Wed. Oct 16th, 2024

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बार मोदी ने किया कश्मीर दौरा, 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 साल बाद कश्मीर पहुंचे है। और श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी कश्मीर का दौरा (Modi in Kashmir) कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर आज खुलकर ले रहा सांस

जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने आर्टिकल 370 के नाम पर लोगों को गुमराह किया है। केंद्रशासित प्रदेश की राजधानी श्रीनगर में बख्शी स्टेडियम में पहुंचे पीएम मोदी ने यहां 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने यहां पर ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

आर्टिकल 370 के मुद्दे पर प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टियों और कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बंदिशों से ये आजादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक कांग्रेस और उसके साथियों ने आर्टिकल 370 के नाम पर लोगों को गुमराह किया. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 से फायदा जम्मू-कश्मीर को नहीं, बल्कि कुछ राजनीतिक परिवारों को था, जो इसका लाभ उठा रहे थे।

परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर बैंक किया बरबाद

परिवारवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार रहा है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर बैंक को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सबके हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा पैदा हो गया।