Sun. Nov 10th, 2024

IPL के 17वें सीजन मे Mumbai Indians ने हासिल की पहली जीत, घर में Delhi Capitals को दी 29 रन से शिकस्त

पांच बार की IPL चैंपियन Mumbai Indians को आखिरकार टूर्नामेंट की पहली जीत मिल ही गई। टीम ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 29 रन से शिकस्त दी। यह टीम की चार मैचों में पहली जीत है। मुकाबले में Mumbai Indians पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 235 रन बनाए। जवाब में Delhi Capitals की टीम 205 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 29 रन से हार गई।

Mumbai Indians ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर


मैच में Delhi Capitals के कप्तान रिषभ पंत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और Mumbai Indians को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। Mumbai Indians की ओर से रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 80 रन जोड़ दिए। Mumbai Indians का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। जो 49 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हो गए। इसके बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव शून्य रन बनाकर आउट हो गए।

आईपीएल के 17वें सीजन मैं मुंबई इंडियंस ने हासिल की पहली जीत


Mumbai Indians का स्कोर 80 रन पर शून्य विकेट था। लेकिन Mumbai Indians 125 के स्कोर तक पहुंचने पर 4 विकेट गिरकर गए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने टिम डेविड पारी को संभाला और 60 रन की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या 39 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में शेफर्ड ने नाखिया के ओवर में 32 रन बनाए और Mumbai Indians का स्कोर 235 रन तक पहुंच दिया। Mumbai Indians की ओर से शेफर्ड 10 गेदों पर 39 रन और टिम डेविड 45 रन बनाकर नाबाद रहे। यह IPL इतिहास का बिना फिफ्टी के सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

Delhi Capitals नहीं कर सका चेस


जवाब में Delhi Capitals की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने डेविड वार्नर का बड़ा विकेट महज 22 रन के स्कोर गंवा दिए। वहां 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पृथ्वी शाॅ और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला। दोनों ने 88 रन जोड़े। इसके बाद पृथ्वी शाॅ 66 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक भी 41 रन बनाकर आउट हो गए।
फिर एक छोर ट्रिस्टन स्टब्स ने संभाला रखा। वें अपनी बैटिंग से टीम को जिंदा रखे रहे। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। जिसके कारण Delhi Capitals की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना पाई। Delhi Capitals की ओर से स्टब्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 71 रन बनाए। वही मुंबई की ओर से कोट्त्जे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए।

यह भी पढे – कोहली के शतक पर भारी पड़ा बटलर का शतक, RR ने घर में RCB को दी 6 विकेट से शिकस्त