Fri. Oct 11th, 2024

DC VS RR : अंपायर के एक गलत निर्णय के कारण हारी राजस्थान राॅयल्स, घर में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हासिल की टूर्नामेंट की छठवीं जीत

DC VS RR – मंगलवार को IPL में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने अपने घर में राजस्थान राॅयल्स(RR) को 20 रन से हरा दिया। यह DC की टूर्नामेंट में 6वी जीत हासिल की जबकि RR की तीसरी हार रही। इस मुकाबले में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान राॅयल्स(RR) 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। RR की टीम जब तक कप्तान संजू सैमसन खेलकर टीम मैच जीत रही थी लेकिन 86 रन के स्कोर पर वे कैच आउट हो गए। उनका कैच शे होप ने पकड़ा लेकिन उनका पैर बांउडी लाइन से टच हो गया था। उसके बाबजूद थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया और यही से राजस्थान राॅयल्स मैच हार गई।

DC के लिए फ्रेशर और अभिषेक पोरेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

मैच में RR ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान DC को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। DC की ओर से फ्रेसर और अभिषेक पोरेल ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इस दौरान फ़्रेशर 20 गेदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद शे होप भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। अक्षर पटेल के साथ अभिषेक ने 48 रन जोड़े। पटेल 18रन बनाकर आउट हो गए।

अभिषेक ने अर्धशतकीय पारी खेली और वें 36 गेदों पर 61 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए। RR की ओर से आर आश्विन ने 3 विकेट हासिल किए।

RR नही कर सकी चेस

जवाब में RR की ओर से यशस्वी जायसवाल के साथ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए जोस बटलर ओपनिंग करने आए। लेकिन यशस्वी और पहले ओवर में पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद दूसरी गेंद पर खलील अहमद का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर ने सैमसन के साथ 63 रन जोड़े। फिर बटलर 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग के साथ 36 रन जोड़े। पराग 27 रन बनाकर रसिख सलाम का शिकार बने।

इसके बाद कप्तान सैमसन ने शुभम के साथ 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद सैमसन 46 गेदों पर 86 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए। उनका कैच विवादस्पद रहा जिसके कारण मैदान पर गहमागहमी भी हुई। इसके बाद RR ने 34 रन के अंदर अपने अगले 5 विकेट गंवा दिए। जिसके कारण टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 20 रन से हार गई।