Wed. Oct 16th, 2024

UP के बाद इंदौर में दुकानों के बाहर दुकानदार का नाम लिखने की विधायक ने की मांग, सीएम को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश(UP) में कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली दुकानों में दुकानदारों को अपना नाम और डिटेल लिखने के आदेश देने के बाद अब इंदौर में भी क्षेत्र क्रमांक-2 के विधायक रमेश मेंदोला ने दुकानों के बाहर दुकानदार का नाम लिखने की मांग की। उत्तर प्रदेश में यह कदम उठाया जा चुका है। मेंदोला ने मुख्यमंत्री से इस आदेश को प्रदेश में भी लागू करने की अपील की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस बारे में उन्होंने पत्र लिखा, जो आज सुबह सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया। उत्तर प्रदेश के बाद अब प्रदेश में भी दुकानदारों के नाम लिखने की मांग उठने लगी। ऐसा आदेश उज्जैन नगर निगम एक साल पहले दे चुका है। लेकिन, उसका पालन नहीं हो रहा। उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि सावन में आदेश पर सख्ती से अमल करवाएंगे।

पत्र में विधायक मेंदोला ने जो लिखा

विधायक रमेश मेंदोला ने लिखा कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में भी गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं। मध्यप्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके, इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देनेका आग्रह किया है। ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे। इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और अधिक तीव्र गति से होगा।

ऐसा आदेश UP में लागू

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली दुकानों में दुकानदारों को अपना नाम और डिटेल लिखने के आदेश दिए हैं। इसके बाद मध्यप्रदेश में भी यह आदेश लागू करने की मांग उठी।

पिछली बार की तुलना में इस बार सासंद भवन में बढ़े मुस्लिम प्रत्याशी, कई दिग्गजों ने मारी इस बाजी

मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए। इनमें एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीते जबकि इंडिया ने 234 सीटें जीती है। वही अन्य ने 17 सीटें जीती है। इन सभी नतीजों ने पूरे देश के लोगों को चौंका दिया। वही इस बार पिछले बार कुछ तुलना में मुस्लिम नेताओं की भी संख्या बढ़ी है। मुस्लिम नेताओं की तो इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 78 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे, जो पिछले चुनावों से काफी कम है। पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों ने 115 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। लेकिन फिर भी इस बार पिछले बार की तुलना में इस बार ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी सासंद भवन पहुंचेगे।

28 मुस्लिम सासंद होंगे

इस चुनाव में इन 78 मुस्लिम उम्मीदवार में से महज 28 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। इसमें एक बड़ा नाम टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का है, जिन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के गढ़ बहरामपुर में आरामदायक जीत हासिल की। उधर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपना गढ़ बचाते हुए बीजेपी की माधवी लता पर 3.38 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती हारी

उत्तर प्रदेश में ही समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह ने 4,81,503 वोट हासिल करके रामपुर सीट जीती, जबकि जियाउर रहमान ने 1.2 लाख वोटों के अंतर से संभल में जीत हासिल की। जबकि ​​नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद ने जम्मू और कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ 2,81,794 वोटों से जीत हासिल की। वहीं जम्मू-कश्मीर की बारामुल्ला सीट पर रशीद इंजीनियर के नाम से मशहूर अब्दुल रशीद शेख ने 4.7 लाख वोट हासिल उमर अब्दुल्ला को हरा दिया। इस वक्त दिल्ली की जेल में बंद रशीद ने बतौर निर्दलीय यह चुनाव लड़ा था। वहीं लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा ने 27,862 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

Oyo ने शुरु किए 4 सेल्फ-ऑपरेटेड होटल्स; विशेष साझेदारी के तहत 2024 में 25 नए होटल्स खोलने का लक्ष्य

लखनऊ, 14 मई 2024: ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी, Oyo ने इस वर्ष लखनऊ में 25 सेल्फ-ऑपरेटेड होटल्स शुरू करने की घोषणा की है। अपने शुरुआती चरण के दौरान, इस श्रेणी में oyo पहले ही चार होटल शुरू कर चुका है। इनमें टाउनहाउस एमएस इन गोमती नगर सेक्टर 6, टाउनहाउस लैंडमार्क गोमती नगर मटियारी, ओयो नटराज इन नियर एसजीपीजीआई और कलेक्शन ओ ज़ारांग गोमती नगर मटियारी के नाम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, oyo रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में होटलों की स्थापना के लिए उचित सम्पत्तियाँ तलाशी और विकसित की जा सकें। इन होटलों का संचालन oyo के प्रोफेशनल होटल ऑपरेटर्स करेंगे, जिससे उन्हें अपने व्यवसाय की वृद्धि और विस्तार के अवसर मिले सकेंगे।

OYO की बेबसाइट कर सकते हो बुक

ये तमाम होटल्स oyo की ऐप और वेबसाइट पर ‘सर्विस्ड बाए ओयो’ होटल्स के रूप में शामिल होंगे, ताकि उनके संचालन में ओयो की प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित हो सके।ओयो की योजना रियल एस्टेट सेक्टर और स्थानीय जानकारी के साथ अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशंस के माध्यम से इसका विस्तार करना है। इस पहल के माध्यम से, शीर्ष होटल भागीदार अतिरिक्त राजस्व कमा सकते हैं, वह भी पट्टे के जोखिम या नया होटल खोलने की लागत के बिना।

