ये तीन खिलाड़ी रेप के आरोप के कारण नही खेल पाएंगे T20 world cup, इनमें एक खिलाड़ी है विश्व चैम्पियन टीम का खिलाड़ी
विश्व कप का आगाज होने में हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीम में हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें सैकड़ो खिलाड़ी शामिल है। लेकिन कुछ ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, जो वह रेप केस के कारण इस T20 WORLD CUP में अपनी टीमों का हिस्सा नहीं बन पाया है। आईए जानते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन पर रेप केस होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
1. संदीप लामिछाने
नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने अपनी स्पिन गेदों से दुनिया भर के बल्लेबाजों को फंसाने का दम रखते हैं लेकिन वें खुद रेप के के में फंस गए थे। संदीप के ऊपर नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा था। उन्हें नेपाल जिला कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन संदीप ने अपनी याचिका को हाईकोर्ट में दाखिल किया और उसके बाद संदीप निर्दोष पाए गए। उन्हें 15 मई को ही कोर्ट से राहत मिली। हालांकि अब निर्दोष साबित होने के बाद भी संदीप को अमेरिका ने वीज़ा देने से मना कर दिया।
2.दनुष्का गुनातिलके
इस सूची में अगला नाम आता है श्रीलंका के दुनष्का गुनातिलके। वें एक समय श्रीलंका के अच्छे आलराउंडर थे और टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कई मैच जिता रहे थे। लेकिन श्रीलंका के दनुष्का गुणातिलका के उपर साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया में रेप का आरोप लगा था। मामला हाईकोर्ट में पहुंचा और बाद में उन्हें निर्दोष पाया गया। श्रीलंका के लिए उन्होंने 9 टेस्ट मैच में 18.68 की औसत के साथ 299 रन बनाए हैं, वहीं 47 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 35.57 की औसत के साथ 1601 रनों को अपने नाम किया, जबकि 46 टी-20 मैच में उन्होंने 741 रन बनाए हैं। दनुष्का गुणातिलका भी इस बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
3.निखिल चौधरी
निखिल चौधरी भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है उन्होंने बिग बेस में होबाट हरिकेन्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन उनके एक ऊपर रेप क्रिकेट करियर संकट में डाल दिया। दरअसल निखिल के ऊपर 20 साल की महिला के साथ बलात्कार के आरोपों लगे थे। लेकिन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया गया था। निखिल निर्दोष पाए गए थे। निखिल ने 9 मैच की 6 पारियों में 154 रन बनाए थे। इस कारण उन्हें आॅस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली।