भोपाल में नाबालिग छात्राओं को युवकों ने सोशल मीडिया पर भेजे अश्लील मैसेज, हिंदूवादी नेताओं ने थाना घेरकर किया जमकर प्रदर्शन
भोपाल में 11वीं की छात्रा को परेशान करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के लिए भोपाल में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैरसिया थाने का घेराव किया। उन्होंने 11वीं कक्षा की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की। इस घटना के बाद बीजेपी विधायक विष्णु खत्री और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए कार के बोनट पर खड़े होकर स्थिति को शांत किया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हो गया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप और पुलिस की कार्रवाई
मां भवानी हिंदू संगठन के दीपक चौधरी ने आरोप लगाया कि मामले में चार युवक शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने केवल एक को ही गिरफ्तार किया है। इस पर सबसे पहले एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और संगठन के लोगों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने बाकी आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, प्रदर्शनकारी इससे संतुष्ट नहीं थे।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों का जुलूस निकाला जाएगा और भविष्य में ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही, स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाने का आश्वासन दिया गया।
आरोपी द्वारा अश्लील मैसेज और धमकियों की जानकारी
बैरसिया के एसडीओपी आनंद कलादांगी के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। आरोपी अरमान मंसूरी, जो इसी थाना क्षेत्र का निवासी है, ने पीड़िता को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे और लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भद्दे कमेंट्स किए। आरोपी ने पीड़िता को बातचीत के लिए दबाव डाला और बात नहीं मानने पर उसके मॉर्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।परेशान होकर युवती ने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया, जिन्होंने बुधवार को थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।