इन ऑपरेटर्स को समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर्स, ओयो के 15,000 से अधिक कॉर्पोरेट अकाउंट्स और 10,000 से अधिक ट्रैवल एजेंट्स के नेटवर्क तक पहुँच प्राप्त होगी।इनमें से अधिकांश होटल्स कंपनी की प्रीमियम होटल पेशकशों का हिस्सा होंगे, जिनमें टाउनहाउस, टाउनहाउस ओक और कलेक्शन ओ जैसे नाम शामिल हैं।इस प्रक्रिया के तहत ओयो, संपत्ति या होटल मालिकों को अपनी संपत्ति किसी बड़े संगठन को पट्टे पर देने का अवसर प्रदान कर रहा है। इसके तहत वे अपनी संपत्ति के सुरक्षित रखरखाव के लिए निश्चित किराए, रेवेन्यू शेयरिंग या मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट का विकल्प चुन सकते हैं।

कंपनी इस बात पर कड़ी नजर रखेगी कि होटल का रखरखाव कितने अच्छे से किया जाता है और ग्राहकों के इसे लेकर क्या विचार हैं। यह तय करने के बाद कि कौन-से ऑपरेटर्स सबसे अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें ओयो द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।इस पहल का उद्देश्य एक ऐसे सहयोगी इकोसिस्टम की स्थापना करना है, जिसमें ओयो, होटल संचालक और संपत्ति के मालिक अतिथि-केंद्रित होटल संचालित करने के लिए एकजुट हों। यह साझेदारी के माध्यम से समुदायों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के कंपनी के लक्ष्य के अनुरूप है। यह कार्यक्रम ओयो के समर्पण पर प्रकाश डालता है, जो ग्राहकों को बेहतर विकल्पों की पेशकश करने पर आधारित है। चाहे हमारे मेहमान अपनी व्यावसायिक यात्रा पर हों, पारिवारिक अवकाश पर अपने शहर से बाहर आए हों, या फिर अकेले ही एडवेंचर ट्रिप पर निकले हों, उन्हें टॉप-रेटेड होटल्स में ठहरने के विभिन्न विकल्प मिलेंगे, जो न सिर्फ उनकी यात्रा को सुगम बनाएँ, बल्कि उनकी शैली, बजट एवं प्राथमिकताओं के भी अनुरूप हों।

उक्त विषय पर बोलते हुए, वरुण जैन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, ओयो, ने कहा, “लखनऊ तेजी से एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है, जो बड़ी संख्या में व्यवसाय के सिलसिले में और छुट्टियाँ मनाने आने वाले यात्रियों को आकर्षित कर रहा है। ऐसे में, शहर में बेहतर आवास की माँग भी तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते नए होटलों की तत्काल जरुरत है। होटल व्यवसायियों और संपत्ति मालिकों को इस पहल में शामिल करके, ओयो का लक्ष्य संपत्ति के मालिकों और प्रोफेशनल होटल ऑपरेटर्स के साथ-साथ यात्रियों को भी लाभ पहुँचाना है।” इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, होटल लैंडमार्क के मालिक चमन गुप्ता ने कहा, “मेरे वेंचर के साथ-साथ होटल व्यवसाय का प्रबंधन, मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। जब से मैंने ओयो की टीम को इसके प्रबंधन का कार्य सौंपा है, तब से मुझे इस समस्या से काफी राहत मिली है।

मैं यह देखकर काफी खुश हूँ कि मेरी संपत्ति का उचित प्रकार रख-रखाव किया जा रहा है और इसे पूरी तरह साफ-सुथरा रखा जा रहा है। ओयो की टीम अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और मैं इसकी सराहना करता हूँ, विशेष रूप से किराए की राशि अदा करने के संबंध में। इसे बेहद आसान, सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए मैं ओयो का आभारी हूँ।”ओयो रूम्स ने अपने टेक स्टैक को और भी अधिक सरल, आधुनिक और डिजिटल बना दिया है, जिसका उद्देश्य इसके भागीदारों को अपनी पहुँच और राजस्व बढ़ाने में मदद करना है। इसके अपडेटेड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स, जैसे कि को-ओयो, भागीदारों को सशक्त बनाता है, जिससे वे ओयो की संख्या में वृद्धि हेतु स्वयं के प्रचार प्रस्ताव पेश कर सकते हैं और उनका उचित प्रकार प्रबंधन भी कर सकते हैं। वहीं, एआई-आधारित सेल्फ-ऑनबोर्डिंग टूल, ओयो 360, एक सहज टू-क्लिक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिसकी सहायता से भागीदार अपनी संपत्तियों को नामांकित कर सकते हैं। एक साधारण समीक्षा के रूप में, महज़ एक क्लिक से ये सम्पत्तियाँ सभी प्लेटफॉर्म्स पर केवल 30 मिनट में लाइव हो जाएँगी।