Sun. Nov 3rd, 2024

जानिए मैच के बाद विराट कोहली ने ऐसा क्या कहा, जिसे सुन कर उनके साथ पूरा देश रोया

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। टीम की इस जीत में विराट कोहली का बेहद ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 76 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इसी के साथ मैच के बाद विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी। यह सुनकर उनके पूरे देश के क्रिकेट फैंस की आंखों में आंसू आ गए।

यह मेरा आखिरी टी20 मैच था

मैच के बाद विराट कोहली बात करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा होता है, भगवान महान है। बस अवसर, अभी या कभी नहीं जैसी स्थिति। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम वह कप उठाना चाहते थे।

उन्होंने आगे कहा कि यह एक खुला रहस्य था। यह ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था। अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने और चमत्कार करने का समय है जैसा कि हमने उन्हें आईपीएल में करते देखा है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे झंडा ऊंचा लहराते रहेंगे और इस टीम को अब यहां से और आगे ले जाएंगे। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमें लंबा समय हो गया है। यह सिर्फ मैं ही नहीं हूं। आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा है। वह टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी जितना ही इसका हकदार है।

जीत की भावनाएं शब्दों में व्यक्त नही की जा सकती

टी20 विश्व कप जीतने की खुशी को विराट कोहली ने कहा कि बस खुश हूं कि हम काम पूरा करने में सक्षम थे और वास्तव में खेल के बाद मैंने जो भावनाएं महसूस कीं, उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मुझे पता था कि मैं किस तरह की मानसिकता में था। मैं पिछले कुछ खेलों में बहुत आश्वस्त नहीं था। मैं वहां वास्तव में अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। लेकिन जब भगवान को आपको कुछ देना होता है तो वह ऐसे तरीके से दिखाता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते और इसीलिए मैंने कहा कि मैं अभी आभारी हूं और विनम्र हूं और मैं अपना सिर झुकाता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि यह मुश्किल रहा है और इसलिए खेल की भावनाएं भी चली गईं और जिस तरह से हम वापस आए और जिस तरह का चरित्र खिलाड़ियों ने दिखाया, उसे रोकना वाकई मुश्किल है। मुझे लगता है कि यह थोड़ी देर बाद समझ में आने वाला है, भावनाएं थोड़ी देर बाद सतह पर आने वाली हैं लेकिन यह एक अद्भुत दिन था और मैं इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता।

10 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची Team India,सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह

T20 WORLD CUP के दूसरे सेमीफाइनल में Team India ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ Team India ने साल 2022 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 10 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। यह Team India का टी20 विश्व कप में तीसरा फाइनल होगा। इसके पहले भारतीय टीम साल 2007 और 2014 में सेमीफाइनल खेल चुकी है। अब शानिवार को फाइनल में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका की टीम से होगा।

कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया शानदार अर्धशतक

बारिश के कारण मैच की शुरुआत देरी से हुई। मैच में इंग्लैंड के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। ओपनर विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर रईस टाॅप्ली का शिकार बने। इसके बाद रिषभ पंत भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 73 रन जोड़े। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा अर्धशतक लगाया और वें 57 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बने।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी खेली लेकिन वें अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 47 रन बनाकर जोफ्रा आचर का शिकार बने। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 13 गेदों पर 21 रन बनाए। अंत में रवींद्र जडेजा ने 17 रन और पटेल ने 10 रन बनाए। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जाडन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

स्पिन के आगे बेबस हुई इंग्लैंड

जवाब में इंग्लैंड ने शुरूआती दो ओवर में तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों ने 3 ओवर में 26 रन जोड़े। लेकिन चौथे ओवर में अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो बटलर को 15 गेदों पर 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम बिखर गई और 23 रन के अंदर 5 विकेट गंआव दिए।

इसके बाद हैरी बूक्र ने 25 रन की पारी खेलकर उम्मीद जगाई लेकिन कुलदीप ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अंत में जोफ्रा ने रन की पारी खेली। इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रन पर आलॅआउट हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट हासिल किए।

रोहित शर्मा के तूफ़ान में उडा़ आॅस्ट्रेलिया, भारत ने 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम ने सुपर 8 के अंतिम मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए जवाब में आॅस्ट्रेलिया 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी।यह टीम की सुपर 8 में लगातार तीसरी जीत हासिल की। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड गुयाना में होगा। यह टी20 विश्व कप में दूसरी बार होगा जब यह दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। जबकि आॅस्ट्रेलिया की टीम को अफगानिस्तान की हार की दुआ करनी होगी।

