूछे थे।

आईएस छोटे सिंह की बेटी छाया का भी हुआ चयन

राजस्व मंडल ग्वालियर में पदस्त अपर आयुक्त छोटे सिंह की बेटी छाया सिंह ने आखिरी प्रयास में 65वीं रैंक प्राप्त की है। इन्हीं के साथ भोपाल के रहने वाले दो सगे भाइयों डॉ सचिन गोयल को 209वी और समीर गोयल को 222वी रैंक मिली है।

आदिवासी बाहुल्य जिले के शुभम को भी सफलता

बैतूल जिले के छोटे से गाँव मोरखा के रहने वाले शुभम ने भी यूपीएससी में 556वी रैंक हासिल की है।
शुभम ने लॉ की पढ़ाई के साथ-साथ सिविल सेवा की भी तैयारी शुरू कर दी थी। उनके पिता भी वकील हैं और माता सरकारी टीचर। उनकी सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है।

सब इंस्पेक्टर की बेटी ने प्राप्त की 485वीं रैंक

सतना जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विजय सिंह कुशवाह की बेटी काजल सिंह ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर 485वीं रैंक हासिल की है। काजल सिंह ने बताया कि अभी कुछ कमी रह गई है, उनका उद्देश्य यूपीएससी टॉप 10 में आकर आईएएस अधिकारी बनना है। इसके लिए वो पुनः प्रयास करेंगी।

मप्र से 31 अभियर्थियों का हुआ है चयन

अयान जैन-16वीं रैंक-भोपाल
तेजस अग्निहोत्री-37वीं रैंक-भोपाल
छाया सिंह-65वीं रैंक-भोपाल
मान्या-84वीं रैंक- ग्वालियर
आयुषी बंसल-97वीं रैंक-ग्वालियर
आकाश अग्रवाल-105वीं रैंक-भोपाल
मनोज कुमार-120वीं रैंक-सागर
कुलदीप पटेल-181वीं रैंक-छतरपुर
सचिन गोयल-209वीं रैंक-भोपाल
माधव अग्रवाल-211वीं रैंक-ग्वालियर
आराधना चौहान- 251 वीं रैंक, इंदौर
समीर अग्रवाल-222वीं रैंक-भोपाल
रीजू श्रीवास्तव-227वीं रैंक-भोपाल
अर्नव भंडारी-232वीं रैंक-भोपाल
जिज्ञासु अग्रवाल-326वीं रैंक-जबलपुर
क्षीतिज आदित्य शर्मा-384वीं रैंक-भोपाल
आदित्य धोहार-603वीं रैंक-भोपाल
मैत्रिय कुमार शुक्ला-633वीं रैंक-सीधी
मानव जैन-634वीं रैंक-गुना
साक्षी दुबे-654वीं रैंक-सागर
प्रजावल चौरसिया-694वीं रैंक-छतरपुर
नितिन चंद्रोल-700वीं रैंक-मंडला
वैभव राठौर-717वीं रैंक-भिंड
नीरज धाकड़-747वीं रैंक-मुरैना
अंकेश वर्मा-813वीं रैंक-रीवा
भारती साहू-850वीं रैंक-भोपाल
नीलेश-916वीं रैंक-होशंगाबाद
चंद्रशेखर मेहरा-947वीं रैंक-नरसिंहपुर
नीरज सोनगरा-964वीं रैंक-भोपाल
वेदिका बंसल- 96 वीं रैंक, रीवा
माही शर्मा-106 वीं रैंक, धार