सीएम मोहन यादव ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा – बहन को पिटवाते हैं और पीए को बचाने का नाटक करते हैं
जब से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा है, तब से पूरे देश में राजनीति अपने चरण पर है। इसी बीच हाल ही में आम आदमी पार्टी की सासंद स्वाति मालीवाल ने पार्टी के ऑफिस में छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पूरे देश में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को लेकर घेर लिया है। इसी बीच मप्र के सीएम मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि अब बहन को पिटवाते हैं और अपने पीए को बचाने के लिए नाटक करते हैं।
अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जो जमानत पर आए हैं, उनको क्या गिरफ्तार करोगे। उनको मालूम है कि उन्हें 2 दिन के बाद कहाँ जाना है ? कौन डर गया है ? जमानत पर कौन आया है? जमानत निरस्त कराएं, अभी अंदर चले जाएंगे। डॉ यादव ने केजरीवाल को लेकर कहा कि बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि इतने बड़ी जवाबदारी वाली जगह पर रहकर, कितनी हल्केपन की राजनीति करते हैं। जेल कोई मजाक है, जिस ढंग से वो बात कर रहे हैं।
बहन बेटी का अपमान कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार में इस ढंग का प्रदर्शन करके आप क्या चाह रहे हो ? आप बहन-बेटी का अपमान कर रहे हो, ये गलत बात है। कांग्रेस और आप पार्टी सब मिलकर गठबंधन करती है। और इस ढंग के हालात करती है कि पहले घर के अंदर आईएएस अधिकारी, चीफ सेक्रेटरी को मारते हैं। और अब बहन को पिटवाते हैं और अपने PA को बचाने के लिए नाटक करते हैं। डॉ यादव ने कहा कि बहन के अपमान की स्थिति के लिए केजरीवाल माफ़ी नहीं मांगते। एक बार भी नहीं बोलते कि स्वाति मालीवाल के साथ ये घटना नहीं होनी चाहिए। अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री हो, इस ढंग की व्यवहार आप करोगे तो कौन बर्दाश्त करेगा?
केजरीवाल माफी मांगे
सीएम ने कहा कि वो यह नहीं कह रहे है कि स्वाति मालीवाल के साथ क्या-क्या हुआ। इसके लिए वो माफी मांगे। जनता सब जानती है। ये सब घटनाओं के लिए केवल अपने पाप को छिपाने के लिए जनता बहुत अच्छे से “आप” पार्टी को जान गई है। जो झूठों के पहाड़ पर खड़ी है। डॉ यादव ने कहा कि जिसने झूठ के आधार पर कहा था कि हम राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे, राजनीतिक दल बनाया। उन्होंने कहा कि मकान नहीं लेंगे, मकान लिया। सुरक्षा नहीं लेंगे, सुरक्षा ली। कोई गलत काम नहीं करेंगे, सबसे पहले शराब के घोटाले में बंद हुए और इनके चार-चार मंत्री बंधु भी शामिल हैं। अब घर में बुलाकर बहन-बेटी को पिटवा रहे हैं, ये बातें जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।