कप्तान ने खेली धुआंधार पारी

मैच में आॅस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। विराट कोहली शून्य पर जोश हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद मैच में रोहित शर्मा का तूफ़ान शुरू हुआ। उन्होंने मिचेल स्टार्क के तीसरे ओवर में 29 रन जोड़कर अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए। उन्होंने 19 गेदों पर टूर्नामेंट में अपनी पहली फिफ्टी लगाई।

रोहित शर्मा ने रिषभ पंत के साथ 87 रन जोड़े। पंत 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रोहित शर्मा का तूफ़ान जारी रहा। उन्होंने 224 के स्ट्राइक रेट से 41 गेदों पर 92 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके रहे। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेदों पर 39 रन बनाए। अंत में दुबे ने 28 रन और हार्दिक पंड्या ने 27 रन की पारी खेली। इसके बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। आॅस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और स्टोईनिस ने 2-2 विकेट हासिल किए।

आॅस्ट्रेलिया के लिए हेड की पारी नहीं आयी काम

जवाब में आॅस्ट्रेलिया की भी शुरूआत खराब रही। टीम के ओपनर डेविड वार्नर पहले ही ओवर में 6 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की और 48 गेदों पर 81 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श को 37 रन पर आउट तोडा।

इसके बाद मैक्सवेल ने 20 रन की पारी खेली। लेकिन हेड का पलटवार जारी रहा।उन्होंने 43 गेदों पर 79 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा को कैच आउट कर पवेलियन लौटाया। अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी लेकिन टीम 5 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 24 रन से हार गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

भारत से अंतिम गेंद पर 6 रन से हारी पाकिस्तान, टी20 विश्व कप में भारत 7वी जीत हासिल की

आईसीसी टी20 विश्व कप में रोमांचक मुकाबले में भारत ने अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। यह भारत की इस विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी और यह मैच में 6 रन से हार गई। मुकाबले में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

पंत ने खेली तूफानी पारी

बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। इसमें शुरुआती आधे घंटे में दो बार बारिश ने खलल भी डाला। इसके बाद मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं रूके और वें भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल और पंत ने पारी संभालने की कोशिश की।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद पटेल 20 रन बनाकर शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार यादव ने पंत के साथ 31 रन जोड़े। इसके पहले सूर्या 7 रन बनाकर राऊफ का शिकार बने। फिर अच्छे दिख रहे पंत भी 31 गेदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया ने महज 30 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए और टीम 20 ओवर खेले बिना 19 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। पाक की ओर से नसीम शाह और हैरिस राऊफ ने 3-3 विकेट जबकि आमिर को 2 और शाहीन को 1 विकेट मिला।

बुमराह ने घातक गेंदबाजी से पलटा मैच

जवाब में पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की। बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। भारत को पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने बाबर को 13 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन लौटाया। इसके बाद रिजवान और उस्मान ने 29 जोड़े। फिर उस्मान खान 13 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। इसके बाद फख्र जमान भी 13रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने।यहां तक पाकिस्तान की उम्मीदों को रिजवान ने जिंदा रखा था। लेकिन बुमराह ने रिजवान को 31रन के स्कोर पर आउट कर मैच भारत की ओर मोड दिया।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम की ओर से इमाद वसीम ने लडने की कोशिश की लेकिन वें 15 रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर में बुमराह ने इख्तिकार अहमद को 5 रन पर आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 18 रन की जरूरत थी।लेकिन टीम 12 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 6 रन हार गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट जबकि अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किए।

UAS ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को 5 रन से हराया, भारतीय खिलाड़ी सौरभ नेत्रावलकर ने बचाए सुपर ओवर में 19 रन

USA ने टीम ने T20 WORLD CUP में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रन से हरा दिया। पहली बार आपस में भिड़ रहे USA के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में USA ने भी 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाए। मैच में सुपर ओवर में पहुंचा जहां यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 18 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 1 विकेट खोकर 13 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 5 रन से हार गई।

पाकिस्तान बल्लेबाजी हुई फ्लाॅप

मैच में USA ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर 3 पर उस्मान खान भी 3 रन बनाकर चलते बने। फख्र जमान भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम के साथ शादाब खान ने पारी को संभाला। दोनों ने 72 रन जोड़े।

शादाब खान 25 गेदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम भी 44 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में इफ्तिखार अहमद ने 18 रन और शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेदों पर 23 रन बनाए। जिसकी बदौलत टीम ने 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। USA की ओर से किंग्जे ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

