Wed. Oct 16th, 2024

RR VS PBKS : राजस्थान राॅयल्स को मिली लगातार चौथी हार, घर में Punjab kings ने दी 5 विकेट से शिकस्त

RR VS PBKS : बुधवार को IPL में राजस्थान राॅयल्स(RR) को PUNJAB KINGS से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह राजस्थान राॅयल्स(RR) की इस सीजन में लगातार चौथी हार है।। हालांकि टीम पहले ही प्लेआॅफ में पहुंच गई है। मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स(RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में Punjab kings की टीम ने 5 विकेट खोकर 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कप्तान सैम करन ने 2 विकेट लिए और 63 रन की नाबाद पारी।

RR की बल्लेबाजी रही फ्लाॅप

मुकाबले में मेजबान राजस्थान राॅयल्स(RR) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल के साथ इस मैच में टी कोल्हर ओपनिंग करने आए। जायसवाल पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन और कोल्हर ने 36 रन जोड़े। सैमसन और कोल्हर दोनों ने 18-18 रन की पारी खेली। इसके बाद आर आश्विन के साथ रियान पराग ने 50 रन की साझेदारी की।

आश्विन 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पराग एक छोर पर खडे लेकिन दूसरी ओर विकेट गिरते रहे। लेकिन अंत में भी पराग 48 रन बनाकर हर्शल पटेल का शिकार बने और पूरी RR की टीम ने 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। पंजाब की ओर से सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Punjab kings ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

जवाब में Punjab kings की शुरुआत भी रही। प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो और जाॅनी बेयरस्टो ने 30 रन जोड़े। इसके बाद रिली रासो 22 रन और फिर जाॅनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शंशाक सिंह शून्य रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जितेश शर्मा और कप्तान सैम करन ने पारी को संभाला।

दोनों ने चौथे पांचवे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके बाद जितेश शर्मा 22 रन बनाकर चहल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान सैम करन और आशुतोष शर्मा ने 34 रन की साझेदारी की। सैम करन ने सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया। वें 63 रन बनाकर नाबाद रहे और आशुतोष शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद रहे।