इंदौर में हुई चौंकाने वाली घटना, पुलिसवाले ने फर्जी टीआई बनकर पहले लोगों को धमकाया और अनजान शख्स को मारी टक्कर
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। टीआई की वर्दी पहने एक शख्स ने अपनी स्कॉर्पियो से बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर पिस्तौल दिखाकर धमकाने लगा। इस घटना के बाद आरोपी भाग निकला, लेकिन बाइक सवार ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी का पीछा कर लिया।
घटना का विवरण
पुलिस ने बताया कि आरोपी गणेश पिता मोहनलाल परमार (40), जो जलालपुरा-देपालपुर का निवासी है, ने रात करीब 8:30 बजे सुखलिया जा रहे संजय को अपनी स्कॉर्पियो (MP09 BE 7171) से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद संजय ने स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की, लेकिन गणेश तेजी से विजय नगर की तरफ बढ़ गया। संजय ने तुरंत घटना की सूचना वहां मौजूद ट्रैफिक जवान को दी, जिसने वायरलेस के माध्यम से विजय नगर पुलिस को सूचित किया।
व्यक्ति और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़
संजय ने अपने दोस्त के साथ स्कॉर्पियो का पीछा किया और कुछ दूर जाकर गणेश की कार के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। जब वे गणेश को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, तब गणेश ने पिस्तौल तान दी। इसी बीच विजय नगर थाने के जवान भी मौके पर पहुंच गए और गणेश को पकड़ लिया।
पुलिस ने जताई हैरानी
टीआई की वर्दी और लोअर पहने गणेश को देखकर पुलिस जवान भी हैरान रह गए। उसे थाने लाया गया और पूछताछ में पता चला कि गणेश खुद को रौबदार दिखाने के लिए तीन स्टार लगी खाकी शर्ट पहनकर घूमता था। जो पिस्तौल उसने संजय को डराने के लिए निकाली थी, वह असल में एक एयर पिस्टल थी।
सीआरपीएफ से पहले हो चुका बर्खास्त
डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गणेश सीआरपीएफ का बर्खास्त सब इंस्पेक्टर है। उसका भाई भी सीआरपीएफ में कार्यरत है और यह संभव है कि गणेश ने जो वर्दी पहनी थी, वह उसके भाई की हो। गणेश का पुलिस रिकॉर्ड जांचने के बाद यह भी पता चला कि उसे सीआरपीएफ से बर्खास्त किया जा चुका है।