PBKS VS KKR : पंजाब ने चेस किया टी20 क्रिकेट के इतिहास सबसे बड़ा स्कोर, 262 रन चेस कर घर में KKR को 8 विकेट से हराया
PBKS VS KKR : पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने शुक्रवार को IPL में इतिहास रच दिया। टीम ने KKR के खिलाफ खेलते हुए टी20 इतिहास में 262 रनों का सबसे बड़ा स्कोर चेस किया। टीम ने 8 विकेट शेष रहते IPL के भी इतिहास सबसे बड़ा रन चेस किया। PBKS की ओर से जाॅनी बेयरस्टो ने शतक लगाया जबकि प्रभसिमरन सिंह और शंशाक सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। वही इस मुकाबले में 42 छक्के भी लगे। जो भी IPL इतिहास में सबसे छक्का का रिकार्ड रहा।
KKR ने बनाया 261 रन का विशाल स्कोर
मैच में पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की ओर से सुनील नारायण और फिल साॅल्ट ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को एक फिर धाकड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। जिन्होंने सुनील नारायण को 71 रन पर आउट किया। इसके बाद फिल साॅल्ट भी 77 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद वेकेंटश अय्यर ने 23 गेदों पर 39 रनों की पारी खेली। वही आंद्रे रसेल ने 24 रन और श्रेयस अय्यर ने 28 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत केकेआर की टीम ने 261 रनों का विशाल स्कोर बनाया। PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।
PBKS ने आसानी से किया चेस
जवाब में पंजाब(PBKS) की टीम ने भी तूफानी शुरुआत की। PBKS की ओर से जाॅनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवर में 93 रन जोड़े डाले। प्रभसिमरन सिंह 20 गेदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने रिलीज रूसो के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 85 रन जोड़े। रूसो 26 रन बनाकर नारायण का शिकार बने।
इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक पूरा किया। अंत में शंशाक सिंह और जाॅनी बेयरस्टो ने 84 रनों की नाबाद साझेदारी की। शंशाक सिंह ने आईपीएल इतिहास का दूसरा अर्धशतक लगाया और वें 28 गेदों पर 68 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। दोनों ने PBKS को 18.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते जीत दिला दी।