Fri. Oct 11th, 2024

SRH VS MI : हैदराबाद की जीत से मुंबई इंडियंस हुई IPL से बाहर, लखनऊ को घर में 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

SRH VS LSG : IPL में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने करो या मरो मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 165 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना किसी तकलीफ के और बिना कोई विकेट गंवाए बड़ी ही आसानी से ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद की इस जीत के बाद टीम के लिए प्लेआॅफ की राह थोड़ी आसान हो गई है। वही हैदराबाद की इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हुई।

LSG की ओर से बडोनी ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) के कप्तान के एल राहुल नज टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। LSG की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर क्विंटन डी काॅक 2 रन और इसके बाद स्टोनिस 3 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। इसके बाद के एल राहुल ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वें 29 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद कुणाल पंड्या ने 24 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वें कप्तान पैट कमिंस के एक शानदार थ्रो के कारण रनआउट हो गए। इसके बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 101 रन की नाबाद साझेदारी की। इस दौरान आयुष बडोनी ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। वें 30 गेदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि पूरन ने 26 गेदों पर 48 रन की पारी खेली। इन दोनों की बदौलत LSG ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए।

SRH ने आसानी से किया चेस

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने महज 4 ओवर में भी ही अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद भी लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 9.4 ओवर में 167 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। यह IPL इतिहास का सबसे तेज रन चेस रहा।

हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड 30 गेदों पर 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वही अभिषेक शर्मा ने 28 गेदों पर 75 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।

अभिषेक शर्मा ने महज 20 मिनट में तोड़ा हेड का रिकॉर्ड, 16 गेदों पर लगाया सबसे तेज अर्धशतक

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जमकर रनों की बरसात हो रही है। हैदराबाद के बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं। साथ ही वें रिकार्ड की बरसात कर रहे हैं। मुकाबले में हैदराबाद की ओर से पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेदों पर अर्धशतक लगाया। इसके बाद महज 20 मिनट में अभिषेक शर्मा ने इस रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया और 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर नया रिकार्ड बना दिया।

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारियां

मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की और 25 गेदों पर 45 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन ट्रेविस हेड नहीं रूके। उन्होंने महज 18 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह हैदराबाद की ओर से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक था। वें 62 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 16 गेदों पर अर्धशतक लगाकर हेड का रिकॉर्ड तोड दिया और सबसे तैज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। वें 23 गेदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए।

वॉर्नर ने महज 20 गेदों पर लगाया था अर्धशतक

इसके पहले डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 20 गेदों पर दो बार अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा मोइजेज हेनरिक्स ने भी 20 गेदों पर अर्धशतक लगाया था। वही आईपीएल में ओवरऑल फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल 13 गेंदों पर लगाया था।