पीसीसी दफ्तर में हुई अहम बैठक, कमलनाथ आभासी रुप से जुड़े
2 मार्च को राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। इसको लेकर पीसीसी दफ्तर में हुई बैठक में कामलनाथ समर्थक सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, लखन घनघोरिया, मधु भगत सहित अधिकतर विधायक उपस्थित रहे।
न्याय यात्रा 2 मार्च को मध्यप्रदेश पहुँचेगी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी। इसके अतरिक्त लोकसभा चुनाव को लेकर पीसीसी दफ्तर में अहम बैठक हुई जिसमे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ चर्चा कर तैयारियों को अंतिम दिया।
इस बैठक में कमलनाथ सिंह वर्चुअली शामिल हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा भी इस मीटिंग से वर्चुअली जुड़े।