Result – राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं और 8वीं का रिजल्ट किया जारी, जानिए संभावार परिणाम
इंदौर | राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (आरएसकेएमपी) ने को एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के नतीजे घोषित कर दिए। पिछले साल, कक्षा 5 की परीक्षा में कुल 11,79,883 छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें 9,70,701 छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि, कक्षा 8 की परीक्षा में 10,66,405 छात्र उपस्थित हुए और 8,11,433 उत्तीर्ण हुए। आप अपना रिजल्ट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
कक्षा 5वी का रिजल्ट संभागवार
भोपाल संभाग में 90.18% बच्चे पास हुए. चंबल में 94.22, ग्वालियर में 9114, इंदौर में 94.31, जबलपुर 93.99, नर्मदापुरम 93.94, रीवा 89.12, सागर में सबसे कम 83.36, शहडोल में सबसे अधिक 94.74, उज्जैन संभाग में 88.21 बच्चे हुए पास हुए।
कक्षा 8वी का रिजल्ट इंदौर संभाग का रहा सबसे अधिक
भोपाल डिवीजन में 88.77%, चंबल में 90.28, ग्वालियर में 88.33, इंदौर में सबसे अधिक 92.80, जबलपुर 90.46, नर्मदापुरम 90.59, रीवा 83.79, सागर में सबसे कम 78.29, शहडोल 87.63, उज्जैन संभाग में 86.64% बच्चे पास हुए.