USA ने कप्तान ने लगाया अर्धशतक

जवाब में USA ने सधी हुई शुरुआत की। कप्तान मोनांक पटेल ने स्टीफन टेलर के साथ 39 रन जोड़े। इसके बाद स्टीफन टेलर 12 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मोनांक पटेल ने एंड्रयू घोस ने 68 रन जोड़े। इसके बाद 35 रन बनाकर हैरिस राउफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मोनांक पटेल ने अर्धशतक पूरा किया। वें 38 गेदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए।

अंत में ए जोन्स और नितीश कुमार ने 48 रन जोड़े और टीम को 159 रन के स्कोर तक ले गंए। जोन्स 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद USA की ओर से ए जोन्स ने सुपर ओवर में 6 गेदों पर 11 रन बनाए। वही पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने 7 वाइड गेंद फेंकी। जवाब में USA के सौरभ नेत्रावलकर ने महज 13 रन ही दिए और टीम को 5 रन से हराया।

T20 WORLD CUP में Team India ने किया विजयन्यू आगाज, न्यूयॉर्क की खतरनाक पिच पर आयरलैंड को 8 विकेट से हराय

बुधवार को Team India ने आगामी T20 WORLD CUP में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजय आगाज किया। मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम महज 97 रन पर आलॅआउट हो गई। जवाब में team India ने 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। india की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 52 रन नाबाद रन बनाए और टीम को एक आसान जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Team India के गेंदबाजों ने उगली आग

मैच में Team India के कप्तान रोहित शर्मा ने अमेरिका की सरजमीं पर टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।आयरलैंड(Ireland) की शुरुआत बेहद खराब रही। Ireland के ओपनर और कप्तान पाॅल स्टालिग महज 2 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद इसी ओवर में एंड्रयू बालबनी भी तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप की गेंद पर 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अपने ही ओवर में लोकन टेकर को 10 रन पर आउट किया।

इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। Ireland की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पायी और 97 रन के स्कोर पर 16 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई। आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। वही Team India की ओर से उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। वही अर्शदीप सिंह और बुमराह को 2-2 जबकि अक्षर पटेल और सिराज को 1-1 विकेट मिला।

पंत और रोहित ने दिलाई Team India को आसान जीत

जवाब में Team India की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए विराट कोहली महज 1 रन बनाकर मार्क अडायर का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पंत के साथ पारी को संभाला। दोनों 52 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने 36 गेदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद हाथ पर चोट के लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए लेकिन वे 2 रन बनाकर बेंजामिन व्हाइट का शिकार बने। अंत में पंत और शिवम दुबे ने Team India को बड़ी ही आसानी से जीत 8 विकेट से आसान जीत दिलाई। भारत की ओर से रिषभ पंत 36 रन और शिवम दुबे 0 रन बनाकर नाबाद रहे। अब भारत का अगला मैच 9 जून को पाकिस्तान से है।

ये तीन खिलाड़ी रेप के आरोप के कारण नही खेल पाएंगे T20 world cup, इनमें एक खिलाड़ी है विश्व चैम्पियन टीम का खिलाड़ी

विश्व कप का आगाज होने में हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीम में हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें सैकड़ो खिलाड़ी शामिल है। लेकिन कुछ ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, जो वह रेप केस के कारण इस T20 WORLD CUP में अपनी टीमों का हिस्सा नहीं बन पाया है। आईए जानते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन पर रेप केस होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

1. संदीप लामिछाने

नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने अपनी स्पिन गेदों से दुनिया भर के बल्लेबाजों को फंसाने का दम रखते हैं लेकिन वें खुद रेप के के में फंस गए थे। संदीप के ऊपर नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा था। उन्हें नेपाल जिला कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन संदीप ने अपनी याचिका को हाईकोर्ट में दाखिल किया और उसके बाद संदीप निर्दोष पाए गए। उन्हें 15 मई को ही कोर्ट से राहत मिली। हालांकि अब निर्दोष साबित होने के बाद भी संदीप को अमेरिका ने वीज़ा देने से मना कर दिया।

2.दनुष्का गुनातिलके

इस सूची में अगला नाम आता है श्रीलंका के दुनष्का गुनातिलके। वें एक समय श्रीलंका के अच्छे आलराउंडर थे और टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कई मैच जिता रहे थे। लेकिन श्रीलंका के दनुष्का गुणातिलका के उपर साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में रेप का आरोप लगा था। मामला हाईकोर्ट में पहुंचा और बाद में उन्हें निर्दोष पाया गया। श्रीलंका के लिए उन्होंने 9 टेस्ट मैच में 18.68 की औसत के साथ 299 रन बनाए हैं, वहीं 47 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 35.57 की औसत के साथ 1601 रनों को अपने नाम किया, जबकि 46 टी-20 मैच में उन्होंने 741 रन बनाए हैं। दनुष्का गुणातिलका भी इस बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

3.निखिल चौधरी

निखिल चौधरी भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है उन्होंने बिग बेस में होबाट हरिकेन्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन उनके एक ऊपर रेप क्रिकेट करियर संकट में डाल दिया। दरअसल निखिल के ऊपर 20 साल की महिला के साथ बलात्कार के आरोपों लगे थे। लेकिन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया गया था। निखिल निर्दोष पाए गए थे। निखिल ने 9 मैच की 6 पारियों में 154 रन बनाए थे। इस कारण उन्हें आॅस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली।

के एल राहुल के साथ भारत अंडर 19 विश्व कप खेलना वाला खिलाड़ी अब अमेरिका को करेगा रिप्रजेंट, जानिए कैसे अमेरिका में नौकरी ने बदली एक क्रिकेटर की किस्मत

आज से आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज हो गया है। इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज कर रहा है। यह पहला मौका है जब यूएसए किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस साल पहली बार यूएसए टी20 विश्व कप में खेल रहा है। इस टीम में अमेरिका से ज्यादा भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी तो ऐसा जो अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है। आईये जानते है इस खिलाड़ी के बारे में।

अंडर 19 में भारत का किया प्रतिनिधित्व

सौरभ नेत्रावलकर का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने मुंबई में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भी की। सौरभ ने बेहद कम उम्र में क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया और साल 2010 में भारत की अंडर 19 विश्व कप की टीम में अपनी जगह बनाई। उन्होंने के एल राहुल, सिध्दार्थ कौल के साथ क्रिकेट खेला। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने साल 2015 में एक मात्र रणजी मुकाबला भी खेला। इसके बाद वह कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए अमेरिका गए।

नेत्रावलकर क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर संतुष्ट नहीं थे।  सौरभ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने अपने दो साल क्रिकेट को दिए और खूब मन लगाकर खेला, लेकिन एहसास हुआ कि मैं अपने खेल को अगले स्तर पर नहीं ले जा पा रहा हूं। इसके बाद मैंने पढ़ाई पर फोकस किया और मुंबई की सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया। इसके बाद अमेरिका की कोरनेल यूनिवर्सिटी में मास्टर करने लिए एडमिशन ले लिया।’

पढ़ाई के लिए अमेरिका गए थे

सौरभ को अमेरिका में दोबारा क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को छोड़ा नहीं और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया। इसके लिए वें सैन फ्रांसिस्को से लॉस एंजिल्स क्रिकेट खेलने आया करते थे। इसका फल उन्हें जल्द मिला और उन्हें अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम में जगह मिली।

नेत्रावलकर ने कहा, ‘हर शुक्रवार मैं ऑफिस से जल्दी निकलकर अपने साथी क्रिकेटर्स के साथ 6 घंटे की ड्राइव करके लॉस एंजिल्स आता हूं और यहां शनिवार को 50 ओवर का मैच खेलता हूं। इसके बाद रात में फिर ड्राइव कर वापस लौटते हैं और रविवार को यहां भी 50 ओवर का एक मैच खेलते हैं। सोमवार को फिर से ऑफिस जॉइन करता हूं। मैंने इस खेल के लिए कड़ी मेहनत की है, जो सिलेक्टर्स के भी दिमाग में थी। इसके बाद जनवरी में मुझे अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया।’ उन्हें कुछ समय बाद अमेरिका की टीम का कप्तान भी बनाया था। अब वह आगामी टी20 विश्व कप में अमेरिका को रिप्रजेंट करेगें।

T20 WORLD CUP के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, अब ये खिलाड़ी खत्म करेगें 11 साल के आईसीसी ट्राॅफी का सूखा खत्म

1 जून से शुरू होने वाले T20 WORLD CUP के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस world cup में दूसरी बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आने वाले है। यह दूसरा मौका होगा जब वें टीम की कमान संभालेंगे। जबकि टीम के उपकप्तान एक बार हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी। वही टीम इंडिया लगभग 1.5 साल बाद रिषभ पंत ने वापसी की है। जबकि के एल राहुल टीम जगह नहीं बना पाए हैं।

विकेटकीपर के तौर पर सैमसन और पंत

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर को लेकर थी। बीसीसीआई ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिषभ पंत और संजू सैमसन को तवज्जो दी है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए है। यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह मिली है। इनके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का फल शिवम दुबे को भी मिला है।

