Sun. Nov 3rd, 2024

PBKS VS MI : मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब बनी आईपीएल से बाहर होने वाली टीम, धर्मशाला में बेंगलुरु से 60 रन से जीती

PBKS VS MI : गुरुवार को IPL में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने पंजाब किंग्स(PBKS) को 60 रनों से हरा दिया। इस हार के पंजाब किंग्स(PBKS) IPL के इस सीजन से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का विशाल स्कोर बनाया था जवाब में PBKS टीम 20 ओवर खेले बिना 181 रन पर आलॅआउट हो गई। मैच में RCB के लिए विराट कोहली ने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

RCB के विराट कोहली और रजत पाटीदार ने लगाए अर्धशतक

मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए। लेकिन शुरूआत अच्छी नहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों ने 76 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रजत पाटीदार ने 23 गेदों पर 55 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने भी 92 रनों की धुआंधार पारी खेली। अंत में कैमरून ग्रीन ने 27 गेदों पर 46 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए। PBKS की ओर से हर्शल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

अच्छी शुरूआत के बाद हारी PBKS

जवाब में पंजाब(PBKS) की शुरुआत खराब रही। ओपनर प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो और जाॅनी बेयरस्टो ने 65 रन की साझेदारी की। इसके बदौलत पंजाब(PBKS) ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 75 रन बनाए। बेयरस्टो 27रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिली रासो एक छोर पर खडे रहे। उन्होंने 27 गेदों पर 61 रन बनाए।

उनका साथ शंशाक सिंह बखूबी निभाया और 19 गेदों पर 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद पंजाब(PBKS) की टीम लड़खड़ा गई। कप्तान सैम करन ने 22 रन की पारी खेली। पूरी टीम 17 ओवर में 181 रन पर आलॅआउट हो गई और टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई। RCB की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।