Wed. Oct 16th, 2024

राहुल के महुआ बीनने पर बयानों की बौछारें तेज, सीएम मोहन के बयान पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने दिया करारा जवाब,बोले – मोहन यादव पर्ची के CM हैं जनता के नहीं

राहुल गांधी के महुआ बीनने पर एमपी में सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी सीएम डॉ. मोहन यादव के बयान को आदिवासियों के अपमान बताते हुए उनको माफी मांगने की बात कही। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी भी जाहिर की।

मोहन यादव पर्ची के CM हैं जनता के नहीं

लोकसभा चुनाव की तारीखे नजदीक है ऐसे में पार्टियां चुनावी प्रचार- प्रसार में जुटी हुई है। इस बीच सियासी बयानों का शोर भी तेज होता हुआ नजर आ रहा है। राहुल गांधी के ऊपर दिए बयान पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव को घेरते हुए कहा कि उन्हें आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए। सीएम मोहन ने आदिवासियों का अपमान किया है। बीजेपी सरकार ने जो महंगाई गरीबों पर लादी है, उससे निजात पाने के लिए आदिवासी भाई बहन महुआ बीनते है। इससे उनकी रोजी-रोटी चलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोहन यादव बार- बार बताते हैं कि वह पर्ची के सीएम हैं। जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री नहीं हैं।

शहडोल दौरे पर थे PCC चीफ जीतू पटवारी

बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शहडोल दौरे पर थे। जहां उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह के पक्ष में प्रचार किया। इस बीच उन्होंने अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दमेहड़ी में जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने आदिवासी परंपरा के अनुसार ढोल-मांदल बजाया। इस दौरान PCC चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम को माफी मांगने की बात कहीं।

सीएम ने राहुल के महुआ बीनने पर दिया था बयान

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे। तब उन्होंने रास्ते में जाते समय महुआ बीन रही आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की थी, और तभी उन्होंने उनसे बात करते हुए महुआ का स्वाद भी चखा था। जिस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि राहुल गांधी जबरदस्ती के नेता हैं उनका पिंड राजनीति नहीं है. उन्हें यदि महुआ खाना है, तो हम उनका स्वागत करते हैं।

लोकसभा प्रत्याशी के नामंकन के लिए रीवा पहुँचे पीसीसी चीफ Jitu Patwari, बीजेपी पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

चुनाव आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है ऐसा ही वाक्या देखने मिला जब कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के नामंकन फॉर्म दाखिल करने प्रदेश अध्यक्ष Jitu Patwari रीवा पहुँचे थे। जहां jitu ने आरोप लागया कि बीजेपी से बड़ी वादा खिलाफी करने वाली कोई पार्टी नहीं है, यह बहुत बड़े ठग हैं, इन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि हम किसानों को 2700 रुपये का समर्थन मूल्य देंगे पर इन्होंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया।

रीवा पहुँचे पीसीसी चीफ Jitu Patwari, बीजेपी पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

आवाज उठाने पर जेल में डाल देते हैं

रैली को संबोधित कर रहे Jitu Patwari ने आरोप लगाया कि मोदी जी ने विकास का वादा किया था, ग़रीबी हटाने का वादा किया पर उन्होंने गरीबों को ही हटा दिया और अगर कोई विरोध करता है तो उन्हें जेल में डाल देते हैं। ईडी, सीबीआई से धमकाया जाता है।

बीजेपी नेता ने पलटवार कर कमलनाथ के दिन याद दिलाए

मप्र बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक किसानों ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के 15 महीने देखे हैं। 10 दिन में कर्ज माफी का वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार ने 15 महीने तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया और उनके साथ छलावा किया है।

लोकसभा चुनावों में विधानसभा चुनावों के चर्चे

दोनों ही पार्टी के नेताओं में विधानसभा चुनाव के दौरान किये वादों को याद दिलाने की होड़ लगी है। एक ओर कांग्रेस नेता लाड़ली लक्ष्मी के पैसे में वर्द्धि नहीं हुई इसे लेकर सरकार को घेर रहे हैं तो बीजेपी के नेता 10 दिन कर्जमाफी को याद दिला रहे हैं।

बैतूल के जिला अध्यक्ष ने जीतू पटवारी के कारण इस्तीफा दिया, कांग्रेस में मची घमासान

एमपी में पूर्व सीएम कमलनाथ को ना केवल बीजेपी के हमलों का सामना ही नहीं करना पड़ रहा है बावजूद इसके उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस में भी उन्हें अपमानित और उनके समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके कारण बैतूल के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने इस्तीफा दे दिया।

सुनील शर्मा ने भी कमलनाथ के नाम पर एड्रेस किया

अपना इस्तीफा बैतूल के जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा उर्फ गुड्डू ने अपना इस्तीफा पूर्व सीएम कमलनाथ को भेजा और इसकी एक कॉपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजी दी। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ज्यादातर नेता दीपक सक्सेना से लेकर सुनील शर्मा तक अपना इस्तीफा, पूर्व सीएम कमलनाथ के नाम एड्रेस कर रहे हैं जबकि प्रोटोकॉल के अनुसार इसी का प्रतिशत अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम एड्रेस होना चाहिए। जिसका माध्यम कोई भी हो सकता है।

PCC चीफ जीतू पटवारी ने जिला अध्यक्ष को किया अपमानित

बुधवार को बैतूल में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने नामांकन भरा। इस मौके पर पार्टी की तरफ से आमसभा भी की गई थी। जिसमें PCC चीफ जीतू पटवारी ने सुनील शर्मा को दो शब्द कहने का मौका भी नहीं दिया जबकि वह बैतूल के जिला अध्यक्ष थे। सुनील शर्मा उर्फ गुड्डू ने कमलनाथ के लिए लिखा कि – मैंने आपके सफल नेतृत्व में पूरी निष्ठा से करीब 30 सालों से कांग्रेस पार्टी में कई पदों पर रहकर सेवा की, लेकिन मैं वर्तमान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कार्य करने में असमर्थ हूं। आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करवाने की कृपा करें।