वही लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के एल राहुल टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। के एल राहुल ने टूर्नामेंट के शुरूआत में धीमी शुरुआत की थी लेकिन पिछले कुछ मैचों में अच्छे नजर आ रहे थे। लेकिन उनको फिर टीम में नही मिली है।

T20 world cup के लिए चार खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर चुना

बीसीसीआई ने 15 मेन खिलाड़ी और 4 रिजर्व खिलाड़ी सहित कुल 19 खिलाड़ियों को चुना है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और शुभमन गिल को चुना गया है। जबकि गेंदबाजों के तौर पर खलील अहमद और आवेश खान को चुना गया है।

टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

बीच मैदान में युवराज सिंह को एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने दी गर्दन काटने की धमकी, इसके बाद जो हुआ वो हमेशा के लिए इतिहास बन गया

क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। क्रिकेट के मैदान पर कभी भी कुछ भी हो सकता है। कुछ ऐसा साल 2007 के टी20 विश्व कप के भारत और इंग्लैंड के मुकाबले में देखने को मिला था। जहां इंग्लैंड के आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और भारत के बल्लेबाज युवराज सिंह के बीच मैदान में जमकर विवाद हो गया था और दोनों ने एक-दूसरे को गर्दन काटने तक की धमकी दे दी थी। आईये जानते है इस पूरे किस्से को कि आखिर ऐसा क्या था उस दिन।

सहवाग और गंभीर ने की शानदार शुरुआत

दरअसल बात साल 2007 के टी20 विश्व कप में डरबन के मैदान पर ग्रुप स्टेज का 21वां मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ।भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी की थी और पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे। इसके बाद सहवाग 68 रन और गौतम गंभीर 58 रन बनाकर आउट हुए। इनके बाद राॅबिन उथप्पा भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह, उसके बाद वो हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था।

फ्लिंटॉफ ने दी गर्दन काटने की धमकी

युवराज सिंह ने फ्लिंटॉफ को 18वें ओवर में लगातार दो गेदों पर दो चौके जड़ दिए। इसके बाद ओवर खत्म होने के बाद फ्लिंटॉफ ने उनसे कहा, बाहर आ तेरी गर्दन काट दूंगा। युवराज भी कहां सुनने वाले थे। उन्होंने इसका जवाब देते हुए उन्होेंने कहा, ये बल्‍ला देख रहा है। बाहर की बात तो बाद में, पता है न कि बल्‍ला कहां जाएगा। फिर अंपायरों ने आकर बीच-बचाव किया। हालांकि असली गेम तो इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में हुआ।

फ्लिंटॉफ का गुस्सा ब्रॉड पर उतारा

जहां युवराज ने फ्लिंटॉफ का गुस्सा ब्रॉड पर उतारा। युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर ओवर की शुरुआत की। इसके बाद अगली गेंद को स्क्वेयर लेग के ऊपर से फ्लिक किया। ब्रॉड की तीसरी गेंद ऑफ-साइड पर थी युवराज ने एक और छक्का जड़ा। चौथी गेंद कमर तक फुल टॉस थी, जिसे उन्होंने आसानी से सीमा रेखा के पार भेजा। पांचवीं गेंद पर ब्रॉड ने ओवर द विकेट आकर गेंद की दिशा और लेंथ बदलने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी नतीजा नहीं बदला। छठी गेंद पर युवराज को विश्वास था, कि वह यॉर्कर आएगी हुआ भी ऐसा ही और युवराज ने छक्का लगाकर छह छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

सबसे तेज अधशतक रिकॉर्ड बनाया

इसी के साथ युवराज सिंह ने महज 12 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जो अब भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अर्धशतक रिकॉर्ड है। वें 16 गेदों में 7 छक्के और 3 चौके की मदद 58 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 200 रन ही बना सकी और यह मैच 18 रन से हार गई।

ब्रॉड के पिता ने मांगा युवराज का ऑटो ग्राफ

इसके बाद अगले दिन स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड अगले दिन युवराज सिंह से मिलने आए। जो मैच में रेफरी थे। उन्होंने युवराज से कहा, आपने तो मेरे बेटे का करियर लगभग खत्म ही कर दिया अब तो उनके लिए आपको एक टी शर्ट पर साइन करके देना पड़ेगा।” इसके बाद युवराज ने भी उनका सम्मान किया और टीम इंडिया की जर्सी पर उनका आॅटो ग्राफ दिया और उनके भविष्य की शुभकामनाएं की।